मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सीमावर्ती क्षेत्र में मोबाइल सेवा की बंद

ढाका। भारत में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में भी सरकार सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश सरकार ने भारत की सीमा से लगे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को बंद कर दिया है। हालांकि, इस कदम से कम से कम एक करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। 
स्थानीय ब्रॉडकास्टर bdnews24 ने बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन के आदेश के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार से भारत की सीमा से लगे एक किलोमीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क का ऑपरेशन निलंबित कर दिया गया है। मोबाइल सर्विस को दोबारा कब से शुरू किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बांग्लादेशी अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है।बांग्लादेश में चार मुख्य ऑपरेटर्स ग्रामीणफोन, टेलीटॉक, रॉबी और बांग्लालिंक ने करीब 2,000 बेस ट्रांसीवर स्टेशनों को बंद कर दिया है। इन ऑपरेटरों में से एक के अधिकारी ने bdnews24 को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ यूजर्स के लिए समस्या पैदा होगी। बांग्लादेशी टेलिकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन ने एक आदेश में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए देश की सुरक्षा के लिए नेटवर्क कवरेज को बंद कर दिया है। यह आदेश अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, दोबारा मोबाइन लेटवर्क को कब खोला जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कमीशन के चेयरमैन जहरुल हक ने बताया कि यह आदेश अस्थायी है, जिसे सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में फैसले के बाद लिया गया था।


धूप ने संभाला मोर्चा, बर्फीली हवाओं से गलन

धूप ने संभाला मोर्चा,पर बर्फीली हवाओ से गलन जारी


मनोज यादव


नई दिल्ली। ठंड के कहर से कराह रहे बेल्हा में मंगलवार को दोपहर के बाद भास्कर की किरणों ने पहले अधखिली फिर अपनी पूरी ताकत से वसुंधरा पर धूप बिखेरी जो आमजनमानस के लिए उम्मीद की किरण जैसी थी लेकिन बदलो से आंख मिचौली करते हुए भास्कर का यह लुका छिपी का खेल बेअसर तब हो गया जब गलन भरी हवाओ ने फिर से रफ्तार की गति में तेजी लाई जिससे  हल्की गर्मी की आशाएं बैकफुट पर आ गई । जंहा राजधानी दिल्ली में 119 साल का रिकार्ड ठंड के कहर ने ध्वस्त करते हुए कपकपी बढ़ा दी वही बेल्हा में  सर्दी का ऐसा सितम इससे पहले देखने को नही मिला था। दोपहर के बाद खिली धूप से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन ढलते शाम के साथ फिर से ठंड ने उसी तीखे तेवर के साथ धावा बोलना शुरू कर दिया। अलाव और बिस्तर पर थक चले आमजनमानस को खिली धूप ने राहत जरूर दिया है लेकिन यह कब तक इसका असर कायम रहेगा कहना मुश्किल है। ठंड के असर से बाजारों में सन्नाटा पसरा है कारोबार ठप पड़ा है लोगो को बस इस चटक धूप का इंतजार है जिससे लोगो को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके। बारिश से बदल सकती है तस्वीर मौसम विभाग ने नए साल के आगमन बारिश के साथ होने का अनुमान लगाया है। ठंड के मौसम से त्रस्त बेल्हा के किसानों के लिए बारिश उनकी फसलों के लिए वरदान बन सकती है वही लोग यह भी आशा कर रहे है कि अगर बारिश हो जाएगी तो मौसम भी धुलकर एकबार काफी साफ सुथरा हो जाएगा।


एसएसपी ने किया सैनिक सम्मेलन का आयोजन

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न त्योहारों एवं श्री राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण आदि में कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए,जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीयों को देकर सम्मानित किया गया है।सैनिक सम्मेलन में समस्त क्षेत्राधिकारीयों, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी सभी थाना/शाखाओं के पुलिस कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


सर्दी के मौसम में बढ़ा दिया तापमान

सुप्रिया पांडे


रायपुर। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिये गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान ने सर्दियों के इस मौसम में राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है! रायपुर सांसद सुनील सोनी ने इसे साधु संतों का अपमान बताते हुए बयान पर आपत्ति जताई है! उन्होंने सीएम से माफी मांगने की मांग की है!


सुनील सोनी ने कहा कि देश की संस्कृति में भगवा रंग को त्याग और तपस्या का मानते है! भूपेश बघेल ने जो बयान दिया है पूरे देश के साधु-संतों का अपमान किया है! मुख्यमंत्री को पूरे देश के साधु संतों और जनता से माफी मांगनी चाहिए! वे इस प्रकार की भाषा का उपयोग करके छत्तीसगढ़ को निंदा के कटघरे में खड़े कर रहे हैं! लोग निंदा कर रहे हैं! सोनी ने आगे कहा, भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं इस बात का उन्हें ध्यान देना चाहिए! उन्हें ये शोभा नहीं देता कि वे अनर्गल बयान दें और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करें! ऐसा करके वे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान कर रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश की जनता और साधु संतों से माफी मांगनी चाहिए!


एटीएम के नियम में होगा बदलाव

लखनऊ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक जनवरी से एटीएम से पैसा निकालने के नियम में बदलाव करने जा रहा है! अब एटीएम से 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालने पर आपको ओटीपी नंबर डालना होगा तभी पैसा निकल सकेगा! एटीएम में होने वाले फ्राड को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है! रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक लागू होगा नियम ये नियम रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालने पर लागू होगा! ओटीपी के अलावा एटीएम से रुपये की निकासी संबंधी अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं!ओटीपी की व्यवस्था फिलहाल उन्हीं एसबीआई के डेबिड कार्ड धारकों पर लागू होगी जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का प्रयोग करेंगे! दूसरे बैंक के एटीएम से धनराशि निकालने पर यह नियम लागू नहीं होगा! दूसरे बैंक के कार्ड से अगर एसबीआई के एटीएम से धनराशि निकालेंगे तो यह नियम लागू नहीं होगा! लोगों ने कदम का किया स्वागत राजधानी लखनऊ के एसबीई के खाताधारक एसबीआई के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं! एसबीआई खाताधारक धीरेंद्र सिंह कहतें हैं कि ये नियम सही है. इससे एटीएम में होने वाली धोखाधड़ी खत्म हो जाएगी! वहीं एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने आए सुरेश चंद्र कहतें हैं कि नियम बहुत सही है. अगर हमारा एटीएम खो जाता है तो कोई हमारे एटीएम से पैसा नही निकाल सरकता! और तो और ये नियम रात आठ बजे से नही होना चाहिए बल्कि 24 घंटे के लिए होना चाहिये! उधर एक और एसबीआई खाताधारक राज शिल्पकार कहतें हैं कि सब ठीक है लेकिन अगर किसी को इमरजेंसी में पैसा निकालने की जरूरत आती है तो मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ेगा! अगर नंबर नहीं चल रहा होगा तब क्या होगा: सरकार को इस पर भी सोचना होगा!


कव्वालीस कार से 4 की मौत 2 घायल

कानपुर! घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत जहांगीराबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार क्वालिस कार कोहरे (Fog) के चलते रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई! जिससे क्वालिस में बैठे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई! जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! सभी मृतक और घायल रिश्तेदार हैं! बता दें कि क्वालिस में सवार लोग कानपुर के कुली बाजार के रहने वाले हैं जो छतरपुर से गमी में शिरकत कर लौट रहे थे! जहांगीराबाद के पास घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार क्वालिस अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई! जिसके चलते गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सीएचसी पतारा भेज दिया! जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया! पुलिस ने मृतको के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!


सीडीएस बने तो यूनिफॉर्म सर्विस रहेगी

जनरल बिपिन रावत बुधवार को देश के पहले सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे, सरकार ने सोमवार को उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया था। सीडीएस के जिम्मे तीनों बलों थलसेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े कार्य तथा वर्तमान नियमों और प्रक्रियाओं के अनुरूप सेवाओं के लिए विशेष खरीद जैसे कार्य आएंगे। सरकार ने सीडीएस के लिए एक नए विभाग भी बना दिया है। अब सबकी नजरें पहले सीडीएस की वर्दी, कैप पर टिकी है। आखिर सीडीएस की वर्दी कैसी होगी, कैप कैसी होगी और प्लैग किस कलर का होगा। तो आइए हम आपको बताते हैं सीडीएस वर्दी समेत तमाम बाते! सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में होगा और उनकी यूनिफॉर्म पैरंट सर्विस वाली होगी। यानी सीडीएस बनने के बाद भी जनरल रावत ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म में दिखेंगे। CDS की बेसिक यूनिफॉर्म उनकी सर्विस की ही रहेगी, बस उसमें रैंक के बैज और लोगो चेंज होंगे। अगर कभी एयरफोर्स या नेवी से CDS बने तो उनकी बेसिक यूनिफॉर्म भी उनकी सर्विस की ही रहेगी। लोगो और बैच ट्राई सर्विस को दिखाते हैं। सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर होगा।


एसएसपी-चेयरमैन ने किया क्षेत्र का दौरा

एसएसपी मुजफ्फरनगर ने पुरकाजी चेयरमैन के साथ किया बॉर्डर और पुरकाजी का दौरा, योगी सरकार में होने जा रहा



पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश पर पुरकाजी नगर पंचायत यू पी बॉर्डर से लेकर पुरकाजी में आने- जाने वाले सभी मार्गों पर सबसे हाईटेक कैमरे लगाने जा रही है। एसएसपी अभिषेक कुमार ने ज़हीर फ़ारूक़ी के साथ बॉर्डर से लेकर पुरकाज़ी तक हाईटेक कैमरे लगाने की जगह चिन्हित की। उत्तराखंड से यू पी बॉर्डर होते हुए मुजफ्फरनगर और पुरकाजी में आने- जाने वाली हर गाड़ी यहां तक की मोटरसाइकिल का नम्बर कैमरो में कैद हो जाएगा। सन्दिग्ध वाहन अगले पॉइंट तक जा भी नही पायेगा और वहां उस नम्बर के लिए एलर्ट जारी हो जायेगा। हाईटेक बनने मे नगर पंचायत पुरकाजी अब तक का सबसे लम्बा छक्का मारने जा रही है। एसएसपी ने पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकि नम्बर प्लेट रीडर कैमरो को देखा। बताया जा रहा हैं कि धमात गंगनहर पटरी तक लगाए हाईटेक कैमरे लगाए जा सकते हैं। गौरतलब हैं कि पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए कैमरो ने कई मौके पर प्रशासन की बडी मदद की है। अब एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में पुरकाजी बनेगा पूरे देश के लिए एक नज़ीर।ततण


उत्तराखंड में महंगा होगा सरकारी इलाज

शगुफता नाज़ की रिपोर्ट 


देहरादून। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विषय में आने वाले सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। पंजीकरण से लेकर विभिन्न चिकित्सीय जांचों और वार्ड में भर्ती करने आदि का शुल्क दस फीसदी बढ़ा दिया जाएगा। दून अस्पताल में फिलहाल कोई इजाफा नहीं होगा। शहर के जिला अस्पताल 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय-कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल' की बात करें तो ओपीडी में जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन का पर्चा 17 रुपये के बजाय अब 25 रुपये में बनेगा।


बता दें कि इसी तरह अल्ट्रासाउंड के लिए 518 और एक्स रे के लिए लगभग 200 रुपये देने होंगे। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि शासनादेश के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी एक जनवरी से अस्पताल में पर्चा बनाने से लेकर विभिन्न जांचों, वार्ड में भर्ती करने और इलाज आदि की दर फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह विभिन्न संयुक्त, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती कराने और अन्य विभिन्न जांचों का खर्च दस फीसदी बढ़ जाएगा। इससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना होगा।


4 साल पिता ने बेटी का यौन शोषण किया

ब्राजील। एक पिता ने टीनेजर बेटी का करीब 4 साल तक यौन शोषण किया। पिता के रेप करने की वजह से 13 साल की लड़की प्रेग्नेंट भी हो गई। डिलीवरी के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। ब्राजील के कोओरी के इस मामले में पुलिस ने पिता पर ये आरोप लगाए हैं।


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने के दूसरे हफ्ते में पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता के पेट में तेज दर्द होने के बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया था, तब डॉक्टरों को उसकी प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली। डिलीवरी के दौरान पीड़िता की मौत हो गई, लेकिन उसका बच्चा सुरक्षित है। घटना के खुलासे के बाद 36 साल के पिता के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया। अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि पिता करीब 4 सालों से बेटी का यौन शोषण कर रहा था। 27 दिसंबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया।


पुलिस ने पिता पर चाइल्ड एब्यूज और बेटी की जान लेने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता के परिवार के अन्य लोगों ने कहा है कि उन्हें लड़की के साथ हो रहे शोषण की जानकारी नहीं थी।


लापता व्यक्ति की जमीन का फर्जीवाड़ा

फर्जीवाड़े के तहत किया गया 5 बीघा 6 विस्वा का बैयनामा 
अब बिजलैंस में शिकायत के बाद फर्जीवाडा करने वालों में मचा हड़कम्प


सिरमौर। करीब 20 सालों से लापता भूमि मालिक की 5 बीघा 6 विस्वे जमीन मिलीभगत व फर्जीवाड़े के तहत बैयनामा करा ली गई है। हैरानी की बात यह कि मामला उपायुक्त सिरमौर के संज्ञान में लाने और स्टे होने के बावजूद भी भू-माफिया कलाकारों ने असली जमीन स्वामिनी की जगह नकली दस्तावेज एवं नकली मालिक पेश करके भूमि का बैयनाम किए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसकी गहन जांच बारे अब शिकायतकर्ता ने विजलैंस के अधिकारियों से दूध का दूध, पानी का पानी करने की गुजारिश की है।दस्तावेजों की बारीकी जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि बैयनामा के साथ जो फोटो है वह सुनहरी देवी का न होकर किसी और औरत का है जिसका प्रमाण साथ लगे आधार कार्ड से भी मिलता है जो सनोहरो देवी पत्नी श्री बदर सिंह गांव खनौर नरमेला, सनोरा राजगढ़ जिला सिरमौर हि.प्र. का है। आरोप है कि इस बैयनामा को रधुबीर सिंह वार्ड मैम्बर ने फर्जी तौर पर भारी रकम लेकर शिनाख्त किया है यानि कि लापता सुनहरी देवी से मिलते-जुलते नाम सनोहरो देवी को पेश करके फर्जी तरीके से बैयनामा कराया गया है।


आरोप है कि इस बात की शिकायत उपायुक्त सिरमौर के समक्ष से की गई। जिसमें उन्होंने 3 अप्रैल 2019 को एसडीएम पांवटा को मामले में संज्ञान लेकर गहन छानबीन करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा हल्का पटवारी ने इंतकाल नम्बर 804 दिनांक 4/8/2019 को दर्ज किया था जिसके बाद बजरिये नोट खसरा नम्बर 506 पर स्टे अंकित कर दिया गया था व इसमें स्पष्ट तौर से यह दर्शाया गया है कि इस बैयनाम के आधार पर तादादी 5 बीघा 6 बिस्वा का इंतकाल स्वीकार बकाया है जैसा कि नकल जमाबंदी साल 2012-13 के दूसरे पेज पर दर्शाया गया है। परन्तु उस समय तहसील आफिस में नायाब तहसीलदार ने स्टे लगी भूमि का इंतकाल 4/4/2019 को तस्दीक कर दिया। 


इस प्रकार जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत सुनहरी देवी की 5 बीघा 6 बिस्वा जमीन हड़प ली गई जिसकी लिखित शिकायत सबूतों के साथ बिजलैंस नाहन में की गई है जिसके बाद फर्जीवाडा करने वाले, फर्जी गवाह, मोटी रकम लेकर शिनाख्त करने वाले तथा फर्जी तरीके से जमीन हथियाने वालों में हड़कम्प मच गया है।


'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...