मंगलवार, 25 जून 2019

गोरखपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

हीरे व सोने की अंगूठी के साथ चोर व सहायिका गिरफ्तार


गोरखपुर।पिपराइच थाना अंतर्गत अभिषेक शाही के घर से कीमती जेवर और 20 हजार नगद एक हीरा एक सोने की अंगूठी चोरी की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चोरी करने वाले चोर आलोक कुमार कहार पुत्र गोपाल कहार निवासी बडेरा थाना सुहवल जिला नवल परासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया ! हाल मुकाम धर्मशाला चौराहा स्थित थाना गोरखनाथ के द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है! सभी कीमती जेवरातों के साथ घरेलू सहायिका को भी पिपराईच पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उतरी अरविंद कुमार पांडेय के द्वारा प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गई ! सभागार में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे!


सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा

सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलाशा एक अद्द 30 बोर की पिस्टल (आला कत्ल), 02 जिन्दा कारतुस, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
 वाराणसी ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीमों ने रोहनिया के ग्राम जगतपुर में हुये सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलाशा कर, 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से आला कत्ल की बरामदगी में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना रोहनिया के ग्राम जगतपुर के शितला प्रसाद शर्मा द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि मेरा पुत्र हरेन्द्र शर्मा घर के सामने ही रहने वाली रूचि सिंह के घर गया था वापस घर नहीं आया आज पता करने जब घर गया तो रूचि सिंह के घर के आंगन में दोनो का शव पड़ा मिला जिनकी अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव मौके पर ही हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर फील्ड यूनिट व डाँग स्क्वाड को भी लगाया गया। बीच गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा गांव स्तब्ध था व इस घटना को लेकर जनता में काफी रोष भी व्याप्त हो गया था।


वायु-प्रदूषण (संपादकीय)

वायु प्रदूषण
( संपादकीय)
पृथ्वी पर लगातार कल-कारखाने, यातायात के संसाधनों का बहुतायत में उपयोग, वायुमंडल और पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है! वायुमंडल की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन हो रहे हैं! जिनका भविष्य में संपूर्ण मानव जाति को कठोर परिणाम झेलना होगा !
1980 मे यह स्पष्ट हो गया था कि पृथ्वी पर होने वाले क्रिया-कलापों से ओजोन स्तर का विघटन पृथ्वी के चारों ओर बहुत तेजी से हो रहा है! जिसके विरुद्ध पर्यावरण-विदों के द्वारा बहुत सारे उपाय भी किए गए हैं ! बावजूद इसके भी विघटन की प्रक्रिया निरंतर जारी है ! वायु प्रदूषण हवा में ऐसे कणो को एकत्रित करके और भी अधिक भयावह बनता जा रहा है! जिससे वायु की गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है! वायुमंडल में स्थित वायु चक्र को प्रभावित कर रहा है! दैनिक जीवन के उपयोग मे होने वाले रासायनिक उपकरणों से यह और भी तेजी से बढ़ रहा है! वातानुकूलित एवं रेफ्रिजरेटर संपूर्ण ब्रह्मांड में वायु उत्सर्जन की क्रिया में विरोध उत्पन्न कर रहा है ! वायुमंडल में रसायनिक तत्व और अन्य सूक्ष्म कणों का मिश्रण वायु को निरंतर प्रदूषित कर रहा है ! इससे विभिन्न प्रकार के छोटे जीव जंतुओं का जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक ही है! यदि हम इस बात को लेकर चिंतित और क्रियाशील नहीं होंगे! तो यह प्रक्रिया पशु-पक्षी आदि छोटे जीवों के लिए घोर संकट बन सकती है ! हमें पृथ्वी के चारों तरफ फैले प्रदूषण से होने वाले परिणामों की भनक तक नहीं है! हजारों प्रजातियों को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर चुका है ! मानव के द्वारा संरक्षित प्रदूषण,वायु-मंडल की स्थिरता को प्रभावित कर रहा है! सभी जीवो के लिए यह पीड़ा कारक होगा! यह एक सामान प्रक्रिया की तरह ही कार्य कर रहा है! पहले अतिसूक्ष्म, सूक्ष्म, देहधारी विकसित जीव-जंतु के जीवन को प्रभावित करने का कार्य कर रहा है ! पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और मानव जीवन पर भी प्रदूषण का सीधा प्रभाव पड़ रहा है! फेफड़ों और त्वचा संबंधित रोग और समस्याओं को बढ़ाने का कार्य वायु-प्रदूषण ही कर रहा है! यह किसी एक देश का विषय नहीं है! पृथ्वी पर प्रदूषण अपना प्रभाव पल प्रति पल बढ़ा रहा है ! इसकी रोकथाम के उपायों पर शीघ्रता और कठोरता से कार्य करने की सख्त आवश्यकता है ! यह सब भी समय रहते करना बेहद आवश्यक है!


खाद विभाग पर अवैध उगाही का आरोप

 


चीतल ढाबे पर खाद विभाग की टीम से हाथापाई


सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुखिया पर पीटने का आरोप


बिना पुलिस टीम के छापे से टीम पर रुपये ऐंठने का भी आरोप


सहारनपुर।अम्बाला रोड स्थित चीतल ढाबे पर खाध एवम औषधि विभाग की टीम द्वारा की गई छापे की कार्यवाही के दौरान खाध लाइसेंस मांगे जाने पर कहा सुनी हो गयी! जबकि खाध विभाग की टीम जहां हाथापाई का आरोप लगा रही है! वही आरोपी पक्ष द्वारा टीम पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंद में सी ओ प्रथम का कहना था कि जब टीम इस तरह की कोई कार्यवाही किसी भी थाना क्षेत्र में करे तो संबंधित थाने की जी डी में एंट्री करके फोर्स साथ ले सकते है। थाना कुतुब शेर पर इसे लेकर हंगामा जारी है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिये भेज दिया है। बताया जाता है कि घटना के समय डी ओ रणधीर सिंह, निरीक्षक रामपुर मनोज एवम निरीक्षक नकुड़ सहित कई कर्मचारी टीम में शामिल रहे। एस डी एम सदर भी थाबा कुतुबशेर पहुंच गए हैं।


अरविन्द नैब


मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा

मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा


गाजियाबाद,मोदीनगर ! मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच व चेयरमैन अशोक महेश्वरी दोनों ही समर्पित भाव से क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं! जनता की मूल समस्याओं पर स्वयं चिंतन और मनन कर रहे हैं ! जनता को किसी भी प्रकार से समस्या ना हो, इसके लिए स्वयं स्थिति का आकलन और समीक्षा कर रहे हैं!


 सुचेता पुरी स्थित वृद्ध आश्रम मे हर्षद निर्माण के साथ सफाई संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया ! टीम के साथ भाजपा के जिला संयोजक व्यापार अमित कुमार जैन साथ रहे ! वर्षा से पूर्व नालों की सफाई तथा वार्ड में किस तरह की आवश्यकता है !सभी का निरीक्षण किया गया तथा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा कार्य करने का आश्वासन देने के साथ ही विधायक एवं चेयरमैन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिया!


3 दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पद

आज तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट


जसराना में भक्तों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारें


पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ ने खोला


पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के सिर्फ दो मंदिर एक जसराना दूसरा गुवाहाटी


फ़िरोज़ाबाद-जसराना ! मां कामाख्या धाम में 22 जून से बन्द पट आज मंगलवार को सुबह छह बजे विधि-विधान के साथ खोले गये। इस बीच भक्तों का सैलाब उमडने लगा। सुबह से ही भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी। पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के दो ही मंदिर हैं एक यहाँ ( जसराना ) तथा दूसरा गुवाहटी ( आसाम ) में स्थित है!
जिले के एटा रोड स्थित कस्बा जसराना के माॅ कामाख्या देवी के पट आज मंगलवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये। सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ ही छह बजे विधि विधान के साथ के पट आम भक्तो के दर्शनो के लिये खोल दिये गये। पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ फ़िरोज़ाबाद की नीलम उपाध्याय, जसराना की निर्मला, टूंडला की उमा शर्मा, सादाबाद की अन्जू शर्मा, शिकोहाबाद की रेखा शर्मा, फ़िरोज़ाबाद की अर्चना शर्मा, बछगाव की बबली शर्मा ने खोले!
आज तड़के तीन बजे से ही भक्त माॅ के दर्शनों के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गईं थीं। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी!
जसराना नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भी आम भक्तों की तरह व्यवस्था में लगे हुए थे। इधर एसडीएम देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरे दिन डटे रहे । साथ ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वही किसी भक्त को परेशानी ना हो , इसके इन्तजाम मन्दिर प्रशासन ने पहले से ही कर लिये थे
विदित हो कि मां कामाख्या धाम में प्रतिबर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जाता है महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के पट बंद रहते हैं। इन तीन दिनों तक मंदिर में भजनों का दौर चलता रहता है। इन तीन दिनों तक मां को आम औरतों की तरह रजस्वला होती है। जिसके कारण मां के दर्शन लोगों के लिए प्रतिबंधित है!


अमित पाठक मुरादाबाद के नए एसएसपी

यह है मुरादाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक जी।


 मुरादाबाद ! अमित पाठक को मुरादाबाद में चार्ज लिए अभी एक हफ्ता ही हुआ है! लेकिन इस एक हफ्ते में एसएसपी अमित पाठक के सिंघम वाले एक्शन ने मुरादाबाद में वह काम करा दिया है, जो मुरादाबाद में पिछले 20 सालों में कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं करा पाया था।


एसएसपी अमित पाठक मुरादाबाद से पहले आगरा में तैनात थे! वहां उनका सिंघम स्टाइल इतना पॉपुलर था, कि लोग खुद ही 1 महीने में सही चलने लगे थे ! 90% आगरा के लोग दोपहिया वाहन पर हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे थे !तो वहीं 70% कार सवार सीट बेल्ट लगाकर चलने लगे थे! चौराहों पर बीच में अपने वाहन रोककर सवारी बैठाकर जाम लगाने वाले वाहन चालक भी नियम कायदे में चलने लगे !यही सब मुरादाबाद में भी जल्द आप लोगों को देखने को मिलने वाला है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...