गुरुवार, 25 जुलाई 2019

भारतवंशी प्रीति बनी ब्रिटेन की गृहमंत्री

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल, पीएम मोदी की है प्रशंसक



लंदन ! प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जिनको ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है। इससे पहले एक विवाद के चलते प्रीति पटेल को टेरीजा मे कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।प्रीति पटेल पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गोपनीय मुलाकात करने का आरोप था। इसे राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया था। इसके बाद ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने प्रीति पटेल को तलब किया था। इसके बाद प्रीति पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।अब ब्रिटेन की गृहमंत्री बनना प्रीति पटेल के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इसको उनकी राजनीतिक में शानदार वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है। ब्रिटेन की गृहमंत्री बनने के बाद प्रीति पटेल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा गृहमंत्री नियुक्त किए जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। अब ब्रिटेन के गृह विभाग कार्यालय के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, ताकि नेशनल सिक्युरिटी, पब्लिक सेफ्टी और सीमाओं को सुरक्षित करने के मामले में अपने देश को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए तैयार कर सकूं।'


प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक मानी जाती हैं। वे कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी है। 47 वर्षीय प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि प्रीति पटेल का जन्म लंदन में ही हुआ था। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन बाद में युगांडा चले गए थे।


प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी के लिए 'बैक बोरिस' अभियान की अहम सदस्य थीं। लिहाजा पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि उनको नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।


मूल-सुविधाओं से भी वंछित नागरिक

गाजियाबाद,मुरादनगर ! कांग्रेस जिला महासचिव महताब पठान और जिन प्रत्याशीयो के लिए वोट और सपोर्ट किया लगता है । आज वे लुप्त हो गए कोई सुध लेने को तैयार नही है! ऐसे मे क्या करे कालोनी निवासी ! आज दूषित पानी पीने को मजबूर है! क्योंकि वर्षो से बन रही पानी की टंकी निर्माण रुका हुआ है ! चुनाव के समय मे वोट लेने वाले और बड़े बड़े वादे करने वाले आज कहा है नाली खडंजे टूटे पड़े  लगभग  25  गांव  से जोड़ने वाला ईदगाह रोड आज बद हाल है! जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे है गारा कीचड़ होने की वजह से मुरादनगर से सटे हुए ग्रामीण बाजार मे खरीदारी करने से कर रहे है! परहेज बाजार मे भी पड़ रहा है असर बार-बार सिकायत करने के बावजूद अभी कोई सुध लेने वाला नही है! इन गरीब कालोनी निवासीयो की तरह तरह की बीमारीयो से पीड़ित हो रहे है और गरीब परिवार सरकारी लाभ से भी वंचित है! अगर गरीब परिवार  सरकारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाते है तो वहा भी  बहार से लिख देते है दवाई ! मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है हमारे जिले के सम्बन्धित अधिकारी एक बार ईदगाह कालोनी का दौरा करने की मेहरबानी करे!


डोडा पोस्‍त के साथ किए तीन गिरफ्तार

 


सरसावा थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता। अलग-अलग स्थान से तीन अभियुक्तों को डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार।



सहारनपुर,सरसावा! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नकुल के कुशल नेतृत्व में सरसावा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थान से 12 किलो डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है।


थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सरसावा थाना पुलिस अलग अलग मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। वही चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों से डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम ने रायपुर रोड से शलिम पुत्र सादिक निवासी मौहल्ला मिरधान सरसावा के पास से 5 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है।  वहीं वसीम पुत्र वाजिद निवासी मोहल्ला हरिजनान सरसावा को रायपुर रोड से तीन किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। व पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही रेलवे स्टेशन के समीप से देवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी बदरपुर थाना छप्पर जिला मुजफ्फरपुर को 3 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को  मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।


रिपोर्ट- योगेश आर्य


स्‍वंय कर देते हैं शिकायतों का निस्तारण

 



बिना पीडि़त की पीड़ा सुने खुद अपने हिसाब से प्रकरण का निस्तारण करते हैं मिश्राना चौकी प्रभारी अजब सिंह


शिकायत कर्ता शिकायत करने के बाद न्याय लगाने की आस लगाए बैठा रहता है लेकिन न फोन न घटना स्थल पर जाना और न पीडि़त की पीड़ा सुनना सब दर किनारे करके खुद फैसला कर लेना विपक्षी के कद और सहुलियत को देखते हुए मनमर्जी का निस्तारण कर रिपोर्ट लगा कर पीडि़तों के साथ अन्याय कर रहे हैं मिश्राना चौकी प्रभारी अजब सिंह।



लखीमपुर-खीरी। एक सत्यता पर पत्रकार खबर प्रकाशित करता है और चारो ओर से घिर जाता है! क्योंकि जिसके विरूद्ध खबर प्रकाशित की वह इतना पावर फुल है कि इस पीडि़त पत्रकार को पानी-पीला दिया ! पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में पीडि़त पत्रकार ने अपनी पीड़ा इस तरह से रखी कि कहते है कि दौलत हो पावर हो तो उसके दम पर कुछ करो, कुछ नहीं होगा ! इस बात को सत्य साबित कर रहा है वार्ड नंबर 24 मोहल्ला हिदायत नगर का सभासद पति नईम जिसने अपात्र होकर गरीबों का हक मारा! ऊंची शान शौकत और बुलेट यूपी 31 ए क्यू 3263 और फोर विलर आई टू जीरो मैग्ना कार यूपी 31 बी.सी 7584 जिसकी कीमत आठ से दस लाख रूपए है और सुनहरी मस्जिद के पास जिस दुकान में आलीशान रेडिमेड की शाप है और हिदायत नगर में आलीशान मकान में रईशो सी जिंदगी काटने वाले सभासद पति नईम ने फर्जी दस्तावेज के दम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया उसे किराए पर दिया जिसकी खबर दिनांक 17 जून को एक पत्रकार ने प्रकाशित की तो उसकी जान का प्यासा हो गया सभासद पति नईम। वह पीडि़त पत्रकार दूसरे पेपर के कार्यालय बैठा था! तभी नईम अपने आठ दस साथियों के साथ उस पत्रकार को आगे खबर छापने और यह खबर छापने की हिम्मत कैसे की काफी डराया धमकाया!धमकियां दी जिसकी शिकायत पीडि़त पत्रकार ने जनसुनवाई संख्या 40015319018053 दर्ज हुई! मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को दी! लेकिन न्याय के नाम पर मिला झूठा मनगढ़ंत फर्जी निस्तारण! जिसमें न पीडि़त की पीड़ा सुनी गई न कोई जानकारी दी गई! दिशाहीन निस्तारण कर दिया  चौकी प्रभारी ने! जिसमें विरोधियों ने कहा कि कार्यालय में कोई घटना नहीं घटित हुुई !क्या कोई चोर या घटना घटित करने वाला सच कबूलता है ! सब अपने को निर्दोष बताते है जिसकी सूचना पीडि़त को दिये बगैर विरोधियों की बात को सच मान गये चौकी प्रभारी ! जबकि जन एक्‍सप्रस प्रभारी ने चौकी से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायती पत्र दिया! सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर डीएम को ज्ञापन दिया !प्रकरण को मोड़ा गया, कहा कि हिदायत नगर में किसी अपात्र मोहल्ले वासी को नईम ने आवास नहीं दिया! जबकि सारी प्रकाशित खबरें और शिकायती पत्र में किसी मोहल्ले वाले के पात्र-अपात्र होने की बात नही की गई! बात सिर्फ सभासद पति नईम की है! उसने खुद प्रधानमंत्री आवास अपात्र होकर लिया! जिसका लाभार्थी संख्या 098009008054500028 हैं, बात इसकी है! तो फिर मोहल्ले वालों का नाम पुलिस द्वारा जांच में क्यो लाया गया! सभासद पति नईम द्वारा सभी जानकारी झूठी प्रधानमंत्री आवास में दी है ! दस्तावेज झूठे,सच्चाई कुछ और ! सारे काम गलत पर फिर भी बच रहा! क्योंकि कुछ दलाल, पुलिस ,सत्ता पक्ष को अपने पाले में किए हुए हैं! जिस कारण सभासद पति नईम का हर पक्ष मजबूत है! लेकिन समय चाहे जितना लगे जांच बड़े स्तर से होगी! परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा कराई जा रही जांच समझ से परे है! अभी तक कोई जांच का अता पता नहीं चल पाया! बात यह है कि सभासद पति नईम गलत है ,यह साबित होगा! वह मिश्राना चौकी प्रभारी के वैसे चश्मे में सभासद पति नईम की साफ छवि नजर आई! लेकिन छवि गन्दी है,दबंग नईम ने सन् 2016 में सभासद रहते हुए मोहल्ला प्यारेपुर के एक पीडि़त के घर धावा बोला! जिसमें लाठी-डंडे नाजायज तमंचे के बल पर खूब तांडव किया! जिसकी एफ आई आर मु0 अ0 स0 972/2016 धारा 307,323,452,504,506, में दर्ज हुई, और सपा की सरकार थी! जिसमें नईम की अच्छी पकड़ थी!  इस दम पर सभासद पति नईम धारा 307 को हटाने में कामयाब हुआ इस तरह का कद है सभासद पति नईम का जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सभासद पति नईम ने सरकार से झूठ बोला है सरकारी धन का गलत प्रयोग किया है जो अपराध की श्रेणी में आता है! इसको इसकी सजा जरूर मिलेगी लेकिन बचाने वाले बहुत है मगर सच सबकी बोलती बन्द करते हुये अपनी उपस्थित दर्ज करायेगा।


आरजेएस : सकारात्मक दिवस का लोकार्पण

 


आरजेएस द्वारा सकारात्मक दिवस 24 जुलाई का लोकार्पण 


आरजेएस भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान घोषित, एक दम्पति भी शामिल 


नई दिल्ली। सकारात्मक भारत के सपनों को गति देते हुए  सकारात्मक भारत के प्रथम सहयोगी तपसील जाती आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र  के साथ मिलकर  राम जानकी संस्थान नई दिल्ली ने  आरजेएस सकारात्मक भारत दिवस 24 जुलाई का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गायक रितेश मिश्रा और शगुन मेहरा सहित मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन के तमाम विद्यार्थियों के देश भक्ति और पर्यावरण संरक्षण के गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । रितेश मिश्रा के जब "जीरो दिया मेरे भारत ने" के आगे "प्रीत जहां की रीत सदा"  की प्रस्तुति पर झुमने लगे। इस अवसर पर आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और सह-संयोजक सोमेन
कोले ने आरजेएस के सकारात्मक कार्यों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत उदय सम्मान 2019" की घोषणा की!
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 11जुलाई को दिल्ली में आरजेएस जयहिंदजयभारत पार्ट-3 कार्यक्रम में अधिकतम सकारात्मक बैठकें करने वाले लोगों,जिनमें एक दम्पति भीशामिल हैं  का भव्य अभिनंदन किया जाएगा।
 यह हैं आरजेएस स्टार डॉ नरेंद्र टटेसर (टटेसर गांव, दिल्ली)  आजेएस स्टार फैमिली दीनदयाल-रेशम दयाल( गाजियाबाद,उ.प्रदेश), अरुण कुमार (सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल ) चंद्र प्रकाश द्विवेदी ( चित्रकूट,उ.प्रदेश) आशीष पांडे (कटंगी-बालाघाट,मध्य प्रदेश) नादिर त्यागी (स्योहारा, बिजनौर) 
आरजेएस द्वारा 25‌राज्यों में सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की कोशिश हो रही है। अब तक सौ बैठकों में 200 से ज्यादा महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया है।
आरजेएस डायमंड जुबली  बैठक की शुरुआत कारगिल विजय दिवस के शहीदों,महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक और आजाद हिंद फौज की कैप्टन लक्ष्मी सहगल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विश्व प्रकृति संरक्षण पर चर्चा की गई ।बैठक को  भारत सरकार के कैलाश मानसरोवर यात्रा राष्ट्रीय स्वागत परिषद के उपाध्यक्ष, रेडियो ब्रॉडकास्टर पार्थ सारथी थपलियाल , भारतीय मतदाता संगठन के संस्थापक व चेयरमैन टी.टी.ग्रुप रिखबचंद जैन ,वेजले फूड के चेयरमैन अमित बजाज,समाजिक कार्यकर्ता दीवान सिंह, लेखक पत्रकार योगेश कुमार गोयल, समाज सेवी अशोक जैन ,शिक्षिका विजयलक्ष्मी आदि ने संबोधित किया। इसके अलावा गणमान्य लोगों में साहित्यकार डॉ हरिसिंह पाल आर एस सुंदरम्, चिकित्सक और गायिका डा.हरजीत कौर व डॉ सुनील , एन वाई के के अजीम अंसारी आदि शामिल रहे।बैठक में मंच संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक अशोक शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस आॅब्जर्वर और दिल्ली सरकार में ओएसडी दीप माथुर ने किया।
इस अवसर पर आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के जयप्रकाश श्रीवास्तव ,राजेंद्र सिंह यादव ,अफजल खान, अशोक धवन ,आर पी दुबे आर पी चौहान ,सविता शर्मा ,नीतू  सिंह,प्रदीप शर्मा और सद्दाम हुसैन आदि ने आकर डायमंड जुबली बैठक का जोरदार समर्थन किया ।


उदय मन्ना


रूसी विमानों की दक्षिण कोरिया क्षेत्र में घुसपैठ

सियोल ! दक्षिण कोरिया ने रूसी सैन्य विमानों पर चेतावनी देते हुए उनपर हमला किया। दरअसल, रूसी सैन्य विमानों ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद चेतावनी जारी है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कई रूसी सैन्य विमानों ने मंगलवार को अपने पूर्वी तट से दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।


मंत्रालय का कहना है कि दक्षिण कोरिया ने लड़ाकू जेट उतारे और उन्होंने चेतावनी भरे शॉट दागे।साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सैन्य विमानों ने भी मंगलवार को दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की थी। फिलहाल, मंत्रालय ने इस मामले में कोई और जानकारी नहीं दी।


गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कोरिया के सोल इंचिओन हवाई अड्डे पर सीमा अधिकारियों ने गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह पर रूस के 16 नागरिकों को प्रवेश की इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था। इसकी जानकारी रूसी दूतावास के प्रतिनिधि ने सोमवार को दी थी। हालांकि, दूतावास ने कहा कि इन 16 रूसी नागरिकों को दक्षिण कोरिया में इसलिए प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई हैं! क्योंकि रूसी नागरिक सीमा अधिकारियों को यह साबित करने में विफल रहे कि वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं।


भाजपा नेता ने पुलिस से की अभद्रता

बिना हेलमेट के चेकिंग के दौरान रोके जाने पर भाजपा नेता ने की पुलिस से अभद्रता, एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई



मुरादाबाद ! मुरादाबाद पुलिस एसएसपी अमित पाठक के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दो पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच भाजपा कटघर मंडल के अध्यक्ष अरविन्द सिंह बगैर हेलमेट व गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अध्यक्ष लिखाए वहां से गुजर रहे थे। बगैर हेलमेट के नेता जी को देखने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,मोटरसाईकिल न रुकती देख चेकिंग में शामिल पुलिस कर्मी ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली,जिसके चलते नेता जी का पारा चड़ गया और नेता जी  बिना कुछ सोचे समझे अपनी नेतागिरी और सत्ता की धौंस जमाते हुए पुलिस को गालियाँ देनी शुरू कर दी। सामने खड़े एसएसपी अमित पाठक ने खाकी पर गालियां बरसते देख नियमों का हवाला देते हुए बताया कि नियम सबके लिए हैं। पहले तो भाजपा नेता की बाइक का बिना हेलमेट में चालान किया उसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुक़दमा दर्ज़ कराया। एसएसपी अमित पाठक के द्वारा उठाए गए इस कदम से से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई, तारीफ के पूल बांधने शुरू कर दिए हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द था की ये पहले एसएसपी है जिन्होंने सत्ता पक्ष के नेता पर कारवाही की है।चेकिंग स्थल पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने पूरी घटना की वीडियो बना ली जो कि तेजी से वायरल हो गई।


पंकज सिंह यादव 


छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज ना करें

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभिमान के तहत गोष्टी का आयोजन किया गया छात्राओं को सशक्त रहने के गुण                                              
छोटी से छोटी घटना को नही करें नजरंदाज-प्रभारी निरिक्षक अनिल कुमार                                                
जालौन ! कुसमरा के सरस्वती बाल शिक्षा मंदिर इण्टर कालेज में प्रभारी निरिक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस ने बुधवार को कॉलेज की छात्राओं के बीच बालिका सुरक्षा जागरूकता अभिमान का आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं को सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। प्रभारी निरिक्षक ने कहा कि छोटी से छोटी घटना को भी नजरंदाज करना महिलाओं व बच्चियों को भारी पड़ सकता है। जब भी वे किसी असहज स्थिति में हों तो तत्काल शासन द्वारा संचालित योजनाओं के हेल्प नंबर्स पर संपर्क करके अपनी परेशानी जरूर बताएं इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यूपी 100, वूमेन हेल्प लाइन 1090, 108, रेल सफर में हेल्प लाइन नं. 182 सहित अन्य उपयोगी नंबर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस सदैव उनके साथ है और उनकी मदद के लिए है वही S i केशव यादव ने 'महिला  बालिका सुरक्षा अभियान के तहत अगर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है उसे अपने घर बालो तथा ज्यादा बड़ी समस्या है तो पुलिस तक जरूर ले आये। इस मौके पर काॅन्स्टेबल कपिल कुमार बौबी कुमार , इण्टर कालेज के प्राचार्य  शेखर श्रीवास्तव मानवेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।   


राजकुमार दोहरे


केंद्र और पांच राज्यों से मांगा जवाब:एससी

अवैध रेत खनन में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पांच राज्यों से मांगा जवाब


   
 नई दिल्ली ! सुप्रीम कोर्ट ने अवैध रेत खनन पर रोक लगाने और अवैध खनन के दोषियों के खिलाफ जांच कर खनन पट्टे रद करने की मांग पर केंद्र और पांच राज्यों तथा सीबीआइ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पांच राज्यों में तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र हैं।
ये नोटिस बुधवार को न्यायाधीश एसए बोबडे, आर सुभाष रेड्डी और बीआर गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता एम अलागरसामी की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिए। शुरुआत में कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण और प्रणव सचदेवा से कहा कि उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था ताकि सुप्रीम कोर्ट को हाई कोर्ट के आदेश को देखने का मौका मिलता। इस पर भूषण ने कहा कि पूरे देश में नदियों और समुद्र के किनारों पर अवैध रेत खनन हो रहा है। राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे खनन को नियमित करें, लेकिन राज्य ऐसा कर पाने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन के दोषियों पर मुकदमा चलाया जाए और उनके पट्टे रद किए जाएं। पर्यावरण प्रभाव आकलन और नियमों के सख्त अनुपालन के बगैर रेत खनन की इजाजत न दी जाए। याचिका में अवैध रेत खनन मामलों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में अवैध रेत खनन के बाबत आई रिपोर्टो का भी हवाला दिया गया है।अवैध रेत खनन में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पांच राज्यों से मांगा जवाब!


राज्य-योजनाओं में आधार इस्तेमाल मे संशोधन

राज्य की योजनाओं में भी आधार के इस्तेमाल के संशोधन को मंजूरी



नई दिल्ली ! कैबिनेट ने बुधवार को आधार एवं अन्य कानून (संशोधन) विधेयक-2019 में बदलावों को मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें राज्य की योजनाओं और सब्सिडी के लिए आधार डाटा के इस्तेमाल को मंजूरी देने संबंधी प्रावधान जोड़ा गया है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, राज्यों ने (इसकी) मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आधार का इस्तेमाल वहीं हो सकता है जहां कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन सीधे केंद्र सरकार से मिलता हो। संशोधन के बाद राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में भी आधार का इस्तेमाल हो सकेगा। इस माह की शुरुआत में संसद ने इस कानून में संशोधनों को मंजूरी प्रदान की थी। जिसमें सिम कार्ड लेने और बैंक खाता खोलने में आधार को स्वैच्छिक बना दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया संसद में उक्त संशोधन विधेयक पेश होने के बाद उसमें राज्य योजनाओं में इसके इस्तेमाल संबंधी प्रावधान जोड़ दिया गया था।


18 राज्यों में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध

18 राज्यों ने प्लास्टिक थैलों पर लगाया पूरी तरह प्रतिबंध



नई दिल्ली !  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को बताया कि 18 राज्यों ने प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पांच अन्य प्रदेशों ने धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों पर प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल पर आंशिक रोक लगाई है।
सीपीसीबी ने एनजीटी को यह भी बताया कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को लेकर कार्ययोजना पेश कर चुके हैं। उसने एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस एके गोयल की पीठ को बताया, '18 राज्य प्लास्टिक के थैलों या उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल और बंगाल ने धार्मिक या ऐतिहासिक स्थानों पर प्लास्टिक के थैलों या उत्पादों पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा रखा है।'


सीपीसीबी ने यह भी कहा कि सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, बिहार, गोवा, मणिपुर, मेघालय, पुडुचेरी और तेलंगाना ने प्लास्टिक के थैलों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। एनजीटी ने बोर्ड को 30 सितंबर तक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के क्रियान्वयन पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने और संबंधित राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आगे कार्रवाई करने के लिए कहने का निर्देश दिया। एनजीटी ने कहा कि क्रियान्वयन में देरी को लेकर जुर्माना वसूली के मुद्दे पर 16 अक्टूबर को होने वाली इस मामले की अगली सुनवाई के दौरान विचार किया जाएगा। एनजीटी, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के क्रियान्वयन तथा इससे संबंधित मामलों पर दाखिल सीपीसीबी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...