मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

धूप ने संभाला मोर्चा, बर्फीली हवाओं से गलन

धूप ने संभाला मोर्चा,पर बर्फीली हवाओ से गलन जारी


मनोज यादव


नई दिल्ली। ठंड के कहर से कराह रहे बेल्हा में मंगलवार को दोपहर के बाद भास्कर की किरणों ने पहले अधखिली फिर अपनी पूरी ताकत से वसुंधरा पर धूप बिखेरी जो आमजनमानस के लिए उम्मीद की किरण जैसी थी लेकिन बदलो से आंख मिचौली करते हुए भास्कर का यह लुका छिपी का खेल बेअसर तब हो गया जब गलन भरी हवाओ ने फिर से रफ्तार की गति में तेजी लाई जिससे  हल्की गर्मी की आशाएं बैकफुट पर आ गई । जंहा राजधानी दिल्ली में 119 साल का रिकार्ड ठंड के कहर ने ध्वस्त करते हुए कपकपी बढ़ा दी वही बेल्हा में  सर्दी का ऐसा सितम इससे पहले देखने को नही मिला था। दोपहर के बाद खिली धूप से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन ढलते शाम के साथ फिर से ठंड ने उसी तीखे तेवर के साथ धावा बोलना शुरू कर दिया। अलाव और बिस्तर पर थक चले आमजनमानस को खिली धूप ने राहत जरूर दिया है लेकिन यह कब तक इसका असर कायम रहेगा कहना मुश्किल है। ठंड के असर से बाजारों में सन्नाटा पसरा है कारोबार ठप पड़ा है लोगो को बस इस चटक धूप का इंतजार है जिससे लोगो को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके। बारिश से बदल सकती है तस्वीर मौसम विभाग ने नए साल के आगमन बारिश के साथ होने का अनुमान लगाया है। ठंड के मौसम से त्रस्त बेल्हा के किसानों के लिए बारिश उनकी फसलों के लिए वरदान बन सकती है वही लोग यह भी आशा कर रहे है कि अगर बारिश हो जाएगी तो मौसम भी धुलकर एकबार काफी साफ सुथरा हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...