मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

एटीएम के नियम में होगा बदलाव

लखनऊ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक जनवरी से एटीएम से पैसा निकालने के नियम में बदलाव करने जा रहा है! अब एटीएम से 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालने पर आपको ओटीपी नंबर डालना होगा तभी पैसा निकल सकेगा! एटीएम में होने वाले फ्राड को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है! रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक लागू होगा नियम ये नियम रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालने पर लागू होगा! ओटीपी के अलावा एटीएम से रुपये की निकासी संबंधी अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं!ओटीपी की व्यवस्था फिलहाल उन्हीं एसबीआई के डेबिड कार्ड धारकों पर लागू होगी जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का प्रयोग करेंगे! दूसरे बैंक के एटीएम से धनराशि निकालने पर यह नियम लागू नहीं होगा! दूसरे बैंक के कार्ड से अगर एसबीआई के एटीएम से धनराशि निकालेंगे तो यह नियम लागू नहीं होगा! लोगों ने कदम का किया स्वागत राजधानी लखनऊ के एसबीई के खाताधारक एसबीआई के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं! एसबीआई खाताधारक धीरेंद्र सिंह कहतें हैं कि ये नियम सही है. इससे एटीएम में होने वाली धोखाधड़ी खत्म हो जाएगी! वहीं एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने आए सुरेश चंद्र कहतें हैं कि नियम बहुत सही है. अगर हमारा एटीएम खो जाता है तो कोई हमारे एटीएम से पैसा नही निकाल सरकता! और तो और ये नियम रात आठ बजे से नही होना चाहिए बल्कि 24 घंटे के लिए होना चाहिये! उधर एक और एसबीआई खाताधारक राज शिल्पकार कहतें हैं कि सब ठीक है लेकिन अगर किसी को इमरजेंसी में पैसा निकालने की जरूरत आती है तो मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ेगा! अगर नंबर नहीं चल रहा होगा तब क्या होगा: सरकार को इस पर भी सोचना होगा!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...