सोमवार, 15 जुलाई 2019

सीओ की पहल पर, 8 दंपत्ति हुए राजी

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिवार परामर्श केन्द्र में आठ बिछड़े दम्पति एक साथ रहने को हुए राजी,


 


गोण्डा ! पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देशन में रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में परामर्शदाताओं ने आठ बिछुड़े जोड़ों को समझा बुझाकर एक साथ सुखी जीवन जीने के लिए राजी किए। मनकापुर सर्किल के सीओ सुरेश कुमार रवि की इसमें विशेष पहल रही। सीओ ने गठित सदस्यों के साथ मिल कर आवेदन पत्रों का अवलोकन किया और परामर्श केंद्र में मौजूद सभी पति पत्नियों के संबंधों में आए दरार को लेकर उनके दिलों को कुरेदा। दम्पतियों ने भी अपनी अपनी बात बताई। सीओ के साथ संगठित सदस्यों नें सात फेरों के सातों वचन के पवित्र अटूट संगम का हवाला दिया। इस पर आठ बिछड़े जोड़े एक साथ रहकर दंपती जीवन बीताने की हांमी भर ली।


कागजी कार्रवाई पूरी होने के साथ सभी पति पत्नी एक दूजे को मिठाईयां भी खिलाई। इसके पूर्व थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष से लिखित अपील किया है कि पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में चल रहे मामलों में नोटिस सम्मन तामीला कराने में कोई कोताही न बरतें। उसका तुरंत पालन कराएं।


 रविवार को आठ जोड़ों में श्रीमती बानो पत्नी असलम, नजीबुलनिशा पत्नी इमरान, रूबी पत्नी कृष्ण कुमार, विमला पत्नी बब्लू, रूकईया पत्नी इसराइल, हदीबुनिशा पत्नी ऐशमोहम्मद, लवली सिंह पत्नी ललित सिंह व हिना फातिमा पत्नी मोहम्मद नसीम दंपती सुखी जीवन एक साथ बिताने को हसी खुशी से राजी हो गये। परामर्श केन्द्र में उपनिरीक्षक सुषमा वर्मा, कांस्टेबल राजभान यादव, कांस्टेबल अंगद गौड़, महिला कांस्टेबल संध्या सिंह, पूजा यादव, संजू यादव व परामर्श केन्द्र के सदस्यगण गंगाधर शुक्ला, सफदर हुसैन, संतोष ओझा, कासिम हुसैन, राजमंगल मौर्या, विनय कुमार मिश्र, राजू मुखिया, अनीता श्रीवास्तव, राधारानी मिश्रा, डॉo उमा सिंह व महेश गुप्ता उपस्थित रहे।


रितेश गुप्ता // विशाल गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...