बुधवार, 8 जनवरी 2020

शिमला मे सबसे ज्यादा और भारी बर्फबारी

राजधानी शिमला में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी



अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया। लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है।" आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे।बर्फबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे। दोस्तों के साथ शिमला आईं चंडीगढ़ की एक पर्यटक निधि खन्ना ने कहा, "पिछले कई दिनों से हम भारी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।" शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई। वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा। रपटों में कहा गया है कि शिमला जिले के जुब्बल, खड़ापत्थर और चोपाल में भी बर्फबारी हुई। अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो रही है।" किन्नौर, शिमला, नारकंडा, कुफरी में भारी बर्फबारी का दौर जारी लोगों का सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल । सड़क यातायात हुआ प्रभावित बर्फबारी होने से मार्ग बहाल करने में आ रही है मुश्किलें। मनाली समेत आसपास के कई शास्त्रों में हो रही है भारी बर्फबारी वहीं दूसरी और विधायकों की गाड़ियां भी रास्ते में फंसी नजर आ रही है। शहर के छोटे बड़े सभी रास्तों पर बर्फबारी। मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आगे आवाजाही बंद। हिमाचल में बर्फबारी से 582 मार्ग भी अवरुद्ध। पुह और लाहुल स्पीति में यातायात ठप। मनाली में बर्फबारी के दौरान से सैलानियों और कारोबारियों में खुशी की लहर। रोहतांग दर्रा में भारी हिमपात। वहीं दूसरी ओर किन्नौर में हुआ हिमस्खलन जहां यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में बर्फबारी के दौरान पहाड़ी की रानी में सड़क यातायात को खोलने में प्रशासन मुस्तैद। आईएमडी द्वारा भी अपडेट मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी हिमाचल प्रदेश में आज और कल मौसम यूं ही बना रहेगा। मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई। मनाली से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा में भी भारी बर्फबारी हुई। कल्पा और लाहौल व स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई। सोलन और पालमपुर में क्रमश: 46 मिलीमीटर और 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...