बुधवार, 18 दिसंबर 2019

कैराना में हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट

शमशाद चौधरी


कैराना! हिंसक घटनाओं को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गतिविधियां परखी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। बुधवार शाम एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मुख्य चौक बाजार में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों में सामने आई हिसंक घटनाओं को लेकर ड्रोन कैमरा उड़वाया गया, जिसके जरिए क्षेत्र की गतिविधियां परखी गई। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निदे्रश दिए। बता दें, शामली जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एक दिन पूर्व यहां डीएम व एसपी मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं। उधर, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


साइरस को फिर मनाया टाटा का चेयरमैन

नई दिल्ली! राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का एक बार फिर से चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही एनसीएएलटी ने एन चंद्रशेखरन की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध माना है। एनसीएलएटी ने कहा कि साइरस की नियुक्ति आदेश की तारीख से चार हफ्ते के भीतर हो जाएगी।चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा। एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी।


इससे पहले मिस्त्री ने अपनी बर्खास्तगी को एनसीएलटी में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ के नौ जुलाई के आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई।नौ जुलाई को एनसीएलटी मुंबई ने बर्खास्तगी के विरुद्ध मिस्त्री की याचिका को खारिज करने के साथ ही रतन टाटा और कंपनी के बोर्ड के विरुद्ध खुल्लम खुल्ला दुर्व्यवहार के आरोप को भी खारिज कर दिया था। कंपनी कानून 2013 के मुताबिक एनसीएलटी के आश को एनसीएलएटी में चुनौती दी जा सकती है।


दक्षिण कोरिया की यात्रा पर राहुल गांधी

नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से मुलाकात की और उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की। वायनाड सांसद की दक्षिण कोरिया यात्रा भारत में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है।


गांधी ने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अपने अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।


पनामा जेल में गोलाबारी से 12 की मौत

पनामा सिटी। पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन ने यह जानकारी दी। यह गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।


घटनास्थल से 5 पिस्तौल और तीन राइफल बरामद हुए हैं। नैशनल पुलिस के सहायक निदेशक अलेक्स मुनोज ने बताया कि तस्करी की यह समस्या लंबे समय से चल रही है और कई तरीके हैं जिससे हथियार यहां तक पहुंच जाते हैं। गृह विभाग ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई गार्ड या जेल कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जेल से फरार हुआ है।


एसडीएम की कार में आग लगाकर की मांग

बालोद! राजस्व विभाग के अफसरों ने गत दिनों एसडीएम गुंडरदेही की कार को आग लगाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. कोटवानी को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञात हो कि उल्लेखनीय है कि गत दिनों असामाजिक तत्वों ने एसडीएम गुंडरदेही प्रियंका वर्मा की गाड़ी को उनके ही बंगले में जला दिया। उस वक्त प्रियंका वर्मा अपने बंगले में मौजूद नहीं थी। अधिकारियों में चर्चा हैं कि एसडीएम के घर में मौजूद ना होने के कारण उन लोगों ने अपनी भड़ास उनकी कार में आग लगाकर निकाल दी।  जिस पर अपर कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


ज्ञापन सौंपने वाले अधिकारियों में अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुंडरदेही डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम डौंडीलोहारा आर.एस. ठाकुर, एसडीएम बालोद सिल्ली थामस, डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अभिषेक दीवान,  हितेश्वरी बाघे, तहसीलदार रश्मि वर्मा, प्रतिमा ठाकरे, आर.आर. दुबे आदि शामिल थे।


भारत वेस्टइंडीज को दिया रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए।


वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।


भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी। लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए।


कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए।


रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया। रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए। रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं।
WP-GROUP


सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।


केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।


वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।


मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।


शराब की दुकान समय से खुले समय पर बंद

गौतमबुद्ध नगर! शासन के मंशानुरूप आबकारी दुकानों का  निर्धारित समय से खुलना व बन्द रखना सुनिश्चित करने के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार विगत दिवस रात्रि मे जनपद के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे  नोएडा के सेक्टर 12,  सेक्टर 22,  सेक्टर 27, सेक्टर 18, सेक्टर 40,  सेक्टर 51, मोरना के क्षेत्रों मे दुकानों की बन्द होने के  निर्धारित समय रात्रि 10.00 के बाद  खुली न होने व आस पास से बिक्री  न होने के सम्बंध मे चेकिंग अभियान चलाया गया। चलाए गए अभियान के दौरान कहीं पर भी निर्धारित अवधि के उपरांत दुकानें खुली हुई नहीं पाई गई और ना ही अवैध रूप से शराब की बिक्री होना संज्ञान में आया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए आगे भी औचक रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


नवेध शक्तियों से कथा का हुआ समापन

श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
 तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम के द्वारा आयोजित सप्ताह भागवत कथा व ज्ञान महायज्ञ का द्वितीय दिवश में नवधा भक्ति की कथा में कथा श्रवण प्रथम सोपान है परम भक्त प्रहलाद जी का आध्यातमिक वर्णन हुवा, गोकर्ण, धुंधकारी की मार्मिक प्रसंग जो कि गोकर्ण जी महाराज पर सन्तो की कृपा हुई और परम भागवत कहलाये - प्रभु को अपना बनाने से अच्छा है हम खुद प्रभुके बन जाये। जब हम प्रभु के हो जाएंगे तब स्वयं प्रभु हमारे अवगुणों को नष्ट करेंगे। जय श्री राधे कृष्ण
कथा व्यास -परमपूज्य श्री श्रावनानंद जी महाराज
यज्ञाचार्य -  परमपूज्य श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज
माल्यार्पण कार्यक्रम
1.श्री प्रकाश सिंह जी जिला महासचिव कोंग्रेस कमेटी सोनभद्र
2. ई शार्दूल विक्रम सिंह जी
वर्गवा सिंगरौली मध्यप्रदेश
3. श्री लालता प्रजापति जी
पेढ
4. बाल गोविंद त्रिपाठी जी
जुड़वारिया
5. सूर्यमणि त्रिपाठी जी
सतौहा
6. श्री रामेस्वर पाल जी
पूर्व ग्रामप्रधान पेढ
7. श्री अमरबहादुर सिंह जी ग्राम पेढ
श्री अमरबहादुर जी ने आश्रम निर्माण हेतु स्थान उपलब्ध कराया है ग्राम पेढ में।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय शंकर शुक्ला जी ने किया


विरोध पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट

अतुल त्यागी ज़िला प्रभारी


हापुड़! बेखौफ हुए बदमाश बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम डॉक्टर के घर में घुसकर डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में घुसा कपड़ा, लूट का विरोध करने पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट 70 वर्षीय ताराचंद की मौत।


आपको बता दें मामला देर रात का है डॉक्टर के घर में घुसे तीन बदमाश तीनों बदमाशों ने डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में ठूंस दिया कपड़ा लूट की घटना को दिया अंजाम डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर डॉक्टर ताराचंद 70 वर्षीय को उतारा बेखौफ बदमाशों ने मौत के घाट।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एसपी संजीव सुमन एडिशनल एसपी सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से पुलिस ने तीनों हत्या आरोपियों को पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे।हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित आदर्श मेडिकल वाले ताराचंद जी तुलाराम की धर्मशाला के बराबर में सूरज गंज कॉलोनी का मामला।


विरोध में उतरे, 113 लोगों पर एफआईआर

लखनऊ! नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ शासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार प्रदर्शनों के बाद अब तक 113 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! जानकारी के अनुसार मऊ में 157 नामजद और 1042 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है! मऊ में 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 9 पर रासुका लगाने की तैयारी है! वहीं लखनऊ में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भी 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं!


उधर बाराबंकी में 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, हरदोई में 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है! इसी तरह से संत कबीर नगर में 15 नामजद, 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है! प्रतापगढ़ में एआईएमआईएम के 5 नेता जेल भेजे गए. वहीं आगरा में 5, मथुरा में 38, पीलीभीत में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है!


मऊ में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी फोर्स की तैनाती
अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय के अनुसार अगले आदेश तक मऊ शहर के सभी मदरसे और स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और शहरी इलाके की दुकानें भी फिलहाल बंद हैं! उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं!


गौरतलब है कि सोमवार शाम मऊ जिले में संशोधित नागरिकता कानून और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए दक्षिण टोला थाने को आग के हवाले करने की कोशिश की थी! उपद्रवियों ने थाने के कम्‍प्‍यूटर कक्ष में जबरदस्त तोड़फोड़ की थी!


ग्वालियर में सबसे ज्यादा महिला अत्याचार

भोपाल।  महिला अत्याचार में ग्वालियर सबसे आगे है। ग्वालियर में 1 जनवरी से नवंबर 2019 तक 2366 मामले महिलाओं पर अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश की राजधानी भोपाल से ज्यादा हैं। भोपाल में 1545 केस महिला अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा गृहमंत्री बाला बच्चन ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रश्न के जवाब में दिया है। इसमें चिंताजनक पहलू अभियोजन की कार्रवाई धीमी होना है। विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा अपराध भोपाल में हुए हैं। भोपाल में 1 जनवरी 2019 से अब तक 4776 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 4583 अपराध दर्ज हुए। जबलपुर में 2022 केस और इंदौर में 4181 केस दर्ज किए गए हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा हत्या हुईं:-
प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की अपेक्षा हत्या के सबसे ज्यादा केस इंदौर में दर्ज किए गए। इंदौर में 11 माह में हत्या के 69 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 60, भोपाल में 56 और जबलपुर में 59 हत्या के केस दर्ज किए गए हैं।
अंचल में भी ग्वालियर आगे:-
- ग्वालियर में महिलाओं पर अत्याचार के 2366 केस, हत्या 60, अपहरण 314, चोरी 1522, लूट 109, कुल 4583 केस दर्ज हुए।
- शिवुपरी में महिलाओं पर अत्याचार के 658 केस दर्ज हुए। हत्या 45, अपहरण के 139, दुष्कर्म के 99, चोरी के 248 और लूट के 24 केस, कुल 1217 केस दर्ज हुए।
- मुरैना में महिलाओं पर अत्याचार के 956 केस दर्ज हुए। हत्या 44, अपहरण के 116, दुष्कर्म के 84, चोरी के 512, लूट के 40 केस, कुल 1754 केस दर्ज हुए।
- भिंड में महिलाओं पर अत्याचार के 255 केस, हत्या 40, अपहरण 89, दुष्कर्म 88, चोरी 236, लूट 23, कुल 739 केस दर्ज हुए।
- श्योपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 97 केस दर्ज हुए। हत्या 7, अपहरण 15, दुष्कर्म 24, चोरी 42, लूट 3, कुल 188 केस दर्ज हुए।
- दतिया में महिला अत्याचार के 511 केस, हत्या 18, अपहरण के 78, दुष्कर्म के 31, चोरी के 179, लूट के 18 केस, कुल 834 केस दर्ज हुए।
- छतरपुर में महिला अत्याचार के 896 केस, हत्या 40, अपहरण 220, दुष्कर्म 77, चोरी 302, लूट 28, कुल 1563 केस दर्ज हुए।
- टीकमगढ़ में महिला अत्याचार के 164, हत्या 17, अपहरण 116, दुष्कर्म 58, चोरी 120, लूट 3, कुल 480 केस दर्ज हुए।
- भोपाल में महिलाओं पर अत्याचार के 1545 केस, हत्या 56, अपहरण के 610, दुष्कर्म के 338, चोरी 2133, लूट 92, कुल 4776 अपराध दर्ज हुए।
- जबलपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 498 केस, हत्या 59, अपहरण के 520, दुष्कर्म के 164, चोरी 711, लूट 69, कुल 2022 केस दर्ज हुए।
- इंदौर में महिलाओं पर अत्याचार के 1042 केस, हत्या 69, अपहरण 565, दुष्कर्म 328, चोरी 2107, लूट 69, कुल 4181 केस दर्ज हुए।


दिल्ली-बवाना एक्सप्रेस-वे की फाइल ओपन

अंबाला! हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने के लिए यमुनानगर से दिल्ली के बवाना तक एक्सप्रेस वे बनाने की फाइल एक बार फिर से निकाल ली गई है। अंबाला के सांसद और केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार करने की सिफारिश की है।


इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की डिटेल मांगी है। करीब आठ हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यमुनानगर की स्टील और प्लाईवुड इंडस्ट्री को पंख लगेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी के अलावा करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में जाना आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से यमुनानगर से सटे हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों की भी दिल्ली से दूरी कम हो जाएगी।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...