रविवार, 15 दिसंबर 2019

मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार पहुंचा चरम पर

चरथावल ब्लॉक में सेकेट्री द्वारा कमीशन खोरी जोरो पर जारी, पेंटर द्वारा सेकेट्री पर कमीशन मांगने का आरोप,



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश  सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा जहां पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम पर कार्य किया जा रहा है। तो वही एक चौंका देने वाला मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी विक्रांत कुमार के द्वारा रिश्वत के रूप में कमीशन मांगे जाने का मामला सामने आया है। दरअसल श्री गणेश आर्ट रजिस्टर्ड फर्म के मालिक विरेंद्र करानियां ने ब्लॉक चरथावल के काशियारा गांव मैं ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई थी स्कूल में स्वच्छ मिशन भारत के अंतर्गत वॉल पेंटिंग इस दौरान यह पेंटिंग अब से करीब डेढ़ साल पहले कराई गई थी, लेकिन अब तक इसका भुगतान पेंटर को नहीं कराया गया, पेंटर दर दर ठोकरे खाता घूम रहा है। ब्लॉक मैं सेक्रेटरी के पास पिछले काफी समय से पैमेंट के लिये चक्कर काट रहे है। लेकिन सेक्रेटरी पैमेंट के चैक बनाने के लिए एडवांस कमीशन की मांग रहा है। वीरेंद्र करानिया पेंटर का कहना है कि सेकेट्री विक्रांत कुमार बोल रहा है। कि कमीशन देकर पेमेंट करा लो जबकि ग्राम प्रधान अपनी सहमति से पेमेंट कराना चाहता है। लेकिन सेक्रेटरी पेमेंट नहीं होने दे रहा। भाजपा की सरकार में भी गरीब आदमी ऐसे ही दर-दर घूमता रहेगा तो आखिर कहां रह जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम ऐसे तो गरीब आदमी का भाजपा की सरकार से विश्वास ही हट जाएगा। पेंटर वीरेंद्र कुमार ब्लॉक के चक्कर काट काट कर थक चुका है। लेकिन सेक्रेटरी कर रहा है।आनाकानी ग्राम प्रधान के कहने पर भी सेक्रेटरी नहीं कर रहा है पेमेंट सेकटरी का कहना है। कि स्कूल में जो वॉल पेंटिंग हुई थी वह मिट चुकी है लेकिन जब इसके बारे में पेंटर से पूछताछ की गई तो पेंटर ने बताया कि यह जो फोटो सेक्रेटरी ने दिखाए हैं यह बाहर की दीवार के हैं और मेरा पेमेंट स्कूल के अंदर का होना है स्कूल के अंदर जाकर देखा तो पेंटिंग का कहीं से भी कोई भी हिस्सा खराब नही हुआ। और पेंटिंग आज भी जो कि तू दिखाई दे रही है। इसमें साफ साफ जाहिर होता है। कि सेक्रेटरी खुलेआम कमीशन मांग रहा है। पेंटर ने सेक्रेटरी पर यह आरोप लगाया है कि यह मुझसे पैसों की मांग करता है जिसके कारण यह पेमेंट नहीं दे रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...