शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

आंध्र प्रदेश सड़क हादसे में 10 की मौत

चित्तूर! आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है! जानकारी के मुताबिक चित्तूर जिले में बंगारुपालेम मंडल में वाहन डिवाइडर से टकरा गई! जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई! घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया! हालांकि, इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है।


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का 820 करोड का खर्च

लोकसभा चुनाव 2019 में खर्च कर डाले 820 करोड़ रुपये
नई दिल्ली! कांग्रेस पिछले दो-तीन साल से कह रही है कि उसके पास फंड्स की कमी है! उसने सत्‍ताधारी भाजपा से लोहा लेने के लिए कई बार चंदा जुटाने की पहल भी की! हालांकि जो डेटा पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपा है, वह बताता है कि कांग्रेस ने प्रचार पर कई सौ करोड़ रुपये खर्च किए! आम चुनाव 2019 और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 820 करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च किए!


पार्टी ने 2014 के मुकाबले इस बार अच्‍छी-खासी रकम खर्च की! 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस ने 516 करोड़ रुपये खर्च थे! बीजेपी ने 2014 के चुनाव प्रचार में 714 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया था! 2019 चुनाव के लिए अभी तक बीजेपी ने खर्च का ब्‍यौरा नहीं दिया है!


फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

मुंबई! महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 8 नवंबर को बड़ा दिन था! देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा साथ ही शिवसेना के साथ चल रही पूरी अनबन को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा! देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने कई बार शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को फोन किया लेकिन ठाकरे ने बात नहीं की! फडणवीस का कहना है कि शिवसेना जिस तरह से पीएम मोदी को टारगेट कर रही है उससे दुख हो रहा है!


फडणवीस के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा
महाराष्ट्र चुनाव में हमारे गठबंधन को जनता का साफ बहुमत मिला है, जो काम हमने महाराष्ट्र में किया उसकी वजह से लोगों ने हमें चुनाव में वोट दिया:देवेंद्र फडणवीस
ढाई-ढाई साल के सीएम की कोई बात नहीं हुई थी: देवेंद्र फडणवीस
मैंने उद्धव को कई बार फोन मिलाया लेकिन उन्होंने बात नहीं की: देवेंद्र फडणवीस
नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे को शुक्रिया कहा था, उन्होंने कहा की सरकार बनाने के हमारे सारे रास्ते खुले है: देवेंद्र फडणवीस
हमारी तरफ से बातचीत बंद नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी से बातचीत ना करते हुए शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी से बात करने का प्लान ठीक नहीं है: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से जो लगातार जिस तरह के बयान आ रहे हैं, उससे केवल दूरी बढ़ेगी और कुछ नहीं हम भी जवाब दे सकते है लेकिन हम उन्हें जवाब नहीं देंगे: देवेंद्र फडणवीस
शिवसेना की और से लगातार जिस तरह से पीएम मोदी की टारगेट किया गया उससे हमें दुख हुआ: देवेंद्र फडणवीस


मीडिया क्लब ने सौहार्द के प्रति की मीटिंग

झाँसी! मीडिया क्लब के तत्वाधान में क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में आज पत्रकार भवन में बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण के फैसले को लेकर शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए था।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश वर्मा ने कहा राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण में माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है! जिसको लेकर सभी पत्रकार भाषा का संतुलन बनाए रखते हुए खबरों को प्रकाशित करें जिससे किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अव्यवस्था पैदा ना हो और अपनी लेखनी के माध्यम से जनता को संदेश दें कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए! उसको सर्वमान्य मान कर शांति व्यवस्था बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और आपत्तिजनक खबरों पर विश्वास ना करें। बैठक के अंत में महामंत्री दीप चंद्र चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, पीएन दुबे, रामगोपाल शर्मा, नवल किशोर शर्मा, हेमेंद्र ठाकुर, अशद खान, दीप चंद्र चौबे, रवि साहू, विनोद पंडा, अतुल वर्मा, अरुण वर्मा, बृजेश साहू, मुकुल गुप्ता, नवीन यादव, पंकज भारती, मोहम्मद इरशाद, इमरान खान, रोहित झा, राहुल कोस्टा, सुल्तान आब्दी, प्रमेंद्र सिंह, राजीव सक्सेना, उदय कुशवाहा, अरबाज दिनेश, सैमसन सिंह, सुमित मिश्रा, कलाम कुरेशी, दीपक चौहान, नीरज साहू, दीपक सिंह, उमेश शर्मा, दुर्गा शंकर दीक्षित, जगदीश परिहार, विष्णु दुबे, तौसीफ कुरैशी, मनोज तिवारी, मनीष साहू, शाहिद मंसूरी, राजेश चौरसिया, आयुष साहू, इब्राहिम दास, राजेंद्र वर्मा, आफरीन खान, सचिन मौर्य, अजीत चौधरी, अरविंद, सूरज कुमार एवं इदरीश खान उपस्थित रहे।


मल्लिका-ए-अवध,गेस्ट ऑफ ऑनर का समान

मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया 

रिहान अन्सारी


बिजनौर! मल्लिका-ए-अवध शो में श्वेता तिवारी व पारुल चौहान ने अमरीश कौर को गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक का अवॉर्ड दिया अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर ऑफ़ अमृतसर भी है!"मल्लिका-ए-अवध क्वींस ग्रुप द्वारा टी-शर्ट लॉन्च एण्ड तारे जमीं पर (फॉर नोबल कॉज स्लम किड्स) का आयोजन होटल में कराया गया! इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सेलिब्रिटी ग्रेस्ट टेलिवीजन क्वीन पारूल चौहान आयोजक श्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी द्वारा कराया गया! मल्लिका-ए-अवध द्वारा नॉवल कॉज के अन्तर्गत 'स्लम बच्चों एवं सेलिब्रेटी द्वारा टी-शर्ट लॉच की गई! जिससे एकत्र होने वाली धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा हेतु उपयोग किया जायेगा! टी-शर्ट लॉन्च में स्लम बच्चे व विभिन्न सेलेब्रिटी ने रैम्प वॉक किया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया! इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश टी-शर्ट लॉच के द्वारा एकत्र धनराशि को स्लम बच्चों की शिक्षा में उपयोग करना था! मल्लिका-ए-अवध शो के अंर्तगत श्वेता तिवारी व पारुल चौहान के द्वारा ग्लोरियस मेकअप स्टूया की ऑनर अमरीश कौर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गेस्ट ऑफ ऑनर तथा स्लम किड्स वाक के अवार्ड से सम्मानित किया गया! शो बहुत ही जोरदार रहा अमरीश कौर ब्रांड एंबेसडर है! इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगियों डॉ0 विशाल पाण्डेय, प्रेरणा कपूर, रति सेठ, रॉबिन मिश्रा, प्रीति कुमार, निहारिका वर्मा, वन्दना सिंह आदि शामिल रहे!


पुलिस मित्रों से संवाद,नजर रखने की हिदायत

बिजनौर ! अयोध्या फैसले को लेकर एसपी ने नेहरू स्टेडियम में पहुंचकर पुलिस मित्रों से संवाद किया और क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस मित्र नेहरू स्टेडियम पहुंचे पुलिस ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिस मित्रों का हौसला अफजाई भी किया एसपी संजीव त्यागी ने पुलिस मित्रों से संवाद करते हुए बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिस मित्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगाह रखने के लिए और किसी भी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिएपुलिस मित्रों को बुलाकर उनसे संवाद किया गया!आने वाले अयोध्या फैसलों को लेकर किसी भी तरह का क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस मित्रों को अवेयर और जागरूक किया गया साथ ही बिजनौर के 22 थानों के 2200 पुलिस मित्रों को पुलिस द्वारा अयोध्या फैसले को लेकर अवेयर किया जा रहा है! साथ ही सभी पुलिस के सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस मित्रों को बुलाकर आगे उन्हें सम्मान देने का भी काम किया जाएगा! जो भी पुलिस मित्र अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगा उसे पुलिस विभाग द्वारा प्रोत्साहित करते हुए! प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने का काम किया जाएगा! इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्रों की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया!


कुशीनगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की गस्ती

कुशीनगर! देर शाम जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने एक प्रश्न के उत्तर देते हुये बताया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है! जिसकी तैयारियां देश प्रदेश स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही है! उसी को मद्देनजर कुशीनगर पुलिस के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है! उसके साथ अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है! जनपद पुलिस द्वारा जिले में जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में गस्त किया जा रहा है की कुशीनगर पुलिस आम जनमानस के साथ सदैव खड़ी है! पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता बुद्धिमान व समझदार है! दशहरा मोहर्रम दीपावली छठ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रही है! उसी तरह माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा कुशीनगर वासी उसका सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। अगर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटने का कार्य करेगी!


आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ संदीप मिश्र  आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनस...