शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

कांग्रेस का सरकार विरोधी प्रदर्शन

महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार केंद्र के भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस भवन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम संचालन करते हुए प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लों ने बताया कि केंद्र सरकार के गलत आर्थिक नीतियों के कारण आर्थिक मंदी से कई कारखाने बंद हो गए बैंक फेल होते जा रहे हैं। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के गलत आर्थिक नीतियों जिनमें जीएसटी नोटबंदी के साथ ही सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के कारण देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। वर्ष 2014 के पूर्व कांग्रेस पार्टी की मनमोहन सरकार देश की जनता के जेब में पैसा डालने का काम करती थी और अभी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भी जनता की जेब में पैसा डालने का काम ही कर रही है। उसके ठीक विपरीत केंद्र की मोदी सरकार जनता के जेबों में डाका डालने का काम कर रही है।


प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार केवल चंद उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है किसान गरीब मध्यम वर्ग परेशान है। प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किए गए घोटालों के पूरे आंकड़ों के साथ तथ्यों को रखते हुए बताया कि मोबाइल सेक्टर और कई कारखाने बंद हो गए हैं जिसके कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं। धरने का सफल संचालन जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री हरदेव ढिल्लों ने किया। धरने को संबोधित करने वाले कांग्रेसजनों में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष द्वय मनोजकांत साहू, नानू भाई विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों, ग्रामीण अध्यक्ष हुलास गिरी गोस्वामी, प्रदेश सचिव प्रवीण चंद्राकर, जिला महामंत्री गौरव चंद्राकर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन, माया पांडे, पार्षद संजय शर्मा, धरने में उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार शहर महामंत्री हार्दिक सोना ने किया। धरने के पश्चात सडक़ किनारे स्थानीय कुम्हारों से दीपावली त्यौहार के लिए कांग्रेसजनों ने दीये खरीदे।


डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा

धमतरी। ऐतिहासिक नहर सत्याग्रह का गवाह रहे गौरव ग्राम कण्डेल के सुव्यवस्थित विकास तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने शुक्रवार सुबह संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्ययोजना तथा नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विशेष तौर पर महात्मा गांधी के प्रवास को स्मृतिपूर्ण बनाने कण्डेल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उत्थान शासन की योजनाओं के माध्यम से करने की बात कही।


कलेक्टर ने धमतरी विकासखण्ड के गौरव ग्राम कण्डेल के ग्राम पंचायत कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नहर के टेल एण्ड एरिया, जहां पानी नहीं पहुंच पाता, उस जगह का सर्वे कराकर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को नशामुक्ति कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें सुपोषित करने हेतु संभावनाएं तलाशकर रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के अधिकारी को गरवा कार्यक्रम से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चरवाहों को विभाग के एप से पंजीकृत करने के अलावा गांव में दुग्ध उत्पादन और पशुचारा की उपलब्धता के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षित युवाओं का समूह बनाकर गौठान से स्वरोजगार के लिए खाका तैयार करने की बात कही। उप संचालक कृषि ने गौठान में 10 नाडेप टैंक तैयार करने के प्रस्ताव के अलावा गांव की उच्च भूमि का मैदानी सर्वे जल्द कराए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस करते हुए बाड़ी कार्यक्रम के तहत सब्जीवर्गीय फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीज, उत्पादन और संरक्षण के साथ-साथ ग्राम में बेहतर फसल लेने के लिए प्लानिंग करने की बात कही। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने ग्राम के दिव्यांगजनों और वृद्धजनों का सर्वेक्षण कराने तथा उन्हें सृजनात्मक व स्वरोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने के निर्देश दिए।


इसी प्रकार मछलीपालन विभाग द्वारा कण्डेल के 7 तालाबों में मछलीपालन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को छाती से कण्डेल मार्ग चैड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, साथ ही ग्राम के भीतर सी.सी. रोड निर्माण के लिए भी प्लानिंग करने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कण्डेल में महाविद्यालय खोले जाने के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा ग्राम में कुटीर उद्योग, माटीकला तथा चरखा के माध्यम से बुनकरी से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, स्कूलों में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग आयोजित करने, सोलर एनर्जी पार्क स्थापित करने, अतिक्रमणमुक्त कराकर वृहत् पैमाने में वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके पहले जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. ने विभाग के अधिकारियों को नवीन प्रस्ताव एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।


नदी में मिली संदिग्ध युवती की लाश

अम्बिकापुर। सीतापुर थाना अंतर्गत बीते दिवस मांड़ नदी में एक 25 वर्षीय युवती की नदी में औंधे मुंह पड़ी लाश मिली थी। बीती रात सैकड़ों ग्रामीणों ने लड़की की हत्या की आशंका जताते हुए गांव मे कैंडल मार्च निकाला और लड़की की रहस्यमयी तरीके से नदी में डूबने से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को आवेदन देने का निर्णय लिया। ताकि युवती के रहस्यमय मौत से पर्दा उठ सके युवती की मौत हादसे में हुई है अथवा किसी ने हत्या करके फेंकी है। ज्ञात हो कि सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम ढेलसरा निवासी शकुंतला नागवंशी 25 वर्ष बीते 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे अपने घर के पीछे बहने वाली मांड़ नदी शौच करने गई हुई थी जहां से वो अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। अगली सुबह युवती का शव काफी दूर नग्नअवस्था में औंधे मुंह नदी में पाई गई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और नदी से शव बाहर निकलवाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका पोस्टमार्टम कराया।जहां लड़की की पानी मे डूबने से मौत होने की पुष्टि की गई थी।


देहरादून से जल्दी शुरू होगी हवाई यात्रा

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रदेश में तीसरे चरण के तहत पंतनगर-चंड़ीगढ़, पंतनगर-लखनऊ, पंतनगर-कानपुर, देहरादून- प्रयागराज व पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा जल्द शुरू करेगा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह अवगत कराया है। मुख्य सचिव ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रदेश में प्रथम चरण की चयनित वायुयान सेवा देहरादून-पंतनगर और दूसरे चरण की वायुयान सेवा देहरादून-पिथौरागढ और पिथौरागढ़-हिंडन संचालित कर रहा है। उन्होंने देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट की रनवे की लंबाई 2140 मीटर है। यहां से वर्तमान में अधिकतम 130 से 140 यात्रियों का विमान उड़ान भर सकता है।


एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद रनवे की लंबाई 2765 मीटर हो जाएगी। इसके बाद यहां से एयरबस ए 321 एवं ए 320 की उड़ान संभव हो जाएगी। दूसरे चरण में 3500 मीटर के रनवे का निर्माण करने का प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने नान शिड्यूल आपरेट सिस्टम के माध्यम से सेवाएं शुरू करने का भी अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने कहा कि इससे प्रदेश सरकार पर व्यय भार कम पड़ेगा। इन हवाई रूटों पर चलेगी हेली सेवा मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि प्रदेश के लिए चयनित हेली सेवाओं में आठ हैलीपेड की डीपीआर डीजीसी के मानकों के आधार पर बना दी गई है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था कार्य आरंभ कर देगी। हेली सेवाओं के लिए वायुमार्गों का चयन इस प्रकार है।


अल्मोड़ा-पंतनगर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, चिन्लायीसौंड-सहस्त्रधारा, देहरादून-मसूरी, देहरादून-नई टिहरी, देहरादून-रामनगर, धारचूला-हल्द्वानी, गौचर-जोशीमठ, गौचर-सहस्त्रधारा, गौचर-श्रीनगर, हल्द्वानी-धारचूला, हल्द्वानी-हरिद्वार, हरिद्वार-हल्द्वानी, जोशीमठॉ-गौचर, मसूरी-देहरादून, नैनीताल-पंतनगर, नई टिहरी-देहरादून, नई टिहरी-श्रीनगर, पंतनगर-अल्मोड़ा, पंतनगर-नैनीताल, पंतनगर-रामनगर, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा, रामनगर-देहरादून, रामनगर-पंतनगर, सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौंड़, सहस्त्रधारा-गौचर, श्रीनगर-गौचर, श्रीनगर-नई टिहरी।


द्रोपदी का किरदार निभाएगी दीपिका

मुंबई! बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण अपने फिल्मी सफर में कई विभिन्न किरदारों के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी है और अब अभिनेत्री महाभारत की “द्रौपदी” को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार है। महाभारत की पौराणिक कहानी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा जिसमें बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाएंगी। दिलचस्प बात यह कि, इस बार महाभारत की कहानी को द्रौपदी के नज़रिए से जनता के सामने रखा जाएगा। महाभारत हमेशा से भारत की सबसे लोकप्रिय और सबसे महत्वपूर्ण कहानियों में से एक रही है। हालाँकि, इस फिल्म की नवीनता यह कि इस फ़िल्म को द्रौपदी के नज़रिए से बनाया जाएगा, जिसकी कल्पना पहले इस तरह नहीं की गई है।


पिता ने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट

मस्तूरी पचपेड़ी- शुक्रवार की सुबह क्षेत्रवासियों के लिए दिल दहला देने वाली रही, पचपेड़ी थाना क्षेत्र से आई इस खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर एक पिता कैसे अपनी संतान को मौत के घाट उतार सकता है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोनसरी में घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनसरी में रहने वाले कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों को गला घोंटकर कुएं में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम सोनसरी(सोन) में दसरथ विश्कर्मा अपनी पत्नी से आये दिन झगड़ा करता था जिसके कारण पत्नी अपने 4 बच्चों में से दो बच्चों को लेकर जांजगीर चाँपा अपने मायके में रहने लगी वही दो बच्चों को लेकर पिता दसरथ गाँव मे ही रहने लगा कल शाम से ही दसरथ विश्कर्मा अपने ही घर मे आतंक मचाने लगा था! जहाँ उसके पिता द्वारा झगड़ा न करने की बार बार समझाइश दी गई! फिर भी नही माना इतने में रात करीब 2 बजे घर मे सो रहे सुमित विश्कर्मा उम्र 10 वर्ष पुत्री आशा विश्कर्मा को पास ही स्थित बाड़ी के कुएं में फेंक दिया! जिसमें दोनों बच्चों की पानी मे डूबने से मौके पर ही मौत हो गई! सुबह सुबह इस घटना के बारे की सूचना पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गई! आरोपी के पिता द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है!



नशा छोड़े 2 साल 10 महीने हो गए

मुम्बई। फिल्म डैडी, सड़क और दिल है के मानता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए कभी सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली पूजा भट्ट पिछले कई समय से फिल्मों से दूर हैं! लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी देती रहती हैं!
एक्ट्रेस पूजा भट्ट कई बार अपनी शराब की लत का जिक्र कर चुकी हैं! 47 वर्षीय अभनिेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी है! अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,नशा छोड़े हुए दो साल और 10 महीने हो गए!
उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, आज मुझे नशा छोड़े हुए दो साल और 10 महीने हो गए! अब अतीत को प्रतिबिंबित करने और आत्मसात करने का समय है, आखिरकार कल किसने देखा है? आप में से जो कोई भी अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई लड़ रहा है और लत से जूझ रहा है, आपको पता होना चाहिए कि आप अकेले नहीं हैं! अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं! अगर आप लड़खड़ाते हैं और गिरते हैं तो खुद को संभालिए और फिर आगे बढ़ये! बदले में सिर्फ एक नहीं बल्कि कई तरीके के ईनाम मिलेंगे!


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...