बुधवार, 22 जनवरी 2020

धवन की जगह पृथ्वी को न्यूजीलैंड मे मौका

नई दिल्ली। चोटिल शिखर धवन की जगह ओपनर पृथ्वी साव को न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका हाल में कंधा चोटिल हो गया था जिसके बाद उन्होंने न्यू जीलैंड में वापसी की और उन्होंने 100 गेंदों में आतिशी अंदाज में खेलते हुए 150 रन बनाए। पृथ्वी हाल में भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने न्यू जीलैंड- इलेवन के खिलाफ दूसरे वॉर्म अप मैच में शानदार पारी खेली। यदि उन्हें न्यू जीलैंड में मौका मिलता है तो वह वनडे इंटरनैशनल डेब्यू करेंगे। न्यू जीलैंड इलेवन के खिलाफ हाल में वनडे वॉर्म-अप मैच में रविवार को पृथ्वी ने 100 गेंदों का सामना किया और 150 रन बनाने के लिए 22 चौके और 2 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में शिखर धवन के कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद धवन के कंधे का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें उन्हें ग्रेड-2 इंजरी सामने आई। उन्हें कुछ समय के लिए आराम की सलाह दी गई है। वह अब एनसीए जाएंगे और फरवरी के पहले सप्ताह से रिहैबिलिटेशन दौर से गुजरेंगे। वनडे टीम में उनकी जगह पृथ्वी को जबकि टी20 टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है। 
पृथ्वी का कंधा रणजी ट्रोफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था। पृथ्वी का उपचार कार्यक्रम की निगरानी कर रही नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए हरी झंडी दी। इसके बाद पृथ्वी न्यू जीलैंड के लिए रवाना हुए।


सड़क हादसे में युवकों की दर्दनाक मौत

अतुल त्यागी जिला प्रभारी,    प्रवीण कुमार, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर        


छोटी सी गलती ने ढाया परिवार पर सितम- मचा गांव और घर के अंदर कोहराम  कैंटर और बाइक की भिड़ंत के अंदर दो युवकों की दर्दनाक मौत।
 
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के हिरनपुरा चौकी के चौराहे पर सादुल्लापुर की तरफ से आ रही बाइक पर बैठे दोनों युवकों ने नहीं किया  ध्यान–तेज गति से आ रही कैंटर में घुसे लगभग 100 मीटर तक कैंटर ने नीचे फंसे युवकों को सड़क पर रगड़ ते रहे युवक और बाइक,  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और चलते फिरते राहगीरों ने बाइक ओरियो को को कैंटर के नीचे से निकाला,एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, युवक थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फुलडैंरा निवासी बताएं जा रहे हैं जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष,  दूसरे युवक की उपचार के दौरान मौत, 2 मौतों से गांव के अंदर मचा कोहराम, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पहुंची घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ।


2 पर पुलिस ने शांति भंग में की 'कार्रवाई'

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। गांव में उत्पात मचाने वाले दो लोगों पर बहादुरगढ़ पुलिस ने शांति भंग में की कार्रवाई। 
दोनों युवक थाना क्षेत्र के गांव रजेठी के रहने वाले हैं ।किसी बात को लेकर दोनों लोग मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों पर शांति भंग में कार्रवाई की है।


'गणना के संबंध' में कार्यशाला का आयोजन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ   रिन्कू सैनी रिपोर्टर


सातवीं आर्थिक गणना के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन


हापुड़। 22 जनवरी 2020 को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, सीएससी प्रबंधक अजय चौबे तथा जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा द्वारा सातवीं आर्थिक गणना हेतु पुनः जिला स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के सीएससी जन सुविधा केंद्र के संचालकों, पर्यवेक्षकों एवं  प्रगणको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत सरकार प्रत्येक 5 वर्ष में आर्थिक गणना कराती है सातवीं आर्थिक गणना प्रथम बार मोबाइल ऐप पर की जा रही है जिसका शुभारंभ राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा चुका है एवं जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा किया जा चुका है। सातवीं आर्थिक गणना का शुभारंभ होने के उपरांत जनपद में 10 ग्राम पंचायत की गणना का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ से आए सीएससी प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में लगभग 80 कर्मियों ने भाग लिया।


विधायकों के काटे टिकट, दिखाए बागी तेवर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा 45 विधायकों को मैदान में उतारा है तो 16  विधायकों के टिकट काट दिए हैं। साथ ही केजरीवाल ने अपने चार चार बागी विधायकों को दोबारा मौका नहीं दिया है। AAP ने जिन विधायकों को टिकट नहीं दिए उनमें से कई विधायकों ने दूसरे दलों से ताल ठोक दी है। ऐसे में दिल्ली की कई सीटों पर AAP उम्मीदवारों को अपने ही बागियों से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। बीजेपी से AAP के बागी उतरे आम आदमी पार्टी के दो बागी विधायकों को बीजेपी ने मैदान में उतारा है तो दो कांग्रेस से चुनावी ताल ठोक रहे हैं। AAP के चार बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था, जिनमें से कपिल मिश्रा को बीजेपी ने मॉडल टाउन सीट से मैदान में उतारा है। हालांकि कपिल मिश्रा 2015 में करावल नगर से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा AAP के बागी विधायक अनिल वाजपेयी को बीजेपी ने गांधी नगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, देवेंद्र सेहरावत और वेद प्रकाश को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया जबकि इन दोनों ने AAP छोड़कर कमल को थामा था। हालांकि वेद प्रकाश विधायक पद से इस्तीफा देकर बवाना सीट पर उपचुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके थे। इस बार पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया है। कांग्रेस से दो AAP विधायक लड़ रहे चुनाव बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी आप के दो बागियों को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने AAP की बागी अलका लांबा को चांदनी चौक से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है और आदर्श शास्त्री को द्वारका सीट से मैदान में उतारा है।लांबा ने काफी समय से बागी रुख अख्तियार किया था जबकि आदर्श शास्त्री का टिकट केजरीवाल ने काटकर महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को दिया है। इसके चलते आदर्श शास्त्री कांग्रेस ज्वाइन कर मैदान में उतरे हैं। सुरेंद्र सिंह NCP से तो एनडी शर्मा बसपा से दिल्ली कैंट से AAP विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट केजरीवाल ने काट दिया था। इसके चलते सुरेंद्र सिंह ने नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को AAP से इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का टिकट लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। हालांकि AAP के संजय सिंह जब डैमेज कन्ट्रोल में जुटे थे, उस समय सुरेंद्र सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ बैठकर संदेश दिया था कि वह नाराज नहीं है। दिल्ली की बदरपुर सीट से विधायक रहे एनडी शर्मा का AAP ने टिकट काट दिया है, जिसके बाद उन्होंने  बसपा का दामन थाम लिया। बसपा ने एनडी शर्मा को बदरपुर सीट से मैदान में उतारा है। एनडी शर्मा ने टिकट कटने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पर 10 करोड़ रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। दो विधायकों ने निर्दलीय भरा पर्चा AAP ने हरि नगर सीट से विधायक जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लन को मैदान में उतारा है। इसके चलते जगदीप सिंह निर्दलीय नामांकन करके चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने सुरेंद्र सेतिया और बीजेपी ने तजिंदर सिंह बग्गा को अपना प्रत्याशी बनाया है।ऐसे ही सीलमुर सीट से विधायक हाजी मोहम्मद इशराक का टिकट काट दिया है। इसके चलते हाजी इशराक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं। बता दें कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतकर सत्ता के सिंहासन पर अरविंद केजरीवाल विराजमान हुए थे।2017 में राजौरी गार्डन सीट से AAP के विधायक जनरैल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर उपचुनाव हुए तो बीजेपी इसे जीतने में कामयाब रही थी। किसकी अलावा 5 विधायकों ने बागी रुख अख्तियार कर लिया था, जिनमें से वेद प्रकाश ने AAP छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके चलते उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी और बवाना सीट पर उपचुनाव हुए थे।


लोहिया-जनेश्वर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज। समाजवाद के प्रहरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र जी की 10 वी पुण्यतिथि पर आज उनके कर्म क्षेत्र प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की l कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने छोटे लोहिया के संघर्षों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l
सपा के वरिष्ठ नेता और छोटे लोहिया के शिष्य श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रद्धेय जनेश्वर जी सम्पन्नता और समानता के लिए होने वाले संघर्ष के बहुत बड़े रचनाकार थे l आज वैसे तो विछोह का दिन है मगर सार्वजानिक जीवन में जब जब वैचारिक ताकत और आत्म विश्वास की जरूरत होती है तब तब छोटे लोहिया जी याद आते हैं।


दान बहादुर सिंह मधुर ने कहा कि छोटे लोहिया जी स्वाभाविक जीवन जीने में विश्वास रखते थे और समाज के हर दबे कुचले और कमजोर की लड़ाई निरंतर लड़ते रहे l
इस अवसर पर सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह पटेल, डॉ मान सिंह यादव , राम करन निर्मल, डॉ निर्भय सिंह पटेल, महबूब उस्मानी  , दूधनाथ पटेल, हेमन्त कुमार टुन्नू,दान बहादुर सिंह मधुर,सै० मो०अस्करी, , रवींद्र यादव, संदीप यादव, , संतलाल वर्मा,  दिनेश यादव, प्रभात कुमार ,मंसूर आलम, राकेश सिंह, आर. एन. यादव, महाबली यादव, बच्चा यादव, मंजू यादव, आशुतोष तिवारी, अरविंद,डॉ रामकरण निर्मल,राममूरत नाटे चौधरी, अब्बास नकवी, डॉ अच्छे लाल, संदीप विश्वकर्मा, रामलखन यादव, शेखर यादव, हाजी ओवैस हसन, नीरज परिहार, राम सुमेर पाल,वक़ार अहमद,जोंटी यादव,संतोश यादव,आदि मौजूद रहे l 


बृजेश केसरवानी


पिटाई से गर्भपात,आदेश पर एफआइआर

विवाहिता को पीटने से हुआ गर्भपात, कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ एफआईआर


थाना चरवा पुलिस के कार्यशैली पर उठी उंगली


कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक विवाहित महिला को गांव के कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया था जिससे महिला का गर्भपात हो गया पीड़ित महिला ने चरवा थाना पुलिस व उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया, कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों के खिलाफ केश दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी पीड़िता बीते 30 नवम्बर को अपने खेत में ट्रैक्टर से बोवाई करवा रही थी कि पड़ोसी कमलेश साहू के आम के पेड़ की टहनी ट्रैक्टर में फस कर टूट गई इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई।
इसके बाद दबंग कमलेश साहू, उमा साहू, आरती साहू, राजा व सत्यम ये पांचो एक राय होकर एवं लाठी डंडे से लैश होकर पीड़िता को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे, पीड़िता किसी तरह जान बचा कर घर में घुस गई तो दबंगों ने पीड़िता को घर में घुस कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया।
पीड़ित महिला उक्त प्रकरण से संबंधित प्रार्थना पत्र लिखकर चरवा पुलिस व उच्च अधिकारियों को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होते देख पीड़ित महिला ने माननीय न्यायालय का सहारा लिया, माननीय न्यायालय ने उक्त प्रकरण की सुनवाई करके थाना पुलिस को भाo दo सo धारा 452, 147, 316, 354, 323, 504 में अभियोग पंजीकृत करने को आदेशित किया। अब देखना है कि सिर्फ केश दर्ज होने के बाद कार्यवाही होती हैं कि नही।


गणेश साहू


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...