सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

पेयजल की समस्या पहुंची कलेक्ट्रेट

लखनपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम लब्ज़ी बनखेता पारा के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर को पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में हैंडपंप खराब है और लोग नदी, ढोढ़ी, तलाब का पानी पिने के लिए मजबूर है। इस संबंध में कई बार ग्राम के सरपंच तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से हैंडपंप में सुधार किए जाने की मांग की गई लेकिन हेडपंप में सुधार नहीं हो सका। इसके बाद पेयजल समस्या तथा अधिकारी कर्मचारियों के उदासीन रवैये से तंग आकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर हैंडपंप में सुधार करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही होने, हैंडपंप सुधार एवं उत्खनन का मांग की थी। इस मामले में कोई पहल शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया । आलम यह है कि दूषित पानी पीने से ग्रामवासियो को तरह तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। अब तक शुद्ध पेयजल प्राप्त नही हो पाई है। विभाग के आला अधिकारी कर्मचारीयो को इस बात से कोई वास्ता नजर नही आता कि पेयजल इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक है। कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपने  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


मजबूर बुजुर्गों ने भी किया मतदान

तोकापाल! चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में हुई बम्पर वोटिंग में इलाके का हर वर्ग मतदान करने पंहुचा। इस दौरान इलाके के अलग अलग मतदान केंद्रों में काफी लम्बी लम्बी कतारों में लोग घंटों तक खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजाम करते रहे।


मतदान के दौरान एक चीज जो देखने को मिली वो ये थी की 16 साल की उम्र से लेकर 90 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों को भी मतदान करने पोलिंग बूथों तक पहुंचते देखा गया, और ये सब संभव हुआ इलाके में किलेबंदी किये हुए सुरक्षाबलों की वजह से।


मतदान करने पंहुचा हर एक मतदाता निश्चिन्त होकर क़तर में खड़े होकर अपनी बारी का इन तजार करते दिखा। इस दौरान कई बुजुर्गों को सुरक्षाबलों ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया। जहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया।


मोबाइल यूजरसर्विस खत्म हो सकती है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। देश के 7 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स की फोन सर्विस बंद हो सकती है। अगर इन यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक ये काम नहीं किया तो इन यूजर्स का फोन नंबर बंद हो जाएगा। ट्राई (TRAI) के मुताबिक अगर 7 करोड़ यूज़र्स 31 अक्टूबर तक अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर बंद हो जाएगा ।


ट्राई के मुताबिक 7 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए के नंबर बंद हो सकते हैं। अगर इन मोबाइल नंबर यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक अपने नंबर को पोर्ट नहीं करवाया तो उनका नंबर बंद हो जाएगा और तो और दोबारा शुरू भी नहीं होगा। आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में एयरसेल (Aircel) ने जियो की वजह से मिल रही चुनौती के कारण अपनी सर्विस कर दी थी। फरवरी 2018 में एयरसेल ने ट्राई से यूनीक पोर्टिंग कोड्स देने के लिए कहा ताकि उसके कस्टमर्स मोबाइल नंबर को बिना पोर्ट किए सर्विस को जारी रख सकें। अब TRAI ने एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को नंबर पोर्ट करवाने के लिए कहा है।


ट्राई के निर्देश के मुताबिक एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर पोर्ट करवाना होगा। आपको बता दें कि साल 2018 में जब एयरसेल की सर्विस बंद हुई थी तब कंपनी के 9 करोड़ यूजर्स थे। इनमें से 19 मिलियन यूजर्स ने 1 अगस्त 2019 तक अपना नंबर पोर्ट करवाया, लेकिन जिन यूजर्स ने अब तक नहीं करवाया है उन्हें करवाना होगा। इस निर्देश के मुताबिक एयरसेल यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवाना होगा।
ऐसे करें नंबर पोर्ट:-एयरसेल के कस्टमर्स को मैन्युअली नेटवर्क सलेक्ट करने के बाद एक मैसेज टाइप करना होगा। उन्हें PORT टाइप करने के बाद अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर भेजना होगा, जिसके बाद उन्हें अपने नंबर पर एक यूनीक पोर्टिंग कोड (UPC) मिलेगा। आप जिस टेलिकॉम नेटवर्क की सर्विस लेना चाहे, उन्हें ये यूपीसी को बताना होगा। ऐसा करते ही आपका नंबर दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट हो जाएगा।


भाजपा के सबसे इमानदार नेता: राहुल

नई दिल्ली! कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान BJP के नेता बख्शीश सिंह विर्क के ट्वीट को लेकर चुटकी ली है! राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी के सबसे ईमानदार नेता हैं! बता दें कि कुछ दिन पहले ही विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह दावा कर रहे थे कि चाहे आप EVM पर कोई भी बटन क्यों न दबाएं लेकिन वोट तो BJP को ही जाएगा! उनके इस बयान पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा था कि आम लोगों को पूर्ण विश्वास होना चाहिए और बिना किसी संदेह या भय के मतदान करना चाहिए! व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जा रहा है!


5 मंजिला इमारत में भीषण आग

इंदौर! विजयनगर स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाते तब तक पांच मंजिला होटल पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से होटल में फंसे कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तबीयत बिगड़ने पर पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक जान बचाने के लिए छत से कूद रहा था, जिसे समझाकर बचाया गया।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना था, इस वजह से आग तेजी से फैली। सूचना के बाद दमकल की आठ गाड़ियों मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे बाद होटल के अगले हिस्से में लगी आग पर काबू पाया जा सका। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि होटल मैनेजर ने यहां 7 से 8 लोगों के ठहरने की बात बताई थी। दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से कमरों तक पहुंचने और कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुए। धुआं ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। इस कारण होटल के भीतर एक सीढ़ी लगाई गई और एक लंबा चादरनुमा कपड़ा फेंका गया। जिसे पकड़कर लोग बाहर निकले।


साध्वी प्रज्ञा ने पैदा किया विवाद

शेख नसीम


भोपाल! भारतीय जनता पार्टी देशभर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही हैं! इस यात्रा में भाजपा के बड़े और दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं! लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नेता और भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का अभी तक इस संकल्प यात्रा में शामिल न होना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।


अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर आज भोपाल रेलवे स्टेशन के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी! मीडिया से बात करते हुए जब एक पत्रकार ने साध्वी से सवाल किया कि आपकी पार्टी भाजपा देशभर में गाँधी संकल्प यात्रा निकाल रही हैं! लेकिन आप अभी तक इस यात्रा में शामिल नही हुई हैं! इसकी क्या वजह हैं? तो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सवाल को टालते हुए कहा कि महात्मा गाँधी इस देश के राष्ट्रपुत्र हैं और आदरणीय हैं! बल्कि परम आदरणीय हैं! उन्होंने देश के लिए जो योगदान दिया हैं और जिन्होंने भी योगदान दिया हैं! उन सबके हम आभारी हैं और हम महात्मा गाँधी के कदमो पर चलना हमारे लिए आदर्श हैं! मुझे किसी को कोई सफाई नही देनी हैं।


गांधी संकल्प यात्रा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शामिल नही होने पर कांग्रेस ने साध्वी पर हमला बोलते हुए, कहा कि इसमें हैरानी वाली कोई बात नही हैं क्योंकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गाँधी के विचारधारा की नही हैं।


एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

चंदौली! स्थानीय तहसील का उपजिलाधिकारी सिबू गिरी ने तहसील क्षेत्र का मुआयना किया,जिससे राजस्व विभाग के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी सकते में दिखे। बता दे कि उपजिलाधिकारी के मुआयने की सुगबुगाहट से तहसील प्रशासन पहले से ही सतर्क था। जिसको लेकर तहसील कैम्पस में मौजूद सभी विभागों के रूके कामों को तेजी से अपडेट किए गये। मुआयने के दौरान उपजिलाधिकारी ने भुलेख,संग्रह सहित अन्य अनुभागों को चेक किया! इस मौके पर मौजूद तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को उन्होंने रूके हुए कामों को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया।


फिटनेस फिट है तो हिट अभियान

प्रयागराज! फिटनेस फिट है तो हिट है अभियान के अंतर्गत डी स्क्वायर इवेंट छात्र-छात्राओं को सदैव फिट रहने की टिप्स एवं ट्रिक्स देने के साथ-साथ फिट इंडिया को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रमोट करेगा! इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और जुंबा योग सहित डाइटिशियन एवं स्वास्थ्य संबंधित अन्य प्रशिक्षण एवं योग्य एक्सपर्ट नियुक्त कर ली गई है!


इस अभियान के तहत फिट है तो हिट रहने के साथ-साथ हर प्रकार की बीमारियों से बचाव के तरीके छात्र-छात्राओं को बताए जाएंगे! इस अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि कैसे वे फिट और हिट रह सकते हैं! समाज के अन्य लोगों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य सहयोग कर सकते हैं! कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और अभियान से जोड़ने वाले विद्यालयों राष्ट्रीय मंच से सम्मानित किया जाएगा!


एम के नवाज ने कहा कि फिटनेस के जरिए इंडिया के महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है! सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पेट रहना स्थान मूवमेंट कार्यक्रम के प्रभारी आमिर खान ने बताया कि आज देश की जरूरत है कि छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाया जाए क्योंकि शब्द ही नहीं है! बल्कि स्वास्थ्य जीवन जीने की जरूरत है! मिश्रा ने कहा कि समय के साथ फिटनेस को लेकर हमारे समाज में उदासीनता आ गई है! फिटनेस को अच्छा उत्सव के रूप में मानव के तौर पर हम छात्र-छात्राओं के बीच में फिट दशक के साथ स्थापित कर रहे हैं! फिटनेसतान की ब्रांड अम्बेसडर दिवा मिस इंडिया अर्थ फ़िज़ा को बनाया गया है! दिवा मिस इंडिया अर्थ फ़िज़ा खान ने सभी छात्रों व अभिभावकों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की! इस अवसर पर अभियान से जुड़ने सभी उपस्थित रहे!


चित्रकूट में जगा रहे स्वदेशी अलख

चित्रकूट! प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में दीपोत्सव एवं दीपावली महापर्व की तैयारियां जोरों पर है। शासन प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी अपने स्तर से चित्रकूट दीपावली महापर्व में अपना योगदान देना चाहते है । योगदान के इसी क्रम में मां मंदाकिनी रामघाट में नौका चालक महावीर निषाद के अभिनव प्रयास की सराहना सभी कोई कर रहा है।


एक साधारण नौका चलाने वाला व्यक्ति जो की नौका चला कर ही अपना जीवन यापन करता है। यद्यपि वह कम पढ़ा लिखा जरूर है परंतु स्वच्छ भारत अभियान के प्रति  एवं मां मंदाकिनी की पवित्रता बनी रहे के संदर्भ में महावीर निषाद की जागरूकता भी, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से कम नहीं। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसी धर्म नगरी चित्रकूट में दोनों प्रदेशों द्वारा प्लास्टिक युक्त दोना पत्तल, पॉलिथीन पूर्णता बंद है। परंतु शासन प्रशासन की नजर बचाकर स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक एवं थर्माकोल युक्त दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जा रहा है। रामघाट में दीपदान का विशेष महत्व है। श्रद्धालु गण दीप जलाकर घाट किनारे रखते हैं, इसके साथ ही दीप नदी में प्रवाहित भी करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से दीपदान के लिए थर्माकोल युक्त दोने का प्रयोग बढ़ा है । स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं द्वारा मां मंदाकिनी में जो दीया प्रवाहित किया जाता है , उसमें दोने का प्रयोग बढ़ा है। जो कि पर्यावरण अनुकूल ना होते हुए मां मंदाकिनी में प्रदूषण को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।


कमलेश के बेटे ने कहा,एनआईए जांच करें

लखनऊ! हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में हुई गिरफ्तारी पर उनके बेटे सत्यम तिवारी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि जो लोग पकड़े गए हैं उन्हीं लोगों ने पिता को मारा है या निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है! मृतक के बेटे ने कहा कि अगर यही लोग असली दोषी हैं और इनके खिलाफ कोई वीडियो सबूत है तो इसकी जांच एनआईए (NIA) को करनी चाहिए।


सत्यम ने आगे कहा कि अगर उनकी जांच में यह साबित हो जाता है तभी वह लोग संतुष्ट होंगे! उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस प्रशासन पर कोई विश्वास नहीं है'! वहीं लखनऊ डिविजन के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कमलेश तिवारी के परिवारजनों से मिलकर उनको दिलासा दिलाई है कि उनको सुरक्षा दी जाएगी और सीएम योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात कराने का समय तय किया जा रहा है! साथ ही एक आवास,नौकरी की भी सिफारिश कर दी गई है! उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार दिया जाएगा।


मच्छरों से परेशान है दिल्ली सरकार

मुगल मच्छरों को भगाने के लिए अपनाते थे कई तरीके


नई नई दिल्ली! इतिहासकार डॉ. फैजान अहमद कहते हैं कि लालकिला के ठीक पीछे यमुना नदी बहती थी। वहीं एक तरफ पूरा रिज एरिया था। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मच्छरों से परेशानी तो होती ही थी, लेकिन मच्छरों से परेशानी पर विशेष रूप से नहीं लिखा गया है। कुछ किताबों में इसका जिक्र मिलता है। मसलन, आइने अकबरी, अकबरनामा में लिखा गया है कि मच्छरों को भगाने की पूरी कोशिश की जाती थी। दवा, अर्क का छिड़काव किया जाता था। उस समय की परशियन किताबों में मच्छरों के भगाने के नुस्खे भी लिखे मिलते हैं। जैसे फूलों से जर्द बनाते थे, उसी तरह फूलों से मच्छर भगाने की चीजें भी इस्तेमाल की जाती थीं। दवाकुश बनाते थे। यही नहीं महलों में धुआं भी किया जाता था। बाकि हकीम थे ही जो इलाज करते थे।


अब बात अंग्रेजों की करें तो जब 1857 में अंग्रेजों ने लालकिला पर कब्जा जमाया तो अंदर का नजारा देखकर वे परेशान हो गए। अंदर पानी आपूर्ति की नालियां और बाग थे। अंग्रेजों ने इन्हें मच्छर पनपने की दुरुस्त जगह मान बहुत बदलाव किया। इतना ही नहीं उन्होंने बहुत से भवन तोड़कर नए बनवाए।


बकौल आरवी स्मिथ दिल्ली के भारत की आधिकारिक राजधानी बनने की घोषणा के बाद जब 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार हुआ जिसमें हजारों लोगों की भीड़ थी। तब ब्रिटेन के किंग जॉर्ज पंचम ने घोषणा की थी कि-हमें भारत की जनता को यह बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि सरकार और उसके मंत्रियों की सलाह पर देश को बेहतर ढंग से प्रशासित करने के लिए ब्रितानिया सरकार भारत की राजधानी को कलकत्ता (कोलकाता) से दिल्ली स्थानांतरित करती है। इस घोषणा के साथ ही दिल्ली इतिहास के एक अन्य अध्याय की तरफ अग्रसर हो गई। हालांकि इस फैसले की आलोचना भी हुई थी।


द इंग्लिशमैन अखबार ने लगभग चेताते हुए लिखा कि जो दिल्ली जा रहे हैं वो दलदल, गर्मी, मच्छर, फोड़े, फुंसी, सांप, कीड़े से परेशान हो जाएंगे। आजादी से पहले लोग किस तरह मच्छरों से बचते थे। इसकी एक बानगी हर्बर्ट चाल्र्स फांसवे की किताब 'दिल्ली: पास्ट एंड प्रजेंट' में मिलती है। जिसमें वो आजादी के पहले दिल्लीवालों के रहन सहन को बड़ी संजीदगी से बयां करते हैं। वो लिखते हैं कि लोग पिकनिक मनाना पसंद करते थे। महरौली के आम के बागान पिकनिक के लिए मुफीद थे। वहां रात भी गुजारते थे लोग। वह ²श्य बड़ा अद्भुत था। करीब एक साथ 20 बेड लगते थे। सभी बेड पर मच्छरदानी लगती थी।


आर्किटेक्ट एके जैन कहते हैं कि कोलकाता से देश की राजधानी दिल्ली को बनाने के एलान के चार दिन बाद यानी 15 दिसंबर,1911 को जॉर्ज पंचम ने नई दिल्ली की नींव का पत्थर किंग्सवे कैंप, कोरेनेशन पार्क के पास में रखा। पहले भावी नई दिल्ली में वाइसराय आवास (अब राष्ट्रपति भवन) संसद भवन, साऊथ ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक, कमांडर-इन चीफ आवास (तीन मूर्ति भवन) वगैरह का डिजाइन तैयार करने के लिए हेनरी वॉगन लैंकस्टर का नाम भी चल रहा था एडविन लुटियन के साथ, पर अंत में लुटियन को नई दिल्ली का मुख्य आर्किटेक्ट का पद सौंपा गया। एक कमेटी का गठन हुआ सन 1913 में। इसका नाम था 'दिल्ली टाउन प्लेनिंग कमेटी'। इसके प्रभारी एडविन लुटियन थे। लुटियन ने कोरेनेशन पार्क को भव्य राजधानी के लिहाज से खारिज कर दिया। उसने कहा कि यहां जगह कम है। मच्छर भी ज्यादा हैं। हालांकि यहां सचिवालय वगैरह बना दिए गए थे। इन्हीं भवन में वर्तमान दिल्ली विधानसभा है। बाद में लुटियन को रायसीना हिल्स पसंद आई। आजादी के बाद भी मच्छरों से बचने के लिए जागरूकता की अलख जगाई जाती रही!


एयर होस्टेज के अंडरवियर मे सोना

मुंबई! मुंबई एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एयर होस्टेस दुबई से यहां पहुंची थी। उसके बैग से करीब 4 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। एयर होस्टेस ने सोने को बैग के अंदर अंडरगार्मेंट्स के बीच छिपा रखा था।


अधिकारियों ने बताया कि दुबई से एक निजी विमान शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयर होस्टेस अवैध रूप से सोने को बैग में छिपाकर निकालने की कोशिश कर रही थी। हालांकि शक होने पर अधिकारियों ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की।


60 हजार रुपये देने का था वादा
अधिकारियों के मुताबिक बैग की तलाशी के दौरान अंडरगार्मेंट्स के अंदर सोना छिपा हुआ मिला। इसके बाद अधिकारियों ने एयर होस्टेस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे इस काम के लिए दुबई में एक व्यक्ति ने 60 हजार रुपये देने का वादा किया था।


30 किलो सोना जब्त
उधर, मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने करीब 30 किलो सोना और 60 किलो चांदी जब्त की है। DRI अधिकारी के अनुसार, सोना और चांदी को एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में स्थित एक कंपनी के कार्यालय से बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि सोने की तस्करी में कंपनी का कोई अधिकारी तो लिप्त नहीं है। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी के तस्करी में लिप्त होने का कोई सुराग नहीं मिला है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...