शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

मोदी ने राजनीति के मायने बदले:योगी

मुबई। मोदी जी के विकास-सुशासन पर जनता ने मुहर लगाई और उन्हें दोबारा मौका दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई को दहलाने वाला दाऊद इब्राहिम आज मारा-मारा फिर रहा है और उसे शरण देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है।
गुरुवार को कुलाबा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर और मुंबा देवी से शिवसेना के पांडुरंग सकपाल को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योदी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में काम किया है। इससे पहले कांग्रेस-राकांपा की सरकारों ने राज्य को 15 साल तक लूटा है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रवाद की मुहिम को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सहयोग की अपील करने यहां आए हैं।
पहले देश की राजनीति में जातिवाद, क्षेत्रवाद हावी रहता था, लेकिन उन्होंने राजनीति को विकास और प्रशासन से जोड़ा। मोदी के नेतृत्व में देश एक दिन जरूर विश्वशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देशहित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री से पहले उम्मीदवार राहुल नार्वेकर, पूर्व विधायक राज पुरोहित, संजय उपाध्याय, आकाश राजपुरोहित व अन्य लोगों ने संबोधित किया।


कांग्रेस अध्यक्ष की साधारण यात्रा ने चौकाया

गोरखपुर। धरना-प्रदर्शन, आंदोलनों और सादगी से कांग्रेस हाईकमान की पसंद बने तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार सुबह रोडवेज की साधारण बस पकड़कर समर्थकों को एक बार फिर चौंका दिया। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने लखनऊ जा रहे लल्लू की यात्रा में उनके साथ पार्टी के पांच अन्य कार्यकर्ता भी गए हैं। लल्लू ने सुबह पांच बजे गोरखपुर रेलवे बस अड्डे से लखनऊ की बस पकड़ी। इसके बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने बस में यात्रा की उनकी तस्वीर ट्वीट करके लल्लू की सादगी की तारीफ की। इस बारे में लल्लू ने कहा कि वह एक आम आदमी हैं। पहले भी बस से यात्रा करते रहे हैं। आम आदमी की समस्याओं को उठाना उनका काम है इसलिए आम आदमी जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं वह भी उन्हीं सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। लल्लू के साथ इस यात्रा में अमित, मनोज सिंह, शर्मा यादव, रामायण कुशवाहा और प्रदीप कोरी शामिल हैं।


सपा सरकार करेगी फर्जी एनकाउंटर की जांच

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवल ने कहा कि पार्टी गरीबों को न्याय दिलाने के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी। ये साइकिल यात्रा वह विधानसभा उपचुनाव के बाद निकालेंगे। इस साइिकल यात्रा की वह खुद कमान संभालेंगे।पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव का फेंक इनकाउंटर हुआ। नौजवान की झांसी पुलिस ने हत्या की। देश की सेवा करने वाले मृतक के भाई को मुल्जिम बनाया गया। प्रदेश सरकार इस मामले में इंसाफ करे।इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर 2022 में सपा सरकार बनी तो पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर कांड की दोबारा जांच होगी। जांच कराकर एनकाउंटर कांड के दोषी अफसरों, पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मेरी भाजपा सरकार और उनके अफसरों को धमकी और चेतावनी भी है।अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता को यूपी सरकार ने शौचालय में उलझा दिया है। इस दौरान अखिलेश ने डिफेंस कॉरीडोर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश के बाहर से ही जब सबकुछ आ जायेगा तो देश मे क्या बनेगा?


 


दूध के मूल्य को लेकर दूधिया की हड़ताल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कुछ दूधियों द्वारा एकाएक दाम वृद्धि को लेकर गुरुवार से शुरू की गई हड़ताल का शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दो दिन से जनता दूध को लेकर परेशान हो रही है लेकिन जिला प्रशासन में बैठे कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन में बैठे अफसरों की भी इस हड़ताल को मौन स्वीकृति है। इधर दो दिन से जनता परेशान हो रही है लेकिन इस जनता की कोई सुध लेने वाला कोई नहीं। आक्रोशित जनता के कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जिला प्रशासन में बैठे लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए। जो दूधिए जिले की सीमा पर दूसरे दूध बेचने वाले व दुकानदारों को दूध बेचने से रोक रहे हैं उन पर कानून कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। क्योंकि दूध की किल्लत से जनता परेशान है और इस तरह से मनमानी नहीं होना चाहिए।
जनता पर बोझ बढ़ाने बना रहे हैं दबाव-
ग्रामीण क्षेत्र के दूधिए मनमानी कर एक बार फिर से जनता पर बोझ और उसे लूटने की तैयारी में है। जबकि पिछले साल ही इन दूधियों ने तीन से चार रुपए की वृद्धि एक हड़ताल के जरिए करवाई थी। इस साल अच्छी बारिश के बाद भूसे और चारे के दाम कम हुए हैं ऐसे में यह दूधिए दूध का पैसा क्यों बढ़वाना चाहते हैं। कई जानकारों ने बताया कि हड़ताल का डर दिखाकर जनता से यह लूट हर साल हो रही है।
पिछले बार भी इसी तरह हड़ताल कर बढ़ावाए थे दाम-
जनता ने बताया है कि इस मनमानी पर रोक लगाना जरूरी है। शिवपुरी में पिछले दो साल में शिवपुरी में दूध के दामों में 10 से 12 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है। शिवपुरी में ही ऐसा क्यों हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक संगठित रैकेट इस काम में सक्रिय है और दूधियों का बहाना बनाकर के दूध के रेट हर साल बढ़ाए जाते हैँ इसके बाद फुटकर विक्रेता व डेयरी संचालक भी अपना कमीशन बढ़ा देते हैं। इस बढ़े हुए दामों की मार जनता पर पड़ती है।


प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं:एचसी

नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने कहा है कि शारीरिक संबंधों के बावजूद प्रेमिका से बेवफाई चाहे जितनी खराब बात लगे, लेकिन यह अपराध नहीं है । अदालत ने कहा कि यौन सहमति पर 'न का मतलब न' से आगे बढ़कर, अब 'हां का मतलब हां' तक व्यापक रूप से माननीय है । अदालत ने रेप के आरोपों का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी करते हुए ये फैसला सुनाया ।


दरअसल एक महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके प्रेमी ने शादी का वादा करके उसके साथ बेवफाई की औऱ शारीरिक संबंध बनाए। अदालत ने कहा, प्रेमी से बेवफाई भले ही लोगों को खराब बात लगे लेकिन भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध नहीं है।


जस्टिस विभु भाखरू ने कहा कि जहां तक यौन संबंध बनाने के लिए सहमति का सवाल है, 1990 के दशक में शुरू हुए अभियान 'न मतलब न', में एक वैश्विक स्वीकार्य नियम निहित है । मौखिक 'न' इस बात का साफ संकेत है कि यौन संबंध के लिए सहमति नहीं दी गई है । यौन संबंध स्थापित करने के लिए जबतक एक सकारात्मक, सचेत और स्वैच्छिक सहमति नहीं है, यह अपराध होगा । कोर्ट ने कहा कि महिला का दावा है कि उसकी सहमति अपनी मर्जी से नहीं थी बल्कि यह शादी के वादे के लालच के बाद हासिल की गई थी, इस मामले में साबित नहीं हुआ । कोर्ट ने कहा कि पहली बार रेप के कथित आरोप के तीन महीने बाद, महिला 2016 में आरोपी के साथ अपनी मर्जी से होटल में जाती दिखी और इस बात में कोई दम नजर नहीं आता कि उसे शादी के वादे का लालच दिया गया था ।


काठमांडू जा रही बस पलटी 11 की मौत

नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे सात लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। वहीं दूसरी ओर नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में एक बस हादसे का शिकार ही गयी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हेलम्बू यातायात की बस भोट सिया से काठमांडू जा रही थी। बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। डीएसपी माधव काफले के अनुसार, मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। बचाव कार्य में सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य किया जा रहा है।


पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर से 5 करोड़ बरामद

बेंगलुरु। आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ मारे गए छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार से शुरू की गई छापेमारी करीब 25 स्थानों पर अभी भी जारी है।


बेंगलुरु में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में आयकर अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। यह मेडिकल कॉलेज जी परमेस्वर से संबंधित ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। इसके अलावा जी परमेश्वर के भाई के बेटे के घर पर भी छापा पड़ा है। इस छापेमारी के तहत, आयकर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारी कर्नाटक में कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से जुड़े परिसरों में दाखिल हुए हैं। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और पूर्व सांसद आर एल जालप्पा के बेटे जे राजेंद्र शामिल हैं।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...