सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

पेयजल की समस्या पहुंची कलेक्ट्रेट

लखनपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम लब्ज़ी बनखेता पारा के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर को पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में हैंडपंप खराब है और लोग नदी, ढोढ़ी, तलाब का पानी पिने के लिए मजबूर है। इस संबंध में कई बार ग्राम के सरपंच तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से हैंडपंप में सुधार किए जाने की मांग की गई लेकिन हेडपंप में सुधार नहीं हो सका। इसके बाद पेयजल समस्या तथा अधिकारी कर्मचारियों के उदासीन रवैये से तंग आकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर हैंडपंप में सुधार करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही होने, हैंडपंप सुधार एवं उत्खनन का मांग की थी। इस मामले में कोई पहल शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया । आलम यह है कि दूषित पानी पीने से ग्रामवासियो को तरह तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। अब तक शुद्ध पेयजल प्राप्त नही हो पाई है। विभाग के आला अधिकारी कर्मचारीयो को इस बात से कोई वास्ता नजर नही आता कि पेयजल इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक है। कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपने  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...