गुरुवार, 23 जनवरी 2020

भारत में पहली बार महिला को फांसी

भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी! देखें कौन है वो


अमित शर्मा


नई दिल्ली। महिला क्या मौत की देवी कहो- इस महिला ने अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या की है|नाम है शबनम|दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है|शबनम यहीं रहती थी|सलीम नाम के एक लड़के से उसके प्रेम संबंध थे|शबनम ने एक दिन ये बात अपने परिवार को बताई लेकिन परिवार वालों को उसकी ये बात रास न आई|मतलब परिवार उसके प्रेम संबंध के विरुद्ध खड़ा हो गया|परिवार को इन दोनों का ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था।वहीँ, अपने प्रेम संबंध में अपने परिवार को रोड़ा बनता देख शबनम ने मौका देखकर प्लानिंग कर परिवार के 7 लोगों की हत्या कर डाली|बताया जाता है कि, शबनम जब हत्याओं को अंजाम दे रही थी तब उसका प्रेमी सलीम भी उसके साथ था| शबनम और उसका प्रेमी सलीम बताया जाता है कि, शबनम ने सलीम के साथ की गई प्लानिंग के अनुसार सबके खाने में कुछ मिलाया जिसे खाने के बाद सब बेहोश हो गए|जिसके बाद शबनम ने एक धारदार कुल्हाड़ी से एक के बाद एक, पूरे परिवार की हत्या कर दी।हालाँकि दोनों पुलिस से नहीं बच पाए|दोनों पकडे गए|जहां जांच के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया| पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां इस तरह बेहद संगीन जुर्म के चलते दोनों को कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की| दोनों ने फांसी की सजा को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की लेकिन यहां से भी इन्हे निराशा हाथ लगी| सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबड़े ने आज 7 लोगों की हत्या दोषी शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सजा के खिलाफ दायर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई की और अंत में रिव्यू पिटिशन को ख़ारिज कर दिया| चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा- “हर चीज़ के लिए लड़ाई नहीं की जानी चाहिए।दोषी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि मौत की सज़ा के फ़ैसले को वह जब चाहे चुनौती दे सकता है जैसा कि आज कल बहुत केसों में हो रहा है।हमारी ज्जमेंट का सम्मान होना चाहिए। मौत की सज़ा के फ़ैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए|चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम निचली अदालत द्वारा दी गई फांसी की सज़ा को बरकरार रखते हैं| बतादें कि, शबनम और सलीम ने सुप्रीम कोर्ट से हताश होने के बाद राष्ट्रपति से सज़ा माफ़ी की गुहार लगाई, लेकिन घटना की वीभत्‍सता को देखते हुए, वहां से भी सज़ा माफ़ नहीं हुई|शबनम फांसी की सज़ा पाने वाली आज़ाद भारत की पहली महिला होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...