शनिवार, 10 अगस्त 2019

मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी घायल

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का एक ईनामी बदमाश घायल


गाजियाबाद । थाना कविनगर पुलिस  चैकिंग डबल टंकी के पास थाना क्षेत्र कविनगर में समय करीब 11:30 बजे  एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *धर्मेन्द्र उर्फ टिंडी पुत्र इन्द्रपाल निवासी भरतपुर, राजस्थान* गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक मुख्य आरक्षी पंकज भी घायल हो गया है  दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।


सुरेंद्र भाटी


अमेरिका,रूस,चीन ने किया समर्थन

यूएन, अमेरिका और चीन के बाद अब रूस ने भी भारत के फैसले का किया समर्थन।


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला भारत के संविधान के दायरे में।अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मसले को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने को कहा। पाकिस्तान कश्मीर मसले को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के लिए एड़ी चोटी की कोशिश कर रहा है मगर उसे उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान की कोशिशों को उस समय झटका लगा जब संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और चीन ने उसका साथ देने से मना कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय हस्तक्षेप या मध्यस्थता चाहता है।वहीं शनिवार को अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले का रूस ने भी समर्थन किया है। रूस के विदेश मंत्रालय का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जो भी परिवर्तन किए गए हैं वह भारतीय गणराज्य के संविधान के ढांचे के तहत किया गया है।रूस के विदेशा मंत्रालय ने कहा है, हम भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामान्यीकरण का समर्थक है। हमें उम्मीद है कि उनके बीच के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान, भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे।


पाकिस्तान ने यूएन से लगाई गुहार


इससे पहले छह अगस्त को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पत्र लिखा था। मगर यूएन ने उसकी अपील को खारिज कर दिया। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका चीन ने दिया जो उसका हर परिस्थिति में साथ देने वाला सहयोगी माना जाता है। भारत के कुछ कूटनीतिक कदमों ने इस बात को सुनिश्चित किया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) पाकिस्तान के उस पत्र का संज्ञान न ले जिसमें उसने जम्मू कश्मीर के मसले पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। छह अगस्त को यूएनएससी और यूएन महासभा की अध्यक्ष को लिखे पत्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है इसलिए इसमें हस्तक्षेप किया जाना चाहिए। पाकिस्तान ने दलील दी थी कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को अनौपचारिक तरीके से विलय किया है और यह यूएनएससी के प्रस्ताव 48 का उल्लंघन है।


अमेरिका और चीन ने भी लगाई लताड़


यूएनएससी ने पाकिस्तान के अनुरोध को खारिज करते हुए उसे शिमला समझौता की याद दिलाई। जिसके तहत कश्मीर मसला भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है और इसमें तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। पाकिस्तान को अमेरिका से भी राहत नहीं मिली। यहां विदेश विभाग के प्रवक्ता मे कहा कि कश्मीर पर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं है जो प्रत्यक्ष तौर पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए कहता है। अंत में चीन ने पाकिस्तान का समर्थन करने से मना कर दिया और कहा कि वह भारत और पाकिस्तान को मैत्रीपूर्ण पड़ोसी मानता है और चाहता है कि वह कश्मीर मसले को यूएन के प्रस्ताव और शिमला समझौते के तहत सुलझाए।


परीक्षण के दौरान विस्फोट,5वैज्ञानिक मरे

रूस । सुदूर उत्तरी क्षेत्र के एक सैन्य ठिकाने पर उपकरणों के परीक्षण के दौरान हुए धमाके में पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। धमाके के बाद घटनास्थल से परमाणु रेडिएशन फैलने की भी खबर है। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।मंत्रालय ने बताया कि घटना में रक्षा मंत्रालय के छह कर्मचारी और डेवलेपर घायल हुए हैं जबकि पांच विशेषज्ञों की मौत हुई है। सैन्य ठिकाने पर विकिरण का स्तर सामान्य है।आर्खान्गलेस्क क्षेत्र की प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि विकिरण रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इस तरह की घटना है। इससे पहले साइबेरिया के एक आयुध डिपो में सोमवार को आग लग गई थी।


सवा लाख,50हजार के इनामी बदमाश ढेर

मेरठ। मेरठ जोन उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया हुआ है। जिसमें मेरठ जोन में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बागपत एवं सहारनपुर में क्रमशः 1.25 लाख व पचास हजार के ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया।


जनपद बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 1.25 लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया है। हालांकि एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हुआ है। इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जबकि एसओ रमेश सिंह सिंधू बाल-बाल बचे हैं, उनकी बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली घुस गई थी।जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव के जंगल में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश विकास उर्फ फोनी पर 12 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उस पर बागपत और मेरठ से इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।विकास विद्युत विभाग के साथ डकैती,मेरठ से हत्या तथा अन्य मामलों में वांछित था। बदमाश के असारा गाँव में किसी की हत्या करने की सूचना थी. मृतक बदमाश से एक मोटर साइकिल,32 बोर की पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।


वहीं, सहारनपुर में शुक्रवार देर रात कोतवाली देहात पुलिस ने 50 हजार के इनामी मोहम्मद हाफिज़ को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला हाफिज चिलकाना पुलिस पर फायरिंग कर के भाग रहा था। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया बदमाश मोहम्मद हाफिज मुकीम काला गैंग का सदस्य था।


एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान चिलकाना एसएचओ का वायरलेस आया की दो बदमाश मोटरसाइकिल पर हमारी गाड़ी पर फायर कर आगे भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आते दिखे। एसएसपी के मुताबिक बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हाफिज मुकीम काला गैंग का एक शातिर किस्म का अपराधी था। जिसकी गिरफ्तारी पर ₹50हजार का इनाम घोषित था। इसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ एवं सहारनपुर जिलों के कुल 2 दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं। मृतक हाफिज के कब्जे से एक पिस्टल 9mm व एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ है।


हत्या आरोपी कैदी,पेशी से हुआ फरार

हत्या के आरोप में सजा काट रहा कैदी रात में ट्रेन से हुआ फरार, सुबह पुलिस ने पैर में मारी गोली


महाेबा । जिला कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहा एक कैदी, कानपुर से पेशी से लौटते समय ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। कैदी के फरार होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में कैदी को ढूंढने के लिए पुलिस बल भेजा गया।
महोबा में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी मदनपाल 24 निवासी ग्राम करहरा कानपुर से पेशी कराकर ट्रेन से गुरुवार की रात करीब 11 बजे लौट रहा था। इसी दौरान वो बाथरूम के बहाने ट्रेन से कूदकर भाग निकला। रातभर पुलिस कैदी को ढूंढने के लिए उसका पीछा करती रही। शुक्रवार को सुबह 10 बजे पीछा करते हुए पुलिस ने कैदी के पैर में गोली मारी। जिससे वो घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया है।


200 के खिलाफ मोबलीचिंग का मामला

मॉब लिंचिंग पर 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


आगरा । देशभर में मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में मॉब लिंचिंग में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि एक व्यक्ति के बच्चा चोर होने के संदेह में उसकी पिटाई की गई थी।


 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में मंगलवार को मॉब लिचिंग हुई थी, लेकिन बुधवार को जब मारपीट का वीडियो फुटेज सामने आया तो पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया। आगरा सर्कल ऑफिसर (सदर) विकास जायसवाल ने बताया कि 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी होगी। विकास जायसवाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस इस संबंध में निवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। बच्चे को उठाने की घटनाओं से संबंधित किसी भी गतिविधि के मामले में लोगों को पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा जा रहा है।बच्चा चोरी के संदेह पर बुधवार को मॉब लिंचिंग की यह घटना आगरा जिले में होने वाली दूसरी ऐसी घटना थी। पुलिस ने इससे पहले एक 60 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला की बच्चा चोर होने के संदेह में पिटाई करने के आरोप में 9 युवकों को गिरफ्तार किया था।बता दें ऐसी ही घटना बिहार के दानापुर के रूपसपुर से सामने आई थी, जहां बच्चा चोरी के आरोप में तीन लोगों को पिटाई कर दी थी। भीड़ ने लोगों को इतना पीटा कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने मृत शख्स के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित

नई दिल्ली । कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की शनिवार को बैठक होने जा रही है।दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा एवं निर्णय होने की संभावना है। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है। काफी दिनों से कांगेस  शिथिलता के चरम पर पहुंच गई थी। लेकिन अब कांग्रेस  कूटनीति और रणनीति के आधार पर आगे बढ़ने की तैयारी में दिख रही है। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भारी परिवर्तन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी परिवर्तन का कांग्रेस को कहीं न कहीं लाभ भी मिलेगा। कांग्रेसका पुनर्गठन और विचारधारा को तेजी से बढ़ाने के लिए,जनाधार को बढ़ाने के लिए, कांग्रेस कई प्रकार के परिवर्तन कर सकती है।अब देखना यह है कि कांग्रेस के द्वारा किए गए परिवर्तन,भावी निर्णय धरातल पर किस प्रकार उतरते हैं, और किस प्रकार स्थाई रूप से कार्य करते हैं। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेता शामिल हुए हैं, कहा जा रहा है कि इस बैठक में नेताओं से अध्यक्ष के नाम पर भी सलाह ली जाएगी और चर्चा की जाएगी।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...