बुधवार, 8 जनवरी 2020

विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इन दोनों टेस्ट मैचों का असर बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी ज्यादा पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालांकि अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी फायदा मिला है। वॉर्नर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान फिसल गए हैं। टॉप-2 पोजिशन पर विराट और स्मिथ बने हुए हैं। लाबूशेन तीसरे नंबर पर हैं, जबकि विलियमसन एक पायदान खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं। डेविड वॉर्नर को रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला और वो नंबर-5 पर आ गए हैं। पुजारा नंबर-5 से नंबर-6 पोजिशन पर चले गए, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो नंबर-7 पर खिसक गए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर आ गए। रहाणे दो पायदान फिसलकर 9वें नंबर पर और बेन स्टोक्स पांच पायदान के फायदे के साथ नंबर-10 बल्लेबाज बन गए हैं।


14 को टीईटी परीक्षा आंसर की होगी जारी

जगतपुर। टीईटी परीक्षा के बाद 14 जनवरी को जारी होगा, आंसर की परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वेबसाइट पर जारी करेगा। आंसर की 17 जनवरी तक अभ्यर्थियों को देनी होगी ऑनलाइन आपत्तियां। विशेषज्ञों समिति गठित कर 28 जनवरी तक किया जाएगा। निस्तारण 31 जनवरी को संशोधित आंसर की होगी जारी 7 फरवरी को टीईटी का फाइनल रिजल्ट किया, जाएगा घोषित सचिव परीक्षा नियामक, प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी यह जानकारी।


दीपक कुमार


ईरान के स्पेस का ना करें उपयोग

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसी बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बोला है की देश के सभी कंपनियों को ईरान के एयर स्पेस का उपयोग इस समय नहीं करना चाहिए। इस गंभीर स्थिति में इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईरान, इराक और गल्फ क्षेत्र में तनाव के बीच भारत ने अपनी विमान कंपनियों से इस एयस्पेस का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया, ‘आज के हालात को देखते हुए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह इराक की यात्रा करने से बचें। जो भारतीय नागरिक इराक में रह रहे है, वह भी अलर्ट रहें और इराक में ही यात्रा करने से बचे।’


हेलमेट पहना कर कुत्ते को शहर घुमाया

तमिलनाडु। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ऐसा कुछ है जिसे देखकर आपका चेहरा खिल उठेगा, इसके साथ ही आपको यह वीडियो सोचने पर भी मजबूर कर सकता है। वीडियो बहुत ही मजेदार है जिसमें एक शख्स बाइक पर अपने पालतू कुत्ते को पीछे बिठा कर घुमा रहा है। बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने हुए है और पीछे बैठे अपने कुत्ते को भी हेलमेट पहना रखा है। यह वीडियो तमिलनाडु का है जो आज कल खूब वायरल हो रहा है।


एक्टर अक्षय के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अक्षय कुमार पर मुश्किलों में फसें दिख रहे हैं। नाराज लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है। दरअसल खिलाड़ी कुमार अपने लेटेस्ट विज्ञापन के कारण मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उनके ऊपर मराठा योद्धाओं का मज़ाक उड़ा कर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल बात ये है की अक्षय कुमार एक डिटर्जेंट का विज्ञापन किया था जिसमें वह मराठा राजा के किरदार में नजर आते हैं।


दो दशक बाद भारतीय घुड़सवार का कोटा

नई दिल्ली। दो दशक बाद भारत के किसी घुड़सवार को ओलंपिक का कोटा हासिल हुआ है। एशियन गेम्स में डबल मेडल जीतने वाले घुड़सवार फवाद मिर्जा  ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। बता दें, 27 साल के फवाद मिर्जा ने 2018 में एशियन गेम्स के व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर हासिल किया था। उन्होंने पिछले साल अपने पहले घोड़े फेर्नहिल फेसटाइम से 34 और दूसरे घोड़े टचिंगवुड से 30 अंक बनाए। फवाद के पहले इम्तियाज अनीस और विंग कमांडर आईजे लांबा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अनीस ने 2000 सिडनी में और लांबा 1996 अटलांटा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए एक घुड़सवार को पूरे साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अंक जोड़ने पड़ते हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इक्वेस्ट्रियन ने 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए रैंकिंग जारी की थी, जिसके बाद फवाद के टोक्यो ओलिंपिक  क्वालिफकेशन की पुष्टि हुई थी।


केंद्रीय कैबिनेट ने कई अध्यादेश किए लागू

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट)  की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने खनिज कानून संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी। वहीं इस बैठक में नीलांचल स्टील प्लांट का विनिवेश, माइन्स और कोल को लेकर फैसले लिए गए। बैठक के बाद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस अध्यादेश के लिए कोयला खदानों का आवंटन प्राप्त करने के लिए कंपनी के ‘भारत में कोयला कारोबार के क्षेत्र में होने’ की शर्त हटा दी गई है। इससे किसी भी देसी या विदेशी कंपनी का बोली लगाना संभव होगा। साथ ही खनन से प्राप्त कोयले के अंतिम इस्तेमाल से जुड़ी शर्तें भी हटा दी गई हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रेेस तैयार करने का फैसला हुआ है। रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। वहीं नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में विनिवेश का जो फैसला हुआ है, उसके आदि के शेयर के कुछ हिस्से का विनिवेश किया जाएगा। इससे नीलांचल स्टील प्लांट का विस्तार होगा। कैबिनेट ने आज फ्रांस के साथ मोबिलिटी के फैसले को मंजूरी दी है। इससे छात्रों, स्किल्ड लोगों के आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी। हेल्थ के क्षेत्र में मिलिंडा और बिल गेट्स के साथ समझौते को भी मंजूरी दी गई है।


पुलिस के सामने पीसीआर तोड़कर, भागे

चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के सामने ही पीसीआर तोड़कर भागे आरोपी, ड्यूटी में बाधा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे।मामूली से चालानों के पीछे जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कर्मियों के सामने कुछ लड़कों ने पीसीआर तोड़ी और फिर उनके सामने ही फरार हो गए। वहीं पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल जोगिंदर सिंह ने दी है। जोगिंदर के सोमवार रात उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई कि कॉलोनी नंबर चार में झगड़ा हो रहा है। इस पर वह मौके पर गए। जहां पर उन्हें एक दुकानदार मिला। दुकानदार ने बताया कि कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे। दुकान का शटर डाउन था और वह उसे बोल रहे थे कि वह शटर खोल ले। इस पर उन्होंने मना किया तो वह शटर तोड़ने लग गए जिस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर दी। वहीं जब पीसीआर मौके पर पहुंची तो उन्हें एक लड़का मिला जिसने पहले पुलिस कर्मियों के साथ बहस की और अपने कुछ साथी बुलाकर उनके सामने ही पीसीआर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि जानकारी थाना पुलिस को दी गई।डड्डूमाजरा पथराव मामले में तीन गिरफ्तार:डड्डूमाजरा में सोमवार देर रात हुई पथराव मामले में मलोया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ, अभिषेक और हरीश के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ नुकसान पहुंचाने पथराव करने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस कई लोगों की पहचान कर चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि घटना सोमवार देर रात की है जब पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 लड़कों ने रात को डंडे लेकर डड्डूमाजरा में घूमे। इन लड़कों ने अंकित के घर पर पथराव किया। इसके बाद इसी भीड़ ने पुलिस बीट बॉक्स को भी तोड़ दिया। इसके बाद जब एक कांस्टेबल इन तक पहुंचा तो उसकी भी वर्दी फाड़ दी गई। देर रात को ही भारी पुलिस बल को डड्डूमाजरा कॉलोनी में तैनात कर दिया गया।


गणतंत्र दिवस पर सीएम फहरायेगें तिरंगा

अमित शर्मा


मोहाली में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम को फहराने के लिए तिरंगा: उपायुक्त
मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली के फेज -6 के गवर्नमेंट कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान तिरंगा फहराएंगे। यह जानकारी उपायुक्त श्री गिरीश डायलन ने जिले के अधिकारियों और बीएसए को दी। जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रस्तुत किया गया।अधिकारियों को संबोधित करते हुए, श्री डायलन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम एसएएस द्वारा आयोजित किया गया था। इस तथ्य के कारण कि शहर जिले में है, कर्तव्य और व्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के पास आयोजन के लिए कर्तव्य हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम हों, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर लें और कहा कि विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। श्री डायलन ने कहा कि इस दौरान होने वाला रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति के विषय पर आधारित होगा और स्कूलों और कॉलेजों के छात्र सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी संस्थानों के प्रमुखों को हर प्रस्तुति में देशभक्ति की भावना दिखाने का निर्देश दिया और प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तैयारी जोर-शोर से जारी है। बैठक के दौरान, डासियों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपायुक्त ने डासियों के बीच एकता के लिए कहा और निर्देश दिया कि विषयों को दो दिनों में अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।बैठक के दौरान, अतिरिक्त उपायुक्त (ओं), श्रीमती साक्षी साहनी, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्रीमती आशिका जैन, एसपी। (यातायात) श्री केसर सिंह, एसडीएम श्री जगदीप सहगल, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण श्री सुखविंदर कुमार, जिला खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री गुर अमन सिंह, सिविल सर्जन डॉ। मंजीत सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


परिवार की पहल,ढींडसा की पार्टी पर पछतावा

शिरोमणि अकाली दल लेजिस्लेटिव पार्टी ने परमिंदर ढींडसा की पार्टी पर परिवार की पहल का पछतावा किया, कहा कि विधायक दल का कोई भी सदस्य कांग्रेस के हाथों में नहीं खेलना चाहिए


अमित शर्मा


चंडीगड़। शिरोमणि अकाली दल के विधायक ने अकाली दल के सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा उनसे सलाह लेने के बाद आज पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों के नए नेता की घोषणा की। परमिंदर सिंह ढींडसा ने अपने इस्तीफे के समय अपने सहयोगियों से पार्टी के बजाय विधायक और परिवार के नेता के रूप में सलाह नहीं ली। को प्राथमिकता दी है। विधायक की बैठक के दौरान इन विचारों को व्यक्त करते हुए, जिसमें सभी विधायकों ने भाग लिया, सदस्यों ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सरदार परमिंदर ढींडसा को पार्टी द्वारा दिए गए अत्यधिक सम्मान के बावजूद, वह विपक्षी पार्टी में आ रहे थे। के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहा है उन्होंने कहा कि सरदार ढींडसा की गतिविधियां अकाली दल को कमजोर करने और कांग्रेस पार्टी को बढ़ावा देने की दिशा में निर्देशित होती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में सभी मोर्चों पर बुरी तरह विफल रही है और उसे लगता है कि अकाली दल को विभाजित करने से ही उसका भाग्य चमक सकता है। उन्होंने कहा कि अकाली विधायक का कोई भी सदस्य कांग्रेस के हाथों में नहीं खेलना चाहिए। इस बीच, अपने सहयोगियों और अकाली दल के अध्यक्ष को विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए, सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि वह कांग्रेस की जन-विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि सरदार परमिंदर ढींडसा अपनी जिम्मेदारी से भाग गए थे जब उन्हें पूर्ति की सख्त जरूरत थी क्योंकि समाज का हर वर्ग कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए अपने कर्तव्य से नहीं भागूंगा और सरकार को किसानों, युवाओं और दलितों सहित सभी वर्गों के साथ अपने वादों को पूरा करने के लिए मजबूर करूंगा। इस बीच, विधायक की बैठक में राज्य के सभी ऋण मुद्दों पर चर्चा के लिए विधायकों का एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया जिसमें पूर्ण कर्ज माफी और आत्महत्या पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा और सरकार शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य था। इसके किसान गंभीर संकट में हैं। कांग्रेस सरकार को किसानों के कल्याण पर चर्चा करने और उनकी हालत में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने से नहीं भागना चाहिए।


शिमला मे सबसे ज्यादा और भारी बर्फबारी

राजधानी शिमला में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी



अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया। लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है।" आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे।बर्फबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे। दोस्तों के साथ शिमला आईं चंडीगढ़ की एक पर्यटक निधि खन्ना ने कहा, "पिछले कई दिनों से हम भारी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।" शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई। वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा। रपटों में कहा गया है कि शिमला जिले के जुब्बल, खड़ापत्थर और चोपाल में भी बर्फबारी हुई। अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो रही है।" किन्नौर, शिमला, नारकंडा, कुफरी में भारी बर्फबारी का दौर जारी लोगों का सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल । सड़क यातायात हुआ प्रभावित बर्फबारी होने से मार्ग बहाल करने में आ रही है मुश्किलें। मनाली समेत आसपास के कई शास्त्रों में हो रही है भारी बर्फबारी वहीं दूसरी और विधायकों की गाड़ियां भी रास्ते में फंसी नजर आ रही है। शहर के छोटे बड़े सभी रास्तों पर बर्फबारी। मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आगे आवाजाही बंद। हिमाचल में बर्फबारी से 582 मार्ग भी अवरुद्ध। पुह और लाहुल स्पीति में यातायात ठप। मनाली में बर्फबारी के दौरान से सैलानियों और कारोबारियों में खुशी की लहर। रोहतांग दर्रा में भारी हिमपात। वहीं दूसरी ओर किन्नौर में हुआ हिमस्खलन जहां यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में बर्फबारी के दौरान पहाड़ी की रानी में सड़क यातायात को खोलने में प्रशासन मुस्तैद। आईएमडी द्वारा भी अपडेट मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी हिमाचल प्रदेश में आज और कल मौसम यूं ही बना रहेगा। मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई। मनाली से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा में भी भारी बर्फबारी हुई। कल्पा और लाहौल व स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई। सोलन और पालमपुर में क्रमश: 46 मिलीमीटर और 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।


165 फीट ऊपर खाना खाने का मिलेगा मौका

 चंडीगढ़ में जमीन से 165 फीट ऊपर मिलेगा खाना खाने का मौका, खुलेगा फ्लाई डाइनिंग रेस्टॉरेंट
वीकेंड में एक व्यक्ति के 3999 रुपए तो बाकी दिन में 2499 रुपए लगेंगे
सुखना लेक या कैंबवाला से ये सर्विस शुरू की जा सकती है


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अब आपको जल्द ही जमीन से 165 फीट ऊपर खाना खाने का मौका मिलेगा। चंडीगढ़ में फ्लाई डाइनिंग नाम से ये सर्विस शुरू की जा रही है। इसको इसी महीने से लोगों के लिए ओपन करने की तैयारी है। इससे पहले ये प्राइवेट कंपनी बेंगलुरु और आगरा में इसी तरह की सर्विस चला रही है। सुखना लेक या कैंबवाला से ये सर्विस शुरू की जा सकती है। चंडीगढ़ में इसी तरह का काॅन्सेप्ट कलाग्राम में 2009-2010 में फेयर के दौरान किया गया था, ये टेंपरेरी था और थोड़े दिनों के बाद बंद कर दिया था। अब ये काॅन्सेप्ट लेकर आ रही कंपनी इसको परमानेंट लगाएगी और हर रोज प्री बुकिंग के जरिए आठ सेशन में लोगों को 165 फीट ऊपर ले जाकर खाना सर्व किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसको लेकर जरूरी मंजूरी प्रशासन से मांगी गई है और लोगों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर पूरा इंतजाम किया जाएगा। अगले 15-20 दिनों में इस सर्विस को चंडीगढ़ में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि ये सवाल है कि बस एक ही कंपनी को परमिशन क्यों दी जाएगी। जबिक नियम के हिसाब से दूसरी कंपनियों को भी इसके लिए कंपीटिशन में बुलाया जाना चाहिए था। वीकेंड में एक व्यक्ति के 3999 रुपए तो बाकी दिन में 2499 रुपए लगेंगे इसके लिए शनिवार और रविवार को 3999 रुपए प्रत्येक पर्सन के लगेंगे, जबकि बाकी दिनों में 2499 रुपए का रेट रखा गया है। इसमें एक फिक्सड मैन्यू होगा इसके हिसाब से स्नैक्स और फूूड सर्व होगा और साथ ही माॅक टेल भी लोग एन्जाॅय कर पाएंगे। 24 लोग एक साथ और 40 मिनट्स करेंगे स्टे मशीन के जरिए 165 फीट ऊपर लोगों को ले जाया जाएगा। इसमें एक बार में 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सर्विस के लिए कंपनी के चार ट्रेंड कर्मचारी तैनात रहेंगे। करीब 40 मिनट ऊपर स्टे होगा इसमें खाना और माॅक टेल लोग एन्जाॅय कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे बैच के लोगों को ऊपर ले जाया जाएगा।


भारत बंद, बरनाला के हाईवे मे लगाया जाम

भारत बंद का असर पंजाब व हरियाणा के कई शहरों पर, किसान जत्थे बंदियों ने भी दूध और सब्जियों की सप्लाई की बंद


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के कुछ इलाकों में भारत बंद का असर देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार बरनाला शहर में भी किसान जत्थे बंदियों ने हाइवे पर जाम लगाया जो लोग अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पटियाला में भी किसान जत्थेबंदियों का रोष प्रदर्शन देखने को मिला और पंजाबी यूनिवर्सिटी का भी गेट बंद रहा जहां विभिन्न संगठनों के अध्यापकों द्वारा जेएनयू दिल्ली और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर मानसा शहर मैं भी बाजार और शहर का बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहा। अमृतसर में भी ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर इस दौरान कई मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक रेल सेवा रही ठप प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवा पर पूरी तरह जमाया कब्जा। बटाला के गांधी चौक में भी भारत बंद का असर नजर आया। जालंधर में काम पर जाने के लिए जबरदस्ती रोका गया और इससे कई मुलाजिम हुए परेशान। सड़क और रेल आवाजाही पर पड़ा बुरा असर। बंद का असर गढ़शंकर होशियारपुर - चंडीगढ़ रोड पर भी देखने को मिला जहां प्रदर्शनकारियों ने बड़ी गिनती में आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा इसके लिए केंद्र सरकार पूरी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। भारत बंद का असर मोहाली के कई गांव में भी देखने को मिला। फरीदकोट के बस स्टैंड पर बढ़ाई गई चौकसी। मोगा शहर में भी बसों का चक्का जाम।हड़ताल पर गए कर्मचारियों यूनियनों के प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई टोहाना में चक्का जाम, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे रोडवेज के कर्मचारी। कैथल में रोडवेज की हड़ताल। फतेहबाद में मिलाजुला असर। उकलाना में लोकल बसे बंद। वही डिपो वालों का कहना है कि तकरीबन सभी डिपो की बसें चल रही है।


डायरेक्टर द्वारा पार्टी का किया आयोजन

मोहाली सेक्टर 82 स्थित स्नोफ्लेकस सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड आईटी कंपनी द्वारा कंपनी की वर्षगांठ एवं नए साल के उपलक्ष पार्टी का आयोजन


अमित शर्मा


मोहाली।  सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की वर्षगांठ के उपलक्ष के अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया। यह पार्टी उन्होंने सेक्टर 80 स्थित बरू ब्रॉज लाइव म्यूजिक बार मोहाली में रखी। पार्टी के दौरान स्नोफ्लेक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में काम करते  समूह टीम मेंबर्स वहां मौजूद रहे। इस दौरान स्नो फ्लेक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में बतौर बिजनेस ऑपरेशन हेड काम करती शिखा मेहंदीरता द्वारा कहा गया कि वह आशा करती है कि वह हर साल ऐसे ही सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्षगांठ मनाएंगे एवं सभी से आशा भी करती है कि वह अपने काम के प्रति और आईटी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न योजनाओं एवं टेक्नोलॉजी को अपनाएंगे ताकि वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सके। इसी दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण मेहंदीरता ने भी कहा वह इस शुभ अवसर पर सभी टीम मेंबर्स को शुभकामनाएं देते हैं और वह आशा करते हैं कि सभी टीम मेंबर्स दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें। इस अवसर पर पार्टी में विभिन्न विभागों में काम करते सभी टीम मेंबर्स उपस्थित थे जिन्होंने अलग अलग संगीत पर नाच कर और कुछ मेम्बर्स द्वारा स्पेशल डांस परफॉर्मेंसेस एवं सोलो परफॉर्मेंसेस गाकर खूब रंग जमाया और पार्टी का सभी ने आनंद लिया। इस मौके पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम कर चुके अमित शर्मा जी ने भी कंपनी के डायरेक्टर एवं बिजनेस ऑपरेशन हेड और सभी टीम मेंबर्स को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सुभाष ठाकुर,सुखविंदर, नरेंद्र, अमित मिश्रा, पुनीत, सुखवंत, सिमरनजीत, निवेदिता शर्मा, अमित कुमार शर्मा अनिल चौधरी, दीपक राणा, गौरव शर्मा, दिवाकर शर्मा, अंकित शर्मा, राहुल बवेजा, गीता अरोड़ा जसप्रीत सिंह, संदीप सैनी, अमृताज सिंह, बलजिंदर सिंह,प्रियंका मेहंदीरता, शेफाली शर्मा एवं अन्य टीम मेंबर्स आदि भी उपस्थित थे।


ओएलएक्स पर ठगी करने वाला पकड़ा

चंडीगढ़ ओएलएक्स पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को साइबर सेल ने धरा


आमित शर्मा


चंडीगढ़! जाली दस्तावेजों पर ठगी करने वाले आरोपी को सिम बेचने वाला भी गिरफतार, पुलिस को दो अन्य आरोपियों की तालाश।
ओएलएक्स पर सामान खरीदने के बहाने भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को साइबर सेल ने पकड़ा है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने जाली दस्तावेजों पर ठगी करने के आरोपी को सिम बेचा था। साइबर सेल ने दोनों को मनीमाजरा थाना एरिया में साजिशन धोखाधड़ी की धारा के तहत दर्ज हुई एक एफआईआर में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मथुरा के रहने वाले सोनू और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। सोनू ठगी की वारदात को अंजाम देता था जबकि धर्मेंद्र एक दुकानदार है जो उसे जाली दस्तावेजों पर सिम मुहैया करवाता था। वहीं साइबर सेल को अभी दो अन्य लोगों को इस मामले में तलाश है। उनके पकड़े जाने से शहर में कई अन्य ठगी के मामले सामने आ सकते है। .ऐसे की थी ठगी: बताया गया कि मनीमाजरा थाना में 19 दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज की गई जिसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी। इसमें शांति नगर मनीमाजरा के रहने वाले चंदन पठानिया ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके साथ 7 हजार रुपए की ठगी की गई है। चंदन से बात की गई तो सामने आया कि उन्हें अपना एक फोन बेचना था। जिसके लिए उन्होंने फोन की फोटो को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओएलएक्सपर डाल दिया। इस पर उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉलर ने बोला कि वह उनका फोन खरीदने में इच्छुक है। इसके बाद कॉलर ने बोला कि वह उन्हें पेमेंट भेज रहे है। लेकिन उनके पास गेटवे एप के माध्यम से वह पेमेंट कर सकते है। पहले एप डाउनलोड करवाई, फिर की ठगी: चंदन ने आरोपी की बात में आकर एप डाउनलोड कर दी। वह सही तरह से एप को चलाना नहीं जानते थे। इसके बाद आरोपी ने उनसे एप में डिटेल भरवाई और फिर अपने फोन से उन्हें एक मैसेज भेजा। मैसेज यह था कि उसमें चंदन एप्रूवकर रहे थे कि उनके अकाउंट से आरोपी के पास रकम चली जाए। आरोपी ने उसमें सात हजार रुपए भरे थे। इसके बाद जैसे ही चंदन ने उसे एक्सेप्ट किया और उनके अकाउंट से रकम निकल गई। जिसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी।


सीआरपीएफ जवानों पर हैंड ग्रेनेड से अटैक

कश्मीर यूनिवर्सिटी के अंदर से हुआ अटैक, सर्च अभियान शुरू


 CRPF जवानों को निशाना बनाकर किया ग्रेनेड अटैक, दो लोग घायल


 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। पुलिस और सेना ने सयुंक्त अभियान चलाकर आतंकियों (Terrorists) की तलाश शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है हजरतबल के पास हबक क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ (CRPF) की सड़क सुरक्षा पार्टी आतंकियों ने ये हमला किया। बताया जा रहा है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी के अंदर से जवानों को निशाना बनाते हुए ये अटैक किया गया था लेकिन निशाना चूक जाने से दो नागरिक इसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है।


बर्फबारी ने सड़क-बिजली कर दी जाम

शिमला/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज लोगों पर भारी पड़ता दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बर्फबारी (Snowfall ) से समूचा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तापमान की बात की जाए तो सामान्य से आठ से 10 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
राजधानी शिमला की बात करें तो यहां भी पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है और अभी तक करीब 1 फीट के आसपास बर्फबारी ने शिमला शहर की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित की हुई है। शिमला (Shimla) सहित ऊपरी हिमाचल प्रदेश और पर्वतीय इलाकों में पिछले 12 से 24 घंटे के बीच से बिजली गायब है, वहीं यातायात और परिवहन व्यवस्था की बात की जाए तो परिवहन निगम की ही सैकड़ों बसें फंसी हुई हैं और यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं। शिमला से बाहर जाने वाले सभी सड़क मार्ग बंद है और शिमला का पूरे प्रदेश से संपर्क फिलहाल कटा हुआ है।
शिमला शहर में सुबह से ही यातायात नहीं चल पा रहा है। हालांकि प्रशासन ने शिमला कालका रोड पर बाईपास को खोलने की कोशिश जारी रखी हुई है, लेकिन अभी वहां भी यातायात शुरू नहीं हो पाया है। शिमला के रिज और माल रोड पर भी सैलानी बरबरी का आनंद लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं शिमला में अभी भी जोरदार बर्फबारी जारी है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी और करीब 24 घंटे प्रदेश में मौसम का यह मिजाज रहने वाला है। उसके बाद मौसम कुछ समय के लिए साफ होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। लेकिन 11 और 12 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार और परेशानियां खड़ी कर सकता है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम का यह बिगड़ा रूट फिर से ठिठुरन बढ़ाएगा।


मौसम विभाग केंद्र का यह भी कहना है कि 11 और 12 जनवरी को फिर से एक बार बर्फबारी और बारिश का कहर परेशानियां बढ़ाएगा। इस बीच समूचे प्रदेश में प्रकोप जारी है। प्रशासन के बर्फबारी से और सर्दी से निपटने के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सीएम जयराम (CM Jai Ram) ने जिला प्रशासन को हिदायतें दी थी कि किसी तरह की भी मुश्किल आम जनता को नहीं आने दी जाए लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी शिमला में दोपहर होने तक यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है।
हालांकि सीएम ने ट्वीट करके भी यह ताकीद जिला प्रशासन को की है कि जल्द से जल्द सड़क परिवहन और बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाय। इसके बावजूद जनता को फिलहाल कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।


पर्यटन स्‍थल मनाली में एक फीट तक बर्फ पड़ चुकी है। मनाली के पलचान में ढाई फीट से ज्‍यादा बर्फ पड़ी है। पर्यटन नगरी धर्मशाला के नड्डी और भागसूनाग तक बर्फबारी हो रही है। छोटा भंगाल के बाशिंदों के लिए आफत से कम नहीं है। घाटी में पाइपों के फटने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं, बिलासपुर में हो रही लगातार बारिश का बहादुरपुर की ऊंची पहाड़ियों पर असर दिखा। तेज बरसात के बाद अब बहादुरपुर की धार पर बर्फबारी शुरू हुई है जिसके बाद से यहां सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है।


मनाली बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक

कुल्लू जिला में करीब 80 लोकल बस रूटों पर यातायात ठप


मनाली में बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों पर्यटक, मनमाने दाम वसूल रहे टैक्सी चालक


 
कुल्लू। जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं। लगातार हो रही बर्फ़बारी के कारण मनाली-कुल्लू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। मनाली से दिल्ली जा रहे पर्यटकों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, टैक्सी चालक (Taxi driver) भी ऐसे में पर्यटकों को खूब चूना लगा रहे हैं। मनाली से आलू ग्राउंड छह किलोमीटर सफर के एक हजार रुपये से अधिक लिए जा रहे हैं। बीती रात भी मनाली आ रहे हजारों पर्यटक पतलीकूहल से आलू ग्राउंड के बीच फ़ंसे रहे। रात 2 बजे तक पर्यटक अपने रहने के लिए होटल तलाशते रहे। मनाली आ रहे पर्यटकों को रास्ते में ही ठहरना पड़ा।



 



एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा मनमाने दाम वसूलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा मनाली से पतलीकूहल तक सड़क की बहाली शुरू कर दी है। उन्होंने कहा मनाली में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा है। मनाली-कुल्लू मार्ग पर ट्रैफिक को सुचारू किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा सभी परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।


वहीं, कुल्लू जिला में करीब 80 परिवहन निगम के लोकल बस रूटों पर यातायात ठप हो गया है। ऐसे में परिवहन निगम की 12 बसें भी बर्फबारी के बीच विभिन्न जगह पर फस गई हैं। ऊंचाई वाले  क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को यातायात के लिए आ रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है। वहीं, जिला में गांव में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलाणा में करीब ढाई फीट ताजा बर्फ़बारी से लोगों को अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।मौसम विभाग की तरफ से आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है, वहीं जिला प्रशासन की तरफ से भी स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है जिसमें पहाड़ों पर जाने के लिए पर्यटकों को पाबंदी लगा दी है। परिवहन निगम के कार्यकारी अड्डा इंचार्ज कुल्लू टेक सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में भारत पारी से सबसे ज्यादा असर परिवहन निगम की यातायात सेवाओं पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में करीब 80 के आसपास लोकल परिवहन निगम के व सड़कों पर यातायात ठप हो गया है वहीं करीब दर्जनभर जगह पर परिवहन निगम की बसें भी भारी बर्फबारी के बीच फंस गई हैं।


बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री थे मौजूद

तेहरान एयरपोर्ट के पास बोइंग विमान क्रैश, 180 यात्री और क्रू-मेंबर्स थे सवार
तकनीकी खराबी होने के कारण विमान हुआ हादसे का शिकार


तेहरान। अमेरिका और ईरान के बिच लगातार जारी तनाव के बीच ईरान में एक बड़ा प्लेन हादसा ( Plane crash)हुआ हैं। ये हादसा तेहरान में इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास हुआ हैं। बोइंग -737 विमान 180 यात्रियों और क्रू-मेंबर्स को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ( Ukraine International Airlines)की इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्रियों की जान चली गई। विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना स्थल पर इमरजेंसी क्रू को भेज दिया गया है, फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है । ऐसा बताया जा रहा हैं की जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था ।


सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

कोलकाता। केंद्र सरकार की मजदूर और अर्थव्यवस्था विरोधी नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन (Trade unions) और संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। संगठनों का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पहुंचा है और आम आदमी को नुकसान हुआ है यही कारण है कि इस बंद को बुलाया गया है। ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है। बंगाल (Bengal) के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है। बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है। इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है।


बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है यहां सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उसका सामना किया जा सके। सभी एयरलाइंस कंपनियों (Airlines companies) ने भारत बंद को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि आज सड़कों पर भारत बंद की वजह से प्रोटेस्ट या ट्रैफिक हो सकता है, ऐसे में समय के अनुसार घर से निकलें ताकि समय पर एयरपोर्ट पहुंच सकें।


बंगाल के बाद ओडिशा (Odisha) में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत बंद का समर्थन किया है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार की आर्थिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाई जा रही है, उन कर्मचारियों को वो सलाम करते हैं।


बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

देहरादून। नरेंद्रनगर में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri highway) पर एक कार (यूके 07 टीबी 6383) के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर (Boulder) गिर गया। हादसे में वाहन चालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार हाईवे पर बुधवार सुबह नौ बजे नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के पास ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक मारुति सिलेरियो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए।


ये कार देहरादून से नई टिहरी आ रही थी। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से वाहन चालक कुलदीप (37) पुत्र रामनाथ चादमारी गढ़ीकैंट देहरादून चोटें आई हैं। उसे श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार लिए भर्ती कराया है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फिलहाल यातायात के लिए बाधित है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...