सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

पाक पर मंडराया ब्लैक लिस्ट का खौफ

पेरिस। टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक पेरिस में शुरू हुई। पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा है। इससे बचने के लिए उसे समिति के सामने साबित करना होगा कि उसने टेरर फंडिंग में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की है। एफएटीएफ की बैठक 18 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर मौजूद रहेंगे।


एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। साथ ही ब्लैक लिस्ट से खुद को बचाने के लिए 27 सूत्रीय एक्शन प्लान सौंपा था। अगर संस्था को लगता है कि पाकिस्तान ने एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू नहीं किया है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।


इससे पहले अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में हुई बैठक में एफएटीएफ से जुड़े एशिया पैसिफिक जॉइंट ग्रुप ने मानकों को पूरा नहीं करने पर पाकिस्तान को इनहेन्स्ड एक्सपीडिएट फॉलोअप लिस्ट में डाल दिया था। ग्रुप के मुताबिक, पाकिस्तान आतंकियों की वित्तीय मदद और मनी लॉन्ड्रिंग के 40 में से 32 मानकों का पालन नहीं कर रहा है।


पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान के ब्लैक लिस्ट होने से बचने के संकेत मिले हैं। सूत्रों का दावा है कि पिछले महीने बैंकॉक में एपीजेजी की बैठक में पाकिस्तान ने अपनी वित्तीय स्थिति के आंकड़े और वित्तीय रिपोर्ट लिखित में मुहैया करवाई थी। वहीं, भारतीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकॉक में बैठक के बाद से पाकिस्तान तनाव में है। इस बैठक में वह एफएटीएफ के 27 में से केवल 6 मानकों पर ही खरा उतरा था।


ब्लैक लिस्ट होने के चलते अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक और यूरोपीय संघ पाकिस्तान की वित्तीय साख को और नीचे रख गिरा सकते हैं। ऐसे में वित्तीय संकट में जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति और खराब हो सकती है। एफएटीएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग पर नजर रखती है। एफएटीएफ ने पाक को लगातार ग्रे लिस्ट में रखा। ग्रे लिस्ट में जिस भी देश को रखा जाता है, उसे कर्ज देने में बड़ा जोखिम समझा जाता है। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय कर्जदाताओं ने पाक को आर्थिक मदद और कर्ज देने में कटौती की है। इस कारण पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हुई।


भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास

वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास वज्र प्रहार सिएटल के संयुक्त बेस लुईस-मैककॉर्ड में शुरू हो रहा है। यह संयुक्त अभ्यास का 10वां संस्करण है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा। इसका आयोजन बारी-बारी से भारत और अमेरिका में होता है। पिछले साल यह अभ्यास जयपुर में हुआ था।


भारतीय दूतावास ने कहा कि सैन्य अभ्यास में 45 सदस्यीय भारतीय बल अमेरिकी सैनिकों के साथ प्रशिक्षण लेगा। अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सेना अपने अनुभव साझा करेगी। द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास और रक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान से भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग और बढ़ेगा। इससे पहले सितंबर में लुईस-मैककॉर्ड बेस पर दोनों देशों के सैनिकों ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण लिया था। इसमें उन अत्याधुनिक हथियारों और सैन्य उपकरणों को शामिल किया गया, जो हाल ही में भारतीय सेना को मिले हैं। इनमें हॉवित्जर तोप और चिनूक हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं। वहीं, अभ्यास के दौरान अमेरिकी सेना ने 'जन गण मन' की धुन बजाई थी।


धड़ल्ले से चल रही प्लास्टिक पॉलिथीन

रोक के बाद धड़ल्ले से चल रहे हैं पॉलीथिन बैग , खूब पिये जा रहे है पानी के पाऊच।


शिवपुरी। सिंगल यूज प्लास्टिक के घातक परिणामों को देखते हुये भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से सम्पूर्ण भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन की जा चुका है। परंतु शिवपुरी में बैठे अधिकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के आह्वान को अनसुना कर दिया है।


आज भी शिवपुरी के बाजारों में पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल देखा जा सकता है,कपड़े की दुकान से लेकर एक सब्जी वाला भी पॉलीथिन बैग का इस्तमाल अपने लेनदेन में कर रहा है। खुलेआम हो रहे पॉलीथिन बैग के इस्तमाल को रोकने के लिये इससे जुड़े अधिकारियों द्वारा न कोई प्रचार प्रसार किया गया और न ही पॉलीथिन के बड़े व्यापारियों पर कोई कार्यवाही की गई। इसी क्रम में पानी के पाऊच का अवैध कारोबार बड़े स्तर से इस शहर में खुलेआम आज भी चल रहा है। पान की दुकान से लेकर हाथ ठेला, शराब के अहाते पर इनका अंबार देखा जा सकता है। सबसे बड़ी बात शहर के बस स्टैंड पर जिसे हम सरकारी संम्पत्ति कह सकते है। जहां लगभग सभी छोड़ी बड़ी दुकानों पर पानी के पाऊच का उपयोग होता है।
पानी के पाऊच के व्यापारियों द्वारा इसे सिर्फ मेन्युफेक्चरिंग किया जाता है जिस पर न तो कोई बैच डाला जाता है और न ही कोई तारीख़। अधिकांश पाउचों में न तो वाटर प्लांट का पता लिखा है। यानी यह पानी पाऊच भले ही तात्कालिक रुप से लोगों के कंठ को तर कर देता हो, लेकिन बाद में न जाने कितनी बीमारियों का कारण बन रही हैं। यह पानी पाउच खाद्य एवं औषधि विभाग से बिना अनुमति एवं नगरीय प्रशासन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराएं बिना ही बेचे जा रहे हैं, यानी की ऐसे इस धीमे जहर के व्यापारियों का मकसद सिर्फ पाउचों को बेच कर अपनी जेबों को भरना है। लोगो की सेहत पर इसका क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा। इससे इन व्यापारियों का कोई लेना देना नही है।


कपिल मिश्रा


70 वर्षीय वृद्ध महिला से दुष्कर्म

बागपत। यूपी के बागपत जनपद में छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वृद्धा को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पर भेजा। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।


थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 70 वर्षीय महिला सोमवार की शाम गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर टहल रही थी। टहलते हुए गांव से थोड़ा दूर निकल गई। आरोप है कि एक युवक यमुना की तरफ से आया और उसने वृद्ध महिला को पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।


तुर्की हमलों में 26 नागरिकों की मौत

दमिश्क। तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं। मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, रविवार को तुर्की के हमलों में करीब 26 नागरिकों की मौत हो गई। इसी बीच, अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने अपील की है कि ट्रम्प सीरिया में सेना वापस न बुलाएं। इसे लेकर लेकर संसद में एक प्रस्ताव भी रखा जाएगा। ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि वे कुर्दों पर तुर्की के हमले रोकने के लिए उस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाएंगे। तुर्की ने कुर्दों के खिलाफ सीरिया में बुधवार को हमले शुरू किए थे। तब से अब तक 104 कुर्द सैनिक और 60 आम नागरिक एयर स्ट्राइक में मारे जा चुके हैं। रविवार को तुर्की ने आम नागरिकों के वाहन काफिले पर हमला कर दिया। इसमें फ्रांस की एक टीवी पत्रकार स्टेफनी पेरेज बाल-बाल बच गईं। उन्होंने बताया कि चैनल के कुछ अन्य सदस्य हमले में मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में इस हिंसा की वजह से 1,30,000 लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है। 
कुर्दों की गिरफ्त में 12 हजार आईएस आतंकी
अमेरिकी न्यूज एजेंसी 'द हिलÓ को दिए इंटरव्यू में सीनेट (अमेरिकी उच्च सदन) के नेता चाल्र्स शुमर ने कहा कि वे जल्द ही ट्रम्प से अपील करेंगे कि वे सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला पलट दें। ताकि कुर्दों को बचाया जा सके और आईएस के सैनिकों को भागने से रोका जाए। दरअसल, कुर्दों की गिरफ्त में करीब 12 हजार इस्लामिक स्टेट आतंकवादी है। शुमर ने कहा कि हम यह भी तय करने की कोशिश करेंगे कि तुर्की अमेरिका के साथ किए गए समझौतों का सम्मान करे। 
सीरिया में 35 लाख कुर्द रहते हैं
कुर्द इराक, सीरिया, तुर्की, ईरान और अर्मेनिया के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं। इनकी आबादी करीब 3.5 करोड़ है। 
सीरिया में 35 लाख कुर्द हैं। कुर्दों का अपना अलग देश नहीं है। पर वे आजादी के लिए मुहिम चला रहे हैं।  
आजादी की मुहिम के कारण कुर्दों का तुर्की, इराक, सीरिया और ईरान की सरकारों से अच्छे संबंध नहीं हैं।  
कुर्द लड़ाकू अपने कब्जे वाली 7 जेलों में बंद 12 हजार आईएस आतंकियों, उनके परिजन की निगरानी करते हैं।
अमेरिका: कुर्दों संग आईएस को हराया, अब साथ छोड़ा
कुर्द लड़ाके सीरिया में आतंकी संगठन आईएस को हराने में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी रहे हैं। इस लड़ाई में 11 हजार कुर्द लड़ाके मारे गए। हमलों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि कुर्दों के खिलाफ तुर्की की योजना ठीक है। पर आलोचना होने पर कहा कि तुर्की सीरिया में हद न पार करे।


प्रेम से सबको जोड़ेंगे,मर्यादा नहीं तोड़ेंगे

कोरबा। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है, हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे। राष्ट्र प्रेम की यह अभिव्यक्ति प्रकट हुई कोरबा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में। सैंकड़ों स्वयंसेवक इसमें शामिल हुए। भ्रमण पथ पर अनेक स्थानों में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरबा केंद्र स्तर पर विजयादशमी उत्सव एसईसीएल हेलीपैड मैदान, घंटाघर मार्ग में आयोजित किया। निर्धारित समय अनुसार अपरान्ह 3 बजे विभिन्न क्षेत्रों के पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकगण यहां एकत्रित हुए। सामान्य प्रक्रिया की पूर्ति के बाद संघ के घोष दल की अगुवाई में भव्य पथ संचलन प्रारंभ हुआ। घंटाघर चौराहा, मुख्य मार्ग, नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहा, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नगर, एसबीआई कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर में पथ संचलन का स्वागत नागरिक समाज ने पुष्प वर्षा कर किया। इन क्षेत्रों से होते हुए पथ संचलन हेलीपैड मैदान पर पहुंचकर पूर्ण हुआ।
अगले चरण के कार्यक्रम में स्वयंसेवकगणों की ओर से लयबद्ध व अनुशासित व्यवस्था में शारीरिक प्रदर्शन, दंड योग प्रस्तुत किए गए। कोरबा सर्वश्रीवास समाज के जिलाध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास के मुख्य आतिथ्य व  नगर संघ चालक डॉ.विशाल उपाध्याय की उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित नागरिकों और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि की जयंती और शरद पूर्णिमा पर आयोजित किया गया यह अत्यंत महत्वपूर्ण संयोग है। सज्जन शक्ति को संगठित कर श्रेष्ठ कार्यों में उसकी उपयोगिता तय की जाए, यह ध्येय को सामने रख कार्य जारी है। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सद्भाव और सामाजिक समरसता को लेकर भी उन्होंने प्रेरणादायक विचार रखे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग, जिला, नगर और उपनगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की काफी उपस्थिति रही।


गस्त में नींद ना आए,फार्मूला ईजाद

हरदोई। दिनभर लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के बाद रात में शहर की गश्त करना इतना आसान नहीं है। थकान के कारण नींद आती है। बैठो तो मच्छर काटते हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के एसपी आलोद प्रियदर्शी ने गश्त पार्टियों को एक्टिव रखने के लिए नया फॉर्मूला तय किया है। इस फॉर्मूले के कारण एसपी काफी चर्चित हो गए हैं।


दरअसल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि रात में 2 से तीन बजे के बीच में एक केतली में चाय और बिस्किट लेकर गश्ती दलों को कुल्हड़ में चाय और बिस्किट दें। इससे उनकी सुस्ती दूर हो सकेगी और वे बिना आलस के कार्य कर सकेंगे। रात में गश्त के दौरान अक्‍सर पुलिसकर्मी सुस्त हो जाते थे जिसको ध्यान में रखते हुए हरदोई एसपी प्रियदर्शी ने यह प्रयोग किया है। एसपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिए हैं कि रात में गश्त करने वालों को चाय और बिस्किट वितरित करें, जिससे उनकी सुस्ती दूर हो सके।


एसपी प्रियदर्शी का कहना है कि रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी आलस आने के कारण अपनी ड्यूटी करने में थोड़ा असहज महसूस करते हैं। इसको देखते हुए जिले के सभी पिकेट, गश्त पार्टियों और पीआरवी को रात में चाय और बिस्किट उपलब्ध कराने की यह योजना शुरू की गई है। थानेदार चाय की केतली, बिस्किट और कुल्हड़ लेकर 2 से 3 बजे के बीच सभी को वितरित करेंगे। इससे पुलिसकर्मियों को कई घंटों तक सक्रिय रखने में मदद मिलेगी, वहीं सभी गश्त पार्टियों की जांच भी हो सकेगी।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...