शनिवार, 2 नवंबर 2019

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की परवाह नहीं

मुंबई! बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अब ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं हैं। सोनाक्षी ने अपने मोटापे पर निशाना साधकर ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब देते हुए आड़े हाथों लिया। सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाले संदेशों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है।


सोनाक्षी ने वीडियो को शेयर कर कमेंट किया,कमरे में बैठे हाथी के बारे में बात करते हैं। वर्षों तक मुझे मेरे वजन के कारण ट्रोल किया गया। मुझे कभी भी इसपर रिएक्शन देने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि मेरा उद्देश्य इससे बड़ा है।
सोनाक्षी ने कहा,ट्रोल करने वाले वे लोग है जो सिर्फ तुम्हारे वाइब को मारना चाहते हैं। इन लोगों के पास हर समय दूसरों को जज करने के अलावा और कोई काम नहीं होताद्य इसलिए वे कुछ भी कहते हैं। कभी-कभी हमें गुस्सा, दु:ख या सुन्न महसूस करते हैं, लेकिन अब हम इसपर सिर्फ हंसते हैं क्योंकि ये लोग क्या हैं, एक मजाक है। 30 किलोग्राम वजन कम करने के बाद भी ट्रोलर्स इस पर कायम हैं। अब वह भाड़ में जाए क्योंकि सोनाक्षी यहां एक कारण से हैं। मैंने इसे वैसे ही बनाया है जैसे मैं हूं और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इनसे मेरा कुछ नहीं बिगड़ता, मेरा वजन भी नहीं और नहीं मेरी छवि को कोई नुकसान होता हैं। मुझे मेरा उद्देश्य बड़ा बनाता है।


जॉन अब्राहम नजर आएंगे 'अटैक' में

मुंबई! कुछ वक्त पहले जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जॉन ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम अटैक है, जिसमें जॉन हैरतअंगेज स्टंट और ऐक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। 
जॉन ने इस फिल्म के लिए अपनी कमर कस ली है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक एक्सपर्ट के साथ रिवॉल्वर और अन्य हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के साथ जॉन ने लिखा है, अटैक करने के लिए हो रहा हूं तैयार। मेरी अगली ऐक्शन फिल्म। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में जॉन आतंकवादियों से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद करेंगे।


अटैक फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें जॉन का एक अलग ही अवतार और लुक देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्होंने बाटला हाउस में भी अपना ऐक्शन अवतार दिखाया था। यह फिल्म दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस 19 सितंबर 2008 में हुए एनकाउंटर पर आधारित थी, जिसमें जॉन ने एसीपी संजय कुमार यादव का रोल प्ले किया था।


दिल्ली में पुलिस-वकीलों के बीच हिंसक झड़प

नई दिल्ली! दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर में वकीलों और पुलिस के बीच मामूली विवाद के दौरान जबरदस्त झड़प हो गई। झड़प कुछ ही देर में हिंसा में तब्दील हो गई। वहीं, वकीलों से झड़प के दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग की भी सूचना आ रही है। इतना ही नहीं, कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी गई है। इसी बीच बवाल को बढ़ता देखकर उत्तरी जिले के कई थानों से पुलिस बलों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है।फायरिंग में जिस शख्स गोली लगी है उस वकील का नाम विजय वर्मा बताया जा रहा है। उसे तत्काल नजदीक केसेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वकीलों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने एक वकील को रोका और कहा कि लॉकअप के सामने गाड़ी क्यों लगाई। इसके बाद वकील को पीटा गया। जब बवाल हुआ तो गोली मार दी। एक राउंड गोली चलाई है। वकील अस्पताल में भर्ती है।


7 मुद्दों पर लगी यूपी कैबिनेट की मुहर

लखनऊ! कैबिनेट बैठक खत्म 7 प्रमुख मुद्दों पर कैबिनेट लगाई मुहर


1 - टूरिज्म पुलिस के लिए पर्यटन थाना का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए जमीन मुफ्त दी जाएगी


2 - वर्ष 2019-20 के लिए शीरा नीति का निर्धारण कर दिया गया है इसका प्रस्ताव मंत्रिपरिषद ने पास किया! हर साल हम देसी मदिरा के लिए शीरा उपलब्ध कराते हैं! जिससे सस्ती मदिरा उपलब्ध होती थी! इसके लिए हम शेरा उत्पादन करते हैं और आकलन करते हैं! पांच सौ कुंटल शीरा उत्पादन अनुमानित है इसमें ढील दी गई बिक्री के लिए!


3 -उत्तर प्रदेश नगरीय नवीकरण ऊर्जा विकास अधिकरण यूपी नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति 2017 के अंतर्गत 500 मेगावाट क्षमता हेतु आमंत्रित प्रतिस्पर्धात्मक नियम टैरिफ के अनुसार परियोजना विकास कर्ताओं के चयन के संबंध में प्रस्ताव पास


4 - प्रदेश में 28 विकास खण्डों के सृजन में प्रथक -प्रथक सूचना 20 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री के आदेश से सर्वे और अध्ययन के आदेश, इस 'अध्ययन और सर्वेक्षण समिति' समीक्षा करेगी कि यह ब्लॉक बने रहें या समाप्त किये जायें या बनाये रखे जाएं।


सोनभद्र के दो ब्लॉक कोन और कर्मा बने रहेंगे, ये जांच से अलग होंगे


5- अयोधया में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था के मद्देनजर 'बड़े पैमाने पर पर्यटन सुविधाएं, भव्य श्रीराम मूर्ति, फ़ूड प्लाजा आदि के लिए 61.3807 हेक्टेयर भूमि खरीद हेतु 446.46 करोड़ का प्रस्ताव पास


प्रभु श्रीराम की मूर्ति के लिए सीएसआर फण्ड और दान आदि भी प्राप्त किया जाएगा


6-  बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के विकासकर्ता के चयन को मिल सकती है मंजूरी


7- वाराणसी में दो नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी। इनमे एक पर्यटक पुलिस थाना होगा सारनाथ और दूसरा थाना होगा लालपुर।


दो पक्षों की मारपीट में युवक की मौत

बरहा में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस मौजूद


प्रयागराज! मांडा थाना क्षेत्र के बरहाकला गांव में शुक्रवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे के आसपास पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें राधेश्याम बिंद उम्र 55 वर्ष पुत्र महादेव की मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, और वहीं अशोक कुमार,उमेश कुमार, विनोद कुमार, इंदु देवी,गुड़िया, अंजली, सिद्धार्थ समेत अन्य एक ही परिवार के कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर दिव्या चौकी के उपनिरीक्षक शिवांशु पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।
 बता दें कि विपक्ष से शिवचंद, दीपचंद को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है,जबकि विवाद में शामिल राधेश्याम बिन्द, पप्पू, दीपक,शुभम,सोनी व विपक्ष के दो दामाद शामिल थे,जो मौके से फरार है। उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 
सूत्रों की माने तो दोनो पक्षो में जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है। शुक्रवार कज शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास मृतक विपक्ष राधेश्याम बिन्द परिवार के साथ मृतक जमीन के समीप लगे पौधों की कटाई कर रहा था,इसी दरम्यान दोनो पक्षो में विवाद शुरू हो गया,और मारपीट हो गयी,जहा श्यामलाल की कटवासे-बल्लम से हत्या कर दी गयी,जबकि मृतक परिवार से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए,जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।


सीएम ने अनुसंधानकर्ता-प्राध्यापकों को किया सम्मानित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थायाओं, अनुसंधानकर्ताओं, नवाचार करने वालों और प्राध्यापकों को ऑरोपाथ ग्लोबल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- आज सबसे बड़ी जरूरत उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की और उच्च शिक्षा को वास्तविक जरूरतों से जोड़ने की है! शिक्षा के माध्यम से युवाओं के दृष्टिकोण को व्यापक करने की भी आवश्यकता है!


आगरा सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

आगरा! लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को भीषण हादसे में तीन लोगों की जान चली गई! जबकि एक मौके पर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को आगरा में फतेहाबाद के पास ये हादसा उस वक्त हुआ, जब एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कार में बैठे हुए तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया है। जबकि शवों को अपनी गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार कार ने ट्रक को पीछे से इतनी जोर की टक्कर मारी कि गाड़ी का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया और ट्रक के पिछले भाग में जाकर चिपक गया जिसको क्रेन की मदद से खीचकर अलग किया गया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर के लिए हाइवे जाम हो गया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाकर एक बार फिर से हाइवे को चालू करवाया।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...