मंगलवार, 3 सितंबर 2019

अधिकारियों की उदारता से जनता त्रस्त

उत्तरपूर्वी दिल्ली। भजनपुरा चौक, चांदबाबा मज़ार से चाँदबाग़ पुलिया तक लगभग 80 फिट डबल रोड है। इस रोड को करावल नगर रोड भी कहते है! भजनपुरा चौक पर ओटो वाले कही भी खड़े हो जाते है! चौक से चाँदबाग़ पुलिया तक बीच डिवाइडर से लेंन से दोनो तरफ खड़ी गाड़िया केले के ट्रक ऑटो वालो ने पूरा रोड घेर रखा है । करावल नगर रोड एमसीडी में आता है। सभी आलाधिकारियो को बार-बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई! इस रोड पर केले के ट्रक और केले के गोदाम वाले बीच रोड पर ही ट्रक लगा कर काम करते रहते हैं! जिस कारण इस रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को सुबह-शाम जाम से झूझना पड़ता है! अधिकारियों की उदारता रही है इसके कारण इस रोड पर  अतिक्रमण किया जाता है। स्थानीय निवासियो और आने जाने वाले वाहनों को 80 फिट रोड का लाभ मिल सके! हमने ट्रेफिक इंस्पेक्टर भजनपुरा से बात की तो उन्होंने आस्वासन के अलावा कुछ नही किया! दो चार गााड़ियो का चालान बना दिया। परन्तु कुछ हासिल नही हुआ। करावल नगर रोड पर ध्यान न देने के असुविधा बनी रहती है। जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को इस रोड से हटाना आवश्‍यक है। ताकि आने जाने वाले स्थानीय निवासियों को इस रोड का पूरा लाभ मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...