बुधवार, 26 जून 2019

घायल कि नहीं हो पा रही है शिनाख्त

 


युवक को मारे चाकू गम्भीर हालत के चलते किया रोहतक रैफर।
रेवाडी ! एक युवक को एक कार में सवार कुछ युवकों ने गम्भीर हालत में भर्ती करवाया। युवक के पेट पर चाकुओं से वार किए हुए थे। घायल युवक के बाएं पेट व पसलियों की तरफ चार-पांच वार चाकू से किए हुए थे। वही घायल के दाएं हाथ की बाजू पर भी चाकू से वार किया गया था। घायल युवक की पहचान रेवाडी के अर्जुन नगर के रहने वाले कृष्ण 28-30 साल के रूप में हुई है। घायल युवक को गम्भीर हालत के चलते रोहतक रेफर कर दिया गया था। अभी यह नही पता चल पाया है कि घायल युवक को जो कार (सेंट्रो) में सवार युवक कहा से लेकर आए थे और यह चाकू मारने की घटना कहा घटित हुई है। यह अभी संशय बना हुआ है। इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नही कहा जा सकता है।


जेपी पंडित स्वास्थ्य विभाग रेवाडी।


इन पन्नों की क्या भाषा है

क्या भाषा है, इन पन्नों की
अब तक समझ ना पाया,
हर पल इक पन्ना पलट रहा हूं


फिर भी ना कुछ पढ़ पाया...                                            इन पन्नों की क्या भाषा है... 


खुशियों के कहीं दिया जले हैं,


कहीं गम के लिखे फसाने
कहीं भीड़ में भी है कुछ लोग अपने
कहीं घर में भी अनजाने
कहीं चैन सुकून से बीता जीवन.                                    कहीं एक पल आराम ना आता है....


इन पन्नों की क्या भाषा है....
कहीं बर्बादयो के हैं रास्ते
कहीं बरकते बेहिसाब है
चेहरा किसी का दिखता नहीं
हर चेहरे पर नकाब है
कहीं मांझी से डूबी कश्ती
कहीं नजदीक बहुत किनारा है....                                     इन पन्नों की क्या भाषा है


    डॉ. बृजेश झा


भ्रष्टाचार में संलिप्त बीएसए किया निलंबित

सुल्तानपुर,जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सांसद मेनका गांधी की ओर से सख्त रुख अपनाये जाते ही प्रशासन हरकत में आया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दफ्तर में छापा मारा गया। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ मधूसूदन हुल्गी के नेतृत्व में दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कई गोपनीय दस्तावेजों को जब्त किया गया। वहीं मौके से बीएसए कौस्तुभ सिंह फरार हो गए।


बता दें कि बीएसए कौस्तुभ कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया था। इस मामले को लेकर वे हाईकोर्ट चले गए थे। एक माह पूर्व 15 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें दोबारा सुलतानपुर बीएसए का चार्ज दे दिया गया। प्रशासन उनकी इस नियुक्ति को नियम विरुद्ध मानता है। वहीं सांसद मेनका गांधी के पास भी कौस्तुभ कुमार से जुड़ी भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार पहुंच रही थीं। जिस पर उन्होंने कौस्तुभ को अल्टीमेटम व सख्त चेतावनी भी दिया था। जिसे लेकर मंगलवार को बीएसए दफ्तर में छापा मारा गया।


इंद्रपाल सिंह


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ:न्याय दिलवाओ

जहां माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही एक बेटी सवाई न्याय पाने वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है


सहारनपुर थाना क्षेत्र कुतुब शेर के अंतर्गत बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पर दबंगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बार-बार बनाया जा रहा है दबंगों द्वारा पीड़िता की 4 साल की बच्ची को दिया गया था जानलेवा प्रदाता कुतुबशेर पुलिस बनी है मौन पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए
 


सहारनपुर ! थाना क्षेत्र कुतुबशेर हबीब कॉलोनी निवासी शबनम पत्नी सलीम अहमद के साथ बीते दिनों पहले उसके जेठ आबिद द्वारा पीड़िता अनुसार बलात्कार किया गया था ! जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर 376 आईपीसी का मुकदमा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर में पंजीकृत हुआ ! जिसके फैसले हेतु पीड़िता शबनम पर लगातार दबाव बनाया जा है! दबंग जेठ आबिद व आबिद की पत्नी नूरजहां निवासी दतौली सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली व आबिद का साला अकलदिन निवासी गांव मंडोली जिला यमुनानगर हरियाणा व आबिद का साडू मोहम्मद अली निवासी पटहेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर पीडि़ता के घर आधमके पीड़िता शबनम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे!  पीड़िता शबनम ने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया! पीड़िता की जेठानी नूरजहां आग बबूला होकर गली की तरफ निकल गई!
पीड़िता द्वारा थाना कुतुबशेर में दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार पीड़िता की जेठानी नूरजहां पीड़िता की बच्ची को एक घर में बुलाकर ले गई! जहां पर उसके मुंह में कुछ डालने लगी !बच्ची ने शोर मचाया तो पीड़िता शबनम मौके पर पहुंच गई! पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाया तो पीड़िता के साथ पीड़िता की जेठानी नूरजहां वह पीड़िता का जेड आबिद वह आबिद का साला अकल दिन वह आबिद का साडू मोहम्मद अली दो और व्यक्ति पीड़िता को बड़ी ही बहरे में से पीटने लगे! पीड़िता बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाना कुतुब शेर पहुंची देखते ही देखते पीडि़ता की 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई ! जो कि 72 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच झूलती रही!
अब पीडि़ता शबनम न्याय पाने के लिए थाना कुतुब शेर के लगातार चक्कर लगा रही है!


बोना प्रशासन नहीं रोक पा रहा अवैध खनन

सहाब ! हमें नहीं किसी का खौफ, करेंगे चोरी से बालू का अवेध खनन, सब हमारी मुट्ठी में हैं



 गाजियाबाद,लोनी !थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की पचायरा चौकी के समीप हो रहा है चोरी से रात में अवैध बालू खनन, शासन प्रशासन की मिली भगत से, प्रवीण व अनिल नाम के व्यक्ति उड़ा रहे हैं एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां, उत्तर प्रदेश सरकार को भी लगाया जा रहा है चुना, समय-समय पर खनन माफियाओं के ऊपर होती रही है कार्रवाई, पूर्व में मान्य विधायक जी ने भी मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन से कराई थी कार्रवाई, हमारी समझ से परे है इन लोगों का मनोबल व इतनी शक्ति कहां से मिलती है बिना पट्टे के खनन चलाने की जो शासन प्रशासन से भी नहीं डरते, सूत्रों की माने तो खान्न अधिकारी व पुलिस की देखरेख में हो रहा है चोरी से अवेध खनन, कृपया संबंधित अधिकारी संज्ञान में लेने की कृपा करें।
सरताज खान 


मीट-कारोबार:सरकार लाई भुखमरी के कगार पर

मीट कारोबारियों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा



मुरादाबाद ! ऑल इंडिया कुरैशी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर कुरैशी समुदाय के समक्ष उत्पन्न रोजगारी एवं भुखमरी की समस्या के समाधान के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा! जनपद मुरादाबाद की लगभग 20 लाख की आबादी है ! जिसमें लगभग 55 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है ! जो कि खानपान में मुख्यता कटरे का मीट इस्तेमाल करते हैं। 55 प्रतिशत मुस्लिम आबादी में लगभग 1 लाख 50 हज़ार की तादाद कुरैशी समुदाय की है ! जिनका मुख्य पेशा कटरे का मीट खरीीद-फरोख्त का है !ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मीट व्यापारियों के रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए! राज्य सरकारों को समय-समय पर मार्डन स्लॉटर हाउस बना कर दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ! परंतु राज्य सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है! इसके विपरीत उत्तर प्रदेश की निवर्तमान सरकार ने वर्ष 2013-14 में जनपद मुरादाबाद में लगभग 100 वर्ष से संचालित असलतपुरा थाना गलशहीद क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्लाटर हाउस को मार्डन स्लाटर हाउस में तब्दील करने के आश्वासन पर बंद कर दिया था। स्लाटर हाउस बंद होने के बाद कुरैशी समुदाय के मीट व्यापारियों के सामने बेरोजगारी के हालात पैदा हो गए थे ! जिस पर तत्कालीन राज्य सरकार ने व्यापारिक वर्ग को बेरोजगारी से बचाने हेतु वैकल्पिक तौर पर स्वयं निर्मित स्लाटर हाउस से मीट व्यापार को संचालित रखने की बात कही थी! तब से लेकर आज तक कुरैशी समुदाय के मीट व्यापारी उसी प्रकार से अपने अपने व्यापार को करते आ रहे थे! इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी कुरैशी समुदाय की ओर से रिट याचिका दायर की गई ! जिसमें एक रिट याचिका गुफरान कुरैशी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य जिसका नंबर 44064 / वर्ष 2014 में दायर की गई ! एक रिट याचिका मोहम्मद अज़ीम कुरैशी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य जिसका नंबर 29313 / वर्ष 2018 में दायर की गई ! जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राज्य सरकार को शीर्घ मार्डन स्लाटर हाउस बना कर देने तथा रोजगार प्रभावित ना हो, आदेश दिया! तब तक वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर रोजगार को संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया ! परंतु ना तो निवर्तमान राज्य सरकार और ना ही वर्तमान सरकार द्वारा मॉडर्न स्लाटर हाउस बना कर दिया गया है,और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था अब तक की गई है! इसके विपरीत स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मीट में व्यापार से जुड़े कुरैशी समुदाय के लोगों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कुरैशी समुदाय के लोगों से स्थानीय पुलिस प्रशासन मीट कारोबार संचालित करने के नाम पर अवैध धन की वसूली कर रहा है ! मांग पूरी ना करने पर फर्जी मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है ! उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है ! ना कि रोजगार से वंचित करने की,यह भी  विचारणीय है कि देश के राजा का दायित्व होता है कि वह अपनी प्रजा को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए ! न कि रोजगार से वंचित किया जाए ! ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी गण आपसे करबद्ध अनुरोध करते हैं कि कुरैशी समुदाय के समक्ष उत्पन्न बेरोजगारी एवं भुखमरी की समस्या का समाधान शीर्घ-अतिशीर्घ किया जाना अति  आवश्यक है। जिससे कि कुरैशी समुदाय के परिवार का पालन पोषण हो सके। इस दौरान शहर इमाम सैय्यद मासूम अली, हाजी शमशाद, हजरत रिज़वान, अजीम, एडवोकेट फईम, हाजी अजीम, इरशाद अली, मौलाना शारिक, नौशाद अली, अनीस, वारिस, मुशीर, बब्लू, वसीम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


बस दुर्घटना में तीन लोग घायल

बस दुर्घटना में कांडी के तीन लोग घायल


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी, गढ़वा ! गढ़वा अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर अनराज घाटी के समीप पोपुलर नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई !जिसमें कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम-जतरो पतहरिया निवासी-लव ठाकुर,कांडी निवासी-आबिद अंसारी व मानमति देवी का नाम शामिल है।बस दुर्घटना में सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है।बता दें की उक्त घटना बीती रात तकरीबन ढाई बजे की है। जानकारी के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के सासाराम जा रही थी।सदर अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए सिविल सर्जन-डॉ एनके रजक के नेतृत्व में मेडिकल टीम लगी हुई है।


बरसात ने खोली नगर-निगम की पोल

गोरखपुर। तेज़ हवाओ के साथ झम झमाझम बारिश ने बेलगाम गर्मी को तो काबू कर लिया है ! लेकिन बरसात के पानी का जमावड़ा नगर निगम को चिढ़ा रहा है! अपने काम की मुस्तैदी और सभी दावों की हवा निकलते देख रहा है! बारिश के पानी की निकासी का ना होना जनता के सिर का दर्द बन हुआ है ! नगर निगम के किए-धरे पर पानी फेर देगा जमा हुआ बरसात का पानी! ठंडी ठंडी फुहार से मौसम हुआ सुहाना। गर्मी से लोगों को निजात। नगर निगम के जल निकसी की पोल खुली।


मां को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार


माँ व फुफेरे भाई को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार ।


 गजियाबाद,मोदी नगर ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहजहाँ पुर गाँव में पारिवारिक विवाद के चलते अपनी माँ नीरज व उसके फूफेरे भतीजे मोनू को गोली मारने के आरोपी निशांत को चौकी प्रभारी जीत सिंह ने मय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर बखरवा मार्ग के निकट से गिरफ्तार कर लिया ।
ज्ञात रहे कि थाना क्षेत्र के शाहजहाँ गाँव में लगभग एक महा पूर्व पारिवारिक झगड़े के दौरान एक युवक ने अपनी माँ व फूफेरे भाई को गोली मार कर घायल कर दिया था ।
तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।
पुलिस ने देर गत रात्रि मुखबिर की सूचना पर बखरवा मार्ग के निकट से निशांत को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी की निशानदेही पर 332 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह उन दिनों डिप्रेशन की बीमारी से पीड़ित था । घटना वाले दिन वह खुद को गोली मारना चाहता था । पर गलती से गोली दोनों को लग गयी ।
सुरेश शर्मा


मंगलवार, 25 जून 2019

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति


गाजियाबाद,लोनी! राजनीति भी बड़ी अजीब चीज है, जो इसकी उचित समझ रखते हैं वह भी और जो समझ नहीं रखते हैं,दोनों ही बेचैन रहते हैं! रणनीतिकार और कूटनीतिज्ञ अपनी नीतियों पर काम करता रहता है! और लंबे समय तक गुमनाम भी बना रहता है !
हाल-फिलहाल स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बीच होने वाली रस्सा-कशी की धमक दूर-दूर तक सुनी जा सकती है ! विधायक राज्य सरकार की नीतियों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं! वही भ्रष्टाचार में लिप्त और बलात्कार के आरोपों से घिरे मनोज धामा अभी भी पलटवार करने की स्थिति में नहीं है ! भ्रष्टाचार की जिला स्तर पर जांच हो चुकी है !लेकिन अभी तक न्यायिक प्रक्रिया का प्रारंभ न होना मनोज धामा के विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा है! जनता भी मामले को समझने का प्रयास कर रही है ! क्योंकि जनता की नजर के सामने ही सबको अपने कर्मों का फल भोगना होगा! जनता यह भी जान चुकी है कि हमाम में सब के सब नंगे हैं!
भाजपा के एकछत्र शासन में यह घिनौना अपराध होने से भाजपा की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह अंकित अवश्य होता है! भाजपा की विचारधारा को विक्षोभित करने का काम किसका है? वह तीसरा शख्स कौन है? जनता के लिए यह उत्सुकता का विषय है! इसलिए जनता को यह जान लेना चाहिए ! यह राजनीतिक प्रपंच अधिशासी-अधिकारी शालिनी गुप्ता के द्वारा ही रचा गया है! विधायक और पूर्व चेयरमैन को 'आंगन टेढ़े वाला नाच' खूब नचाया गया है! हालांकि,अब सभी लोग कुछ-कुछ समझ रहे हैं ! बाकी समझने का प्रयास भी कर रहे हैं ! घर का भेदी लंका ढाए यह कहावतअधिशासी-अधिकारी पर चरितार्थ होती है! मनोज धामा की छवि को खराब करने में अधिशासी-अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ! जिससे मनोज धामा की काली करतूतों का चिट्ठा जनता के सामने दर-परत-पर खुल रहा है !अधिशासी-अधिकारी के राजनीतिक अनुभव से स्थानीय नेताओं को कम से कम कुछ तो सीख लेनी चाहिए!


ट्रंप और पुतिन के बीच होगी अहम् वार्तालाप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इस सप्ताह होने वाली बहुप्रतीक्षित द्बिपक्षीय मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया, हथियार नियंत्रण और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


ट्रम्प और पुतिन जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून के बीच आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प को आशा है कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया और पश्चिम एशिया समेत क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।दोनों के बीच हथियारों पर नियंत्रण के अलावा द्बिपक्षीय संबंधों को सुधारने पर भी बात होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि ओमान की खाड़ी में कुछ दिनों पहले होरमुज जलडमरूमध्य के नजदीक दो तेल टैंकरों अल्टेयर और कोकुका करेजियस में विस्फोट की घटना तथा ईरान द्बारा अमेरिका के खुफिया ड्रोन विमान को मार गिराने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।


विकास कार्यों में गतिशीलता आवश्यक

विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 गौतमबुध नगर ! जिलाधिकारी बी एन सिंह ने विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्यों में सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। व्यक्तिगत परक लाभ की जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं। ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता परक रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण एवं शहरी के लिए अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं और शौचालय तथा ग्रामों में तथा शहरों में सफाई व्यवस्था निरंतर रूप से मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार का यह कार्यक्रम जनपद में पूर्ण रूप से सफलता की ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोवंश संरक्षण के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थाई गोवंश संचालन के संदर्भ में विशेष प्रयास किए जाएं सभी गौशालाओं से जो धनराशि की डिमांड आ रही है तत्काल प्रभाव से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाए और संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत समय पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में चारा, भूसा रखने की व्यवस्था हो वहां पर स्टोर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सस्ती दरों पर भूसे का स्टोर किया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं, और स्पष्ट किया है कि माननीय मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को निरंतर रूप से समीक्षा कर रहे हैं। अतः सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी इसलिए और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी अधिकारी गण पूरे जनपद में निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार उन्होंने सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। अतः आगे भी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना तथा दिव्यांग जनों की पेंशन योजनाओं तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 229 महिला समूहों का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी महिला समूह को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। इस संदर्भ में उन्होंने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने के संदर्भ में महिला समूह के माध्यम से यह कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि सभी महिला समूह के सदस्य स्वावलंबी बन सकें। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कार्यक्रमों के संदर्भ में जिला अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए ताकि सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण ड्रेस उपलब्ध कराना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए और सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में फीस संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जो प्रमाण पत्र स्कूलों से प्राप्त किए जाने हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। जिन विद्यालयों द्वारा अधिक फीस प्राप्त की गई है इस संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना के संदर्भ में जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी संचालित पेयजल योजनाओं निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार स्कूलों के खराब पड़े हुए हैंडपंप के संदर्भ में प्राधिकरणों के माध्यम से ठीक कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्य को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह तथा अन्य जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...