बुधवार, 22 जनवरी 2020

पिटाई से गर्भपात,आदेश पर एफआइआर

विवाहिता को पीटने से हुआ गर्भपात, कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ एफआईआर


थाना चरवा पुलिस के कार्यशैली पर उठी उंगली


कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक विवाहित महिला को गांव के कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया था जिससे महिला का गर्भपात हो गया पीड़ित महिला ने चरवा थाना पुलिस व उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया, कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों के खिलाफ केश दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी पीड़िता बीते 30 नवम्बर को अपने खेत में ट्रैक्टर से बोवाई करवा रही थी कि पड़ोसी कमलेश साहू के आम के पेड़ की टहनी ट्रैक्टर में फस कर टूट गई इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई।
इसके बाद दबंग कमलेश साहू, उमा साहू, आरती साहू, राजा व सत्यम ये पांचो एक राय होकर एवं लाठी डंडे से लैश होकर पीड़िता को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे, पीड़िता किसी तरह जान बचा कर घर में घुस गई तो दबंगों ने पीड़िता को घर में घुस कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया।
पीड़ित महिला उक्त प्रकरण से संबंधित प्रार्थना पत्र लिखकर चरवा पुलिस व उच्च अधिकारियों को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होते देख पीड़ित महिला ने माननीय न्यायालय का सहारा लिया, माननीय न्यायालय ने उक्त प्रकरण की सुनवाई करके थाना पुलिस को भाo दo सo धारा 452, 147, 316, 354, 323, 504 में अभियोग पंजीकृत करने को आदेशित किया। अब देखना है कि सिर्फ केश दर्ज होने के बाद कार्यवाही होती हैं कि नही।


गणेश साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...