मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सीडीएस बने तो यूनिफॉर्म सर्विस रहेगी

जनरल बिपिन रावत बुधवार को देश के पहले सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे, सरकार ने सोमवार को उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया था। सीडीएस के जिम्मे तीनों बलों थलसेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े कार्य तथा वर्तमान नियमों और प्रक्रियाओं के अनुरूप सेवाओं के लिए विशेष खरीद जैसे कार्य आएंगे। सरकार ने सीडीएस के लिए एक नए विभाग भी बना दिया है। अब सबकी नजरें पहले सीडीएस की वर्दी, कैप पर टिकी है। आखिर सीडीएस की वर्दी कैसी होगी, कैप कैसी होगी और प्लैग किस कलर का होगा। तो आइए हम आपको बताते हैं सीडीएस वर्दी समेत तमाम बाते! सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में होगा और उनकी यूनिफॉर्म पैरंट सर्विस वाली होगी। यानी सीडीएस बनने के बाद भी जनरल रावत ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म में दिखेंगे। CDS की बेसिक यूनिफॉर्म उनकी सर्विस की ही रहेगी, बस उसमें रैंक के बैज और लोगो चेंज होंगे। अगर कभी एयरफोर्स या नेवी से CDS बने तो उनकी बेसिक यूनिफॉर्म भी उनकी सर्विस की ही रहेगी। लोगो और बैच ट्राई सर्विस को दिखाते हैं। सीडीएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...