बुधवार, 18 दिसंबर 2019

विरोध पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट

अतुल त्यागी ज़िला प्रभारी


हापुड़! बेखौफ हुए बदमाश बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम डॉक्टर के घर में घुसकर डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में घुसा कपड़ा, लूट का विरोध करने पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट 70 वर्षीय ताराचंद की मौत।


आपको बता दें मामला देर रात का है डॉक्टर के घर में घुसे तीन बदमाश तीनों बदमाशों ने डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में ठूंस दिया कपड़ा लूट की घटना को दिया अंजाम डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर डॉक्टर ताराचंद 70 वर्षीय को उतारा बेखौफ बदमाशों ने मौत के घाट।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एसपी संजीव सुमन एडिशनल एसपी सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से पुलिस ने तीनों हत्या आरोपियों को पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे।हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित आदर्श मेडिकल वाले ताराचंद जी तुलाराम की धर्मशाला के बराबर में सूरज गंज कॉलोनी का मामला।


विरोध में उतरे, 113 लोगों पर एफआईआर

लखनऊ! नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ शासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार प्रदर्शनों के बाद अब तक 113 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! जानकारी के अनुसार मऊ में 157 नामजद और 1042 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है! मऊ में 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 9 पर रासुका लगाने की तैयारी है! वहीं लखनऊ में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भी 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं!


उधर बाराबंकी में 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, हरदोई में 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है! इसी तरह से संत कबीर नगर में 15 नामजद, 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है! प्रतापगढ़ में एआईएमआईएम के 5 नेता जेल भेजे गए. वहीं आगरा में 5, मथुरा में 38, पीलीभीत में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है!


मऊ में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी फोर्स की तैनाती
अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय के अनुसार अगले आदेश तक मऊ शहर के सभी मदरसे और स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और शहरी इलाके की दुकानें भी फिलहाल बंद हैं! उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं!


गौरतलब है कि सोमवार शाम मऊ जिले में संशोधित नागरिकता कानून और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए दक्षिण टोला थाने को आग के हवाले करने की कोशिश की थी! उपद्रवियों ने थाने के कम्‍प्‍यूटर कक्ष में जबरदस्त तोड़फोड़ की थी!


ग्वालियर में सबसे ज्यादा महिला अत्याचार

भोपाल।  महिला अत्याचार में ग्वालियर सबसे आगे है। ग्वालियर में 1 जनवरी से नवंबर 2019 तक 2366 मामले महिलाओं पर अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश की राजधानी भोपाल से ज्यादा हैं। भोपाल में 1545 केस महिला अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा गृहमंत्री बाला बच्चन ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रश्न के जवाब में दिया है। इसमें चिंताजनक पहलू अभियोजन की कार्रवाई धीमी होना है। विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा अपराध भोपाल में हुए हैं। भोपाल में 1 जनवरी 2019 से अब तक 4776 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 4583 अपराध दर्ज हुए। जबलपुर में 2022 केस और इंदौर में 4181 केस दर्ज किए गए हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा हत्या हुईं:-
प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की अपेक्षा हत्या के सबसे ज्यादा केस इंदौर में दर्ज किए गए। इंदौर में 11 माह में हत्या के 69 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 60, भोपाल में 56 और जबलपुर में 59 हत्या के केस दर्ज किए गए हैं।
अंचल में भी ग्वालियर आगे:-
- ग्वालियर में महिलाओं पर अत्याचार के 2366 केस, हत्या 60, अपहरण 314, चोरी 1522, लूट 109, कुल 4583 केस दर्ज हुए।
- शिवुपरी में महिलाओं पर अत्याचार के 658 केस दर्ज हुए। हत्या 45, अपहरण के 139, दुष्कर्म के 99, चोरी के 248 और लूट के 24 केस, कुल 1217 केस दर्ज हुए।
- मुरैना में महिलाओं पर अत्याचार के 956 केस दर्ज हुए। हत्या 44, अपहरण के 116, दुष्कर्म के 84, चोरी के 512, लूट के 40 केस, कुल 1754 केस दर्ज हुए।
- भिंड में महिलाओं पर अत्याचार के 255 केस, हत्या 40, अपहरण 89, दुष्कर्म 88, चोरी 236, लूट 23, कुल 739 केस दर्ज हुए।
- श्योपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 97 केस दर्ज हुए। हत्या 7, अपहरण 15, दुष्कर्म 24, चोरी 42, लूट 3, कुल 188 केस दर्ज हुए।
- दतिया में महिला अत्याचार के 511 केस, हत्या 18, अपहरण के 78, दुष्कर्म के 31, चोरी के 179, लूट के 18 केस, कुल 834 केस दर्ज हुए।
- छतरपुर में महिला अत्याचार के 896 केस, हत्या 40, अपहरण 220, दुष्कर्म 77, चोरी 302, लूट 28, कुल 1563 केस दर्ज हुए।
- टीकमगढ़ में महिला अत्याचार के 164, हत्या 17, अपहरण 116, दुष्कर्म 58, चोरी 120, लूट 3, कुल 480 केस दर्ज हुए।
- भोपाल में महिलाओं पर अत्याचार के 1545 केस, हत्या 56, अपहरण के 610, दुष्कर्म के 338, चोरी 2133, लूट 92, कुल 4776 अपराध दर्ज हुए।
- जबलपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 498 केस, हत्या 59, अपहरण के 520, दुष्कर्म के 164, चोरी 711, लूट 69, कुल 2022 केस दर्ज हुए।
- इंदौर में महिलाओं पर अत्याचार के 1042 केस, हत्या 69, अपहरण 565, दुष्कर्म 328, चोरी 2107, लूट 69, कुल 4181 केस दर्ज हुए।


दिल्ली-बवाना एक्सप्रेस-वे की फाइल ओपन

अंबाला! हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने के लिए यमुनानगर से दिल्ली के बवाना तक एक्सप्रेस वे बनाने की फाइल एक बार फिर से निकाल ली गई है। अंबाला के सांसद और केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार करने की सिफारिश की है।


इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की डिटेल मांगी है। करीब आठ हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यमुनानगर की स्टील और प्लाईवुड इंडस्ट्री को पंख लगेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी के अलावा करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में जाना आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से यमुनानगर से सटे हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों की भी दिल्ली से दूरी कम हो जाएगी।


टिकट वितरण में कुछ कमी रही: हुड्डा

 राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने से चूके हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दर्द एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के करीब सात से आठ जिताऊ चेहरे ऐसे थे, जिन्हें किसी कारणवश हाईकमान से टिकट नहीं मिल पाई। इन नेताओं को टिकट मिल जाती तो ये प्रत्याशी जरूर जीतते और आज प्रदेश में तस्वीर कुछ और होती।


उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कुछ कमी रह गई। हुड्डा ने कहा कि संगठन का फैसला लेने में भी हाईकमान ने थोड़ी देर कर दी। संगठन पर फैसला भी जल्द हो जाता, तो भी चुनाव में प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन और बेहतर होता। खैर, उम्मीद है मार्च तक प्रदेश में ब्लाक और जिला स्तर पर संगठन के पुनर्गठन का पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पार्टी को और मजबूती मिलेगी।


374 मामलों में 51 मामलों का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस : हाटा में मंडलायुक्त और कप्तानगंज में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं


पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 मामले हुए निस्तारित


रिपोर्टर – विकाश सिंह पटेल


कुशीनगर-पडरौना। जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 का ही निस्तारण हो सका। मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हाटा और डीएम व एसपी ने कप्तानगंज तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को मामलों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया।


हाटा प्रतिनिधि के अनुसार, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हड़ताल कर रहे लेखपालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीघ्र कार्य पर नहीं लौटते हैं तो एसडीएम उनके खिलाफ एस्मा समेत अन्य कार्रवाई करें। मंडलायुक्त से सुकरौली निवासी पुरन प्रसाद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। इस पर उन्होंने ने एडीओ एजी से शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। यहां कुल 69 मामले आए, इसमें से पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कोतवाल संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, ईओ नगर पालिका अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में 85 मामले आए। इसमें से राजस्व के 17 मामले निस्तारित हुए। डीएम ने कहा कि मामलों के निस्तारण में अधिकारियों को निर्धारित समय का ध्यान रखना चाहिए। निस्तारण में हुई किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। एसपी विनोद कुमार मिश्र, सीडीओ आनंद कुमार, एसडीएम अरविंद कुमार, बीएसए विमलेश कुमार, तहसीलदार अहमद फरीद खान आदि मौजूद रहे।
पडरौना तहसील सभागार में एसडीएम रामकेश यादव की मौजूदगी में कुल 39 मामले पंजीकृत आए। इसमें से राजस्व के सात मामले ही निस्तारित हो सके।
खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार, एडीएम विंध्यवासिनी राय की मौजूदगी में कुल 48 शिकायत आईं। जिसमें से केवल पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार एसके राय, नायब तहसील रवि यादव, प्रभारी सीओ/निरीक्षक राजाराम यादव आदि मौजूद रहे।
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में एसडीएम एमआर फारुकी की मौजूदगी में 54 मामले पंजीकृत हुए। इसमें से पांच मामले निस्तारित किए गए। तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
कसया कार्यालय के अनुसार, सीडीओ आनंद कुमार की मौजूदगी में 86 मामले आए। इसमें राजस्व के 12 मामले निस्तारण हुआ। तहसीलदार दीपक गुप्ता, सीडीपीओ अनुपमा सिंह, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।


नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही 'प्रगति'

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा प्रगति वर्मा ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता आई.आई.एम., लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 'मैनफेस्ट-वर्चस्व-2019' के अन्तर्गत सम्पन्न हुई। 
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रगति ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रु. 10,000/- का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, हेड फोन एवं फास्ट्रैक वाॅच आदि विभिन्न आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
 श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...