रविवार, 15 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली कलाई

प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने पर प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल पर हुई शिकायत


जनसुनवाई समाधान दिवस सीएम हेल्फ लाइन  टाय टॉय फीस


 प्रयागराज! विकास खण्ड कोराव के जादीपुर  गाव के  नन्हे लाल पुत्र रामटहल को प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016 -  2017 में मिला था प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसहरा  में खुला खाता संख्या 32780960600 में  जनधन खाता में  40  हजार रुपये पहली किस्त मिली थी दूसरी क़िस्त 70000 हजार क़िस्त जनधन खाता होने के कारण प्रार्थी के खाता में पैसा नही आ सका  और तीसरी क़िस्त में प्रार्थी के जनधन खाता में पुनः 10 हजार रुपये भेजा गया है। जब 70 हजार पैसा नही आया तो  प्रार्थी पुनः दुसरा खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खजूरी तहसील कोराव जनपद प्रयागराज में खुलवाया जिसका बचत खाता संख्या 57110100008968 है। और पासबुक की छायाप्रति  ग्राम पंचायत अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही करते हुए पैसे 70000 हजार दिलाने हेतु दिया था परन्तु आज तक प्रार्थी को आवास की दूसरी क़िस्त नही मिली तो प्रार्थी इसकी शिकायत सीएम हेल्फ़ लाइन पर अपने मोबाइल नंबर  8127878934 से दर्ज कराई जिसका शिकायत संदर्भ संख्या क्रमशः  91917500078510 व 91917500064698 व 91917500050981 व 91917500035173 व 91917500023189 व 91917500012400 व 9191750000519  है।  इसी संदर्भ में प्रार्थी समाधान दिवस     तहसील कोराव में भी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसका शिकायत संदर्भ संख्या 30089519001886 है। परंतु बार बार एक ही जवाब लिखकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...