गुरुवार, 21 नवंबर 2019

बीएसएनल की योजना, देगा कैशबैक

नई दिल्ली। कुछ समय पहले BSNL ने ऐलान किया था कि हर पांच मिनट की गई कॉलिंग पर 6 पैसे का कैशबैक मिलेगा। अब BSNL ने एक नया ऐलान किया है। इस बार कंपनी ने SMS करने पर कैशबैक देने की बात की है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स को SMS के बदले 6 पैसे का कैशबैक देगी।ये कैशबैक यूजर्स को BSNL के फोन नंबर से SMS करने पर मिलेगा। हालांकि इस ऑफर को पाने के लिए आपको सर्विस ऐक्टिवेट करानी होगी। इसे आप एसएमएस के जरिए करा सकते हैं।


ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज करना होगा। कंपोज मैसेज में 'ACT 6 paisa' लिख कर आपको 9478053334 पर सेंड करना है। सेंड करने के बाद आपको हर मैसेज भेजने पर 6 पैसे का कैशबैक मिलना शुरू हो जाएगा।कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर के लिए ही है। ये ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक के लिए है। अगर बात करें कॉलिंग में कैशबैक की तो यहां ये ऑफर वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और FTTH के लिए उपलब्ध हैं. कैशबैक यूजर्स के अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे।बीएसएनल से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अब 1 दिसंबर से कंपनी अपने टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। बीएसएनल ही नहीं, बल्कि दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ अगले महीने से बढ़ा देंगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि  टैरिफ रेट में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।


महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पछाड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच 61 रन से जीतकर वेस्ट इंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े और जीत में अहम भूमिका अदा की। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 134 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के दो विकेट चैथे ओवर में 17 रन पर गिर गए थे। शेफाली वर्मा नौ और कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गए।फिर रोड्रिग्ज ने 56 गेंद में 50 रन बनाए जबकि कृष्णामूर्ति ने 48 गेंदों की अपनी पारी में चार चैके लगाए। वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। उसके आधे बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए थे। वेस्ट इंडीज की ओपनर काइशोना ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया जबकि कैंपबेल 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिए जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार और हरलीन दयोल को 1-1 विकेट मिला।


राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चौथे दिन झूजे प्रतिभागी

एसएल कश्यप


सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आशा माॅर्डन स्कूल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के चैथे दिन बालक व बालिकाओं के बीच विभिन्न वर्गों के मुकाबले जारी रहे। प्रतियोगिता के दौरान बालक बालिकाओं ने विभिन्न दावं पेंच लगाकर एक दूसरे को पटखनी देने की कोशिश की। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर आरके शर्मा, प्रदीप त्यागी व मनोज शर्मा ने बताया कि 240 विद्यालयों के करीब 900 बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यहां पर आबुधाबी, शारजहां और दुबई से भी बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।


'आप'के विरुद्ध भाजपा का कांग्रेस समर्थन

नई दिल्ली। नगर के जोन चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है। कांग्रेस की इस जीत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा रोल अदा किया है। बीजेपी के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी AAP को जीत से रोकने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट कर सबसे ज्यादा मेंबर होने के बावजूद AAP को जीत से दूर कर दिया। कांग्रेस को समर्थन देने के बीजेपी के फैसले को बीजेपी की विधानसभा की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।


हैरान रह गई AAP? दरअसल नार्थ एमसीडी के जोन इलेक्शन में कांग्रेस उम्मीदवारों की बुधवार को मिली जीत ने हर किसी को चौंका दिया. कांग्रेस उम्मीदवार सीमा ताहिरा जोन चेयरमैन ओर सुलक्षणा डिप्टी चैयरमेन का चुनाव जीत गईं।


कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को 9-9 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 6 पार्षदों का ही वोट था। कांग्रेस की जीत में अहम रोल निभाने वाले तीन वोट बीजेपी से मिले। जबकि इस जोन में AAP के 8 पार्षद होने के बावजूद AAP चेयरमैन , डिप्टी चैयरमेन और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हार मिली क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर जोन में बहुमत का जादुई आंकड़ा 9 हासिल कर लिया ।


क्यों गिफ्ट मिली कांग्रेस को यह सीट?


कांग्रेस को एमसीडी में ये जीत बीजेपी ने यूं ही गिफ्ट नहीं की है। दरअसल बीजेपी की नजर सिटी जोन में पड़ने वाली 4 विधानसभा सीटें चांदनी चौक, मटिया महल, सदर बाजार और बल्लीमारान पर है। मुस्लिम बाहुल्य इन विधानसभा सीटों में बीजेपी कांग्रेस को मजबूत करना चाहती है. बीजेपी जानती है। कि अगर मुस्लिम वोट बैंक में कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी तो उनके लिए आम आदमी पार्टी को हराना आसान होगा।


कांग्रेस को बताया B‌  टीमवहीं कांग्रेस की जीत आम आदमी पार्टी को हैरान-परेशान कर दिया है। नॉर्थ एमसीडी में प्रतिपक्ष के नेता अनिल लाकड़ा का इस हार के बाद कहना है। कांग्रेस की आज की जीत ने बता दिया है। वह बीजेपी की बी टीम है। हालांकि AAP का मानना है। कि आपको इस जोन में कमजोर करने वाली बीजेपी की रणनीति विधानसभा चुनाव में काम नहीं करने वाली।


क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस? कांग्रेस की इस जीत को कूटनीतिक जीत बताते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने तीन में से दो पदों पर कांग्रेस की जीत पर कहा कि यह जीत कांग्रेस की कूटनीति और राजनीतिक सुझबूझ का परिणाम है।


कांग्रेस की जीत पर आम आदमी पार्टी की ओर लगाये गए आरोप पर गोयल ने कहा कि अपनी नाकामी व अंतरकलह से बचने के लिए AAP के नेता मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।क्योंकि आम आदमी पार्टी टूट के कगार पर है। पार्टी में जबरदस्त अंतरकलह व मतभेद चल रहा है।


महिला होने की वजह से समर्थन! वहीं कांग्रेस को समर्थन देकर जिताने के मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन तिलक राज कटारिया का कहना है। कि सबसे पहले तो महिला होने के कारण बीजेपी ने समर्थन दिया और दूसरा निजी प्रयासों और संबंधों के आधार पर बीजेपी और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने जीत का रास्ता बना लिया कटारिया का यह भी कहना है! कि आम आदमी पार्टी के लोग भी उनके पास समर्थन मांगने आए थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी!


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी को तीसरे स्थान पर धकेल कर दूसरी पोजीशन हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की वजह यही ही थी। कि मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था! बीजेपी विधानसभा चुनाव में यही समीकरण बरकरार रखना चाहतीं है। क्योंकि मुस्लिम वोट बैंक के इसी समीकरण में बीजेपी की जीत की असली वजह छुपी है!


आधा दर्जन युवकों पर जानलेवा हमला

बीच बाजार में आधा दर्जन युवकों ने युवक को लाठी-डंडे, राड से पीटकर उतारा मौत के घाट
बीच बाजार में आधा दर्जन युवकों ने युवक को लाठी-डंडे, राड से पीटकर उतारा मौत के घाट


आजमगढ़।अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज बाजार में मंगलवार की रात करीब सात बजे बीच बाजार में लगभग आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया। बाद में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने युवक की सौरभ (22) पुत्र प्रदीप सिंह ग्राम परड़ी बास थान थाना अहरौला के रूप में पहचान की। स्थानीय लोगों के अनुसार आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने युवक की बाइक रोककर उसे बीच बाजार लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया।


युवक को मौके पर मृत समझकर हमलापर युवक फरार हो गए। रात में ही सौरभ को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर अधिक रक्त स्राव की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों के शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने हत्या के संबंध में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं युवक के मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।


अमृत-योजना के दूध से, बच्चों की तबीयत बिगड़ी

जितेन्द्र सिन्हा


राजिम। फिंगेस्वर विकासखंड के ग्राम कोसमखुटा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत दूध पीने से 19 नौनिहालों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की तबीयत खराब होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस खबर ने पूरे जिले में हड़कम्प मचा दिया है। अधिकारी मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत 19 बच्चो को दूध पिलाया गया, दूध पीते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी करने लगे। जिसके बाद 108 की मदद से सभी बच्चों को जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


परियोजना पर्यवेक्षक हितकारिणी देवांगन ने बताया कि आज 2 लीटर दूध का वितरण किया गया। जिसमें 100 एमएल के हिसाब से 19 बच्चों को दूध दिया गया। जिसमें बाकी के 100 एमएल सहायिका ने स्वयं स्वाद चखने की बात कही। जब उनके द्वारा स्वाद लिए जाने पर वह खुद उल्टी करने की बात बताई गई। तो बच्चों को दूध क्यों दिया गया ? वीरेन्द्र हिरौंदिए ने कहा कि दूध में कही कोई खराबी नही है। शासन स्तर पर बकायदा जांच कर शील पैक होती है। बच्चों के खान-पान में सफाई को ध्यान में नहीं रखने के कारण तबियत बिगड़ी होगी। इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी भयभीत व दहशत में हैं। अस्पताल परिसर में मामले की जानकारी लेते हुए एसके वाहिले अनुविभगिय अधिकारी राजस्व, ओ पी वर्मा तहसीलदार,डॉ रूपल गुप्ता,विजय पांडे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



संसद:कांग्रेस का इलेक्टोरल बाॅंड पर बवाल

चुनावी चंदे वाले इलेक्टोरल बॉन्ड पर बवाल


नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा में आज कांग्रेस ने सरकार को चुनावी चंदे वाले इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर घेरा। कांग्रेस का कहना है कि बॉन्ड के जरिए भाजपा को फायदा हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है। इस मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष काफी हंगामा कर रही है। इसी बीच कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।


कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी सदन में कहा कि सरकार ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड जारी किए हैं, उससे सरकारी भ्रष्टाचार को अमीलजामा पहना दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के ना डोनर का पता है, ना कितने पैसे दिए गए यह पता है, जिसको दिया गया है उसकी भी कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा, 'जब इलेक्टोरल बॉन्ड पेश किए गए थे, तो हममें से कई लोगों ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई थी कि कैसे यह आसानी से अमीर निगमों और व्यक्तियों के लिए अनुचित राजनीतिक दलों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ पार्टी को प्रभावित करने का एक तरीका बन सकता है।'


सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश तथा चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर आरबीआई की आपत्ति पर चर्चा करने की मांग कर रहे वाम और कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए।


सुल्तानपुर का नाम रखा जाएगा 'कुशभवनपुर'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए एक पत्र लिखा है। राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में कहा कि राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर एक किताब 'सुल्तानपुर इतिहास की झलक' के साथ एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है।


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर नगरपालिका में इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था।


प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा में बरते सतर्कता

सिवनी (साई)। वन मंत्री उमंग सिंघार ने बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक यू.प्रकाशम को प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।


श्री सिंघार ने कहा कि हालांकि मध्य प्रदेश में राजस्थान की तरह पर्यावरणीय और भौगोलिक स्थितियां नहीं हैं, फिर भी राजस्थान में प्रवासी पक्षियों की हज़ारों की तादाद में हुई मृत्यु के मद्देनज़र सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जायें।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में हर साल अक्टूबर से दिसंबर के मध्य लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी आते हैं। अधिकतर साईबेरिया से आने वाले ये पक्षी ठण्ड के कारण हिमालय की ऊँचाईयों को भी पार कर भारत और मध्य प्रदेश पहुँचते हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल सहित सभी जलीय क्षेत्रों, बांधों के बेक वाटर, शिवपुरी, इंदौर आदि स्थानों पर चार-पाँच माह के लिये डेरा डालते हैं।


प्रदेश में ठण्ड आरंभ होने के साथ ही अलग – अलग जत्थों में अक्टूबर से तरह – तरह के पक्षियों का आना आरंभ हो जाता है। इनमें सुर्खाब (रड्डी शेल डक), कॉमन पिगमेंट टील, व्हाईट टील, बारहेडेड टील, गूज, नकटा, पिंक टेल, पिंक हेडेड डक आदि पक्षी प्रमुख रूप से शामिल हैं।


राजपत्रित-अधिकारी करेंगे पत्रकारों की जांच

लखनऊ। प्रदेश में पत्रकारों पर पुलिस के बढ़ते कहर को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा कि पत्रकार के मामले में जब तक कोई राजपत्रित अधिकारी जांच कर रिपोर्ट नहीं देगा तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा है कि जब भी कोई पत्रकार थाना, चौकी या कार्यालय में पहुंचे तो उसे उचित सम्मान दें साथ ही यह भी स्पष्ट आदेश दिया है कि पत्रकारों तथा उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आने पर अकारण उन्हें झूठे केसों में किसी भी कीमत पर न फंसाया जाये। यह भी आदेश दिया कि पत्रकारों और उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आये तो पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच करायी जायेगी उसके बाद ही कोई भी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्या के निस्तारण के लिए अलग से एक सक्षम अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। यह निर्णय उन्होंने भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह की पहल पर लिया गया है। उन्हांने पत्रकारों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात की थी। बताया था कि प्रदेश में कई वरिष्ठ पत्रकारों को झूठे केसों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इससे लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कही जाने वाली मडिया के साथ अन्याय हुआ है। उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे।


केंद्र ने की विधायक की नागरिकता रद्द

नई दिल्ली। केंद्र ने तेलंगाना के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। केंद्र ने कहा कि विधायक एक जर्मन नागरिक हैं और उन्होंने धोखे से भारतीय नागरिकता प्राप्त की है। केंद्र ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्य चेन्नामनेनी ने अपने विदेश दौरे के बारे में तथ्य छुपाए हैं। गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है “उनके गलतबयानी / तथ्य को छुपाने की वजह से भारत सरकार शुरू में अपना निर्णय लेने में गुमराह हुई। अगर उन्होंने आवेदन करने से पहले इस तथ्य का खुलासा किया होता कि वे एक साल से भारत में नहीं रह रहे थे तो मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी ने उन्हें नागरिकता की अनुमति नहीं देते।”


सक्षम प्राधिकारी ने माना है कि यह सार्वजनिक रूप से अच्छा नहीं है कि चेन्नामनेनी भारत के नागरिक बने रहें और इसलिए फैसला किया गया है कि उनकी नागरिकता समाप्त कर दी जाए। आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए चेन्नामनेनी ने कहा, ”तेलंगाना हाई कोर्ट ने पहले एक सकारात्मक निर्णय दिया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इस पर विचार नहीं किया और फिर से नागरिकता रद्द कर दी। इसलिए, हम नागरिकता की सुरक्षा के लिए फिर से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि मंत्रालय से अनुकूल निर्णय न हो पाने की स्थिति में उन्हें इस मामले पर कोर्ट ने फिर से विचार करने का विकल्प दिया है।


रमेश चेन्नामनेनी वेमुलावाड़ा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। 2009 में चेन्नामनेनी एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से पहली बार विधायक चुने गए थे। बाद में वे के चंद्रशेखर राव की टीआरएस में शामिल हो गए और 2010 में उपचुनाव में फिर से चुने गए। इसके बाद 2014 और 2018 के विधानसभा में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...