सोमवार, 20 जनवरी 2020

'बच्ची को मरने' के लिए छोड़ गए, मां-बाप

छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को मरने के लिए छोड़ गए मां-बाप, पीजीआइ आइसीयू में भर्ती


चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनते ही किसी भी मां-बाप का मन भर आए। कैसे कोई मां-बाप अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग सकते हैं। उन मां-बाप की ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ गए। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को क्रिटिकल कंडीशन में आइसीयू में भर्ती कराया गया है। छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को उसके मां-बाप मरने के लिए हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में छोड़ गए थे। अस्पताल में एक दंपती ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के हार्ट में है रोग, प्रीमेच्योर होने और बीमार होने के कारण छोड़ गए मां-बाप।
हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में यह छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची एक दंपती को मिली थी। इस दंपती ने इस प्रीमेच्योर बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया था। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मानें तो यह बच्ची प्रीमेच्योर पैदा हुई। जिसके कारण छह माह की बच्ची के हार्ट में रोग है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रीमेच्योर कंडीशन के चलते बच्ची का हार्ट पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया। जिसके चलते उसके हार्ट में रोग हो गया। अभिभावकों ने किया परित्याग, अब कौन कराएगा इलाज।छह माह की डॉली का उसके अभिभावकों ने परित्याग कर दिया। इस बच्ची को एक दंपती बचाने के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ तो ले आया। उसकी देखरेख भी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब इस बच्ची का इलाज कौन कराएगा। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के हार्ट में प्रॉब्लम हैं। बच्ची के इलाज पर लाखों रुपये खर्च होंगे। ऐसे में पीजीआइ चंडीगढ़ भी अपने पूअर पेशेंट फंड से बच्ची की हरसंभव मदद कर रहा है। सरकार और प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के खोखले दावे।


बच्ची इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में जिदगी और मौत के बीच जूझ रही है। एक तरफ हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के दावे करती है। लेकिन अब तक बच्ची की मदद के लिए न तो हरियाणा सरकार की ओर से और न ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई है। पीजीआइ चंडीगढ़ अपने स्तर पर ही बच्ची का इलाज कर रही है। जिस शख्स ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया। वह इंसानियत के नाते अब तक बच्ची के इलाज पर 60 हजार रुपये खर्च कर चुका है। बच्ची की मदद के लिए शख्स ने लगाई गुहार।
•बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराने वाले इस शख्स ने हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और तमाम एनजीओ से मदद की गुहार लगाई है। इस शख्स ने पीजीआइ चंडीगढ़ को संपर्क कर इस बच्ची की मदद के लिए अपील की है।


कार-ट्रक में टक्कर, 7 की मौत 1घायल

राजस्थान NH 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 7 की मौत- 1 घायल


अमित शर्मा


जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है।यहां सालासर में लेशनल हाइवे 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा आज सुबह का है जिसमें ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी। अभी और जानकारियां सामने आना बाकी है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कश्मीर में फंसा फौजी दूल्हा आज पहुंचेगा

कश्मीर में फंसा फौजी दुल्हा कल पहुंचेगा मंडी, जल्द फिक्स करेंगे शादी की नई तारीख


आमित शर्मा


श्रीनगर। पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात जिला मंडी के खैर पड़ाना के सुनील का विवाह 15 जनवरी को लडभड़ोल के दलेड़ में तय हुआ था। 16 जनवरी को बारात दलेड़ आने वाली थी पर भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि सुनील की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होने वाली थी और वह घर आने के लिए बांदीपुरा क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप पर पहुंच चुका था, लेकिन उस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन सुनील के तय समय पर न पहुंचने शादी टल गई थी। देश की रक्षा में कश्मीर में तैनात जिला मंडी के धर्मपुर के सैनिक सुनील के जज्बे को सेना समेत पूरा देश सलाम कर रहा है। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन कश्मीर में बर्फबारी में फंसे होने के चलते वह घर नहीं पहुंच पाया। वर और वधू दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से शादी को टालने और सुनील के आने पर दोबारा तारीख तय करने का निर्णय लिया। रविवार को भाई विक्की ने बताया कि सुनील मंगलवार को घर आ रहा है। यह खुशी की बात है। दोनों पक्ष दोबारा बैठकर शादी की नई तारीख तय करेंगे और उसके बाद धूमधाम से व्याह रचाएंगे। उधर, सेना ने सुनील की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है। जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी।


6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद

मेरठ। मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है। 6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद,
मीरापुर, हस्तिनापुर, नई मंडी मुज़फ्फरनगर, मेरठ के फलावदा, मवाना, किला परीक्षितगढ़ सहित कई घटनाओं का खुलासा,
आरोपियों से भारी मात्रा में 100 ग्राम सोना चांदी 5 किलो, बाइक कार व नगदी औऱ तमंचे कारतूस, मोबाइल आदि बरामद,
गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित,
अभी भी माल बरामद होना बाकी, 
मेरठ की पुलिस टीम को 50 व जानसठ की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया,
एडीजी प्रशांत कुमार ने किया प्रेसकांफेस में खुलासा।


10 बच्चों की बीमारी से मौत, मचा हड़कंप

10 बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत, मचा हड़कंप


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में इस खतरनाक बीमारी की वजह जानने के लिए डॉक्टरों के कई दल जांच कर रहे हैं। जिले के रामनगर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले 15 दिन में बच्चों की मौत हुई हैं। बच्चे बुखार, उल्टी और पेशाब में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। उधमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी डोगरा ने बताया, ‘‘ प्रभावित क्षेत्र में हमारे सर्वेक्षण से पता चला है कि 10 बच्चों की मौत रामनगर ब्लॉक के 40 किलोमीटर के दायरे में रहस्यमयी बीमारी की वजह से हुई है। इस बीमारी के लक्षण सामान्य हैं और बच्चे बुखार, उल्टी और गुर्दे में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं।’’ डोगरा ने बताया कि चार साल से कम उम्र के तीन बच्चों का इलाज पीजीआई चंडीगढ़, दो का इलाज जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल और एक का इलाज लुधियाना के अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू, उधमपुर और ब्लॉक स्तर के डॉक्टरों के कई दल प्रभावित क्षेत्रों में रूके हुए हैं और हम इस बीमारी के पीछे वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।


'गणतंत्र दिवस' के कारण बंद रहेगी सड़के

गणतंत्र दिवस रिहर्सल के कारण आज और कल बंद रहेंगी राजधानी की कई सड़कें


अमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आज और कल कई सड़कें बंद रहेंगी। इसमें रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड शामिल है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज और कल आखिरी दिन है। इस वजह से से इंडिया गेट के आसपास बड़े राजनीतिक जुलूस निकल सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड का रास्ता विजय चौक से राजपथ होते हुए सी हेक्सगन रहेगा। परेड की रिहर्सल की वजह से इन चारों तारीखों पर विजय चौक से सी हेक्सगन तक पूरा राजपथ सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान दक्षिण दिल्ली से उत्त्तरी दिल्ली और उत्त्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की तरफ जाने के लिये लोग रिंग रोड का इस्तेमाल करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। नॉर्थ से साउथ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खान, आईपी फ्लाई ओवर, राजघाट के रास्ते जाने की सलाह दी है। इसके अलावा अरबिंदो मार्ग, सफदरगंज रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग के जरिए नई दिल्ली पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही पृथ्वी राज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड , भैरों रोड और रिंग रोड की ओर से जाया जा सकता है। बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाइओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते खुले रहेंगे।


उत्तर-भारत में रहेगा घना कोहरा, अलर्ट

 पंजाब में आने वाले दिनों में घना कोहरा, अलर्ट जारी


नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों के अलावा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा, "23 जनवरी से तेज हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे की संभावना नहीं है।" विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...