बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

टिकट ना मिलने पर, रोया भाजपा नेता

कैथल। मेरी तीस वर्ष की तपस्या का फल भाजपा ने धोखा देकर दिया, षडय़ंत्र के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा टिकट कटवाया है। मेरे दोनों बच्चे भी भाजपा में पैदा हुए और आज खुद बच्चों वाले हो चुके हैं। ये शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर गोलन ने पूंडरी जश्र पैलेस में आयोजित हलका कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी टिकट कटने के बाद भावुक होते हुए कहे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा से बगावत करते हुए आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का भी ऐलान कर दिया।


वही हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए गोलन को अपना प्रत्याशी घोषित किया। गोलन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं के बीच में अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 30 वर्षों से बगैर कोई परवाह किये दिन-रात पार्टी के विकास के लिए अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया और अब जब मौका आया तो पार्टी ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। उनका मात्र इतना कसूर था कि उन्होंने कार्य कार्यकारिणी की बैठक में बिजली निगम द्वारा आये दिन डाले जाने वाले बिजली चोरी के छापों को बंद करने के लिए आवाज उठाई थी, जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांठ बांध ली और उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने जैसे आरोप लगा दिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...