मंगलवार, 17 सितंबर 2019

आठ एटीएम चोरो को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद)। पुलिस ने एटीएम से नोट चुराने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में गस्त हेतु भेजा गया था, इसी क्रम में रविवार को पुलिस टीम द्वारा ब्लाॅक रोड पर कार संख्या यूपी 44 एएफ 8338 से पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ पर उनके पास से विभिन्न बैंकों के अत्यधिक संख्या में एटीएम कार्ड तथा रूपये बरामद हुये। सख्ती से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग थाना चकेरी जनपद कानपुर से अपने अन्य साथियों के साथ यहाँ आये है तथा एटीएम मशीनों को हैक करके उनमें रखे रूपये निकाल लेते है । पाँचों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके अन्य तीन साथी एटीएम मशीन से पैसा निकालने गये हैं, जिनकों पुलिस पार्टी द्वारा फ्लाई ओवर काशीपुर रोड के नीचे से 02 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी अत्यधिक मात्रा में एटीएम कार्ड एवं रुपये बरामद हये।


विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह कानपुर से अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से उनके एटीएम कार्ड 3,000 रूपये में किराये पर लाते हैं तथा यहा पुरानी एटीएम मशीनों में जाकर उसमें से पैसा निकालने की प्रक्रिया करते हैं, जैसे ही मशीन से पैसा निकलना शुरू होता है उसी समय तीन बीप की आवाज के बाद यह cancil बटन दबा देते हैं तथा नोट निकलने वाले स्थान के मुँह में हाथ फंसा देते है जिससे पैसा तो बाहर आ जाता है परन्तु लेन – देन आहरण रद्द हो जाता है । इस प्रक्रिया में पैसा खाते में debit हो जाता है फिर इनके द्वारा complaint करके पैसा वापस अपने account में credit करा लिया जाता है। जिससे यह एक बारी में करीब 10, 000/- रूपये एटीएम मशीन से एक साथ निकाल लेते हैं ।


पूछताछ पर इनके द्वारा यह बात भी बतायी गयी कि पिछले 15 दिनों में इनके द्वारा एटीएम मशीन से करीब एक करोड़ रूपया निकाला जा चुका है । गहन पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों को कुछ पैसों का लालच देकर उनके बैंकों के एटीएम कार्ड से बैंकों की एटीएम मशीनों को हैक करके भिन्न भिन्न बैकों को आर्थिक क्षति पहुँच। कर अपने महंगे महंगे शौक पूरे किये जाते हैं ।


इन सभी आठो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रुद्रपुर में एफआईआर नं. 491/19 धारा 420/380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम किशन आदि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से आम जनमानस में पुलिस के प्रति असीम विश्वास पैदा हुआ है तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र जगतराम जोशी द्वारा 5, 000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा 2, 500/- रूपये के नकद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया है।


पकड़े गये अभियुक्तगणों के नाम –
1 – किशन कश्यप पुत्र लालमन कश्यप निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
2 – राहुल कनौजिया पुत्र कमलेश कनौजिया निवासी 351 रामादेवी चैराहा, थाना चकेरी जनपद, कानपुर ( उम्र – 21 वर्ष )
3 – जीतू यादव उर्फ आनन्द यादव पुत्र सिघू स्वरूप यादव निवासी रामादेवी, टटियन जनाका, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 22वर्ष) 4 – रवि कुमार पुत्र पुत्र स्व0 सुरेश कुमार निवासी अमलीपुर थाना चकेरी जनपद कानपुर ( उम्र – 19 वर्ष )
5 – आशीष उर्फ अमन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 195 सेंगर चैराहा , श्यामनगर, थाना चकेरी कानपुर (उम्र – 27 वर्ष )
6 – रोहित पुत्र शंकर निवासी फ्रैन्ड कालोनी, दुर्गानगर, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
7 – रविकान्त यादव पुत्र सतेन्द्र सिंह यादव निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष)
8 – शिवम तिवारी पुत्र आनन्द तिवारी निवासी तुलसीनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर (उम्र – 23 वर्ष )


अभियुक्तगणों से बरामदगी –
1 – भिन्न – भिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड – 61 अदद
2 – एक कार, दो मोटर साईकिल, 1,36,000 नकद।


पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट , कोतवाली रूद्रपुर, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी कोतवाली रूद्रपर, ललित मोहन रावल कोतवाली रूद्रपुर, का0 कुलदीप सिंह , कोतवाली रूद्रपुर, भूपेन्द्र सिंह कोतवाली रूद्रपुर, गणेश प्रसाद पाण्डे कोतवाली रूद्रपुर, संतोष कुमार एस0ओ0जी0 रूद्रपुर शामिल थे।


भारत-अमेरिका के बीच विशेष मित्रता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले विशेष सामुदायिक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शामिल होने के समाचार पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की भागीदारी भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता का प्रतीक है। राष्ट्रपति ट्रंप के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को खास संकेत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को उजागर करता है और अमेरिकी समाज एवं अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देता है।


इससे पहले सुबह, व्हाइट हाउस ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि की। इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए प्रेस वक्तव्य में कहा गया है, 'यह अमेरिका और भारत के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर देने, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच सामरिक साझेदारी की फिर से पुष्टि करने और ऊर्जा एवं व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा करने का बड़ा अवसर होगा।'


'हाउडी मोदी – साझा सपने, उज्जवल भविष्य' एक सामुदायिक कार्यक्रम है। इसका आयोजन 22 सितंबर, रविवार को अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित एनआईजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।


मोदी की न्यूजर्सी के गवर्नर से बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में अमेरीका के न्यू जर्सी राज्य के गवर्नर श्री फिलिप डी. मर्फी की अगवानी की। गवर्नर के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है। गवर्नर मर्फी आगरा, मुम्बई, हैदराबाद और अहमदाबाद भी जायेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने न्यू जर्सी और भारत के बीच नजदीकी व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान को प्रोत्साहन देने के संबंध में गवर्नर मर्फी की इच्छा का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत, न्यू जर्सी के भारतीय राज्यों के साथ रचनात्मक सहयोग को समर्थन देगा।


गवर्नर मर्फी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया कि न्यू जर्सी भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है और भारत तथा अमेरीका के बीच मजबूत साझेदारी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। भारत और न्यू जर्सी के बीच समानताओं का उल्लेख करते हुए गवर्नर मर्फी ने कहा कि भारत में मौजूद विविधता तथा अनेकता में एकता का न्यू जर्सी सम्मान करता है।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि न्यू जर्सी राज्य में भारतीय मूल के अमेरीकियों की आबादी सबसे अधिक है और वह भारत के कारोबार और निवेश का सर्वोच्च गंतव्य है। दोनों गणमान्यों ने विज्ञान,  प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) तथा उच्च शिक्षा में सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू जर्सी में भारतीय मूल के अमेरीकी समुदाय के कल्याण के लिए गवर्नर द्वारा दिखाई जाने वाली निजी रुचि की सराहना की और कहा कि यह भारत तथा अमेरीका के बीच सेतु के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है।


कांग्रेस-राकांपा में हुआ सीटों का बंटवारा

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि 38 सीटें छोटे दलों को भी दी जाएंगी। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। यहां अगले महीने विधानसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार चाहते थे कि उनकी पार्टी ज्यादा सीटें जीतकर आए ताकि सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद पर उनकी पार्टी की दावेदारी रहे। दोनों दलों ने 2014 में राज्य विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़े थे, तब कांग्रेस और राकांपा के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद पवार की पार्टी ने 15 साल पुराने गठबंधन को तोड़ लिया था। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 तो राकांपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2014 के इन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा को 122 सीटें मिली थीं। शरद पवार ने कहा कि सीटों की संख्या तय है। अभी 5-10 सीटों की अदला-बदली के लिए कांग्रेस पार्टी से चर्चा की जा रही है। 9 सितंबर को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।


बसपा के विधायकों ने थामा कांग्रेस का दामन

नई दिल्ली। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को बड़ा झटका लगा है। देर रात बीएसपी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। विधानसभा अध्यक्ष ने छह विधायकों के कांग्रेस में विलय की मंजूरी दी। बीएसपी के छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद शामिल हैं। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं और कांग्रेस के 100 विधायक हैं। अब बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक मजबूत और स्थिर हो जाएगी। कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'बीएसपी के सभी छह विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में थे और वे कांग्रेस के पाले में आ गए। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 का बाहर से समर्थन प्राप्त है जबकि दो सीटें खाली हैं। राज्य में 2009 में भी अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान, बीएसपी के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा था।


ट्रायल के दौरान रुस्तम हादसे का शिकार

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) मंगलवार सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया। चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी है। इसका आज ट्रायल किया जा रहा था। मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) में आउटडोर परीक्षण किया जाता है। यहां डीआरडीओ की ओर से विशेष रूप से मानव रहित विमानों के लिए काम किया जाता है। क्रैश की घटना इसी रेंज के आसपास हुई है। चित्रदुर्ग के एसपी ने घटना के बारे में कहा, डीआरडीओ का रुस्तम 2 क्रैश हुआ है। इसका ट्रायल किया जा रहा था, जिसमें वह फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया। लोगों को इस यूएवी के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी इसलिए इसे देखने के लिए आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई।


अभिषेक और इलियाना दिखेंगे लीड रोल में

मुंबई। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद अभिषेक बच्चन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी को तैयार हैं। इस बार वह डायरेक्टर कूकी गुलाटी की अगली फिल्म में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक के साथ लीड रोल में इलियाना डिक्रूज होंगी। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
अभिषेक ने क्लैपबोर्ड की एक इमेज शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर रोहित शेट्टी की 'बोल बच्चन' के बाद अभिषेक और अजय देवगन साथ आ रहे हैं। इस फिल्म को अजय देवगन की कंपनी प्रड्यूस कर रही है। बता दें कि इससे पहले हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर ने बताया था कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि यह फिल्म साल 1990 से 2000 के बीच भारत की फाइनैंशल कंडिशन के ऊपर आधारित है। अजय को फिल्म का टॉपिक काफी पसंद आया था और तुरंत इस फिल्म को प्रड्यूस करने के लिए राजी हो गए। बताया जा रहा है कि फिल्म में इलियाना का काफी स्ट्रॉन्ग कैरक्टर है लेकिन वह अभिषेक के ऑपोजिट नहीं होंगी। अभिषेक के ऑपोजिट रोल के लिए अभी हिरोइ की तलाश की जा रही है।


किसिंग सीन के कारण छोड़ी इंशाल्लाह?

सलमान खान ने किसिंग सीन के कारण छोड़ी इंशाअल्लाह?


   मुंबई। ऐक्टर सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह 2020 की ईद रिलीज होने वाली थी। फिलहाल फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है। फिल्म के ठंडे बस्ते जाने को लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगाने लगे। पिछले दिनों आईं कई रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्रिप्ट को बदलने को लेकर ऐसा हुआ है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन के कारण फिल्म को छोडऩे का फैसला किया है। एक करीबी सूत्र ने बताया कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने पहले भी एक साथ काम किया है और सलमान को संजय अच्छी तरह से जानते हैं। भंसाली यह भी जानते हैं कि सलमान किसिंग सीन के लिए सहमत नहीं होंगे और इंशाअल्लाह में कोई लिप लॉक का सीन नहीं है। इन रिपोर्ट्स में सच्चाई नहीं है, इंशाअल्लाह अन्य कारणों से ठंडे बस्ते में गई है। वहीं, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में संजय लीला भंसाली से रितिक रोशन ने मुलाकात की है और वह फिल्म में नजर आ सकते हैं। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।


मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा पहले से बेहतर

मुंबई। दीपिका पादुकोण का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शुरू हुई चर्चा से स्थिति पहले से बेहतर हुई है। लेकिन अब भी इस दिशा में लंबी राह तय करनी है।'लीव, लव, लाफ फाउंडेशन की स्थापना करने वाली अदाकार राष्ट्रीय राजधानी में अपनी इस पहल की 'लेक्चर सीरीज के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं। इस सीरीज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैले भ्रांतियों पर चर्चा की जाएगी।


दीपिका ने पत्रकारों से कहा, ” समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जारी चर्चा की जहां तक बात है, मुझे लगता है कि स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस दिशा में और जागरूकता फैलाने के लिए अधिक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर खुलकर चर्चा होने लगी है। इसको लेकर लोग अब उस तरह लोग झिझकते नहीं हैं, जितना पहले झिझकते थे। फिल्म 'पद्मावत की अदाकारा 2014 में 'क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हुई थी और अगले साल उन्होंने इसको सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था। वर्ष 2015 में ही अदाकारा ने फाउंडेशन की शुरुआत कर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलानी शुरू की थी। दीपिका (33) ने कहा कि 'लेक्चर सीरीज का मकसद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाना और मानसकि स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। अदाकारा ने इस दिशा में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की। पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सिद्धार्थ मुखर्जी ने 'लेक्चर सीरीज में पहला व्याख्यान दिया। दीपिका की बहन एवं पेशेवर गोल्फर अनीशा पादुकोण भी समारोह में मौजूद थी।


सैकड़ों गांव आए बाढ़ की चपेट में

भिंड। भारी बारिश से गांधी सागर बांध के 19 गेट खोलने से राजस्थान सीमा से लगे ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में स्थिति भयावह हो गई है। श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले में चंबल किनारे के 100 से ज्यादा गांव बाढ़ में घिर गए हैं। 23 साल बाद चंबल नदी में सोमवार को उफान आया है।


खबरों के अनुसार, मुरैना में चंबल राजघाट स्थित पुराने पुल से 5 फीट ऊपर तक पानी आ गया। सबलगढ़, जौरा, सरायछौला, अंबाह, पोरसा क्षेत्र के 50 गांव पानी से घिर गए, जबकि 30 से अधिक गांवों में 5 हजार से अधिक ग्रामीण फंसे हुए हैं।मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले में चंबल किनारे के करीब 100 गांवों में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए। सेना की 3 टुकड़ियों ने रेस्क्यू कर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। श्योपुर के तीन गांव के 50 लोगों को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाला। बाढ़ के हालात से निपटने के लिए श्योपुर और भिंड में सेना तैनात करनी पड़ी है। श्योपुर की दो प्रमुख नदियां चंबल और पार्वती खतरे के निशान पर बह रही हैं।


पार्वती के उफान में 7 दिन से श्योपुर को कोटा से जोड़ने वाला खातौली पुल और तीन दिन से बारा-मांगरौल को जोड़ने वाला कुहांजापुर पुल डूबा हुआ है। अटेर में 2 मोटर बोट तैनात की गई हैं। एसडीआरएफ पहले से है। कलेक्टर ने टेकनपुर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई है।नेशनल हाइवे-92 बरही चंबल पुल पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ओर से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चंबल में पानी बढ़ने से उसके किनारे के 89 गांवों में संकट खड़ा हो गया।


'नमामि देवी नर्मदे' महोत्सव मे शिरकत

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 69वें जन्‍मदिन पर नर्मदा नदी पर बने गुजरात के सरदार सरोवर बांध स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी ने हेल‍िकॉप्‍टर से सरदार वल्‍लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अवलोकन किया और नर्मदा नदी की पूजा की। गुजरात की 'जीवन रेखा' कहे जाना वाला सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी के ऊपर बना है, जिसमें पहली बार पानी सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने के लिए घर जाएंगे।


सरदार सरोवर बांध पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने टूरिस्ट पार्क में कैक्टस गार्डन का अवलोकन किया। चंडीगढ़ और बेंगलुरु के बाद अब गुजरात के नर्मदा जिले में भी कैक्टस गार्डन लोगों को देखने को मिलेगा। बता दें कि इस गार्डन में कैक्टस की तकरीबन 5000 प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी केवडिया के जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में भी गए। नर्मदा डैम के पास स्थित इस जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को भी देखा जो दुनिया में सबसे ऊंची है।


इसके बाद पीएम मोदी 'नमामि देवी नर्मदे महोत्सव' में शामिल हुए। केवडिया के एकता नर्सरी में पारंपरिक नृत्य करते हुए कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि केवडिया में स्थानीय वातावरण को बेहतर बनाने और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री बटरफ्लाई गार्डेन में भी गए। इसके बाद पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की पूजा की।


'नमामि देवी नर्मदे महोत्सव' में शिरकत
-इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात को अहमदाबाद पहुंच गए। पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को गांधीनगर से केवड़िया के लिए रवाना होने से पहले अपनी मां हीरा बा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना था लेकिन बाद में यह कार्यक्रम स्‍थगित हो गया। बताया जा रहा है कि केवड़‍िया से लौटने के बाद पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाएंगे।


सज गया सरदार डैम
-गुजरात की 'जीवन रेखा' माना जाने वाला सरदार सरोवर बांध पूरी तरह से भर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस घटना के गवाह बन रहे हैं। इस बांध का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर, 2017 को किया था। पीएम के आने से पहले सरदार सरोवर डैम को सजा दिया गया है और यह तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ है। केवड़िया में बांध स्थल पर प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे।


भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में दर्शन
-पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसमें नर्मदा, भरूच और छोटा उदयपुर जिलों से बड़ी संख्‍या में लोग कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन के बाद बांध तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास चल रहीं विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी केवड़िया के पास गरुणेश्वर गांव में भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में दर्शन करेंगे।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...