रविवार, 19 जनवरी 2020

एसडीएम की कार से हुई भिडंत, आग

जितेंद्र कुमार


छावनी। थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे पर कार और डीसीएम की टक्कर के बाद भयानक आग लग गई और कार व डीसीएम देखते-देखते धू धू कर जलने लगी। हादसे में कार सवार करीब 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे अयोध्या की तरफ से दवाइयां लादकर कलवारी जा रही डीसीएम राम जानकी तिराहे पर कलवारी जाने के लिए राम हाईवे क्रॉस कर रही थी तभी बस्ती की तरफ से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम के पिछले हिस्से में टकरा गई, हादसे के बाद कार व डीसीएम में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इस हादसे में कार सवार यूसुफ़ खान व उनकी पत्नी रुखसाना, दो बेटे इरफान 25 व फैजान (04) और दो बेटियां जोया (06) रेहाना (03) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से कार से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया।


अनियंत्रित ट्रक ने ठेले में मारी टक्कर

बाल बाल भयंकर दुर्घटना होने से बचे।


ओसा। कोतारी पश्चिम गाँव के एक व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए ठेले में चाट समोसा बेचता था ।
मंझनपुर की तरफ से हाई स्पीड से ट्रक आ रही थी और अनियंत्रित होकर ठेले में जमकर मारी टक्कर ।टक्कर मार कर भाग निकालने में कामयाब रहा। जिससे ठेला बुरी तरह से नस्ट हो गया है और ठेले को चलाने वाला व्यक्ति तथा उसका एक बेटा भी था जो कि दोनो को कुछ चोट भी आ गयी है ।
कोतारी पश्चिम के कल्लू नाम के व्यक्ति ने अपना जीवन यापन करने के लिये चाट समोसा बेचता था ।


लवलेश कुमार


फर्जी रजिस्टर बनाकर, याचिका दाखिल

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


पिलखुआ नगर पालिका में फर्जी हाजिरी रजिस्टर बनाकर दाखिल की याचिका


हापुड़। पिलखुआ नगर पालिका में दो सरकारी कर्मचारियों द्वारा दो युवकों की फर्जी हाजिरी रजिस्टर बनाकर हाईकोर्ट में दायर याचिका का मामला सामने आया है। लेकिन याचिका में पुख्ता सबूत नहीं दिखाए जाने पर याचिका को ख़ारिज कर दिया गया। जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने दोनों युवको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। और दोनों कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी करते हुए विभागीय जाँच बैठा दी है।
जानकारी के अनुसार, दिसम्बर साल 2018 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का जल निगम द्वारा संचालन कराने का कार्य नगरपालिका पिलखुआ को मिला था।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कराने के लिए ठेकेदार के माध्यम से कुछ प्राइवेट कर्मचारी रखे गए थे। वही ठेकेदार द्वारा रखे गए दो कर्मचारियों ने कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार करके हाईकोर्ट में एक याचिका दायर  की।  
बता दें कि ये दोनों आरोपियों को नगर पालिका पिलखुआ द्वारा नियमित नौकरी दी गयी थी । वो नगरपालिका में नियमित कर्मचारी है और उनका नियमित भुगतान नहीं किया गया है।  याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों कोर्ट में कोई पुख्ता सबूत साबित नहीं कर पाए।
इस मामलें में जब अधिकारियो द्वारा जाँच की गयी तो नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी के दो सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आए। जोकि याचिका डालने वाले युवको की मदद कर रहे थे। चर्तुथ श्रेणी के एक कर्मचारी ने अपने बेटे, तीन भतीजो और अपने भाई को उस आउट शोरस के माध्यम से फर्जी याचिका दायर कराई थी।
जाँच में निकलकर सामने आया की चतुर्थ श्रेणी की दोनों कर्मचारियों की इस पुरे प्रकरण में भूमिका संदिग्ध थी।  दोनों कर्मचारियों ने नगरपालिका के खिलाफ ये षड्यंत्र रचा था। इस मामले की जाँच अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा जई जल को दी गयी थी। जाँच के आधार पर दोनों कर्मचारियों को आरोप पत्र दिए गए है। और आरोप पत्र में जो भी विस्तृत कार्रवाई होगी उसके लिए नगरपालिका के लेखाकार और जई जल को जाँच अधिकारी बनाया गया है। वही याचिका डालने वाले दोनों कर्मचारियों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने जई जल को एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है।


कल से शुरू होगा दिवसीय सत्र

राणा ओबराय

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कल से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र

चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र कल से शुरु हो रहा है। कल सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही इस सत्र की शुरुआत होगी। विधानसभा के इस तीन दिवसीय सत्र में विधायकों के इलाकों के सवालों को लेकर प्रश्नकाल का कोई शेड्यूल नहीं बनाया गया है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही शुरु होगा, जिसके बाद विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा पारित एससी, एसटी संशोधन एक्ट को विधानसभा में मंजूरी दी जाएगी। इनके अलावा कुछ अन्य संशोधन विधेयक भी आ सकते हैं।इसके अगले दो दिनों में विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण का सत्र चलेगा जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल होंगे। हरियाणा में इस बार 44 नये विधायक चुनकर आए हैं जो कि पहली बार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में दो दिनों तक विधानसभा में प्रशिक्षण चलेगा।


कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में लिया भाग

राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ ने कदम से कदम मिलकर निकाला पथ संचलन बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वम सेवक कार्यकर्ताओ ने पथ संचलन में लिया भाग


अजमेर। राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ कदम से कदम मिलकर पथ संचलन निकाला  गया इस सञ्चालन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वम सेवक कार्यकर्ताओ भाग लिया पथ संचलन नया बाजार आगरा गेट दरगाह बाजार गंज सहित शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया पथ संचलन का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया।


फर्स्ट ईयर की छात्रा की सवाई माधोपुर में हत्या

मोधपुर। अजमेर के सेंट फ्रांसिस नर्सिंग होम में अध्ययनरत फर्स्ट ईयर की छात्रा की सवाई माधोपुर में हत्या हो गई इस मामले में सवाई माधोपुर एससी-एसटी सेल द्वारा इस मामले की जांच अजमेर की उपयोगिता पर थाना पुलिस को सौंपी गई है मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि विगत दिनों सेंट फ्रांसिस नर्सिंग होम में फर्स्ट ईयर में अध्ययन कर रही छात्रा की हत्या सवाई माधोपुर में की गई थी इस मामले में पीड़िता के परिवार ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी इस पूरे मामले की जांच अब कब तक थाना पुलिस को सौंपी गई है पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है उन्होंने बताया कि टोंक का रहने वाला अब्दुल अपनी आईडी छुपाकर सवाई माधोपुर के फिरोज नाम से युवती  से चैटिंग करता था उसकी हत्या क्यों और किस कारण की गई इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।


'निशुल्क स्वास्थ्य' कैंप, का किया उद्घाटन

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का किया उद्घाटन 


अलीपुर। को गांव अलीपुर मण्डौला मे गांव के जागरूक युवाओं के दुारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इस स्वास्थ्य के कैंप का उद्घाटन मनोज धामा जी ने रिबन काटकर किया। 
इस अवसर पर गांव वासियों ने मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कैंप के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी । ग्रामीण वृद्ध महिलाओं को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये गये । इस अवसर पर सीनियर डाक्टर राजबहादुर सिंह व उनकी टीम के सहयोगी साथी नीरज कुमार व कृष्ण कुमार जी के सहयोग से सभी ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी तथा जरूरतमंद व बीमार लोगों को दवा वितरित की गयी ।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 350से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने लाभ उठाया । 
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अल्लीपुर गांव मे नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एक नेक पहल है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं इस तरह के कैंप का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए जिसके माध्यम से शहरी आबादी से दुर रहने वाले ग्राम वासियों के भी स्वास्थ्य की जाँच होती रहे तथा समाज के निर्धन वर्ग को जरूरत के समय पर दवाईयां व चिकित्सा मिलती रहे । मनोज धामा जी कैंप के आयोजक सुधीर स्वामी व मोनू शर्मा की टीम की हौसलाअफजाई की तथा इस नेक कार्य के लिये उनको धन्यवाद दिया । इस शिविर मे नि:शुल्क चिकित्सा जाँच कर रहे सभी डाक्टर व उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया तथा कहा कि "नर सेवा नारायण सेवा" है जो व्यक्ति नर सेवा करता है वो साक्षात ईश्वर की पूजा के समान फल प्राप्त करता है। इस अवसर पर मोनू शर्मा, सुधीर स्वामी, लोकिन्द्र प्रधान, मदन स्वामी, जल सिंह विश्वकर्मा, मुकेश स्वामी, गजराज स्वामी, टोनी पाल, प्रवीन पाल, सोनू ठाकुर, दीपक शर्मा,रूद्रामिनी गिरि, जगवती शर्मा, मीनाक्षी देवी, सोमवती शर्मा, रानी पाल सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।


जिलाध्यक्ष ने नेताओं के अरमानों पर फेरा पानी

राणा ओबराय

आलाकमान ने हरियाणा में प्रदेशाध्यक्ष, जिलाअध्यक्ष की उम्र सीमा तह करके भाजपा के दिग्गज नेताओ के अरमानों पर फेरा पानी?


चण्डीगढ़। भाजपा आलाकमान ने हरियाणा प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की उम्र सीमा तह करके आस लगाए बैठे भाजपा के पुराने दिग्गज नेताओ के अरमानों पर पानी फेर दिया है।हरियाणा मेें भाजपा ने अपने पार्टी में अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए उम्र की अधिकतम सीमा तय कर दी गई हैं। गौरतलब है कि अधिकतम उम्र सीमा तक वाले व्यक्ति ही अब राज्य में पार्टी की कमान संभाल पाएंगेे। इसमें प्रदेशाअध्यक्ष के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल, जिला अध्यक्ष के लिए 40 साल और मंडल अध्यक्षों के लिए 30 साल की उम्र सीमा तय की गई हैं। बता देें कि प्रदेश भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए यह नियम लागू किया गया हैं। क्योंकि फरवरी माह के अंत तक प्रदेशाअध्यक्ष का चुनाव होगा, लेकिन इन चुनावों से पहले जिला अधयक्षों और मंडल अध्यक्षों का चयन किया जाना हैं। मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए 22 से 24 जनवरी तक पार्टी प्रदााधिकारी सभी मंडलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से विचार- विर्मश करेंगे इसके बाद ही मंडल अध्यक्षों के चुनावों का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्षों का फरवरी मेें होना है और सबसे आखिर में प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।


अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने आए निदेशक

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। जिला सूचना कार्यालय अमेठी में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने आए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार जो कि वर्तमान में रायबरेली में तैनात हैं, ने जनपद अमेठी कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय के अ0 सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव व कार्यालय कर्मियों तथा जनपद के पत्रकारबन्धुओं द्वारा सहायक निदेशक का स्वागत किया गया। सहायक निदेशक सूचना ने कहा कि कार्यालय में जो भी कार्य रूके पडे़ हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा इसके अलावा जो भी उपकरण खराब हैं उनकी मरम्मत करवाकर चालू हालत में लाया जाएगा। जो पद रिक्त हैं उनके लिए मुख्यालय स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। जनपद में सूचना विभाग की अहम भूमिका पर जोर देते हुए समस्त कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार की प्राथमिकता वाले समय-समय पर प्राप्त प्रचार साहित्य का वितरण आमजनमानस व समस्त सरकारी विभागों आदि में समय से किया जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इससे पूर्व सहायक निदेशक सूचना ने जिला सूचना अधिकारी व उप निदेशक सूचना के पद पर मण्डल आजमगढ़, जनपद बलिया, इटावा, हमीरपुर, कानपुर देहात में कार्य कर चुके है व वर्तमान में रायबरेली में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। प्रमोद कुमार इससे पूर्व मुख्यालय लखनऊ में भी कई कैबिनेट मन्त्रियों, राज्य मन्त्री, कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कई प्रमुख सचिव व सचिव आदि सहित महामहिम राज्यपाल विष्णुकान्त शास्त्री के भी सूचना अधिकारी राजभवन व एनेक्सी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्य कर चुके हैं। श्री प्रमोद कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएससी, विधि स्नातक के साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नाकोत्तर भी हैं।


सड़कों पर बने अवैध कटों को हरलाल में कराये बंद

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिये है कि एआरटीओं, एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। त्रिपुला चौराहा पर लगे स्पीड रडार की व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रभावी तरीके से कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करायें।यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। स्कूलों में छात्र-छात्राओं, तथा वाहन चालको को समय समय पर यातायात नियमों के प्रशिक्षण कराते रहे साथ ही वाहन चालको का मेडिकल कैम्प लगाकर उनकी दृष्टिवीजन, शुगर, बीपी आदि का चेकअप कराते रहें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिये कि यूपी दिवस 24 जनवरी, मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी एवं गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जनपद में होनी है को देखते हुए यातायात व्यवस्थाओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की समुचित तैयारी कर दुरूस्त रखें।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडरों को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें।राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीआईओएस को एआरटीओ उपलब्ध कराये। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टै्रक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाये, तेज रफ्तार व खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इसके अलावा रोड पर जो वाहन खडा करे उन वाहनों का चालान करें। बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक, स्पीड कम, आगे मोड है, स्तर तरह के यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी टै्रक्टर ट्राली हो उसके चौतरफा ग्लोशाईन रिफ्लेक्टर लगवायें। टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इमरजेन्सी लेन को एम्बुलेंस, बीआईपी ड्यूटी आदि लिखवाकर कार्यवाही करें ताकि जिसका प्रयोग इमरजेन्सी के दौरान जैसे यदि कहीं कोई घटना हो जाती है और प्रशासनिक अधिकारियों को टोल में जाम में फंसना पड़ जाए तो उन्हें इमरजेन्सी लेन से निकाला जा सके। इमरजेन्सी लेन बनाने से राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कई बार यह देखा गया है कि टोल पर जाम में फंसने की वजह से अग्निशमन वाहन, पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को देर हो जाती है जिससे घटना स्थल पर पहुंचने में बड़ा प्रभाव पड़ता है। जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं उन्हें जल्द से जल्द बन्द करवाने की कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम ई राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द ने मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए वाहन चालकों हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल वाहन समिति वाहन चालको के क्रियाकलापों पर विशेष ध्यान दिया जाये। यदि वह यातायात के नियमों को उल्लंघन करता है शराब पीकर वाहन चलाता है, सीट बेल्ट का प्रयोग नही करता, वाहन समय मोबाइल का प्रयोग या वाहन गति सीमा से अधिक है इस पर ध्यान दिया जाये तथा यातायात नियमों का पालन कराया जाये। इस मौके पर एआरटीओं संदीप कुमार जायसवाल, सीएमओं डॉ0 संजय कुमार शर्मा, अपर सीएमओं डा0 एस0के0 चक, बीएसए, एडी सूचना प्रमोद कुमार, लोक निर्माण पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


स्थानों व पदों के निर्वाचन की समय सारणी जारी

ग्राम पंचायतों के रिक्त स्थानो व पदों के उप निर्वाचन की समय सारणी जारी : जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद रायबरेली में ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों व पदों जोकि मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन निर्धारित विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शुभ्रा सक्सेना ने विकास खण्ड राही, सतांव, अमावां, हरचन्दपुर, लालगंज, सरेनी, खीरों, डलमऊ, दीनशाहगौरा, ऊँचाहार, रोहनिया, जगतपुर, सलोन, छतोह, डीह, महाराजगंज, शिवगढ़ हेतु रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग आफिसर नामित किये गये है। जो कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा विनिर्दिष्ट समय सारणी के अन्तर्गत आयोग द्वारा विहित प्राविधान के अनुसार निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने रिजर्व रिटर्निग आफिसर व रिजर्व सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किये गये है । जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शुभ्रा सक्सेना ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों व पदों हेतु उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिये गये है। समय सराणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का समय व दिनांक 23 व 24 जनवरी प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जनवरी प्रातः 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 28 जनवरी प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन 28 जनवरी अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 03 फरवरी प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक मतगणना 05 फरवरी प्रातः 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों एवं सदस्यों व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों व पदों हेतु रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 20 जनवरी 2020 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। इसका प्रचार-प्रसार मुनादी द्वारा आमजनों को सूचना दी जायेगी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा। सूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों का उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा।
प्रधान एवं सदस्यों ग्राम पंचायतों के नामांकन पत्र दाखिल करने, इनकी जांच करने व उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जायेगा। परिणाम की घोषणा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के उप निर्वाचन नामांकन पत्र का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों व पदो का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।


बुंदेलखंड की मांग पर 571 दिन तक अनशन

महोबा। अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 571 दिन से अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर व उनके सहयोगियों ने रविवार को अनशन स्थल पर ओशो की पुण्यतिथि मनाई और उनके निधन को लेकर छिड़े विवाद को शांत करने के लिए केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता तारा पाटकर खुद ‘ओशो संन्यासी’ हैं और स्वामी अंतर्यात्री उनका संन्यास नाम है। रविवार को अनशन स्थल पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ सबसे पहले ओशो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और कहा, “ओशो की मृत्यु पूना आश्रम में 19 जनवरी, 1990 को संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हमने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है।” उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर सच्चाई को उजागर करे। तारा ने कहा कि जो तथ्य उभरकर सामने आ रहे हैं, उससे सभी ओशो प्रेमी दुखी हैं। देशभर में ओशो के करोड़ों प्रेमी हैं। ओशो के निजी चिकित्सक डॉ. गोकुल गोकाणी पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि ओशो की मृत्यु के वक्त वह आश्रम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया और ओशो की मां भी वहीं थीं, उनको भी नहीं मिलने दिया गया। साथ ही उनसे जबरदस्ती मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवाया गया। इस मौके पर डॉ. प्रभु दयाल, दीपेंद्र सिंह परिहार, सौरभ गुप्ता, कल्लू चौरसिया, अमरचंद विश्वकर्मा, इकबाल भाई, हरगोविंद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...