सोमवार, 16 दिसंबर 2019

लालू के घर की लड़ाई,सड़क पर आई

पटना! लालू-राबड़ी के घर की लड़ाई सड़क पर आ गई है। बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राबड़ी पर मारपीट कर घर से बेदखल करने का आरोप लगा ऐश्वर्या ने महिला थाने में केस भी दर्ज करा दिया है।अब पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान भी शुरू कर दी है।


लेकिन जिस राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या राय को संस्कारी और मॉल नहीं जाने वाली लड़की बतायी थी, साथ ही अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए यह कहा था कि ऐश्वर्या राय जैसी बहू घर में आई । पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने खुद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप के लिए ऐश्वर्या को चुना था और कहा था कि उन्हें खुशी है कि उन्हें अपनी पसंद की बहू मिल गई । उस वक्त उन्होंने कहा था कि उनकी बहू बेहद ही संस्कारी है। राबड़ी ने उस वक्त बडे़ दावे के साथ कहा था कि मुझे अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए ना कि मॉल जाने वाली। 


शादी के 5 माह बाद ही तलाक की अर्जी:12 मई 2018 को पटना में तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी काफी धूम-धाम से हुई थी।शादी की चर्चा देश भर में हुई थी।लालू प्रसाद ने भी कहा था –घर में लछमिनिया बहू आई है।लेकिन शादी के महज 5 महीनों बाद हीं लालू-राबड़ी के बेटा और बहू के बीच तलाक की नौबत आ गई। तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।


हालांकि इसके बाद भी दोनों परिवारों के बीच सुलह कराने की कोशिशें लगातार जारी थीं। दोनों परिवार के तरफ से कहा गया कि घर में सब कुछ ठीक है और परिवार के लोग इस मामले को बैठकर सुलझा लेंगे।लेकिन तेजप्रताप नहीं माने , उन्होंने साफ कह दिया कि वे तलाक लेकर रहेंगे। 


पहली बार 28 सितंबर को हुआ था लालू परिवार में ड्रामा:रविवार को जो घटना घटी उसके पहले 28 सितंबर को लालू परिवार के घर का झगड़ा सड़क पर आया था,जब बहू ऐश्वर्या ने राबड़ी पर धक्के मारकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। राबड़ी आवास के बाहर घंटों फैमिली ड्रामा चला था। स्थिति इतनी बिगड़ी की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।तब ऐश्वर्या ने उस वक्त कहा था कि ननद मीसा भारती उन्हें खाना नहीं देती और किचन में भी जाने नहीं देती!


हाईकोर्ट ने छीनी 'अब्दुल्ला' की विधायकी

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान के बेटे अब्दुला आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया है!


आजम खान के बेटे अब्दुला आजम पर यह आरोप लगा था कि चुनाव लड़ते वक्त अब्दुला की उम्र पूरी नहीं थी और इसके लिए अब्दुला ने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया था! अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली ने शिकायत दर्ज की थी! इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि चुनाव के वक्त अब्दुल्ला 25 साल के नहीं थे! अब्दुल्ला पर फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया था! इसी शिकायत पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 27 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद जस्टिस एसपी केसरवानी की बेंच ने फैसला सुनाया है!


अब्दुल्ला आजम सपा सांसद आजम खान के छोटे बेटे हैं! 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने पहली बार चुनाव लड़ा था! अब्दुल्ला ने रामपुर क्षेत्र की स्वार विधानसभा सीट से 50 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीता था!


पीएम मोदी के सिर का दर्द 'गिरिराज'

 पटना! नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू ने बीजेपी को अपना समर्थन तो दे दिया, लेकिन अब NRC के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है! NRC के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच 'जंग' छिड़ गई है! संसद से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पटना पहुंचे! इस दौरान मीडिया ने एनआरसी को लेकर गिरिराज से सवाल पूछा! जिस पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी NRC लागू होगा!


गिरिराज के इस बयान पर अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने उन पर करारा प्रहार किया है! गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा श्याम रजक ने कहा कि 'गिरिराज सिंह अपना विभाग ठीक से देखते नहीं हैं! लगता है कि पटना पहुंचते ही गिरिराज सिंह के पेट के अंदर का कीड़ा कुलबुलाने लगता है!


श्याम रजक यहीं नहीं रूके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो गिरिराज सिंह के कीड़े का इलाज जल्द से जल्द कराएं! उन्होंने कहा कि 'गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सिरदर्द हैं और वो जल्द अपने सिर दर्द का इलाज करें! श्याम रजक ने कहा कि 'गिरिराज सिंह समझ लें कि बिहार में किसी भी कीमत पर NRC लागू नहीं होगा!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 17, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-133 (साल-01)
2. मंगलवार, दिसंबर 17, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:12,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-17+ डी.सै.,  शीत लहर के साथ कोहरा छाने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


रविवार, 15 दिसंबर 2019

विधायक ने सुनी 350 से ज्यादा शिकायत

350 से भी ज्यादा शिकायतें विधायक के जनसुनवाई में पहुँची 


कौशाम्बी! आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जिसमें प्रधानमंत्री आवास व पारिवारिक विवाद जमीन संबंधित और पीने के लिए हैंडपंप संबंधित लगभग 350  से भी ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई लगभग 40 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास की पात्रता जांच कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाए। 


जन सुनवाई के दौरान लोगों की शिकायत पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर कसिया पूर्व मूरतगंज में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से नाराज विधायक ने लिपिक नगरपालिका बबलू गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों की पेमेंट तत्काल रोक दिया जाए और मानक के अनुरूप सड़क बनाई जाए।


 निरीक्षण के दौरान गली मोहल्लों की बदहाल गलियों को देख विधायक चायल ने तत्काल निर्देशित किया कि यह सभी गलियों की नाप कराकर इंटरलॉकिंग की स्टीमेट तैयार करा कर तत्काल काम कराया जाए और जल निकासी के लिए नाली बनाया जाए यह सुन मोहल्ले वालों की चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।


जनसुनवाई में मुख्य रूप से मायादेवी नई बाजार भरवारी व टिटिहिरिया से चंदा देवी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए अनीता देवी पुरखास से जमीनी विवाद के लिए रेनू देवी निवासी मेउहर से स्तन कैंसर से पीड़ित महिला ने विधायक चायल से इलाज की गुहार लगाई विधायक चायल ने तत्काल ₹10000 की आर्थिक मदद देते हुए टाटा हॉस्पिटल मुंबई के लिए इलाज हेतु पत्र लिखा मूरतगंज से अरुणा देवी ने अपने ही परिवार द्वारा जमीन कब्जे की शिकायत किया मोना भारती निवासी मोहम्मदपुर असावा से ह्रदय का वाल खराब हो जाने से विधायक चायल को प्रार्थना पत्र दिया । बचे सभी पत्रों का अवलोकन करते हुए विधायक चायल ने संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की सही जांच करा कर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।


सन्तलाल मौर्य


जन समस्याओं को लेकर सभा आयोजित

चित्रकूट! मऊ तहसील के ग्राम टिकरा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र सिंह पटेल जी रहे! जिसमें कुछ पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए और जनसंपर्क भी किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री ठाकुर अजीत सिंह, जिला महासचिव अजय कुमार पाल, जिलाउपाध्यक्ष सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी रिषभ शुक्ला, जिला मंत्री आशीष कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम के संयोजक आदर्श पटेल जी के साथ साथ सैकड़ों युवा साथी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे !


मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार पहुंचा चरम पर

चरथावल ब्लॉक में सेकेट्री द्वारा कमीशन खोरी जोरो पर जारी, पेंटर द्वारा सेकेट्री पर कमीशन मांगने का आरोप,



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश  सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा जहां पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम पर कार्य किया जा रहा है। तो वही एक चौंका देने वाला मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी विक्रांत कुमार के द्वारा रिश्वत के रूप में कमीशन मांगे जाने का मामला सामने आया है। दरअसल श्री गणेश आर्ट रजिस्टर्ड फर्म के मालिक विरेंद्र करानियां ने ब्लॉक चरथावल के काशियारा गांव मैं ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई थी स्कूल में स्वच्छ मिशन भारत के अंतर्गत वॉल पेंटिंग इस दौरान यह पेंटिंग अब से करीब डेढ़ साल पहले कराई गई थी, लेकिन अब तक इसका भुगतान पेंटर को नहीं कराया गया, पेंटर दर दर ठोकरे खाता घूम रहा है। ब्लॉक मैं सेक्रेटरी के पास पिछले काफी समय से पैमेंट के लिये चक्कर काट रहे है। लेकिन सेक्रेटरी पैमेंट के चैक बनाने के लिए एडवांस कमीशन की मांग रहा है। वीरेंद्र करानिया पेंटर का कहना है कि सेकेट्री विक्रांत कुमार बोल रहा है। कि कमीशन देकर पेमेंट करा लो जबकि ग्राम प्रधान अपनी सहमति से पेमेंट कराना चाहता है। लेकिन सेक्रेटरी पेमेंट नहीं होने दे रहा। भाजपा की सरकार में भी गरीब आदमी ऐसे ही दर-दर घूमता रहेगा तो आखिर कहां रह जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम ऐसे तो गरीब आदमी का भाजपा की सरकार से विश्वास ही हट जाएगा। पेंटर वीरेंद्र कुमार ब्लॉक के चक्कर काट काट कर थक चुका है। लेकिन सेक्रेटरी कर रहा है।आनाकानी ग्राम प्रधान के कहने पर भी सेक्रेटरी नहीं कर रहा है पेमेंट सेकटरी का कहना है। कि स्कूल में जो वॉल पेंटिंग हुई थी वह मिट चुकी है लेकिन जब इसके बारे में पेंटर से पूछताछ की गई तो पेंटर ने बताया कि यह जो फोटो सेक्रेटरी ने दिखाए हैं यह बाहर की दीवार के हैं और मेरा पेमेंट स्कूल के अंदर का होना है स्कूल के अंदर जाकर देखा तो पेंटिंग का कहीं से भी कोई भी हिस्सा खराब नही हुआ। और पेंटिंग आज भी जो कि तू दिखाई दे रही है। इसमें साफ साफ जाहिर होता है। कि सेक्रेटरी खुलेआम कमीशन मांग रहा है। पेंटर ने सेक्रेटरी पर यह आरोप लगाया है कि यह मुझसे पैसों की मांग करता है जिसके कारण यह पेमेंट नहीं दे रहा है।


विजिलेंस ने घूस लेते पकड़ा शिक्षा अधिकारी

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते विजिलेंस ने पकड़ा



प्रयागराज । जीरो टोलरेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार  फैला हुआ है! भ्रष्टाचार के संबंध में अधिकारियों की गिरफ्तारी होती रहती है! इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध उदासीन बनी हुई है! एसपी विजिलेंस शैलेश कुमार यादव ने सीएमओ कार्यालय में कार्यरत स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते गिरफ्तार किया है। अस्पताल का लाइसेंस देने के नाम पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय ने 35 हजार रुपये मांगे थे। एसपी विजिलेंस ने ट्रैप किया। सीएमओ कार्यालय में घेराबंदी कर घूंस देकर रंगे हाथ दबोच लिया गया। विजिलेंस ने आरोप‌ति को जार्जटाउन पुलिस के हवाले किया है। मामला दर्ज हो रहा है। 


बृजेश केसरवानी


प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली कलाई

प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने पर प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल पर हुई शिकायत


जनसुनवाई समाधान दिवस सीएम हेल्फ लाइन  टाय टॉय फीस


 प्रयागराज! विकास खण्ड कोराव के जादीपुर  गाव के  नन्हे लाल पुत्र रामटहल को प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016 -  2017 में मिला था प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसहरा  में खुला खाता संख्या 32780960600 में  जनधन खाता में  40  हजार रुपये पहली किस्त मिली थी दूसरी क़िस्त 70000 हजार क़िस्त जनधन खाता होने के कारण प्रार्थी के खाता में पैसा नही आ सका  और तीसरी क़िस्त में प्रार्थी के जनधन खाता में पुनः 10 हजार रुपये भेजा गया है। जब 70 हजार पैसा नही आया तो  प्रार्थी पुनः दुसरा खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खजूरी तहसील कोराव जनपद प्रयागराज में खुलवाया जिसका बचत खाता संख्या 57110100008968 है। और पासबुक की छायाप्रति  ग्राम पंचायत अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही करते हुए पैसे 70000 हजार दिलाने हेतु दिया था परन्तु आज तक प्रार्थी को आवास की दूसरी क़िस्त नही मिली तो प्रार्थी इसकी शिकायत सीएम हेल्फ़ लाइन पर अपने मोबाइल नंबर  8127878934 से दर्ज कराई जिसका शिकायत संदर्भ संख्या क्रमशः  91917500078510 व 91917500064698 व 91917500050981 व 91917500035173 व 91917500023189 व 91917500012400 व 9191750000519  है।  इसी संदर्भ में प्रार्थी समाधान दिवस     तहसील कोराव में भी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसका शिकायत संदर्भ संख्या 30089519001886 है। परंतु बार बार एक ही जवाब लिखकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।


बृजेश केसरवानी


डीएम ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया

 संभल! जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम भागनगर तहसील गुन्नौर मैं गो आश्रय स्थल का हवन पूजा कर शिलान्यास किया । जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम रामनगर उर्फ कन्हुआ नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकरण कम होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिसमें जिलाधिकारी ने गांव का औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की खामियों पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने शौचालय की गुणवत्ता की खामियों पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश। और उन्होंने कहा कि गांव में शौचालय का प्रयोग शतप्रतिशत किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए ग्रामों में जिन लोगों ने शौचालयों में उपले व और कार्य हेतु उपयोग कर रहे हैं । उन्हें चेतावनी देते हुए शौचालय का प्रयोग करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा गांव में कुआं बने हुए हैं उन्हें साफ करके स्वच्छ रखा जाए गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी  को पात्र लाभार्थियों की पेंशन यथाशीघ्र पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। और एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सख्त हिदायत दी ग्राम में टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाए । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और विकास कार्यों को ग्राम में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाए इसी उपरांत ग्राम पीपलवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों का कम पंजीकरण होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पीपलवाड़ा के सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष ध्यान पूर्वक किया जाए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप, जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।


2000 के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार

दो हजार के 37 जाली नोटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


 कुशीनगर!  कुशीनगर जनपद के बाजारो में जाली नोटो को चलाने के मकसद से पड़ोसी प्रान्त बिहार के मधुबनी से एक तस्कर द्वारा दो हजार के 37 जाली नोट लेकर आ रहे युवक को खडडा व स्वाट टीम की पुलिस ने सौहरौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जिले में अपराध एवं  अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को खड्डा थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने जरिए मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर पहुंच गये। मौके से 38 वर्षीय अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह निवासी नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल चौहत्तर हजार रुपया बरामद किया गया है। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है तथा स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489बी, 489सी आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...