बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

विपक्ष भजन गाता नजर आएगा:योगी

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जहां एक ओर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएगी तो वहीं राजधानी की सड़कों पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करती नजर आएगी। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गांधी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं संग भजन गाते नजर आएंगे। बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर योगी सरकार बुधवार सुबह 11 बजे से गुरवार रात 11 बजे तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इतिहास बनाएगी। हालांकि सरकार के इस विशेष सत्र का विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने बहिष्कार किया है।
प्रियंका दिखाएंगी ताकत
दरअसल, जहां सरकार के लिए बापू की जयंती स्वच्छता का सन्देश देने का सहारा बनी है, वहीं विपक्ष के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की लाठी बनी है। शाहजहांपुर चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस के न्याय पदयात्रा के दौरान नेताओं की गिरफ़्तारी से नाराज कांग्रेस आज लखनऊ के सड़कों पर आक्रोश पदयात्रा निकालने जा रही है। प्रदेशभर से जुट रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खुद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा करेंगी और सरकार के खिलाफ पदयात्र निकाली जाएगी। गांधी जयंती पर पहले से जो पदयात्र प्रस्तावित थी, उसे कांग्रेस ने जनाक्रोश यात्र नाम दे दिया। अब इसकी अगुआई करने के लिए प्रियंका आ रही हैं। विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्र ने बताया कि प्रियंका सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट और 11.55 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगी। 12 बजे वह प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ यहां से मौन पदयात्र शुरू कर लगभग 1.30 बजे जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
सपा करेगी गांधी प्रतिमा पर भजन
जहां एक और कांग्रेस जनाक्रोश पदयात्रा निकालेगी तो वहीँ समाजवादी पार्टी गांधी प्रतिमा के सामने भजन जाएंगे। समाजवादी पार्टी के दलनेता व नेता विरोधी दल रामगोविदं चौधरी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता गांधी जयंती पर उनके प्रिय भजन गाएंगे। हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास अखिलेश यादव व पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके प्रिय भजनों, राष्ट्रगान तथा देश प्रेम के अन्य गीतो के साथ गांधीजी के जीवनदर्शन पर चर्चा करेंगे। साथ ही उनकी कल्पना के भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिया जाएगा।
बिना विपक्ष का होगा विशेष सत्र
विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष की गैर मौजूदगी में 36 घाटे तक संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्य विजन 2030 पर चर्चा होगी। इस सत्र में गरीबी उन्मूलन, भुखमरी समाप्त करना, सबका स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल व स्वच्छता का सतत प्रबंधन, किफायती, सतत एवं आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास, उद्यमिता अभिनवीकरण एवं अवस्थापना, असमानता कम करना, समावेशी एवं सुरक्षित शहर, सतत उपभोग एवं उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, भूमि पर जीवन, शांतिपूर्ण एवं समावेशी संस्थाओं का निर्माण आदि विषय शामिल है।


बेटे को बचाने के चक्कर में गई जान

कानपुर। कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र की कोकाकोला क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम को पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर में विवाद के बाद बेटा आत्महत्या करने क्रासिंग पहुंचा था। पीछे-पीछे पिता भी पहुंच गए। बेटे को बचाने में वे भी ट्रेन की चपेट में आ गए। नजीराबाद के नेहरू नगर निवासी प्रेम कुमार श्रीवास्तव (50) बांसमंडी स्थित मसूद कांप्लेक्स में कपड़े की दुकान में काम करते थे। उनका बेटा नमन श्रीवास्तव (16) बीएनएसडी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। पुलिस के मुताबिक नमन ने करीब एक सप्ताह पहले 13 हजार रुपये का ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था।


पैसों का भुगतान बहन नैंसी के एटीएम से कर दिया था।सोमवार को नैंसी को इसकी जानकारी हुई, तब से घर में विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह नमन का पिता से भी झगड़ा हुआ। इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे नमन खुदकुशी की धमकी देकर घर से निकल गया।


पीछे-पीछे प्रेम कुमार भी चल दिए। नमन क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा था। प्रेम कुमार भी बगल में बैठ गए और उसे समझाने लगे। इसी बीच ट्रेन आई तो नमन ट्रैक पर पहुंच गया। प्रेम भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर मौत हो गई। नजीराबाद थाने के एसएसआई नरेश पाल सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।


दरोगा को मारे घुसे थप्पड़, फरार

उन्नाव। एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी है, वहीं उन्नाव की पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम का वारंटी, एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का है। पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैसल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी। इसी दौरान जब पुलिस फैसल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वारंटी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को बुलाता नजर आ रहा है। जिसके बाद वांछित फैजल, मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दारोगा, मारपीट में काफी घायल हो गए। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी पिट गए दारोगा


वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन पुलिस वाले वांछित फैजल को पकड़े हुए हैं। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता दिख रहा है। इतना ही नहीं वह अपने लोगों को भी बुला रहा है। वहीं, उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के मामले में हारून को पकड़कर है। पूछताछ के दौरान हारून ने रूआब, सावेज, अभिषेक, आकाश, सारूल, गुड्डू, सारिक, महफूज के नाम बताएं। जिसके बाद पुलिस 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें टीमें बनाकर के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।


परिवार का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

दौसा जिले में एक परिवार ने बीती रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की।


दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक परिवार के 5 लोगों  ने मंगलवार की रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घर के सभी सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती 


घटना जिले के टोरडा गांव की है, जहां एक परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में सुरेश बैरवा, संजय बैरवा, रेखा बैरवा, बिन्नो बैरवा व किशन लाल बैरवा ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। सिकंदरा थाना पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिवार के सभी सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर  रेफर कर दिया गया।


खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा


हालांकि आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परिवार की किसी सदस्य ने अन्य धर्म में शादी कर ली थी, जिसकी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।


संपूर्ण समाधान दिवस मात्र दिखावा

भानु प्रताप


शामली। कैराना तहसील मे अक्तुबर माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुल 59 शिकायते आयी। जिनमे से केवल 4 शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण कराया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डा अमितपाल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अवैध कब्‍जे, पेशन, जमीनी विवाद से संबधित कुल 59 शिकायते आयी। जिनमें से 4 शिकायतो को मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी शिकायतो को एक सप्ताह में निस्तारण हेतू संबधित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित कर दिया गया। वही 4-5 अधिकारियो के समय पर नही पहुचने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गये। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


तेलुगू फिल्म रोमांटिक का 'बोल्ड लुक'

टॉलीवुड। तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं। फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।


बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं।


भाजपा का उसूल प्रत्याशी नहीं बदलते

राणा ओबराय


नई दिल्ली। नई दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में एक कार्यकर्ता द्वारा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बवाल काटने के नाम पर पुनर्विचार के बारे में सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धान्तवादी पार्टी है जो कभी भी टिकट देने के बाद अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है चाहे पार्टी वहां जीते या हारे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए कार्य करो।


ट्रेन की चपेट में आकर दंपति की मौत

जालौन। जालौन के एट रेलवे स्टेशन पर पत्नी सहित दवा लेने कानपुर जा रहे हाजी सलीम ट्रेन संख्या 1141 की चपेट मे आ गये । जिससे दम्पत्ति के चिथड़े उड गये।, ह्रदय विदारक घटना से सहमे लोग। स्टेशन परिसर के आसपास मोजूद यात्रियो भगदड़ मच गई। हादसे के बाद काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन 1141 ,रेल प्रशासन की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। सवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।


खबर-नसीम सिद्दीकी


निर्माण रोकने वाले दबंगों के खिलाफ धरना

दबंगों द्वारा गांव की नली और खड़ंजा न बनने देने के खिलाफ आज ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।
कुशीनगर। नेबुआ नावरंगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा के प्रधान द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत के रास्ते पर जब सोलिंग और नाली बनवाने का कार्य शुरु किया तो उसे कुछ दबंगों द्वारा रोक दिया गया। जबकि पूर्बजों के ज़माने से यह रास्ता चल रहा है। सरकारी महकमे फेल है।मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शतीस यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत का रास्ता है। जिसे रामशंकर यादव,सत्तन यादव,जनार्दन यादव,जोधन यादव,बिक्रम यादव आदि लोग दबंगई और गुण्डई के बल पर रस्ते का कार्य रोका है। ब्लॉक से लेकर जिले तक प्रधान द्वारा लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी गई। परन्तु कोई कार्यवाही न होने की खबर को सुन कुशीनगर के सांसद ने खुद एसडीएम खडडा को आदेशित किया कि ग्राम सभा के रोके गए रास्ते का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांता यादव,सुबास प्रसाद,छेदी गुप्ता,राधा प्रसाद,पप्पू,यादव,अरबिन्द यादब,बिनय यादव,रटन प्रसाद ,बजरंगी गुप्ता सहित सैकङो ग्रामीण आज धरने पर बैठे।


अवैध संबंधों के चलते ससुर-बहू ने दी जान

अवैध संबंधों में ससुर और बहू ने की खुदकुशी एक ही चारपाई पर मिले शव l
इटावा। जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह एक ही चारपाई पर ससुर और बहू के शव पड़े मिले तो सनसनी फैल गई। सुबह जब चारपाई पर मां और बाबा को मृत पड़ा देखा तो मासूम बेटा चीख पड़ा। उसका शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। महिला का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है, नजारा देखकर सन्न रह गए परिजन l
ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई कृष्ण मुरारी और उनकी बहू सरिता का शव एक ही चारपाई पर पड़ा पाया। सरिता का 6 वर्षीय पुत्र अंकुश ने सोते समय प्यास लगने पर मां को आवाज दी। मां के नहीं उठने पर अंकुश उठा और चारपाई के पास पहुंचा चारपाई पर लेटी मां सरिता को हिलाया और फिर बाबा को हिलाया। लेकिन दोनों में कोई हरकत नहीं हुई। इस पर वह तेजी से रोने लगा। वह रोते ही पड़ोस में रहने वाले कृष्ण मुरारी के भाई प्रकाश के घर पहुंचा। उसे रोता देखकर परिजन साथ में घर आए और नजारा देखकर सन्न रह गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की और पड़ोसियों से पूछताछ की l
दिल्ली में रहकर पति करता है नौकरी l
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 56 वर्षीय कृष्ण मुरारी घर में 40 वर्षीय बहु सरिता देवी और 6 वर्षीय पौत्र अंकुश के साथ रहते थे। उनका बेटा पंकज दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह कभी-कभार त्योहार पर ही घर आता है। बीते कई वर्षों से सरिता बेटे के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पति के बाहर रहने से महिला के अपने ससुर से संबंध हो गए थे। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद अवैध संबंधों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर ससुर और बहू के खुद कशी करने और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है l
रिपोर्ट-संजय कुमार


कांग्रेस-किसानों का सातवें दिन धरना

महाराजगंज। निचलौल के चंदन नदी घाट पर सातवें दिन जारी रहा कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसानों का आंदोलन l
निचलौल गन्ना भुगतान दिलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता एवं ग्रामीणों के अगुवाई में आज सातवां दिन भी घंटों जल सत्याग्रह जारी रहा। इसके उपरांत दर्जनों ग्रामीणों के लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया योगी सरकार जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। और जल्द से जल्द पुलिया स्वीकृत कराया जाए एवं (gadaura) चीनी मिल पर गरीब किसानों का ब्याज सहित तत्काल भुगतान हो और एक सुर में शुक्र हर. बकुल डीहा बोधना कट खोर मैरी झर वालिया बन्नी सिंगा भार डगरपुर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा मैया की कसम खाकर प्रण लिया। अंतिम सांस तक 2 सूत्री मांग पूरा होने तक गांधीवादी सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सत्याग्रही का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सरकार और जिला प्रशासन नींद की गोली खाकर सोया हुआ है। हम लोग भी अंतिम सांस तक चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लड़ाई जारी रहेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी योगी सरकार एवं जिला प्रशासन का होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के दुर्भाग्य है की क्षेत्र के गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि सिर्फ इस क्षेत्र को धोखा दिया और क्षेत्र का विकास न करके सिर्फ अपना विकास किया। मांग पूरी होने तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा इस दौरान रामकृपाल यादव, सुरेश मौर्य, शिवकुमार, बैजनाथ यादव, लोरिक यादव, जावेद उर्फ छोटू, वेद प्रकाश मौर्य, वेदनाथ यादव, दीनानाथ, इंद्रजीत मौर्य ,मुन्ना यादव ,कपिल देव गुप्ता ,चरण यादव ,मुकेश गौड़ संजय चौहान, अवधेश यादव, शिव प्रताप चौहान, आलम, इंद्रावती, चंद्रावती, शकुंतला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट-संजय कुमार


हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त घमासान

चडींगढ। हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी होने से पहले ही कांग्रेस में जबरदस्त घमासाना मच गया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और अशोक तंवर पार्टी से नाराज बताये जा रहे हैं। टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज किरण चौधरी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच गईं है। वही अशोक तंवर कल से ही वही डटे है।


इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक ये दोनों नेता इस्तीफा भी दे सकते हैं। तंवर ओर किरण सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। वही सोनिया गांधी के आवास के बाहर तंवर समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन जारी है।


बुजुर्ग को 'डीसी' बनाया,मामला निपटाया

कैथल। नायक फिल्म में अनिल कपूर के एक दिन के सीएम बनने की तर्ज पर कसान गांव का 88 वर्षीय शिवचरण एक दिन का कैथल का डीसी बना। बुजुर्ग डीसी ने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर जहां अपने 9 साल पुराने जमीन बंटवारे का विवाद निपटाया, वहीं अन्य फरियादियों की शिकायतें सुन मौके पर तहसीलदार समेत कई अधिकारियों को आदेश दिए। जो अधिकारी बुजुर्ग को चक्कर कटवा रहे थे, वे डीसी बनते ही, जी हजूरी करते नजर आए।


कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग डीसी ने कहा कि काम क्यूं लेट होवै सै, यह नीयत का फर्क है। अच्छी नीयत होगी तो अच्छे काम होवैं सै। सरकार पैसे देवै सै तो अफसरां नै काम भी करना चाहिए। इसी बीच वहां पहुंचे कुछ पत्रकार बोले- आप ऑर्डर दो, आप डीसी हो, ऑर्डर के दयूं मेरा झोला मेरा डोगा कड़ै सै भाई। म्हारी पूछ हो ज्या तो पेटा सा भर ज्या। ईब मैं संतुष्ट हूं।


टिकट ना मिलने पर, रोया भाजपा नेता

कैथल। मेरी तीस वर्ष की तपस्या का फल भाजपा ने धोखा देकर दिया, षडय़ंत्र के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा टिकट कटवाया है। मेरे दोनों बच्चे भी भाजपा में पैदा हुए और आज खुद बच्चों वाले हो चुके हैं। ये शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर गोलन ने पूंडरी जश्र पैलेस में आयोजित हलका कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी टिकट कटने के बाद भावुक होते हुए कहे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा से बगावत करते हुए आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का भी ऐलान कर दिया।


वही हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए गोलन को अपना प्रत्याशी घोषित किया। गोलन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं के बीच में अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 30 वर्षों से बगैर कोई परवाह किये दिन-रात पार्टी के विकास के लिए अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया और अब जब मौका आया तो पार्टी ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। उनका मात्र इतना कसूर था कि उन्होंने कार्य कार्यकारिणी की बैठक में बिजली निगम द्वारा आये दिन डाले जाने वाले बिजली चोरी के छापों को बंद करने के लिए आवाज उठाई थी, जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांठ बांध ली और उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने जैसे आरोप लगा दिये।


गांधी-शास्‍त्री को नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

गांधी और शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी, सोनिया और मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि


नई दिल्‍ली। आज देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी 116वीं जयंती है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता की समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'हम महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं। आइए, हम दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को लागू कर और अपनाकर हमारे जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करें।'


प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मानवता के प्रति गांधी के चिरस्थायी योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करने का संकल्प लेते हैं।' मोदी ने गांधी पर एक छोटा वीडियो भी ट्वीट किया जिसके जरिए बताया कि बापू का शांति का संदेश वैश्विक समुदाय के लिए अब भी प्रासंगिक है।


पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर पीएम मोदी ने एक और वीडियो ट्विट किया है जिसमें लिखा है कि 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।


गांधी जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशानिर्देश पर युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रामपुर (PWD) में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती कद अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में युवा कांग्रेस के पूर्व कोरबा लोकसभा अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी जी विशिष्ट अथिति के रूप में युवा कांग्रेस झारखंड प्रभारी अभय तिवारी जी एव युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एव कोरबा जिला प्रभारी गौरव दुबे जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व मे एव कार्यकारिणी अध्यक्ष आकाश शर्मा के विशेष उपस्थिति में हुआ, कार्यक्रम में करीब 168 बच्चों एव करीब 15 विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कु रश्मि प्रजापति बल सदन विद्यालय, बालको को 7777 रुपये प्रदान किया गया,द्वितीय विकास केसरवानी शासकीय विद्यालय, रजगामार 5555 रुपये एव  श्रेया साहू न्यू एरा प्रोग्रेसिव विद्यालय, कोरबा 3333 रुपये प्रदान किया इसके अलावा उभरते सितारे के रूप में अनुभूति सक्सेना डीएवी,कोरबा की छात्रा को दिया गया,मंच संचालन युवा कांग्रेस महासचिव एव कार्यालय प्रभारी मधूसूदन दास के द्वारा किया गया।


प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्षगण बालेन्द्र सिंह,रवि कश्यप,बृजभूषण प्रसाद,धर्मराज अग्रवाल,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भरत मिश्रा,कृष्णपाल सिंह,महासचिव सहजाद आलम,नरेंद्र यादव,पंकज सोनी,लखन पात्रे,सचिव विवेक श्रीवास,शब्बीर खान,मितेश यादव,कमल चंद्रा,विनय गुप्ता, बाबा महन्त,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, राघव साहू,निरंजन श्रीवास,प्रिंस मित्तल,मोनू कुरैसी,अंकित श्रीवास्तव, एनएसयूआई जिला संयोजक ज्ञानेंद्र चंद्रा,साबिर अंसारी,आशु अली,अमरेश पंडित,अमित सिंह,और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।


गडकरी ने लॉन्च की 'बांस की बोतल'

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को नई दिल्ली में केवीआईसी के नए उत्पादों को लॉन्च करने के साथ-साथ एक विशेष बिक्री अभियान भी शुरू किया। उन्होंने बांस से बनी 700 एमएल और 900 एमएल की क्षमता वाली बोतल को लॉन्च किया। यह बोतल त्रिपुरा स्थित एक संगठन द्वारा बनाई गई है। इसे प्लास्टिक की बोतलों का सटीक प्रतिस्थापन या विकल्प माना जा रहा है क्योंकि यह प्राकृतिक, किफायती, आकर्षक और सर्वाधिक पर्यावरण अनुकूल है। उन्होंने लाडली द्वारा तैयार किफायती सैनिटरी नैपकिन के साथ-साथ एक नए साबुन और कच्ची घानी सरसों तेल को भी लॉन्च किया।


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता को स्मरण करते हुए गडकरी ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग गांधीजी के हृदय के बहुत करीब थे। उन्होंने कहा कि गांधीवादी अर्थशास्त्र में अधिकतम लोगों की भागीदारी के साथ अधिकतम उत्पादन पर जोर दिया जाता है और भारत सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय सुलभ कराना और चमड़ा कारीगरों को टूल किट का वितरण इसी दिशा में अहम कदम हैं। गडकरी ने खादी उत्पादों के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि उन्हें युवाओं के लिए और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मंत्रालय और केवीआईसी इस संबंध में प्रख्यात डिजाइनरों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 200 एमएसएमई कंपनियां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि केवीआईसी को भी एनएसई में कुछ उद्यमियों को सूचीबद्ध कराने के प्रयास करने चाहिए जिससे कर्ज का प्रवाह आसान हो जाएगा। 


गडकरी ने पर्यावरण अनुकूल, किफायती और स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए बेहतर माने जाने वाले नए उत्पादों को विकसित करने में केवीआईसी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) 13 अक्टूबर, 2018 को एक ही दिन में 1.25 करोड़ रुपये की बिक्री करने के स्वयं के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। 
केवीआईसी के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने कहा कि केवीआईसी ग्रामोद्योगों के पुनरुत्थान में जुटा हुआ है। आज लॉन्च किए गए कच्ची घानी सरसों तेल की आपूर्ति प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) से जुड़ी एक यूनिट कर रही है, जिसे हाल ही में जयपुर के निकट स्थापित किया गया है। किफायती सैनिटरी नैपकिन भी एक पीएमईजीपी यूनिट में तैयार किए जा रहे हैं जो चंडीगढ़ में अवस्थित है। उन्होंने बताया कि केवीआईसी का वार्षिक कारोबार लगभग 3,000 करोड़ रुपये है और इसे आने वाले वर्षों में बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के मद्देनजर केवीआईसी पहली बार गांधी टोपी एवं गांधी धोती पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट या छूट दे रही है। इसी तरह सभी ग्रामोद्योग उत्पादों पर 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी जो 2 अक्टूबर से प्रभावी होगी और यह 40 दिनों के लिए मान्य होगी।


बिजनौर:हत्यारोपी के पीछे लगाया ड्रोन

बिजनौर। बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में अपने पड़ोसी बीजेपी नेता के बेटे कृष्णा और भतीजे राहुल को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी मोहल्ला नौमी में रहने वाला अश्वनी उर्फ जॉनी दादा को पकड़ने के लिए बिजनौर में इन दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है।


पुलिस के आला अधिकारी हत्यारे को पकड़ने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है और यही वजह है कि 50 बीघा ईख के खेत में जॉनी के छिपे होने की वजह से चारों तरफ भारी फोर्स ने घेर रखा है। साथ ही ड्रोन कैमरे के जरिए से आरोपी हत्यारे की तलाश जारी है।फरार हत्यारे ने 30 सितंबर की शाम को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में एक तरफा प्यार में गोलियां बरसाकर नितिका को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। नितिका को गोली मारने के बाद जोनी दादा ईख के खेत मे जा घुसा। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे जंगल की घेराबंदी कर रखी है।24 घंटे से ज़्यादा हो चुके है। जॉनी अभी भी खेत मे घुसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। ईख के खेत में ही उसे पकड़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया है। आरोपी जॉनी की सर्चिंग की जा रही है।


इसरो के वैज्ञानिक की संदिग्ध मौत

हैदराबाद। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के वैज्ञानिक एस. सुरेश की हैदराबाद में उनके ही फ्लैट पर हत्‍या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्‍यक्ति ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया है। वारदात के समय केरल के सुरेश फ्लैट में अकेले मौजूद थे। बतादें कि उनका फ्लैट शहर के बीचों-बीच अमीरपेट इलाके के अन्‍नपूर्णा अपार्टमेंट में है, जिसमें वह करीब 20 साल से रह रहे थे।


फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस : दरअसल, एस. सुरेश मंगलवार को जब कार्यालय नहीं पहुंचने तो उनके साथियों ने मोबाइल पर फोन किया। फोन रसीव नहीं होने पर उन्होंने एस. सुरेश की पत्नी इंदिरा को सूचना दी। उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी का 2005 में चेन्नई तबादला हो गया था। दोस्‍तों का फोन आने के बाद इंदिरा परिजनों के साथ हैदराबाद पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां सुरेश का शव हॉल में पड़ा था।


नेताओं की नजरबंदी से हटी पाबंदी

गांधीजी की जयंती के अवसर पर जम्मू और कश्मीर


नई दिल्ली। प्रशासन ने जम्मू में कुछ नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी है। धारा 370 हटाने के बाद स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पर जम्मू में कई नेताओं को नजरबंद किया था। पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था। जम्मू में नजरबंद सभी विपक्षी दलों के नेताओं पर से नजरबंदी हटा दी गई है। जिन नेताओं पर से नजरबंदी हटाई गई है उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी के नेता शामिल हैं।


डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह के अलावा जिन नेताओं से नजरबंदी हटाई गई है, उसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंद्र राणा और एसएस सालाथिया, कांग्रेस रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह के नाम शामिल हैं। इन नेताओं को 5 अगस्त से नजरबंद कर लिया गया था।


पीएम ने 'अहिंसादूत' को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्‍ली। आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन है। उन्हें पूरी दुनिया में अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी 150वीं जयंती के लिए पूरे देश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।


आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के साथ देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मनाई जा रही है। पूरे देश में कई जगहों पर इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप पुरी ने भी राष्ट्रपिता को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष राजघाट पर आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए।


सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बापू की समाधि पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इससे पहले आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'गांधी जी की जंयती पर शत शत नमन…बापू का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। मानवता के लिए गांधी जी के योगदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने गांधी जी का एक वीडियो भी शेयर किया।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। इसके बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजय घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शास्त्री जी याद करते हुए ट्वीट किया, 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।'


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...