गुरुवार, 2 जनवरी 2020

बच्चे,पीड़ित महिला को पब्लिक ने बचाया

दो बच्चों संग ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला को आस- पास मौजूद लोगो ने बचाया


सास व ननद की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने मौत को गले लगाना चाहा


पुरामुफ्ती-कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया निवासिनी सुषमा देवी पत्नी मनोज कुमार घरेलू कलह से परेशान होकर दो बच्चों संग मनौरी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला को आस- पास मौजूद लोगों ने बचाया। आस - पास मौजूद लोगों ने महिला से खुदखुशी करने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि चार वर्ष पूर्व गांव के बगल के युवक से गाढ़ा प्रेम प्रसंग हो जाने के कारण उसने मनोज कुमार पुत्र लल्लू निवासी घोसिया के रहने वाले युवक से भाग कर घर वालो की मर्जी के खिलाफ मंदिर में जाकर शादी कर ली। सब कुछ ठीक - ठाक चलता रहा और उनके दो पुत्र हुए। लेकिन सास व ननंद के द्वारा प्रताड़ना जारी रही और आए दिन अभद्र टिप्पडी का शिकार होना पड़ता। जिसकी शिकायत मायके वालों से भी नहीं कर सकती थी। क्योंकि घर वालों की मर्जी के खिलाफ उसने भाग कर शादी की है। प्रतिदिन की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद-खुशी करना उचित समझा। लेकिन आस - पास मौजूद लोगों ने उस महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया। पुरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उप-निरीक्षक अरुण कुमार मौर्य की मौजूदगी में महिला के जेठ अशोक कुमार पुत्र लल्लू को सौंप दिया गया।


रिपोर्टः बृजेश केसरवानी यूनिवर्सल एक्सप्रेस संवाददाता


'हेलो डॉक्टर' चिकित्सा की बात

"हेलो डॉक्टर" चिकित्सा की बात
मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के कारण वातावरण में काफी ठंड बढ़ रही है। तापमान निम्न स्तर पर चला जाता है, जिससे शारीरिक क्रियाओं पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे मौसम में हड्डी-जोड़ो व नसों में दर्द की समस्या काफी बढ़ जाती है। खासकर बुजुर्गों को यह समस्या अधिक होने लगती है। इस समस्या में क्या सावधानी बरतनी चाहिए ? घरेलू क्या उपाय करने चाहिए और समस्या अधिक बढ़ने पर क्या करना चाहिए? इसके लिए सभी पाठकों को डॉ. दीपक बसोया देंगे "निशुल्क परामर्श" वह भी रोजाना। सभी पाठकगण हड्डी-जोड़ों, नस दर्द की समस्या के बारे में फोन के माध्यम से भी जान सकते हैं।


समय :- प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 
संपर्क करेंः- 8459399911


जनवरी के पहले हफ्ते में ही बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में लोग सर्दी के कारण ठिठुरने पर मजबूर हैं। हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर के चलने से दिल्ली में पारा लगातार नीचे गिर रहा है। सोमवार को दिल्ली की ठंड ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। 2019 के दिसंबर महीने में 1901 के बाद सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


नए साल के पहले सप्ताह में हो सकती है बारिश


दिल्ली में नए साल के पहले दिन हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि पहाड़ों से आने वाली शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, नए साल के पहले वीक में दिल्ली में हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं।
साल के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी को हवा फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। ऐसे में बर्फीली हवाओं के कारण एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ सकती है।


टेडे बता, 1400 के दांतों में लगाया तार

भगत


रायपुर। रायपुर से लगे अभनपुर के 6 गांव में 3 महीने के अंदर 1400 बच्चो के दांतों पर तार लगाने वाले दो अस्पतालों छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 80 लाख का जुर्माना देना होगा।इन दोनों हॉस्पिटलों में स्मार्ट कार्ड से 10-10हजार खाने के चक्कर मे बच्चो के मुह में तार लगा दिया गया।जबकि कई बच्चों के दांत तो तेढ़े भी बहुत ही कम थे फिर भी तार लगा दिया गया।
छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज छोटापरा को 52 लाख का और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 28 लाख का जुर्माना एक हफ्ते के अंदर जमा करने को कहा गया है।वही साई डेंटल के संचालक डॉ मनीष पंडित रायपुर से बाहर होने की बात कर रहे है साथ ही रिकवरी की नोटिस मिलने की जानकारी नही है ,बता रहे है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जांच के आदेश दिए थे ।स्वास्थ्य विभाग के चार एजेंसियो ने जांच की और सभी की जांच में ये घोंटाले की बात सही निकली। फिर इन दोनों हॉस्पिटलों को नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत योजना ने नोटिस जारी कर 52 और 28 लाख जमा करने को कहा।


गर्म कपड़ों के साथ छात्रों को दी शुभकामना

समाज सेवी डॉ मनोज एव सफदर रिहान ने मदरसे के बच्चों को दिए नववर्ष के उपहार


अरशद अली


स्योहारा। जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ने अपने साथी व एमक्यू इंटर कालेज के प्रधान लिपिक सफदर रिहान के साथ, उन्ही के निवास पर मदरसे के लगभग 35 बच्चों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गर्म जर्सियाँ उपहार स्वरूप देते हुए, उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
जिनको पाकर जहां बच्चे भी खुशी से झूम उठे, तो वहीं नगर भर में समाजसेवियों की इस पहल की खूब तारीफ भी हुई। क्योंकि सर्दियों में मदरसे में पढ़ने वाले इन परदेसी बच्चों को कुछ राहत देने के इस प्रयास से समाजिक ही नही बल्कि कुदरती पूण्य भी हासिल हुआ है।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मोहित रस्तोगी भी मौजूद रहे।


मोदी दौरे से पहले 'हिरासत में विरोधी'

तुमकुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचेंगे। पीएम मोदी को यहां कई क्रार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। PM मोदी के तुमकुर पहुंचने से पहले कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है। ये किसान प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे।


प्रधानमंत्री आज दोपहर 2 बजे के आसपास तुमकुर पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें श्री सिद्धगंगा मठ का दौरा करना है। यहां पर प्रधानमंत्री एक म्यूजियम की नींव रखेंगे। जिसके बाद उन्हें तुमकुर में एक जनसभा को भी संबोधित करना है।


किसानों को नए साल का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले एक तरफ तो किसानों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन आज ही प्रधानमंत्री करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा भी देना है। केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो 6000 रुपये सालाना की राशि मिलती है। उसकी तीसरी किस्त को आज पीएम मोदी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कर्नाटक में ही एक जनसभा के दौरान तीसरी किस्त को जारी करेंगे। करीब 12000 करोड़ रुपये की राशि से देश के 6 करोड़ किसानों को दिसंबर की किस्त दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को लॉन्च किया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की और रूट में पुलिस जवानों की तैनाती को लेकर बातचीत की। प्रधानमंत्री जिस वक्त तुमकुर जिले में होंगे, तब ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा जाएगा। इसके अलावा भी कुछ नियम जारी किए गए हैं।


तनाव से दुखी पति ने काटा प्राइवेट पार्ट

चेन्नई। शादी के बाद बच्चा नहीं हुआ तो पत्नी-पत्नी में तनाव रहने लगा। ऊपर से पत‍ि को शराब पीने की लत थी। इससे मामला तलाक तक पहुंच गया। नए साल की पार्टी के दौरान एक फ‍िर दोनों में झगड़ा हुआ तो पत्नी मायके चली गई। इस बात से दुखी होकर पत‍ि ने अपना प्राइवेट पार्ट काट ल‍िया। हैरान कर देने वाली यह घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै के वॉशरमैनपेट में मंगलवार शाम की है।


पुलिस के अनुसार, सुनामी क्वॉर्टर में एक कपल रहता है ज‍िसका नाम बाबू (40) और देवी (35) है। इस कपल का कोई बच्चा नहीं है और इस बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। देवी को अपने पति बाबू की शराब पीने की आदत पसंद नहीं थी।


देवी, बाबू से तलाक चाहती थी और सोमवार को घर छोड़कर मायके चली गई। हालांकि, नये साल के सेलिब्रेशन  के ल‍िए वह मंगलवार को लौट आई थी। इसी दौरान बाबू के शराब पीने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देवी फ‍िर से अपनी मां के घर चली गई।


झगड़े के बाद पत्नी के मायके लौटने से पति का इतना द‍िमाग खराब हुआ कि उसने एक भयानक कदम उठाया। पत्नी के इस व्यवहार से दुखी होकर बाबू किचन में गया और चाकू से अपना गुप्तांग काट दिया। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और सरकारी हॉस्प‍िटल में उसे भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...