सोमवार, 15 जुलाई 2019

इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण

इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ने किया वृक्षारोपण


गाजियाबाद ! इनरव्हील क्लब गाजियाबाद के द्वारा श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में नीम ,गुलमोहर ,पलाश, कनेर और कपड़िया आदि वृक्षों का रोपण किया गया! श्रीनाथजी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आरडी गुप्ता ने वृक्षों की संपूर्ण देखभाल का आश्वासन दिया और सभी क्लब की सदस्यों के साथ मिलकर वृक्ष रोपित किए!


इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा तरुणा शर्मा ,सचिव गीतिका बंसल ,आईएसओ शिखा गर्ग ,दीपा गोयल, नीना गोयल, रचना गोयल, अनीता करने वालों तथा सुमन गुप्ता उपस्थित रहे!


राशन लाभार्थियों ने लगाए डीलर पर आरोप

संवाददाता - विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में उप मुखिया अजीज अंसारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि राजा घटहुआँ गांव के राशन  लाभार्थियों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं!निश्चित रूप से बिल्कुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि मुखिया के चुनाव से पूर्व से ही कुछ विपक्षी लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास जो गरीबों का है,उन लोगों से भी कोई पैसा का मांग नहीं किया गया है।सरकार के निर्देशानुसार आवास निःशुल्क रुप से गरीबों को मिला है।उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा हूं।मुझे गरीबों के पैसे से कोई लाभ व लालच नहीं है।मुझे बदनाम करने व मेरा छवि ख़राब करने के लिए साजिश रच रहे हैं कुछ लोग ,साथ हीं कहा की वोट किसने दिया या नहीं दिया,मतलब नहीं।मैं इस पंचायत में सबका विकास चाहता हूँ।बदनाम करने व गलत आरोप लगा देने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।


मौके पर-वार्ड सदस्य-विजय राम,नाजिर अंसारी, गया राम,नसरुदीन अंसारी,बिरेन्द्र सिंह,श्यामनारायण साह, मंदीप राम,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नाजिर अंसारी,मुन्ना पासवान,जवार अंसारी,मोहम्मद शमिम,संजय मेहता,सुजायत अंसारी,संतोष गुप्ता सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी उपस्थित लोगों ने भी कहा की उपमुखिया-अजीज अंसारी पर लगाया जा रहा आरोप बिलकुल गलत है।लोगों ने कहा की दिसंबर महीने में फुटबॉल खेलाने के नाम पर जो राशन बेचवाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,वह सत्य है,किन्तु उपमुखिया-अजीज अंसारी ने नहीं बल्कि जनता की के द्वारा ही डीलर से कह कर बेचवाया गया था।साथ ही लोगों ने कहा की काफी संख्या में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,किन्तु किसी से कोई रिश्वत नहीं लिया गया है।यह सब जिता जागता प्रमाण है।


कुआनो नदी में मिली युवक की लाश

20 वर्षीय युवक की कुआनो नदी में मिली लाश
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी अंतर्गत पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा की थी गांव के लोग शाम को नदी के तरफ टहलने गए थे तभी कुआनो नदी के पास लास दिखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज जाकर लाश को बाहर निकलवाए और उसके जेब चेक करने पर उसके पास सिम बरामद हुआ सिम से दो-चार लोगों के पास कांटेक्ट किया गया !


जिसमें पता चला पगार गांव का हुबलाल का लड़का दिलीप बर्मा का था उसके सर पर किसी भारी वजन से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी दिलीप बर्मा के पिता हुबलाल ने बताया मेरी दो शादी हुई है पहले का लड़का दिलीप बर्मा था दिलीप बर्मा पैदा होने के कुछ दिन बाद उसकी मां का देहांत हो गया और मैंने दूसरी शादी कर ली दिलीप बर्मा 4 साल से घर से नाराज होकर गगहा थाना क्षेत्र रावतपार में किसी शादीशुदा महिला के साथ रहता था पुलिस लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई हत्या किसने की किस कारण की है सस्पेंस बना हुआ है-


हिंदी भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम

प्रयागराज ! हिंदी भाषा के विकास  प्रचार प्रसार को हिंदी भाषी समुदाय आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं! उनका यह प्रयास  कहीं ना कहीं सही दिशा में जा रहा है!  जिसका लोगों में प्रभाव देखा जा सकता है! हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए यह मुहिम और तेज कर देना चाहिए, ताकि हिंदी भाषा का मूल्यांकन हो सके और हिंदी भाषा को  राष्ट्रीयकृत कर दिया जाए !


भारतीय भाषा अभियान का दो दिवसीय कार्यक्रम १३-१४ जुलाई क्षेत्रीय(पूर्वी) अभ्यास वर्ग प्रयागराज में संगम के पावनी स्थल में श्री हरित माधव मन्दिर मेंआयोजित कार्यक्रम में सहभागिता एवम नेतृत्व करते हुए श्रीमान राघवेंद्र शुक्ल प्रदेश सयोजक, अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री कृष्णपहल,श्रीमती अर्चना शर्मा उत्तर प्रदेश सहसंयोजक,श्रीमान सत्यप्रकाश राय अधिवक्ता,राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता परिषद व संजय पाठक अधिवक्ता, क्षेत्रीय संयोजक भाषा अभियान व अखिलेश मिश्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवम भारतीय भाषा अभियान इकाई बागपत से गगन गौड मेरठ प्रान्त सहसंयोजक, अनिल कुमार उपाध्याय जिला संयोजक,प्रदर्शन भारद्बाज व श्रीमती सीमा ठाकुर जिला सहसंयोजक भी उपस्थित रहे।


मनोरंजन एवं सांस्कृतिक संस्थान की समीक्षा बैठक

मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा की गई समीक्षा बैठक
 हमीरपुर  कस्बा मुस्करा के तरुण गेस्ट हाउस में आज मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर द्वारा समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
आपको बताते चलें कि आजकल नए दौर में अब पुराने रीति रिवाज और संस्कृति कही गुम होते चले जा रहे हैं, कहींन कहीं बड़ी तेजी से उनका हराष होता जा रहा है।
ग्रामीण स्तर में भी कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जो एक बड़े मंच की मोहराज बनी रहती है और बाद में थक हार कर कही खो जाती हैं।
इन्ही गुम होती प्रतिभाओं को निखारने एवम बढ़ावा देने के लिए जनपद हमीरपुर में एक ऐसा ही संगठन 16 नवंबर सन 2018 को बनकर तैयार हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य दम तोड़तीं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारना
ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना
सभी क्षेत्रीय आयोजक समितियों को समायोजित करना है।
इस संस्थान के द्वारा हर किसी कलाकार चाहे वो बैंड से हो,गायन से हो,नृत्य से हो,नाटक से सभी को प्रात्साहित कर उनको बड़े मंच तक ले जाकर बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
इस बैठक में मनोरंजन एवम सांस्कृतिक संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक ब्रजेश कुमार कुनहेटा, उप प्रबंधक संजय कुमार पहाड़ी, अध्यक्ष विकाश द्विवेदी गहरौली,उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष भानप्रताप द्विवेदी, एवम प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रभारी बुंदेलखंड हरस्वरूप व्यास जी के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
 संवाददाता सैंडी द्विवेदी 


एमके मोदी व अन्य ,भूमि घोटाला मामला

मोदी पोन भूमि घोटाला
एम के मोदी व अन्य के विरुद्ध मुकदमे में गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर ।
गाजियाबाद-मोदीनगर ! अधिग्रहण सरकारी भूमि घोटाले को लेकर बंद पड़ी मैसर्स मोदी पोन कम्पनी लिमिटेड के चेयरमैन एम के मोदी, एम डी मनीष मोदी तथा अन्य प्रबंधक मण्डल के सदस्य व अन्य संबंधित दोषी के विरुद्ध थाना मोदीनगर में तहसीलदार राजबहादुर सिंह ने गत 20 जनवरी को मुकदमा पंजिकृत कराया गया था, पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिफ्तारी पर स्टे आर्डर मिला हुआ है ।इसकी विवेचना निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव द्वारा की जा रही है ।प्रतिवादी के विरुद्ध साक्ष्य जुटाये जा रहें हैं ।
इसका खुलासा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है ।राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने राष्ट्रीय सूचना अधिकार अधिनियम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से थाना मोदीनगर में 20 जनवरी को भूमि घोटाले में एम0के मोदी आदि के दर्ज मुकदमे के संदर्भ में की गई वैधानिक कार्रवाई एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी चाही गयी थी । जिसमें खुलासा हुआ कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है ।



सुरेश शर्मा


ममता बनर्जी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

ममता बनर्जी झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त


इंदौर । हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत संस्था 'मातृभाषा उन्नयन संस्थान' के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' की अनुशंसा पर संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रीति सुराना ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हेतु गिरिडीह निवासी, श्रीमती ममता बनर्जी 'मंजरी' को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।


श्रीमती बनर्जी शिक्षिका होने के साथ-साथ साहित्यकार भी है । वर्तमान में आप बतौर प्रदेश अध्यक्ष- नारायणी साहित्य अकादमी, झारखंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना व जिला संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास में कार्यरत है तथा नूतन साहित्य कुंज का संचालन करती हैं। आपकी 'झारखंड के झरोखे से' एकांकी संग्रह प्रकाशित हुआ है।

भाषा सेतु के अंर्तगत भाषाए आंदोलन में भी श्रीमती ममता बनर्जी की सक्रिय भूमिका है।
वर्तमान में श्रीमती बनर्जी हिन्दी प्रचार हेतु समग्र झारखंड प्रान्त में हिन्दी भाषा का प्रचार करेंगी,साथ ही प्रदेशभर में 'हस्ताक्षर बदलो अभियान' एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान का संचालन करेंगी। संस्थान हिन्दी को रोज़गारमूलक भाषा बनाने के दायित्व के साथ-साथ भारत के समस्त भाषाओं का हिन्दी भाषा के साथ समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करेंगी। श्रीमती बनर्जी की नियुक्ति पर संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नीना जोशी जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समकित सुराना, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शिखा जैन, मृदुल जोशी, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कमल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिंकल शर्मा, कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष नसरीन अली निधि, जम्मू अध्यक्ष यशपाल निर्मल, तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमन्नारायण चारी विराट, मेघालय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार अवध, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मधु खंडेलवाल, आसाम प्रदेश अध्यक्ष वाणी बरठाकुर, मुकेश मोलवा, प्रिंस बैरागी, नितिन बर्फा, आदि हिंदी योद्धाओं ने बधाइयाँ प्रेषित की।


गाजियाबाद :50हजार का इनामी किया गिरफ्तार

गाजियाबाद ! थाना कविनगर पुलिस द्वारा डायमण्ड फ्लाई ओवर से लूट करके भाग रहे 02 शातिर बदमाशो मे से 01 बदमाश 50 हजार के ईनामी नितिन का साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार व एक पुलिसकर्मी घायल, एक तमंचा .315 बोर व 02 जिंदा और 2 खोखे कारतूस तथा 01 मो0सा0 एवं लूट का सामान व 5000/- रुपये बरामद ।


    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल निर्देशन में थाना कविनगर पुलिस द्वारा दिनांक 14/07/2019 को रात्रि समय 22.25 बजे केन्द्रीय स्कूल के कट के पास चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान मय टीम के मौजूद थे तभी प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा एवं कन्ट्रोल रुम द्वारा आर.टी. सैट पर सूचना दी गई कि 02 बदमाश मोटर साईकिल 3494 से डायमण्ड फ्लाई ओवर से नरेश नामक व्यक्ति से तमन्चा दिखाकर लूट करके भागे है इस सूचना पर केन्द्रीय स्कूल कट पर प्रभावी चैकिंग कर रहे उ0नि0 श्री अजय वर्मा व उ0नि0 श्री मनीष चौहान द्वारा उक्त नम्बर की मोटर साईकिल को केन्द्रीय स्कूल के कट की तरफ आता देख दो व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये रहीसपुर पर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल व बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बदमाशों को कुछ दूरी पर HRDC के पीछे रहीसपुर रोड पर भाग रहे बदमाशों को घेर लिया तथा बदमाशो द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा तो उक्त बदमाशों द्वारा फायरिंग किया जाना जारी रखा तभी उ0नि0 अजय वर्मा व मनीष चौहान मय टीम द्वारा पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ भागने में सफल रहा । बदमाशों की फायरिंग से आरक्षी 624 प्रवीण कुमार भी घायल हो गए घायल बदमाश ने अपना नाम सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व मौके से बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोलियों के 02 खोके बरामद हुये तथा बदमाशों से 01 मोटर साईकिल नम्बर UP 16 AP 3494 एवं डायमण्ड फ्लाई ओवर से की गयी लूट का पर्स व 5000/- रुपये बरामद हुये तथा घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू व आरक्षी प्रवीण कुमार को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भिजवाया गया घायल बदमाश सोहनवीर उर्फ सोनू उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसने थाना स्याना / अगौता व औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर थाना क्षेत्र के अऩ्तर्गत अपने साथी 50 हजार के ईनाम रहे नितिन जो सहारनपुर मे पुलिस मुठभेड मे मारा गया था के साथ एवं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर फायरिंग करके पेट्रोल पम्प एव सरिया व्यापारी से कैश लूट व सुनार से लूट को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानो में अभियोग पंजीकृत है । भागे हुये दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी की जा रही है ।


अभियुक्त का नाम पता
सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम पवसरा थाना अगौता जिला बुलन्दशहर ।
भागे हुये बदमाश का नाम यूसुफ नि0- नाहल थाना मसूरी गा0बाद ।
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण
पर्स व 5000/- रुपये सम्बन्धित अ0सं0 1484/19 धारा 392 भादवि थाना कविनगर ।
एक तमंचा 315 बोर  मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस ।
01 मोटर साईकिल न0- UP 16 AP 3494 सम्बन्धित अ0स0- 171/17 धारा 379 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।


आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-97/15 धारा 395/392/412 भादवि थाना स्याना बुलन्दशहर ।
2- मु0अ0स0-171/17 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-2 नोएडा ।
3- मु0अ0स0- 71/19 धारा 392/411 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
4-मु0अ0स0- 75/19  धारा 307 भादवि थाना अगौता बुलन्दशहर ।
5-मु0अ0स0-77/19 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना अगौता बुलन्दशहर ।
6-मु0अ0स0-1484/19 धारा 392/411 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
7-मु0अ0स0-1485/19 धारा 307 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।
8-मु0अ0स0-1486/19 धारा 3/25 ए0एक्ट थाना कविनगर गा0बाद ।
9-मु0अ0स0-1487/19 धारा 411/414 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1-SHO श्री राजकुमार शर्मा प्रभारी थाना कविनगर गा0बाद
2-SI श्री अजय वर्मा थाना कविनगर गा0बाद
3-उ0नि0 श्री मनीष कुमार चौहान थाना कविनगर गा0बाद
4-है0का0 657 अरुण कुमार थाना कविनगर गा0बाद
5-है0का0 1124 चन्द्रशेखर थाना कविनगर गा0बाद ।
6-है0का0 1209 नन्नू सिंह थाना कविनगर गा0बाद ।
7-का0 276 विनित कुमार थाना कविनगर गा0बाद ।
8-का0 624 प्रवीण कुमार थाना कविनगर गा0बाद (घायल)


अपने-अपने एरिया में सक्रिय रहे: डीजीपी

 


गोली चलाने के दोषियों को तत्परता से पकड़ने पर डीजीपी ने दी झज्जर पुलिस को शाबाशी


बहादुरगढ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे समाज में अपराधियों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनाकर गंभीरता से कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के सफलतम परिणाम आम पब्लिक में भी प्रदर्शित होने चाहिए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंचे थे। बहादुरगढ़ पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव का पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक संदीप खिरवार आईपीएस, एसएसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस व जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। 


लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में आयोजित बैठक के दौरान अपराध की स्थिति की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबंधकों वह सीआईए यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि वे अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों पर रोक लगाने, अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने, वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने तथा लंबित मामलों को जल्द से जल्द हल करें। उन्होने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने एरिया में सक्रियता से कार्य करके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश किए।
डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने झज्जर पुलिस द्वारा एसएसपी अशोक कुमार आईपीएस के कुशल नेतृत्व में थाना प्रबंधक आसौदा उपनिरीक्षक बीर सिंह व सीआईए यूनिटो द्वारा कार्रवाई करके गांव आसौदा में हुई वारदात के आरोपियों को तुरंत कार्रवाई करके गिरफ्तार करने पर शाबाशी दी। उन्होंने इस तरह से तुरंत कार्रवाई करने पर अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ दोषियों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि करनाल में भी हत्या के एक मामले में तुरंत कार्रवाई करके पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों में अपराधियों को काबू कर लिया गया । झज्जर पुलिस ने वारदात की सूचना पर तुरंत सजगता में सतर्कता से कार्रवाई करके अपराधियों को भागने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पुलिस पूरी तरह से सक्रियता से कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए तकनीक की मदद भी ली जा रही है। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा संबंधी उत्तराखंड पुलिस के साथ हुई संबंध में बैठक में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से भी व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव आईपीएस की मुख्य मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक संदीप खिरवार आईपीएस, एसएसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस, डीएसपी सिटी झज्जर श्रीमती भारती डबास, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणवीर सिंह, डीएसपी बेरी नरेश कुमार , डीएसपी बादली अशोक कुमार व डीएसपी माछरौली रमेश गुलिया सहित सभी थाना प्रबंधक व सभी सीआईए यूनिट प्रभारी मौजूद रहे।


साक्षी-अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराए :एचसी

बरेली की लव स्टोरी: साक्षी-अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश


बरेली ! साक्षी और उसके पति अजितेश की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई ,जिसमें अदालत ने साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को फटकार लगाई। इस बीच ये भी खबर आई कि अदालत परिसर में साक्षी और अजितेश के साथ मारपीट की गई। लेकिन पुलिस ने मारपीट से इनकार किया है। इस बीच राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया है।


हाईकोर्ट ने साक्षी और अजितेश को बालिग माना और साक्षी के पिता के व्यवहार को गलत माना। बता दें कि साक्षी ने एक वीडियो जारी कर ये बताया था कि उसकी और उसके पति की जान खतरे में है। उसके पिता गुंडों के जरिए उसका पीछा करा रहे हैं। ये बात अलग है कि बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी बालिग है और उसने जो फैसला किया है उससे उन्हें ऐतराज नहीं है।


साक्षी और अजितेश के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किलों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में मारपीट की गई। लेकिन इस विषय पर पुलिस की तरफ से तत्काल प्रतिक्रिया आई। ये बात अलग है कि जब उनके मुवक्किलों को सुरक्षा के निर्देश थे तो इस तरह की घटना कई सवाल खड़े करती है। पुलिस की मौजूदगी में अजिकेश की पिटाई हुई। अभी ये कह पाना मुश्किल है कि आखिर वो कौन लोग थे। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में जो कुछ हुआ उससे साक्षी और अजितेश के डर पर मुहर लगाने के लिए पर्याप्त है।


 


प्रियंका संभालेगी यूपी की कमान,मिलेगा फायदा

 


प्रियंका गांधी वाड्रा संभालेंगी यूपी की कमान, 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा फायदा?


पार्टी के अंदर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रियंका गांधी को 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की मांग कर रहे हैं!



नई दिल्ली ! कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी की बागडोर संभालेंगी!दरअसल राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना पद छोड़ दिया था!इसलिए उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की ज़िम्मेदारी बढ़ा दी गई है! यूपी प्रदेश प्रभारी महासचिव बनाये जाने से प्रदेश कांग्रेस में उत्साह की लहर है! कई पार्टी कार्यकर्ता ट्विटर पर प्रियंका गांधी को बधाई दे रहे हैं!


ज़ाहिर है 6 महीने पहले ही प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था! इसके साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी! जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी!बाद में जब लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया तो उत्तर प्रदेश समेत हर राज्य के बड़े नेताओं के इस्तीफे होने लगे!पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया! बाद में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से राज बब्बर ने भी इस्तीफ़ा दिया!


राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है! ऐसे में प्रियंका गांधी को दी गई नई ज़िम्मेदारी के बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह है! पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक प्रभारी महासचिव होने से फैसले लेने में अनावश्यक देरी नहीं होगी! अब तो यहां संगठन को मजबूती मिलेगी!पार्टी में एक बड़ा तबका ऐसा है, जो मानता है कि प्रियंका गांधी को 2022 की असली ज़िम्मेदारी दी गई थी इसलिए 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रियंका को गुनहगार ठहराना ग़लत होगा! प्रियंका ने भी अपनी बैठकों में कहा था कि हम 2019 मजबूती से लड़ेंगे लेकिन हमारा बड़ा फोकस 2022 का विधानसभा चुनाव है!


राकेश सचान


डीएम बीएन सिंह मे काम करने की क्षमता

प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान में जनपद में किए जा रहे हैं विशेष प्रयास, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम


 गौतमबुद्ध नगर ! जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान सरकार के द्वारा संचालित किया गया है ! ताकि पानी के दुरुपयोग प्रयोग को रोकने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात का पानी जमीन में पहुंच सके। इसके लिए विशेष प्रयास जनपद में किए जा रहे हैं। जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि आम नागरिक सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ सकें और भूजल स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इस कड़ी में जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम दुजाना में एलईडी के माध्यम से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ताकि जनपद में भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके।


 


सीओ की पहल पर, 8 दंपत्ति हुए राजी

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिवार परामर्श केन्द्र में आठ बिछड़े दम्पति एक साथ रहने को हुए राजी,


 


गोण्डा ! पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशन में रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में परामर्शदाताओं ने आठ बिछुड़े जोड़ों को समझा बुझाकर एक साथ सुखी जीवन जीने के लिए राजी किए। मनकापुर सर्किल के सीओ सुरेश कुमार रवि की इसमें विशेष पहल रही। सीओ ने गठित सदस्यों के साथ मिल कर आवेदन पत्रों का अवलोकन किया और परामर्श केंद्र में मौजूद सभी पति पत्नियों के संबंधों में आए दरार को लेकर उनके दिलों को कुरेदा। दम्पतियों ने भी अपनी अपनी बात बताई। सीओ के साथ संगठित सदस्यों नें सात फेरों के सातों वचन के पवित्र अटूट संगम का हवाला दिया। इस पर आठ बिछड़े जोड़े एक साथ रहकर दंपती जीवन बीताने की हांमी भर ली।


कागजी कार्रवाई पूरी होने के साथ सभी पति पत्नी एक दूजे को मिठाईयां भी खिलाई। इसके पूर्व थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष से लिखित अपील किया है कि पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में चल रहे मामलों में नोटिस सम्मन तामीला कराने में कोई कोताही न बरतें। उसका तुरंत पालन कराएं।


 रविवार को आठ जोड़ों में श्रीमती बानो पत्नी असलम, नजीबुलनिशा पत्नी इमरान, रूबी पत्नी कृष्ण कुमार, विमला पत्नी बब्लू, रूकईया पत्नी इसराइल, हदीबुनिशा पत्नी ऐशमोहम्मद, लवली सिंह पत्नी ललित सिंह व हिना फातिमा पत्नी मोहम्मद नसीम दंपती सुखी जीवन एक साथ बिताने को हसी खुशी से राजी हो गये। परामर्श केन्द्र में उपनिरीक्षक सुषमा वर्मा, कांस्टेबल राजभान यादव, कांस्टेबल अंगद गौड़, महिला कांस्टेबल संध्या सिंह, पूजा यादव, संजू यादव व परामर्श केन्द्र के सदस्यगण गंगाधर शुक्ला, सफदर हुसैन, संतोष ओझा, कासिम हुसैन, राजमंगल मौर्या, विनय कुमार मिश्र, राजू मुखिया, अनीता श्रीवास्तव, राधारानी मिश्रा, डॉo उमा सिंह व महेश गुप्ता उपस्थित रहे।


रितेश गुप्ता // विशाल गुप्ता


सूतक ने तोड़ी, गंगा आरती की परंपरा

सूतक काल ने तोड़ी दशाश्वमेध घाट होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की परम्परा शाम की जगह दिन में होगी माँगंगा की आरती


वाराणसी ! दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधी द्वारा आयोजित होने वाली सायंकालीन दैनिक माँगंगा आरती सूतक काल के कारण हुई प्रभावित ! 16जुलाई को दोपहर 3:00 बजे प्रारम्भ होगी व 4:00 बजे तक सम्पन करा दी जाएगी! पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण से पूर्व देवालयों के कपाट बंद होने की परंपरा है। जिसे देखते हुए  दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक माँगंगा आरती का भी समय आयोजको द्वारा परिवर्तित करते हुए दोपहर में सम्पन कराया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र द्वारा दी गई!


रेप के बाद मासूम का सिर कुचलकर हत्या

 


 रायबरेली ! थाना क्षेत्र लालगंज स्थित उत्तरा मे 12 वर्षीय मासूम गुड़िया निदा के साथ बलात्कार किया गया और हैवानियत की हद पार करते हुए सर को पत्थरों से कूचल दिया गया!
उस मासूम बच्ची की लाश के आसपास उसके परिवार के लोग और आसपास के लोग जमा हैं !
वो लाश को तब तक दफ़न नहीं करना चाहते जब तक राज्य सरकार का कोई मंत्री नहीं पहुँचता एसपीडीएम नहीं पहुँचते !
क़ातिलों की गिरफ़्तारी नहीं होती !
परिवार की सुरक्षा का भरोसा नहीं दिलाते
मगर योगी की पुलिस क़ातिलों को पकड़ने के बजाय मौक़े पर मौजूद लोगों से मारपीट कर रही है ! दबाव बना रही है की “निदा” की लाश को किसी तरह दफ़न कर दिया जाए !
लाश को ज़बरदस्ती छीन कर दफ़न करवाने की कोशिश कर रही !
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस का कोई आधीकार नहीं होता है की डेड बॉडी को वो हाथ लगाए लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जिस तरहा से बाड़ी के साथ छिना झपटी कर रही है ये तो कानुन के खिलाफ काम कर रही है ऐसी अवस्था मे प्रशाशन का इस तरहा का काम गैर कानुनी है।


चैनल और एंकर के खिलाफ सड़क पर उतरे

लखीमपुर ! परशुराम सेना ब्राह्मण सभा मंच के तत्वाधान में  गोला (गोकर्ण नाथ) नगर में आज तक चैनल के विरुद्ध एक पिता की अस्मिता को तार-तार करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया !गोला नगर के युवा ब्राह्मण समाज के नवयुवक ने घरों से निकलकर आज तक चैनल के खिलाफ प्रदर्शन किया!  यह निर्णय लिया गोला नगर में एक अलख जगाकर, सभी ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता जिला तहसील व अन्य जिलों में भी इसी तरीके से प्रदर्शन होंगे !सभी कार्यकर्ता ब्राह्मण समाज के लोग आज तक चैनल का पूर्ण बहिष्कार करेंगे! आज तक चैनल की एंकर ने एक भटकी हुई लड़की को हीरो की तरह से प्रोजेक्ट किया! गंभीर विषयों की डिबेट को ना करके 2 दिन तक एक पिता की अस्मिता से खिलवाड़ किया जो कि ब्राह्मण समाज का अपमान है! ब्राह्मण समाज भविष्य में इस प्रकार के कथित करने वाले किसी भी मीडिया ग्रुप को क्या बताना चाहता है कि अगर यही करते आपकी बेटी करे! आप इसी तरीके से आप का प्रसारण किया जाए तो आपको कैसा लगेगा प्यार करना कोई गुनाह नहीं है !लेकिन उसको इस तरीके से डिबेट बनाकर और एक जाति वर्ग के विशेष को आपने 2 दिन तक टीवी चैनल पर अपमानित करने का जो कृत्य किया है! उसके खिलाफ हम हैं! यह गलत है और किसी की छवि को किसी समाज की छवि को खराब किया है!


इसका परशुराम सेना के कार्यकर्ता विरोध करते हैं! अगर किसी पिता की लड़की कुछ गलत करती है और उसके पिता से पूछा जाए आपको कैसा महसूस हो रहा है ,तो उस पिता का क्या जवाब होगा! इस चैनल का ब्राह्मण समाज विरोध करता रहेगा !जब तक यह चैनल सर्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगताा है!


अॉटो चालको ने डीएसपी को बेरहमी से पीटा

ऑटो चालकों ने मिलकर उरगा में पदस्थ डीएसपी को बेरहमी से पीटा,हालत नाजुक,सिम्स में भर्ती


कोरबा ! बिलासपुर स्थित रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे कोरबा में पदस्थ डीएसपी को ऑटो चालकों ने मिलकर बेरहमी से पीटा है।उन्हें इतना पीटा की वे बेहोश हो गए।और उन्हें मरा हुआ समझकर आटो चालक मौके से भाग निकले।डीएसपी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद निवासी भूपत सिंह धनेश्वरी कोरबा में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।तथा वे अभी वर्तमान में उरगा थाना में अपनी सेवा दे रहे हैं।बताया जाता है कि भूपत सिंह अपनी बहन को दुर्ग से लेकर अमरकंटक एक्सप्रेस में बिलासपुर पहुंचे हुए थे।जहां रात को अपनी बहन को लेकर रेलवे स्टेशन से गांधी चौक जा रहे थे।इस दौरान ऑटो वाले ने अपनी ऑटो में अधिक सवारी बैठाई और डीएसपी को ऑटो के आगे बैठने के लिए कहा तो उन्होंने सामने बैठने से इंकार कर दिया और जिसे लेकर ऑटोवाला गुस्से से आगबबूला हो गया और डीएसपी भूपत धनेश्वरी से वाद-विवाद करने लगा।जिसके बाद डीएसपी भूपत धनेश्वरी ने ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठ कर आ रहे थे।इस दौरान पहले ऑटोवाला अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और डीएसपी भूपत सिंह की जमकर हाथ मुक्का लाठी से पिटाई कर दी।जहां डीएसपी गश खाकर गिर पड़े और डीएसपी को मरा हुआ समझकर ऑटो चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।वही मौके पर मौजूद डीएसपी की बहन तथा उसके दोस्त को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा था।


जिसके बाद डीएसपी की बहन व दोस्त ने किसी तरह उसे उपचार के लिए सिम्स लेकर पहुंचे जहां मामले की शिकायत की गई।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया।और हमलावर ऑटो चालकों की खोजबीन शुरू कर दी है।जिस तरह से ऑटो चालकों ने डीएसपी पर हमला किया है इससे साफ है कि उनके हौसले कितने बुलंद हैं।और वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।


मासूम बच्चों के सिर पर शराब की पेटी

कुशीनगर ! जनपद के चर्चित थाना फिर से अपने कार्य गुजारी को लेकर चर्चित है! तरयासुजान थाना शराब को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है! इस बार भी कुछ यूं ही हुआ है! तरयासुजान थाना में बाल श्रम शोषण,अधिकार-अधिनियम  के परखच्चे उड़ते हुए,आप स्वयं अपनी आंखों से देख सकते हैं ! कानून आखिर किस को इजाजत देता है  कि छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जाए! नैतिकता की सारी हदें पार कर दी गई है ! जिन बच्चों को विद्यालय जाना चाहिए,उन बच्चों के सर पर शराब की पेटियां रखी है ! आखिरकार शालीनता पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं!संबंधित अधिकारियों को विषय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने की  सख्त जरूरत है! जो भी इस कृत्य का जिम्मेदार है,उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी ही चाहिए! बच्चो के सर पर शराब की पेटियां ढुलवाई जा रही है,बदले में मजदूरी के शराब दी जाती हैं!  इन बच्चो को"आखिर इस तरह पढ़ेगा इंडिया,तो क्या इसी तरह बढ़ेगा इंडिया? खैर, यह पुलिस का एक चेहरा है !वही दूसरा चेहरा है कुशीनगर जनपद के ही विसुनपुरा थाना पर तैनात दारोग़ा अर्जुन कुमार! जो इस वक्त अपने सरल भाव को लेकर चर्चित है!हाथों में कुदाल, सर पर मिट्टी की टोकरी ! इस सामाजिक कार्य के लिए अर्जुन कुमार बधाई के पात्र हैं।


एलएनजेपी ने बनाया स्वच्छ मिशन का मजाक

नई दिल्ली ! दिल्ली के एल एन जे पी जय प्रकाश लोकनायक अस्पताल (अरविंद हास्पिटल) मे प्रधानमंत्री मंत्री के स्वच्छता मिशन की यहां का प्रशासन और कर्मचारी और सफाई ठेकेदार मजाक उठाये हुए करोड़ो रूपया सफाई पर खर्च फिर भी हास्पिटल के इमरजेंसी वार्डो की इतनी बुरी हालात और यही हालात अन्य वार्डो की भी और जनता के लिए बनाए गये वेंटिग रूम के शोचालयो की तो बहुत बुरी हालात है ?और अन्दर बाहर स्वच्छता के बोर्ड लगाकर क्या दिखाना चाहते हो दिल्ली के सरकारी अस्पताल जबकि सिक्योरिटी और सफाई कर्मचारी तो प्राइवेट हॉस्पिटल में और सरकारी हॉस्पिटल में आजकल ठेकेदारी पर रख रहे हैं!


फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटलों की साफ-सफाई बहुत अच्छी है और सरकारी की क्यों नहीं इसका कारण क्या है कौन जिम्मेदार है? सभी मीडिया बंधुओं से प्रार्थना है कि देश की जनता को सरकारी अस्पताल की स्वच्छता की हालत दिखाएं क्योंकि सरकारी अस्पताल अपने बाहर बोर्ड लगा कर यह जरूर लिखते हैं !अंदर की कोई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी ना करें आखिर क्यों क्या अपने स्टाफ की कामचोरी बचाना चाहते हैं आखिर सरकार इतना रुपया खर्च कर रही है !इसलिए की स्वच्छता की ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है !और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे प्रिय योजना का इस प्रकार दिल्ली के सरकारी अस्पताल मजाक उड़ा रहे हैं और दिल्ली सरकार को भी शर्म आनी चाहिए और साथ में वर्तमान सत्ता में बैठे केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके होते हैं? यह हालत अस्पतालों के बने हुए हैं मुझे तो बहुत ही दुख है कि किस प्रकार स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है!


संदीप गुप्ता


झूला टूटने से गई 3 लोगों की जान 31 घायल

अहमदाबाद: एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 लोगो की मौत, कई घायल होने के समाचार


अहमदाबाद ! कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक यह हादसा राइड्स यानी झूला टूटने के कारण हुआ है। झूले में बहुत सारे लोग  झूल रहे थे ! अचानक झूला  टूट गया जिसकी गति  काफी तेज थी ! जिसकी वजह से  झूला काफी दूर जाकर गिरा,  जिसमें  तत्काल 3 लोगों की जान चली गई और 31 लोग घायल हो गए हैं ! घायलों को उपचार के लिए नजदीकी  अस्पतालों में  चिकित्सा मुहैया कराई जा रही हैं!


अहमदाबाद प्रशासन एव फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।


सिद्धू ने भी दिया कांग्रेस पद से इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी

चंडीगढ़ ! पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है! नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेज दिया है! उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी! नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि वह अपना इस्तीफा 10 जून को दे दिया था लेकिन खुलासा आज किया।
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच अर्से से खटपट की खबरें थीं! लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी! इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे!
सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. सिद्धू ने रविवार को इसी मंत्रालय से इस्तीफा दिया है! पिछली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया था।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...