शनिवार, 13 जुलाई 2019

चुनाव में रखी पगड़ी,अब मिलने में गुरेज


चुनाव में तो पगड़ी तक रख दी थी, लेकिन मंत्री बनने के बाद समाज के लोगों से मिलने में भी गुरेज। अजमेर के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि दो दिन तक इंतजार के बाद भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से नहीं मिल सके।

अजमेर ! चुनाव के दौरान और चुनाव जीतने के बाद मंत्री बन जाने पर राजनेताओं का चरित्र कैसा होता है इसका आभास अजमेर के सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों को 11 व 12 जुलाई को जयपुर में हुआ। महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित बलराम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिलने के लिए 11 जुलाई को जयपुर गया। इस प्रतिनिधि मंडल में संजय तिवारी, कपिल व्यास, नरेश मुदगल, पवन आदि पदाधिकारी शामिल थे। चूंकि गत परशुराम जयंती के मौके पर रघु शर्मा ने समाज का कार्य बताने के लिए कहा था इसलिए प्रतिनिधि मंडल जयपुर गया। 11 जुुलाई को दोपहर को जयपुर पहुंचते ही पंडित बलराम शर्मा ने मंत्री के पीए को मोबाइल पर सूचना दे दी। मंत्री के पीएम ने कहा कि फुर्सत मिलते ही आपको बुलवा लिया जाएगा। चूंकि मसूदा के विधायक राकेश पारीक भी समाज के ही हैं इसलिए प्रतिनिधि मंडल जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच गया। परीक ने समाज के लोगों का पूरा मान सम्मान किया और मंत्री के बुलाने तक उनके घर पर ही इंतजार करने के लिए कहा। रात आठ बजे तक समाज के प्रतिनिधि मंत्री को फोन करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 12 जुलाई को सुबह समाज के लोग मंत्री रघु शर्मा के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंच गए। समाज के लोगों को उम्मीद थी कि अब तो मंत्रीजी से मुलाकात हो ही जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंत्री प्रभावशाली लोगों से लगातार मिलते रहे लेकिन समाज के लोगों को मिलने के लिए नहीं बुलाया। जब बेबस समाज के बेबस प्रतिनिधि इंतजार कर रहे थे कि तभी रघु शर्मा सरकारी कार में बैठ कर बंगले से चले गए। मंत्री के इस रवैये पर महासभा के जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा ने अफसोस जताया है। शर्मा ने बताया कि लोकसभा के उपचुनाव में रघु शर्मा को जिताने के लिए ब्राह्मण समुदाय ने पूरी ताकत लगाई थी। तब एक समारोह में शर्मा ने अपनी पगड़ी समाज के सामने रखी और वायदा किया कि जीतने पर समाज का गुलाम बनकर सेवा करूंगा। उपचुनाव में शर्मा की जीत हुई और फिर केकड़ी में भी विधानसभा चुनाव के दौरान जीत हासिल हुई। लेकिन अब जब रघु शर्मा मंत्री बन गए हैं तो समाज के लोगों को ही सम्मान नहीं दे रहे हैं। बलराम शर्मा ने कहा कि रघु शर्मा उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। वे शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। यह बात भी रघु शर्मा को पता है। अपनी पीड़ा को लेकर बलराम शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है। अब इस पोस्ट पर ब्राह्मण समुदाय के लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का गुस्सा मंत्री के व्यवहार को लेकर है। जानकारों की माने तो रघु शर्मा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार कर रहे हैं। बलराम शर्मा का कहना है कि जब रघु शर्म को समाज और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मलने की फुर्सत नहीं है तो फिर उनके मंत्री होने का क्या फायदा है।



एस.पी.मित्तल


शासन की मंशा अनुरूप हो कानून व्यवस्था: डीएम

 


माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक करते हुए अधिकारियों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

गौतमबुद्धनगर ! जनपद में उत्तर प्रदेश शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज कलैक्ट्रेट सभागार में माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहे और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


माननीय मंत्री जी के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराधों के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के विरूद्ध निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिला अपराध पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान देकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनपद के यातायात को सुगम बनाने के संबंध में भी विस्तार परक रूप से चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के संबंध में लंबित विवेचनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी जेवर, एस0पी0 ट्रेफिक ए0के0 झाॅ तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


स्वास्थ्य-शिक्षा शिविर में 470 मरीजों की जांच,दवा वितरित

अमरोहा-गजरौला ! वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल  प्रबंधन के द्वारा गजरौला ब्लॉक के तिगड़ी गांव में निशुल्क बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया !


प्रबंधक डॉ राजीव त्यागी के द्वारा बताया गया, प्रबंधन का मूल उद्देश्य जनता को महत्‌वाक्षीं और स्वस्थ बनाना है! जिस में लंबे समय से प्रबंधन कार्य कर रहा है! समय-समय पर शिविर और कैंपों का आयोजन कर जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं! ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविरों में आ सके और इस प्रयास का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें ! आयोजित शिविर कैंप में 470 मरीजों की जांच करने के बाद निशुल्क दवाइयां वितरण की गई ! इस बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिक्षा शिविर में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, लोग लाभ भिंत हो रहे हैं ! जिसे हम सुचारू और संचालित करने का प्रयास करेंगे! स्वास्थ्य एवं शिक्षा शिविर में चिकित्सकों एवं मार्गदर्शक का धन्यवाद है !इसी तरह जनता के मार्गदर्शन का कार्य करते रहें


राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज ने किया उद्घाटन


 



गोरखपुर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय गोरखपुर में जनपद न्यायाधीश- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर गोविंद बल्लभ शर्मा के अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर सचिव तारकेश्वरी सिंह की देखरेख में विधवत जिला जज ने उद्घाटन किया! इस मौके पर दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश गण व अधिवक्ता संघ के मंत्री अजय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता व वादकारियों के बिना हम न्यायाधीश बेकार है हमारे दो बच्चे अधिवक्ता व वादकारी है! आज दोनों की संख्या नहीं के बराबर राष्ट्रीय लोक अदालत में है राष्ट्र के हित के कार्यों के-लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है !ताकि ज्यादा से ज्यादा वादकारियों का हित हो सके इस लिये सभी को आपसी विवादों को भूलकर एकजुट होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा वाद कार्यों का निस्तारण हो सके।


विधायक - सांसद ने सुनी जन समस्याएं

 गाजियाबाद- मोदीनगर! बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ श्री सत्यपाल सिंह एवं स्थानीय विधायक डॉ मंजू शिवाच  के द्वारा क्षेत्र का दौरा किया ! नगर पालिका स्थित सभागार में माननीय सांसद जी ने जनता दरबार लगाया ! जिसमें लगभग 150 शिकायत कर्ता सभागार में मौजूद रहे! माननीय सांसद से अपनी-अपनी शिकायत लेकर शिकायतकर्ता मिले !


जनता दरबार में विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे!  मौके पर सांसद के द्वारा लगभग 50 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करवा  दिया गया ! और जो अन्य शिकायत रह गई थी भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारियों जैसे कि मोदीनगर के उप जिला अधिकारी तहसीलदार बिजली विभाग के एक्शन एसडीओ मोदीनगर थाना प्रभारी, निवाड़ी, भोजपुर एवं नगर पालिका के ईओ अनुज कौशिक को निस्तारण करने के लिए दे दिया और उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए! इस पर अधिकारियों ने समय रहते सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया !


अंतरिक्ष उड़ान मिशन 'गगनयान' लक्ष्य की ओर

नई दिल्ली ! भारत और रूस ने भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान मिशन 'गगनयान' में सहायता देने सहित अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को अगले स्तर तक बढ़ाने के लिए यहां उच्च-स्तरीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉस्मोस के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन ने गुरुवार को हुई बैठक में दोनों पक्षों का नेतृत्व किया!


विदेश मंत्रालय के एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य रखने वाले गगनयान मिशन के ब्यौरों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। बयान में कहा गया है कि रूस ने भारत के मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का वादा किया है ! गगनयान मिशन के लिए सहयोग से संबंधित जानकारियों पर चर्चा की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भाग लेने को लेकर भारत को समर्थन देने की पेशकश भी की गई है।


उत्तर भारत में जमकर बरसात होगी

अब जमकर बरसेंगे मानसूनी बादल


नई दिल्ली ! इस महीने मानसून के पहले से बेहतर रहने की संभावना है। इसकी वजह है अल-नीनो का पिछले महीने से कमजोर होना। अमेरिकी मौसम एजेंसी के अनुसार यह अगले एक या दो महीने में गायब हो जाएगा। दरअसल, प्रशांत महासागर के भूमध्यीय क्षेत्र के समुद्र के तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आए बदलाव के लिए उत्तरदायी समुद्री घटना को अल-नीनो कहा जाता है।


इसके परिणाम स्वरूप समुद्र के सतह के जल का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। इसका विस्तार 3 डिग्री दक्षिण से 18 डिग्री दक्षिण अक्षांश तक रहता है। इससे अमूमन भारतीय मानसून कमजोर हो जाता है। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अल-नीनो की मौजूदगी से जून में मानसून पर प्रभाव पड़ा जिसमें 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।


पिछले महीने कमजोर अल-नीनो का मानसून के मौसम (सितंबर-अंत) और उसके बाद भी जारी रहने का अनुमान था। हालांकि क्लाइमेट प्रीडिक्शन सेंटर और अमेरीका की राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा बीते गुरुवार को जारी बयान के अनुसार पिछले महीने अल-नीनो काफी कमजोर हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून पर छाई अल-नीनो की छाया अब घट रही है जो मानसून के लिए अच्छी खबर है।


(यूए)


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...