बुधवार, 26 जून 2019

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ:न्याय दिलवाओ

जहां माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वही एक बेटी सवाई न्याय पाने वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है


सहारनपुर थाना क्षेत्र कुतुब शेर के अंतर्गत बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पर दबंगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बार-बार बनाया जा रहा है दबंगों द्वारा पीड़िता की 4 साल की बच्ची को दिया गया था जानलेवा प्रदाता कुतुबशेर पुलिस बनी है मौन पीड़िता भटक रही है न्याय के लिए
 


सहारनपुर ! थाना क्षेत्र कुतुबशेर हबीब कॉलोनी निवासी शबनम पत्नी सलीम अहमद के साथ बीते दिनों पहले उसके जेठ आबिद द्वारा पीड़िता अनुसार बलात्कार किया गया था ! जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर 376 आईपीसी का मुकदमा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर में पंजीकृत हुआ ! जिसके फैसले हेतु पीड़िता शबनम पर लगातार दबाव बनाया जा है! दबंग जेठ आबिद व आबिद की पत्नी नूरजहां निवासी दतौली सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली व आबिद का साला अकलदिन निवासी गांव मंडोली जिला यमुनानगर हरियाणा व आबिद का साडू मोहम्मद अली निवासी पटहेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर पीडि़ता के घर आधमके पीड़िता शबनम पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे!  पीड़िता शबनम ने मुकदमा वापस लेने से इंकार किया! पीड़िता की जेठानी नूरजहां आग बबूला होकर गली की तरफ निकल गई!
पीड़िता द्वारा थाना कुतुबशेर में दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार पीड़िता की जेठानी नूरजहां पीड़िता की बच्ची को एक घर में बुलाकर ले गई! जहां पर उसके मुंह में कुछ डालने लगी !बच्ची ने शोर मचाया तो पीड़िता शबनम मौके पर पहुंच गई! पीड़िता ने अपने बच्चे को बचाया तो पीड़िता के साथ पीड़िता की जेठानी नूरजहां वह पीड़िता का जेड आबिद वह आबिद का साला अकल दिन वह आबिद का साडू मोहम्मद अली दो और व्यक्ति पीड़िता को बड़ी ही बहरे में से पीटने लगे! पीड़िता बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाना कुतुब शेर पहुंची देखते ही देखते पीडि़ता की 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई ! जो कि 72 घंटे तक मौत और जिंदगी के बीच झूलती रही!
अब पीडि़ता शबनम न्याय पाने के लिए थाना कुतुब शेर के लगातार चक्कर लगा रही है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...