सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

चित्रकूट में जगा रहे स्वदेशी अलख

चित्रकूट! प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में दीपोत्सव एवं दीपावली महापर्व की तैयारियां जोरों पर है। शासन प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी अपने स्तर से चित्रकूट दीपावली महापर्व में अपना योगदान देना चाहते है । योगदान के इसी क्रम में मां मंदाकिनी रामघाट में नौका चालक महावीर निषाद के अभिनव प्रयास की सराहना सभी कोई कर रहा है।


एक साधारण नौका चलाने वाला व्यक्ति जो की नौका चला कर ही अपना जीवन यापन करता है। यद्यपि वह कम पढ़ा लिखा जरूर है परंतु स्वच्छ भारत अभियान के प्रति  एवं मां मंदाकिनी की पवित्रता बनी रहे के संदर्भ में महावीर निषाद की जागरूकता भी, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से कम नहीं। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसी धर्म नगरी चित्रकूट में दोनों प्रदेशों द्वारा प्लास्टिक युक्त दोना पत्तल, पॉलिथीन पूर्णता बंद है। परंतु शासन प्रशासन की नजर बचाकर स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक एवं थर्माकोल युक्त दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जा रहा है। रामघाट में दीपदान का विशेष महत्व है। श्रद्धालु गण दीप जलाकर घाट किनारे रखते हैं, इसके साथ ही दीप नदी में प्रवाहित भी करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से दीपदान के लिए थर्माकोल युक्त दोने का प्रयोग बढ़ा है । स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं द्वारा मां मंदाकिनी में जो दीया प्रवाहित किया जाता है , उसमें दोने का प्रयोग बढ़ा है। जो कि पर्यावरण अनुकूल ना होते हुए मां मंदाकिनी में प्रदूषण को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...