बुधवार, 22 जनवरी 2020

लोहिया-जनेश्वर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज। समाजवाद के प्रहरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र जी की 10 वी पुण्यतिथि पर आज उनके कर्म क्षेत्र प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की l कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने छोटे लोहिया के संघर्षों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l
सपा के वरिष्ठ नेता और छोटे लोहिया के शिष्य श्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रद्धेय जनेश्वर जी सम्पन्नता और समानता के लिए होने वाले संघर्ष के बहुत बड़े रचनाकार थे l आज वैसे तो विछोह का दिन है मगर सार्वजानिक जीवन में जब जब वैचारिक ताकत और आत्म विश्वास की जरूरत होती है तब तब छोटे लोहिया जी याद आते हैं।


दान बहादुर सिंह मधुर ने कहा कि छोटे लोहिया जी स्वाभाविक जीवन जीने में विश्वास रखते थे और समाज के हर दबे कुचले और कमजोर की लड़ाई निरंतर लड़ते रहे l
इस अवसर पर सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह पटेल, डॉ मान सिंह यादव , राम करन निर्मल, डॉ निर्भय सिंह पटेल, महबूब उस्मानी  , दूधनाथ पटेल, हेमन्त कुमार टुन्नू,दान बहादुर सिंह मधुर,सै० मो०अस्करी, , रवींद्र यादव, संदीप यादव, , संतलाल वर्मा,  दिनेश यादव, प्रभात कुमार ,मंसूर आलम, राकेश सिंह, आर. एन. यादव, महाबली यादव, बच्चा यादव, मंजू यादव, आशुतोष तिवारी, अरविंद,डॉ रामकरण निर्मल,राममूरत नाटे चौधरी, अब्बास नकवी, डॉ अच्छे लाल, संदीप विश्वकर्मा, रामलखन यादव, शेखर यादव, हाजी ओवैस हसन, नीरज परिहार, राम सुमेर पाल,वक़ार अहमद,जोंटी यादव,संतोश यादव,आदि मौजूद रहे l 


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...