गुरुवार, 25 जुलाई 2019

आरजेएस : सकारात्मक दिवस का लोकार्पण

 


आरजेएस द्वारा सकारात्मक दिवस 24 जुलाई का लोकार्पण 


आरजेएस भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान घोषित, एक दम्पति भी शामिल 


नई दिल्ली। सकारात्मक भारत के सपनों को गति देते हुए  सकारात्मक भारत के प्रथम सहयोगी तपसील जाती आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र  के साथ मिलकर  राम जानकी संस्थान नई दिल्ली ने  आरजेएस सकारात्मक भारत दिवस 24 जुलाई का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गायक रितेश मिश्रा और शगुन मेहरा सहित मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन के तमाम विद्यार्थियों के देश भक्ति और पर्यावरण संरक्षण के गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । रितेश मिश्रा के जब "जीरो दिया मेरे भारत ने" के आगे "प्रीत जहां की रीत सदा"  की प्रस्तुति पर झुमने लगे। इस अवसर पर आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और सह-संयोजक सोमेन
कोले ने आरजेएस के सकारात्मक कार्यों के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत उदय सम्मान 2019" की घोषणा की!
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 11जुलाई को दिल्ली में आरजेएस जयहिंदजयभारत पार्ट-3 कार्यक्रम में अधिकतम सकारात्मक बैठकें करने वाले लोगों,जिनमें एक दम्पति भीशामिल हैं  का भव्य अभिनंदन किया जाएगा।
 यह हैं आरजेएस स्टार डॉ नरेंद्र टटेसर (टटेसर गांव, दिल्ली)  आजेएस स्टार फैमिली दीनदयाल-रेशम दयाल( गाजियाबाद,उ.प्रदेश), अरुण कुमार (सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल ) चंद्र प्रकाश द्विवेदी ( चित्रकूट,उ.प्रदेश) आशीष पांडे (कटंगी-बालाघाट,मध्य प्रदेश) नादिर त्यागी (स्योहारा, बिजनौर) 
आरजेएस द्वारा 25‌राज्यों में सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की कोशिश हो रही है। अब तक सौ बैठकों में 200 से ज्यादा महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया है।
आरजेएस डायमंड जुबली  बैठक की शुरुआत कारगिल विजय दिवस के शहीदों,महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक और आजाद हिंद फौज की कैप्टन लक्ष्मी सहगल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विश्व प्रकृति संरक्षण पर चर्चा की गई ।बैठक को  भारत सरकार के कैलाश मानसरोवर यात्रा राष्ट्रीय स्वागत परिषद के उपाध्यक्ष, रेडियो ब्रॉडकास्टर पार्थ सारथी थपलियाल , भारतीय मतदाता संगठन के संस्थापक व चेयरमैन टी.टी.ग्रुप रिखबचंद जैन ,वेजले फूड के चेयरमैन अमित बजाज,समाजिक कार्यकर्ता दीवान सिंह, लेखक पत्रकार योगेश कुमार गोयल, समाज सेवी अशोक जैन ,शिक्षिका विजयलक्ष्मी आदि ने संबोधित किया। इसके अलावा गणमान्य लोगों में साहित्यकार डॉ हरिसिंह पाल आर एस सुंदरम्, चिकित्सक और गायिका डा.हरजीत कौर व डॉ सुनील , एन वाई के के अजीम अंसारी आदि शामिल रहे।बैठक में मंच संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक अशोक शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस आॅब्जर्वर और दिल्ली सरकार में ओएसडी दीप माथुर ने किया।
इस अवसर पर आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के जयप्रकाश श्रीवास्तव ,राजेंद्र सिंह यादव ,अफजल खान, अशोक धवन ,आर पी दुबे आर पी चौहान ,सविता शर्मा ,नीतू  सिंह,प्रदीप शर्मा और सद्दाम हुसैन आदि ने आकर डायमंड जुबली बैठक का जोरदार समर्थन किया ।


उदय मन्ना


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...