सोमवार, 5 अगस्त 2019

जिला जज विदाई समारोह आयोजन

शामली । न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल का रायबरेली तबादला हो गया है । जिसको लेकर बार एसोसिएशन कैराना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला जज अनूप कुमार गोयल को बार एसोसिएशन भवन में माल्यार्पण कर विदाई दी गई। वहीं बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्‍ट तथा महासचिव नसीम अहमद ने फूल मालाएँ पहना कर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय सिंह, रिज़वान अली, रविंद्र जाटव, संजय सिंह कश्यप, राजवीर सिंह, ब्रहम पाल सिंह चौहान, अंनत चौधरी, आरिफ अली, सत्य पाल राणा, साजिद अली, श्याम सिंह, आलोक चौहान, रवि वालिया, शगुन मित्तल, खड़क सिंह चौहान, आसिफ चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।


संस्कार के बिना शिक्षा व्यर्थ:मनोहर लाल

सिरसा । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संस्कारों के बिना सभी प्रकार की शिक्षाएं व्यर्थ हैं और जब तक हम महापुरुषों के बताए हुए उपदेशों व शिक्षाओं पर नहीं चलते तब तक हमारी शिक्षा व्यर्थ है। इन्हीं महापुरूषों का संदेश देने के लिए हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
मनोहर लाल आज सिरसा की नई अनाज मंडी में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आई संगत को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा धर्मगुरुओं की एक ऐतिहासिक नगरी रही है जहां सिखों के सभी दस गुरुओं ने चालिसा अर्थात 40 दिन बिताए हैं। श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने यहां के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में चार महीने 13 दिन बिताए थे। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की लगभग 77 कनाल लजूर भूमि, जो सरकार के नाम है, को सरकार की नीति के अनुसार गुरुद्वारा के नाम करने की घोषणा की। इसके अलावा जितनी भूमि का उपयोग गुरुद्वारा गुरुघर के लिए करेगा, उसको छोडकऱ शेष जमीन पर लोक भलाई के लिए चलाई जाने वाली संस्थानों के लिए सरकार की ओर से आवश्यक अनुदान देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने सिरसा व उसके आस-पास के पंजाबी बाहुल्य जिलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की घोषणा की। इसके लिए लगभग 400 पदों का विज्ञापन आज या कल में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में सिख गुरुओं के नाम से एक संग्रहालय बनवाने की घोषणा की। संग्रहालय में सिख गुरुओं के बलिदान व इतिहासकारों द्वारा लिखे गए लेखों की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा मिल सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में सिख समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन धर्मशाला बनवाने के लिए सिरसा के उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हरियाणा से होकर पंजाब व राजस्थान सीमा तक जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके नाम के साईन बोर्ड लगवाने की घोषणा की। इसके अलावा समारोह में रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का खजाना  समाज के हर वर्ग के लिए खुला है। सरकार का काम जनता के मौलिक कामों को ठीक करना है। पिछले पांच वर्षों में हमने अधिकारियों के द्वारा सरकारी फंड पर लगाए जाने वाले टांके के वहम को खत्म किया है। मुख्यमंत्री ने कैथल में स्थापित की गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का अनावरण रिमोट से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकता में जोडऩे व भाईचारा बनाए रखने का उस समय संदेश दिया था जब देश में गुलामी का दौर था और विदेशी ताकतें भारतीय समाज को कमजोर करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बाद में इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए  श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा उत्तर भारत के राज्यों में मुगलों से लड़ाई के लिए बीर बंदा बहादुर को सेनापति बनाकर सेना का गठन किया था और बीर बंदा बहादुर सिंह के नेतृत्व में यमुनानगर के निकट लोहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और मुगलों से डटकर लड़े। सरकार ने बीर बंदा बहादुर की स्मृति में लोहगढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है और वहां पर मार्शल आर्ट स्कूल खोला जा रहा है और बाबा बंदा सिंह बहादुर व उसकी सेना से जुड़ी शस्त्र व अन्य चीजों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन भी किया जाएगा।


विभाग की उदारता का दंश झेल रहे किसान

श्रवण मिश्रा
सिंचाई विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहे कृषक
रायबरेली,बछरावां। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते नहीं हुई कलुई खेड़ा माइनर की सफाई। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेतों तक नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है। पानी न पहुंचने से धान की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। नहर की सफाई ना होने से किसानों में है जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
कृषको ने नहर की शीघ्र सफाई कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। विदित हो कि बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत कलुईखेड़ा, घनश्याम खेड़ा, ठकुराइन खेड़ा, पट्टी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए कलुईखेड़ा माइनर से खेतों तक नही पहुंच पा रहा है। परंतु सिंचाई विभाग की अकर्मण्यता व लूट खसोट के चलते माइनर की सफाई नहीं की गई। जिसके चलते माइनर के हेड से पानी नहीं आ रहा है और नहर सूखी पड़ी हुई है।
 


नगर विकास मंत्री ने लगवाया नल:कब्जा

उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । समर सेविल का बोरिंग करा कर इंडिया मार्का हैंड पंप पर डलवा दी एक ट्राली मिट्टी।रौज़ा क्षेत्र की मठिया कॉलोनी में पेयजल समस्या को देखते हुए नगर विकास मंत्री द्वारा सड़क के किनारे इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाया गया था। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग पेयजल व्यवस्था का लाभ लेते थे,लेकिन ठाकुर साहब ने सड़क के किनारे नाले की जमीन पर पक्का बनवा कर इंडिया मार्का हैंड पंप को खुदवा कर उससे अपने मकान का समरसेबल का कनेक्शन करा लिया और इतना ही नहीं इंडिया मार्का हैंड पंप पर दो ट्राली मलवा डलवा दिया ताकि स्थानीय लोग पानी न पी सकें इससे स्थानीय नागरिकों में ठाकुर साहब के प्रति आक्रोश पनप रहा है ।लेकिन ठाकुर साहब किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं लगभग 50 फीट लंबा चौतरा चबूतरा सड़क बना ले की जमीन पर बनवा लिया है।जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लेखपाल बा ग्राम पंचायत बलिया के ग्राम प्रधान संजय सिंह से भी की गई,लेकिन उनके द्वारा यह कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई की यह इंडिया मार्का हैंड पंप ग्राम पंचायत द्वारा नहीं लगवाया गया है यह नल नगर विधायक व नगर विकास मंत्री द्वारा लगाया गया था जिस पर कब्जा किया गया है।


जम्मू कश्मीर और लद्दाख बने अलग प्रदेश

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने अलग केंद्र शासित प्रदेश


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया।इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख को भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हालांकि दोनों की विधानसभा एक ही (जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा) रहेगी। ऐसे में अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा। इस घोषणा के बाद पीडीपी सांसद ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ लिया। स्थगन के बाद फिर शुरू हुई राज्यसभा की कार्रवाई। विपक्षी दलों का हंगामा जारी है।


यात्री बस में लगी आग, 25 झुलसे

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में पूर्णिया में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। दुर्घटना के वक्‍त बस में 45 लोग सवार थे। इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इसके अलावा 20 से 25 यात्री घायल हैं। घायलों का सदर अस्पताल (पूर्णिया) में इलाज चल रहा है।घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है। जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण हुए हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। न्याय ट्रैवल्स की बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी दुर्घटना में बस जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए।इससे पहले डीएम और एसपी ने एक व्यक्ति के मरने और अन्‍य कई लोगों के झुलसने की बात कही थी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक एक महिला का शव मिला है।


कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म:प्रस्ताव

तारिक खान


नई दिल्ली । राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के तहत संविधान में कश्मीर को मिला विशेष दर्जा ख़त्म करने का प्रस्ताव पेश किया है।समाचार लिखे जाने तक ससद में हंगामा चल रहा है। विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है।


आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री  अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है।  इसके बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। अब इस मुद्दे पर राज्यसभा में वोटिंग हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।


सड़क हादसे में पति-पत्नी बच्ची की मौत

अफसर अली


अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके में नैशनल हाईवे 24 पर उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति-पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था।दरसल पूरी घटना अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर मोहम्दाबाद की हैं जहाँ दिल्ली दिशा से आ रही रुद्रपुर डिपो की बस ने मोटर साईकिल मैं टक्कर मार दी जिस दौरान मोटर साईकिल सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना के दौरान मोके पर पहुची पुलिस ने मिर्तक दम्पप्ति के शब को कब्जे मैं लेकर पोस्मार्टम हाऊस भेजकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया । हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था ,और गाड़ी में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग में बस में लगी आग पर काबू पा लिया और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे गया इस हादसे में 2 लोग घायल हुए थे। उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी है।


कैबिनेट-बैठक:लिया जाएगा बड़ा फैसला

नई दिल्ली । कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आवास पर पहले ही से ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं। कैबिनेट मीटिंग से पहले अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह सचिव राजीब गाबा समेत गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक सुबह 9.30 बजे होगी, इससे पहले गृहमंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पीएम आवास पहुंचने के पीछे किसी बड़े फैसले को लेकर होने वाली मंत्रणा बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार ने कानून मंत्रालय की राय ली है।


प्रेमी युगल को प्रेमिका के घर वालों ने पीटा

प्रेमी युगल को प्रेमिका के घरवालों ने घेरकर पीटा


औरैया,दिबियापुर । परिजन जब शादी को राजी नहीं हुए तो प्रेमी प्रेमिका घर से भाग निकले। लड़की के परिजनों को जैसे ही भनक लगी तो उन्होंने दोनों को एक रास्ते में घेर लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई की। लोगों की भीड़ लग गई।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को पड़ोस के ही गांव की युवती से प्रेम हो गया। दोनों में प्रेम परवान चढ़ा तो एक जाति के न होने के कारण लड़की के परिजनों ने विरोध किया। इस पर दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई। दोनों ने प्लान बनाया और प्रेमी बाइक लेकर आ गया और प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर भाग निकला। कुछ लोगों ने देखा तो प्रेमिका के परिजनों को सूचना दे दी तो वह लोग वाहन लेकर निकल पड़े और असेनी के पास दोनों को घेर लिया।प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की तो वह लोग उसे पीटते हुए अपने साथ ले गए। घायल प्रेमी का सीएचसी में उपचार हुआ। थाना पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया।


छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्री को पीटा


औरैया । शहर निवासी एक किशोरी ने दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसके पिता आरोपित के घर शिकायत करने गए तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की। किशोरी ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार की शाम वह अपने निजी काम से बाजार जा रही थी। जब वह बाजार करके वापस आ रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे घेर लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया जब उसने अपने घर जाकर परिजनों को बताया तो उसके पिता आरोपितों के घर उहालना देने गए। जिस पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। आसपास के लोगों के आ जाने से मामला शांत हो सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शरद यादव


इच्छा एप करेगा निरीक्षण,हाईटेक शिक्षा

मोबाइल एप से बेसिक शिक्षा को किया जाएगा हाईटेक


शरद यादव. औरैया। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं निगरानी रखने के लिए शासन की ओर से मोबाइल एप लॉन्च किए गए हैं। इनके जरिए बेसिक शिक्षा विभाग को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है। पिछले दिनों लॉन्च किए गए दीक्षा एप का प्रयोग पढ़ाई कराने के लिए किया जाएगा। इच्छा एप का प्रयोग एबीआरसी व खंड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का अनुश्रवण करने के लिए करेंगे। परिषदीय विद्यालयों की निश्शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के प्रत्येक पाठ के शुरुआत में क्यूआर कोड दिया गया है। दीक्षा एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर वीडियो चलाया जा सकता है। इससे न सिर्फ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा होगी, बल्कि शैक्षिक स्तर भी बढ़ेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह की ओर से प्रत्येक माह यह समीक्षा की जाएगी कि जनपद में कुल कितने शिक्षकों ने यह एप डाउनलोड किया है। एप के प्रयोग के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दीक्षा एप कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाओं में सभी विषयों में प्रयोग किया जा सकता है। वहीं इच्छा एप को विद्यालयों की निगरानी एवं कक्षा शिक्षण को आनलाइन करने के उद्देश्य से लांच किया गया है। जनपद के कुल 1516 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख छह हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वहीं इच्छा एप के माध्यम से निरीक्षण को आनलाइन भी किया जाएगा। आने वाले समय समय में कोई भी एबीआरसी बिना इस एप का इस्तेमाल किए निरीक्षण नहीं कर सकेगा।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...