मंगलवार, 3 सितंबर 2019

200 ग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है lथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खंडन पर एक युवक गांजा बेचने के लिए लेकर आया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार का गांजा लेकर जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सन्नू चौधरी निवासी सकको वाली गली मुरादनगर वह सिराज निवासी चौड़ा खड़ंजा मुरादनगर बताया हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया हैं।


अधिकारियों की उदारता से जनता त्रस्त

उत्तरपूर्वी दिल्ली। भजनपुरा चौक, चांदबाबा मज़ार से चाँदबाग़ पुलिया तक लगभग 80 फिट डबल रोड है। इस रोड को करावल नगर रोड भी कहते है! भजनपुरा चौक पर ओटो वाले कही भी खड़े हो जाते है! चौक से चाँदबाग़ पुलिया तक बीच डिवाइडर से लेंन से दोनो तरफ खड़ी गाड़िया केले के ट्रक ऑटो वालो ने पूरा रोड घेर रखा है । करावल नगर रोड एमसीडी में आता है। सभी आलाधिकारियो को बार-बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई! इस रोड पर केले के ट्रक और केले के गोदाम वाले बीच रोड पर ही ट्रक लगा कर काम करते रहते हैं! जिस कारण इस रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को सुबह-शाम जाम से झूझना पड़ता है! अधिकारियों की उदारता रही है इसके कारण इस रोड पर  अतिक्रमण किया जाता है। स्थानीय निवासियो और आने जाने वाले वाहनों को 80 फिट रोड का लाभ मिल सके! हमने ट्रेफिक इंस्पेक्टर भजनपुरा से बात की तो उन्होंने आस्वासन के अलावा कुछ नही किया! दो चार गााड़ियो का चालान बना दिया। परन्तु कुछ हासिल नही हुआ। करावल नगर रोड पर ध्यान न देने के असुविधा बनी रहती है। जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को इस रोड से हटाना आवश्‍यक है। ताकि आने जाने वाले स्थानीय निवासियों को इस रोड का पूरा लाभ मिल सके।


सरकार ने यातायात नियमों को किया सख्‍त

सरकार ने यातायात के नियमों को किया सख्त, तोड़ा यातायात का नियम तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए नशे की हालत में गाड़ी चलाने बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने, अनियंत्रित रफ्तार, सिग्नल की अनदेखी समेत हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है। न्यू ट्रैफिक रूल्स ई-चालान मोटर वाइकल २०१९ देश में लापरवाही से ड्राइविंग करने के चलते हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटनाओं के खौफनाक वीडियो सामने आते हैं। इनमें हर साल हजारों लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं। हादसों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने यातायात के नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर व्हीकल एक्ट (संशोधन), २०१९ पेश किया था, जिसे संसद की मंजूरी मिल चुकी है। इस संशोधन प्रस्ताव को २०१७ में भी पेश किया गया था,लेकिन तब पास नहीं हो पाया। नए नियम रविवार से लागू हो गए हैं। हर गलती पर पहले से कई गुना जुर्मानाः सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए नशे की हालत में गाड़ी चलाने ड्रंकीन ड्राइविंग, बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने, अनियंत्रित रफ्तार, सिग्नल की अनदेखी समेत हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है।जानिए किस गलती के लिए अब कितना जुर्मानाः मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बदलाव के बाद पकड़े जाने पर कार्रवाई में इस प्रकार बदलाव हुआ। मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के हिसाब से जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है। ये हैं कुछ अहम बदलाव,बिना लाइसेंस ड्राइविंग एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए,बिना टिकट यात्रा   दो सौ रुपए से बढ़ाकर पांच सौ रुपए,शराब पीकर चलाना  दो हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए,ओवर स्पीड या रेस लगाना पर पांच सौ से बढ़ाकर पांच हजार रुपए, बिना परमिट का वाहन पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए,सीट बेल्ट सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपए। बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपए कर दी। वहीं केंद्र सरकार ने पुराने कानून को सख्त बनाने के साथ-साथ इसमें कुछ नए नियम भी जोड़े हैं। ओवर साइज व्हीकल पांच हजार रुपए, इमरजेंसी वाहनों को जगह न देना दस हजार रुपए,नाबालिगों के अपराध पच्चीस हजार रुपए के साथ तीन साल की सजा।


लापरवाही के कारण जीना हुआ मुहाल

प्रधान की करतूतों की खुल रही है पोल।


बिजनौर। कोतवाली देहात ग्राम बनवारीपुर याकूब कालोनी नई बस्ती की हालत अपने आप पर आँसू बहा रही है।मुख्यमंत्री के आदेशो को पलीता लगाते हुए ग्राम प्रधान की करतूतो को ग्रामवासी उजागर करते हुए। जिला अधिकारी इस ओर तत्काल ध्यान आकर्षित करे। क्योकि गांव वालों को रास्ते पर चलना भी हुआ दुश्वार हो गया है। इस गन्दगी के कारण लोगो में गंभीर बीमारी फेल रही है । इस गंभीर बीमारी के लोग हो रहे है शिकार। वक्त रहते होती साफ-सफाई और नालों का सही निर्माण, तो नहीं होती ये गांव की ये हालत। इस प्रकरण में लिप्त प्रधान पर शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि इस तरह की परिस्तिथी से किसी भी गांव वालो को न गुजरना पड़े।


आवास विकास पर भ्रष्टाचार का आरोप

गाजियाबाद। लोनी स्थित उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद मंडोला विहार आवास योजना की उदारता के कारण कई किसान बिना वजह परेशान किए जा रहे हैं। इसके पीछे  अधिकारियों का निजीस्वार्थ जिम्मेदार है। साथ में कहीं ना कहीं परिषद में भ्रष्टाचार बहुत अधिक बढ़ रहा है। जिसके चलते 75 वर्षीय वृद्ध किसान रामपाल सिंह त्यागी ग्राम नानू ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि पिछले 10 साल से रिश्वत ना देने के कारण आवास विकास परिषद के अधिकारियों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। रोज-रोज अधिकारियों के चक्कर काटने से तंग आकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शारीरिक,मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की सिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई  पोर्टल पर दर्ज कराई है। 


अभिव्यक्ति साहित्य सम्मान दिया गया

देश मे धारा 370 ओर जनंसख्या नियंत्रण समेत अनेक गम्भीर मुद्दों के जागरण का कार्य रास्ट्रवादी जनप्रतिनिधियों और राष्ट्रवादी कवियों द्वारा किया गया।                              गौतमबुध नगर। ग्रेटर नोयडा स्‍थित काली मंदिर में अभिव्यक्ति मैगजीन के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी को देश में सैनिको के लिए विशेष तौर पर कार्यरत रहने पर अभिव्यक्ति साहित्य सम्मान 2019 संस्था की अध्यक्ष डॉ संगम वर्मा , कोएडिटर डालिया मुख़र्जी ,प्लस पंजा ने देकर  सम्मानित किया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुये बताया कि राजनीतिक जीवन मे सम्मान तो कई बार मिले हैं। लेकिन साहित्यक संस्था द्वारा सम्मान मिलना गौरव की बात हैं । देश मे धारा 370 के समापन समेत अनेक गम्भीर विषयो  के जागरण की मांग राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ कवियों और लेखको का योगदान महत्वपूर्ण रहा।


चेयरमैन ने गणपति मूर्ति की स्थापित

गाजियाबाद। लोनी स्‍थित विकास कुंज मे स्थानीय लोगों के दुारा गणपति महाराज की मूर्ति को स्थापित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रही। कालोनिवासियों ने माला पहनाकर रंजीता धामा का स्वागत किया। वैदिक-मंत्रोंच्चार के साथ गणपति जी की मूर्ति को स्थापित किया गया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि गणपति विसर्जन के लिये लोनी क्षेत्र मे जगह-जगह पर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा रही है। लोग बेहद ही श्रद्धा व तन्मयता के साथ गणेश भगवान जी की पूजा अर्चना करेंगे तथा सभी लोग अपनी श्रदानुसार गणेशजी को घर मे लायेंगे तथा गणपति विसर्जन के दिन मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जायेगा ।
ये त्यौहार ही है जो हम सभी के बीच रिश्तों को मजबूत बनाते है। लोगों मे मिलने-जुलने का भाव बढता है बच्चो में सेवा का भाव जाग्रत होता है। मै आप सभी को शुभकामनाएं देती हूँ कि गणपति महाराज आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। आप लोग भी शान्तिपूर्वक सभी त्यौहार मनाये तथा अपनों के साथ मधुर संबंध बनाये रखे। इस अवसर पर सभासद अमित तोमर, संजीव मिश्रा, अरूण कुमार, जयशंकर कुमार, विभो मिश्रा, विजय मिश्रा, मनोज सिंह, मंजू देवी, रेणु देवी, अंजलि देवी, गीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...