शनिवार, 14 दिसंबर 2019

हाथियों ने कुचल कर मारा एक युवक

जशपुर! जशपुर के तपकरा इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग रिहायशी इलाके से हाथियों को खदेड़ने में जुटा है। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।


वहीं पेंड्रा इलाके में भी हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। यहां 13 हाथियों का दल दो गुटों में बट गया है। 7 हाथी उषाढ़ में मौजूद हैं और 6 हाथियों का दल डोंगाटोला के पास है। हाथियों ने किसानों के धान और केले को काफी नुकसान पहंचाया है। बताया जा रहा है खतरनाक हो चुका गणेश हाथी भी दल में मौजूद है। मरवाही रेंज के आसपास मौजूद वन विभाग हाथियों के दलों पर नजर रख रहा है।


शीतकालीन सत्र समाप्त, 15 विधेयक पारित

संसद के शीतकालीन सत्र का समापन, दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित
नई दिल्ली! संसद के शीतकालीन सत्र, 13 दिसम्‍बर, 2019 को समापन हो गया, जबकि 18 नवम्‍बर को इसका शुभारंभ हुआ था। इस सत्र के दौरान 26 दिनों की कुल अवधि के दौरान 20 बैठकें आयोजित की गईं।शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 18 विधेयक पेश किए गए। सत्र के दौरान लोकसभा में 14 विधेयक पारित हुए, जबकि राज्‍यसभा में 15 विधेयक पारित हुए। संसद के दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित हुए, जो अब संसदीय अधिनियम बन जायेंगे। इस दौरान पेश एवं विचार-विमर्श किए गए और पारित विधेयकों के शीर्षकों की सूची यहां दी गई है।


लोकसभा में लगभग 116 प्रतिशत और राज्‍यसभा में तकरीबन 100 प्रतिशत कामकाज हुआ।


सत्र के दौरान वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों के प्रथम संग्रह पर विचार-विमर्श किया गया और दोनों ही सदनों में संबंधित विनियोग विधेयक के साथ इसे मंजूरी दी गई।इस दौरान वे दो विधेयक भी विचार-विमर्श के बाद पारित हो गए, जिन्‍होंने संबंधित अध्‍यादेशों का स्‍थान लिया है। संबंधित अध्‍यादेश ये हैं: (i) इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध अध्‍यादेश, 2019 और (ii) कराधान कानून (संशोधन) अध्‍यादेश, 2019। ये अध्‍यादेश राष्‍ट्रपति द्वारा जारी किए गए थे।


संसद के दोनों ही सदनों में पारित कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयकों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:


सामाजिक न्‍याय और सुधार- भारत में सामाजिक एवं महिला-पुरुष समानता प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए इस सत्र के दौरान कुछ विशेष विधेयक पारित किए गए। ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 में ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति को परिभाषित किया गया है और इसके साथ ही ट्रांसजेंडर व्‍यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके कल्‍याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य ई-सिगरेट के साथ-साथ इसी तरह के उपकरणों के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाना है, क्‍योंकि इनमें अत्यधिक नशे की लत वाला निकोटिन होता है। यह विधेयक सतत विकास लक्ष्‍यों, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय निगरानी फ्रेमवर्क और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति, 2017 में परिकल्पित लक्ष्‍यों की प्राप्ति में काफी मददगार साबित होगा। नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता पाने का पात्र बना देगा और इसके साथ ही उन्हें भारत में गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देगा। आयुध अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2019 अवैध आग्‍नेयास्‍त्रों के उपयोग के जरिये किए जाने वाले अपराधों पर प्रभावकारी ढंग से रोक लगाने में मददगार साबित होगा और इसके साथ ही कानून का उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍ती के साथ लगाम लगाएगा।


प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े सुधार – दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कुछ अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता देने के लिए सरकार ने दिल्‍ली का राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता) विधेयक, 2019 को कानून का रूप दे दिया है, जो इन निवासियों की एक महत्‍वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगा। विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 के पारित हो जाने से एसपीजी अब प्रधानमंत्री एवं उनके सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके साथ ही एसपीजी किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के अपने पद से हटने की तिथि से लेकर पांच वर्षों की अवधि तक उन्‍हें आवंटित सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा। संविधान (126वां संशोधन) विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य अगले 10 वर्षों यानी 25 जनवरी, 2030 तक अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को जारी रखते हुए समावेशी स्‍वरूप को बनाये रखना है, जैसा कि संविधान के संस्‍थापक सदस्‍यों द्वारा परिकल्‍पना की गई है।


आर्थिक क्षेत्र/कारोबार में सुगमता के उपाय – देश में आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयक वर्तमान सत्र के दौरान पारित किए गए। कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 नए निवेश को प्रोत्‍साहित करेगा, विकास की गति तेज करेगा, अर्थव्‍यवस्‍था में नए रोजगार अवसर सृजित करेगा, पूंजी बाजार में स्थिरता लाएगा और पूंजी बाजार में धन का प्रवाह बढ़ायेगा। चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 चिट फंड सेक्‍टर का सुव्‍यवस्थित विकास सुनिश्चित करेगा, जिससे अन्‍य वित्‍तीय उत्‍पादों तक लोगों की वित्‍तीय पहुंच और भी अधिक बढ़ जाएगी। अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्रों में वित्‍तीय सेवाओं के लिए एक बाजार विकसित करने और नियमन के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण की स्‍थापना करेगा।
चार पुराने लम्बित विधेयकों को राज्‍यसभा में वापस ले लिया गया, जिनमें भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 1987; स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय मानव संसाधन आयोग विधेयक, 2011; भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2013 और अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 शामिल हैं।


लोकसभा में नियम 193 के तहत 2 अल्‍पा‍वधि परिचर्चाएं हुईं। इनमें से एक परिचर्चा 'वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन' पर हुई जिससे संबंधित जवाब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने दिया। वहीं, दूसरी परिचर्चा 'विभिन्‍न कारणों से फसलों को नुकसान और किसानों पर इसका असर' पर हुई, जिससे संबंधित जवाब कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री ने दिया।


राज्‍यसभा में एक विशेष परिचर्चा 'भारतीय राजनीति में राज्यसभा की भूमिका और आगे की राह' पर हुई। इसी तरह नियम 176 के तहत एक परिचर्चा देश में आर्थिक हालात पर हुई। उधर, 'देश, विशेषकर दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्‍तरों से उत्‍पन्‍न स्थिति', 'व्‍हाट्सएप के जरिये कुछ लोगों का फोन डेटा गलत ढंग से लेने के लिए पेगासस स्‍पाइवेयर का कथित उपयोग करना' और 'उभरते जल संकट से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की जरूरत' पर तीन ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव लाये गए। इसके अलावा 'जल' को 'राज्‍य सूची से हटाकर समवर्ती सूची' में डालने पर भी राज्‍यसभा में चर्चा की गई।


संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरे होने का जश्‍न मनाने के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों के लिए 26 नवम्‍बर, 2019 को संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्‍यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने उपस्थित हस्तियों को सम्‍बोधित किया। इसके अलावा, देश के सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को युवा संसद कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए राष्‍ट्रीय युवा संसद योजना का एक वेब-पोर्टल राष्‍ट्रपति द्वारा लॉन्‍च किया गया।


संसद के दोनों सदनों में सुव्‍यवस्थित ढंग से कामकाज कराने की जवाबदेही से जुड़ी समस्‍त एजेंसियों और लोगों के अथक प्रयासों से ही शीतकालीन सत्र के दौरान अभूतपूर्व कामकाज संभव हो पाया है।


मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है

नई दिल्ली! रामलीला मैदान में  राहुल गांधी ने कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है! मेरा नाम राहुल गांधी है! मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा! मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा!"
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है! पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी है,  नहीं थी! पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं!"
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए!
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)!"


एससी दायित्व के अनुरूप समीक्षा करेगा

मानवाधिकारों की स्थिति पर नज़र रखने वाली संस्था यूएनएचसीआर की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा गया- "हम इस बात से चिंतित हैं कि भारत के नए नागरिकता संशोधन क़ानून की प्रकृति मूल रूप से भेदभाव करने वाली है!"संस्था ने कहा है कि नया क़ानून अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में दमन से बचने के लिए आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात करता है मगर मुसलमानों को ये सुविधा नहीं देता!
यूएनएचसीआर ने लिखा है सारे प्रवासियों को, चाहे उनकी परिस्थिति कैसी भी हो, सम्मान, सुरक्षा और उनके मानवाधिकार हासिल करने का अधिकार है!
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि सुप्रीम कोर्ट नए क़ानून की समीक्षा करेगा और इस बात की सावधानी से समीक्षा करेगा कि ये क़ानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों को लेकर भारत के दायित्वों के अनुरूप है या नहीं!


भाजपा-शिवसेना दूसरे पड़ाव में भी जुदा

 मुंबई! विधानसभा में गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे! चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सरकार बना ली!


केंद्र की मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था! राज्य और केंद्र के बाद अब निकायों में भी दोनों दलों का गठबंधन टूटने लगा है! बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक- दूसरे का साथ छोड़ दिया है! औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर बीजेपी के नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है!


गौरतलब है कि 113 सीट वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 29, एमआईएम के 25, बीजेपी के 22, कांग्रेस के 8 और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं! इसके अलावा 24 काउंसिलर निर्दलीय हैं! महानगरपालिका के चुनाव साल 2015 में हुए थे! दो महीने बाद ही चुनाव होने हैं! बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और बीजेपी- शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी! कुर्सी की खींचतान और नाटकीय ढंग से एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस के सरकार बना लेने के बाद मामला अदालत तक पहुंचा और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई!


एटीएस ने दो आतंकी किए गिरफ्तार

 मुंबई! महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वांछित दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!
महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वॉन्टेड दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है और ये दोनों भाई हैं! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!


दोनों भाई मुंबई के कुर्ला के रहने वाले हैं और मुंबई में सीरियल ट्रेन ब्लास्ट के बाद शहर छोड़कर भाग गए थे! एटीएस महाराष्ट्र और एंटी टेरर एजंसियों ने दोनों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे! दोनों भाई सिमी के महासचिव और आतंकी सफदर नागोरी, आतंकी एहतेशान सिद्दीकी और अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ ​​तौकीर द्वारा संचालित मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिन्हें भारत के ओसामा बिन लादेन के नाम से भी जाना जाता है!सिद्दीकी को आतंकी गतिविधियों से संबंधित दो मामलों में दोषी ठहराया गया है, जबकि तौकीर को पिछले साल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जो 2007 और 2008 के बीच उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार विस्फोटों के मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहा है!


एमपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आतंकियो को गिरफ्तार किया गया! झूठी पहचान का इस्तेमाल करने के संदेह में दोनों आरोपियों से 2006 और 2018 के बीच देश भर में हुए विभिन्न आतंकवादी बम विस्फोटों में उनकी संदिग्ध भागीदारी के बारे में पूछताछ की जा रही है!


दोनों आरोपियों को बुरहानपुर और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई लाया गया! यहां उन्हें अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया! एटीएस महाराष्ट्र का मानना ​​है कि दोनों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है क्योंकि इससे आईएम और सिमी जैसे आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल और उनके साथ काम करने वाले अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी सामने आएगी!


भाजपा है तो, संविधान खतरे में है: गांधी

नई दिल्ली! आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस भारत बचाओ रैली कर रही है। जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। 


प्रियंका ने कहा- आज खतरे में देश है, आवाज उठाइए
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है। ये देश प्रेम का देश है, अहिंसा का देश है। एक दूसरे का हाथ थामने का ये देश है। उन्होंने आगे कहा कि यह हर इंसान का अधिकार है। न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है। आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है हर ओर अन्याय है। प्रियंका ने कहा कि देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो। अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।


प्रियंका ने कहा कि कुछ साल पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था चीन की तरह तेजी से बढ़ रही थी। अब जीडीपी पालात में चली गई है। भाजपा है तो 100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है। भाजपा है तो चार करोड़ नौकरियां मुमकिन है। भाजपा है तो 15 हजार किसानों की हत्या मुमकिन है। भाजपा है तो नवरत्न कंपनियों की बिक्री मुमकिन है। भाजपा है तो ऐसे कानून बन रहे है जिससे देश का संविधान खतरे में है।


मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया


पूर्व वित्र मंत्री पी चिदंबरम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छह महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है 'अच्छे दिन आने वाले हैं'।


आज बंद है रामलीला मैदान की ओर जाने वाले कई मार्ग:
रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस की रैली की वजह से पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते से बचकर चलने की अपील की है और उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि रैली में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पुरानी दिल्ली व रामलीला मैदान के आसपास की कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। कुछ मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। 


भारतीय दूतावासों के सामने भी होंगे प्रदर्शन:बेरोजगारी, बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने शनिवार को दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आईओसी के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा, 'विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोग देश के हालात को लेकर चिंतित हैं। 


केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है। विदेश में बसे भारतीय मूल के लोग इन सब मुद्दों पर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।' वशिष्ठ के मुताबिक, आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब और ओमान में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर होने वाले प्रदर्शन की निगरानी करेंगे। 


आईसीयू में अर्थव्यवस्था- राहुल गांधी:इसी बीच रैली से पहले राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाी के विरोध में वह आज जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, आईसीयू में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा।'


 


सिद्धू बन सकते हैं पंजाब के डिप्टी सीएम

चंडीगढ़। गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के तीन साल बीत चुके हैं और अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर अन्य पात्र विधायकों को मंत्री बनने का मौका देना चाहिए। गुरुवार को पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा वडि़ंग ने कहा कि हालांकि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करें। नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजा वडि़ंग ने कहा कि सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वह कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं।



नकली सफाई को झूठ का चश्मा:अखिलेश

अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट 
लखनऊ। नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।


अखिलेश यादव ने इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुंचें।भाजपा सरकार की नीतियों को आइना दिखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहाकि वर्तमान भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों की वजह से देश जल रहा है जिसके कारण जापान के प्रधानमंत्री तक ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। ऐसे में बार-बार वैश्विक छवि को सुधारने का दावा करने वाला प्रधान जी इस मुद्दे पर अपनी राय कब देंगे?


मोदी-योगी पैदल मीटिंग हॉल तक पहुंचे

 कानपुर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। कानपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीएसए कॉलेज पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सीएम योगी के साथ पैदल ही मीटिंग रूम तक पहुंचेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां गंगा परिषद (राष्ट्रीय गंगा परिषद) के राष्ट्रीय कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बैठक हो रही है।


बैठक में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर मंथन किया जा रहा है। बैठक में दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, यूपी के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद हैं। बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी उनकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। शुक्रवार शाम तक बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलक, यूपी के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह सहित पर्यावरण मंत्रालय, नगर एवं आवास विकास मंत्रालय के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।


बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे सीसामऊ नाले के पास खड़े होकर सेल्फी लेंगे। सेल्फी लेने की वजह यह है कि लंबे समय से गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को मोड़ने में केेंद्र सरकार को सफलता मिली है।    


आम आदमी पार्टी को जेडीयू का मिला साथ

 नई दिल्ली! दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का साथ मिल गया है! अब प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 जिताने में अपनी भूमिका निभाएंगे!


प्रशांत किशोर के आम आदमी के साथ आने की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि @indianpac हमारे साथ आ रही है। हम उसका स्वागत करते हैं!


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को जेडीयू के समर्थन देने के मामले में प्रशांत किशोर अपनी अलग राय रखते हैं! प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून पर अपना स्टैंड क्लियर रखते हुए इसका लगातार विरोध कर रहे हैं! वहीं प्रशांत किशोर आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे!


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...