गुरुवार, 23 जनवरी 2020

चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी-भीड़

वाहनों का लंबी कतार से मंदिर के आस-पास अस्त-व्यस्त रहा। जबकि न्यास समिति के अध्यक्ष अरुण यादव, सचिव जगधर यादव, डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत आदि के द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा का उचित प्रबंध किया गया। यहां एक दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया!इस मौके पर अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज के दिन मंदिर में एक दिवसीय मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है नये न्यास परिषद के गठन के बाद से मंदिर व्यवस्था सदृढ़ होता जा रहा है एवं परिसर में आकस्मिक सेवा हेतु संसाधन उपलब्ध रखा गया है। विधि व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है। श्रद्धालुओं ने भी बातचीत में व्यवस्था में उत्तरोतर सुधार की बात कही वहीं ऐनी से रीतु देवी, मधेपुरा के सुनीता देवी, खगड़िया से अभय कुमार, सहरसा के उगन सिंह आदि ने बताया कि आज के दिन महादेव के उपासना एवं पूजन से महादेव सारे बुरे कर्म को खत्म कर देते हैं।


आरसीसी ने बर्फ हटाने का कार्य किया

बीआरओ की 94 आरसीसी ने लाहुल स्पीति के उदयपुर से कारगा की तरफ से संपर्क सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू


अमित शर्मा


चंडीगढ़। बीआरओ की 94 आरसीसी ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर से कारगा की तरफ से संपर्क सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है ताजा जानकारी के अनुसार उदयपुर से रुडिंग तक  संपर्क सड़क मार्ग को साफ कर दिया गया है जबकि क्रूटटी नाला व अन्य कुछ नालों में ग्लेशियर आने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना बीआरओ के जवानों व मशीनरी को करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कारगा से चंद्रा घाटी तक का संपर्क सड़क मार्ग बीआरओ के जवानों ने साफ कर दिया है व घाटी के अंधर अन्य संपर्क मार्गों की वहाली के लिए भी बीआरओ के 94 आरसीसी ततपर है ।


पलवाड़ा के जंगल में लगी भीषण आग

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ,
रिंकू सैनी रिपोर्टर        


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के जंगल में लगी भीषण आग
 गन्ने का खेत जल  हुआ राख लगभग बताया जा रहा है कि 15 से 20 वी के जलकर राख हो चुकी है। थाना बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थाना बहादुरगढ का मामला


भारत में पहली बार महिला को फांसी

भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी! देखें कौन है वो


अमित शर्मा


नई दिल्ली। महिला क्या मौत की देवी कहो- इस महिला ने अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या की है|नाम है शबनम|दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है|शबनम यहीं रहती थी|सलीम नाम के एक लड़के से उसके प्रेम संबंध थे|शबनम ने एक दिन ये बात अपने परिवार को बताई लेकिन परिवार वालों को उसकी ये बात रास न आई|मतलब परिवार उसके प्रेम संबंध के विरुद्ध खड़ा हो गया|परिवार को इन दोनों का ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था।वहीँ, अपने प्रेम संबंध में अपने परिवार को रोड़ा बनता देख शबनम ने मौका देखकर प्लानिंग कर परिवार के 7 लोगों की हत्या कर डाली|बताया जाता है कि, शबनम जब हत्याओं को अंजाम दे रही थी तब उसका प्रेमी सलीम भी उसके साथ था| शबनम और उसका प्रेमी सलीम बताया जाता है कि, शबनम ने सलीम के साथ की गई प्लानिंग के अनुसार सबके खाने में कुछ मिलाया जिसे खाने के बाद सब बेहोश हो गए|जिसके बाद शबनम ने एक धारदार कुल्हाड़ी से एक के बाद एक, पूरे परिवार की हत्या कर दी।हालाँकि दोनों पुलिस से नहीं बच पाए|दोनों पकडे गए|जहां जांच के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया| पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां इस तरह बेहद संगीन जुर्म के चलते दोनों को कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की| दोनों ने फांसी की सजा को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की लेकिन यहां से भी इन्हे निराशा हाथ लगी| सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबड़े ने आज 7 लोगों की हत्या दोषी शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सजा के खिलाफ दायर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई की और अंत में रिव्यू पिटिशन को ख़ारिज कर दिया| चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा- “हर चीज़ के लिए लड़ाई नहीं की जानी चाहिए।दोषी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि मौत की सज़ा के फ़ैसले को वह जब चाहे चुनौती दे सकता है जैसा कि आज कल बहुत केसों में हो रहा है।हमारी ज्जमेंट का सम्मान होना चाहिए। मौत की सज़ा के फ़ैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए|चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम निचली अदालत द्वारा दी गई फांसी की सज़ा को बरकरार रखते हैं| बतादें कि, शबनम और सलीम ने सुप्रीम कोर्ट से हताश होने के बाद राष्ट्रपति से सज़ा माफ़ी की गुहार लगाई, लेकिन घटना की वीभत्‍सता को देखते हुए, वहां से भी सज़ा माफ़ नहीं हुई|शबनम फांसी की सज़ा पाने वाली आज़ाद भारत की पहली महिला होगी।


संगठन को और मजबूत करने का किया दावा

प्रधानमंत्री मोदी से मिले नड्डा, संगठन को और मजबूत करने का दावा किया


अमित शर्मा


नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। एक ओर जहां उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया वहीं संगठन को आगे बढ़ाने की बात कही। नड्डा ने कहा कि भाजपा के काम औऱ कार्यशैली को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। नड्डा ने कहा कि जिस गति के साथ भाजपा पिछले कुछ सालों में पूरे देश में आगे बढ़ी है उसी गति को और अधिक रफ्तार देने का प्रयास वे अपने इस कार्यकाल में करेंगे। याद रहे कि 20 फ़रवरी को जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। उनका कार्यकाल 2022 तक रहने वाला है।


सीएम बोले: बर्फबारी से दिक्कत

2 महीने से लापता शुभम पर बोले सीएम, बर्फबारी से आ रही थी दिक्कत


अमित शर्मा


शिमला। शिमला के रोहड़ू का रहने वाला लापता शुभम 2 महीने बाद अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका ठीकरा बर्फबारी पर फोड़ दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के वज़ह से तलाशी अभियान में समस्या आ रही है। पुलिस शुभम की तलाश में जुटी है और संदेह के आधार पर ग़िरफ्तारी भी हुई है। अब मामला अदालत में भी है इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। हां मामले में जो भी प्रशासन के करने का है उस पर सख्त आदेश दिए गए है। वहीं, डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि जिस आरोपी को पकड़ा था उसका पोल्योग्राफी टेस्ट हो चुका है और वे बेल पर है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई आगे नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने सही कहा कि बर्फबारी से दिक्कतें आ रही हैं लेकिन जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा। याद रहे कि शुभम पिछले 2 महीने से ग़ायब है। इसी संबंध में बीते कल कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था औऱ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 1100 हेल्पलाइन पर बोले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 महीने में 5 हजार 111 कॉल्स रिसीव हुए हैं। इसमें बहुत से कंप्लेंट्स हुई है लेकिन साथ ही साथ लोगों ने अपनी क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में बताया है। कई समस्याओं का समाधान किया जा चुका है औऱ आगे भी जारी रहेगा।


हरीश बने दिल्ली चुनाव के 'स्टार प्रचारक'

देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नेशनल कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। जिस लिस्ट में उत्तराखण्ड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टार प्रचारक बनाया गया है।


बताते चलें कि, कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्य पदाधिकारियों में कांग्रेस के विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कीर्ति आजाद, शत्रुघन सिन्हा, नवजोत सिद्धू, सचिन पायलट सरीखे स्टार नेताओं को भी स्थान दिया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा व 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। दिल्ली के 1.46 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। वहीं दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची जारी की। इसी सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान होगा। बीते एक साल में दिल्ली में कुल 9.96 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है। इसमें 2.08 लाख मतदाता ऐसे है, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। वर्तमान में दिल्ली में 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिला मतदाता हैं।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...