राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने 1498 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं‌। यह वाउचर अब 1515 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि प्लान में मिलमे बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है, जो आगे भी मिलता रहे रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है‌।
गौरतलब है कि बीएसएनएल अपने कई प्रीपेड प्लान के लाभों को कम करता रहा है।  इससे पहले टेलीकॉमटॉक ने 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये की योजनाओं के लाभों में कमी कर दी थी। इसके अलावा बीएसएनएल ने 999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स को भी कम कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पुराने और नए बेनेफिट्स पर। BSNL के 999 रुपये का
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान पहले 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन 1 जुलाई 2022 से प्लान की वैलिडिटी 200 दिन कर दी गई है‌। इसके साथ ही इस प्लान की कोस्ट 4.16 रुपये से बढ़कर 4.99 रुपये हो गई है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए फ्री PRBT की सुविधा मिलती है। हालांकि इस प्लान के साथ कोई SMS या डेटा लाभ नहीं मिलता है। + 100 SMS/ दिन + 24GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले इस बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब है कि योजना की दैनिक लागत 4.10 रुपये से बढ़कर 4.46 रुपये हो गई है, जो कि बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
4G लॉन्च होने से पहले बदलाव
इन प्लान्स की वैधता को कम करके बीएसएनएल ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सर्विस की लागत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि सरकारी कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी ऑफर्स में बदलाव कर रहा है और यह सब भारत में 4G लॉन्च से पहले हो रहा है।

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की तर्ज पर भारतीय वायदा बाजार में भी शुक्रवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ। आज के शुरुआती कारोबार में जहां सोने की कीमत बढ़ गई, वहीं चांदी के रेट में गिरावट आई है।
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 100 रुपये बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग घटने से जल्‍द ही इसमें कुछ गिरावट आ गई। हालांकि, सोना अब भी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
ग्‍लोबल मार्केट में उछाल के बावजूद आज सुबह चांदी के वायदा भाव में गिरावट रही।एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 112 रुपये गिरकर 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 56,851 रुपये के भाव पर हुई, लेकिन कुछ समय बाद ही करीब 24 रुपये नीचे आ गया। चांदी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.20 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेडिंग कर रही है। 
ग्‍लोबल मार्केट में उल्‍टा रहा ट्रेंड
ग्‍लोबल मार्केट में आज भारतीय बाजार से उल्‍टा ट्रेंड दिख रहा है‌। यहां सोने में गिरावट है तो चांदी के भाव चढ़ गए हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,741.26 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले बंद भाव से 1.34 फीसदी कम है। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 19.18 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.01 फीसदी ज्‍यादा है।ग्‍लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों उतार-चढ़ाव आ रहा है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें सामने आएं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या- 4 करोड़, 35 लाख, 85 हजार, 554 तक पहुंच गई है। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 2878 बढ़ने से कुल संख्या 1,22,335 हो गई। इस महामारी से 38 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गया है। इस अवधि में कुल 15,899 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ 29 लाख 37 हजार 876 तक पहुंच गया।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,470 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.57 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 198.51 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 17,62,441 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 397 सक्रिय मामले घटकर 29,772 रह गये हैं। इससे महामारी से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,63,788 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,089 हो गया है।
तमिलनाडु में 661 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,378 तक पहुंच गयी है और 2103 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 34,37,193 पहुंच गयी है। इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 38,028 हो गया। महाराष्ट्र में 568 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,413 रह गयी है और 3,238 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,28,352 तक पहुंच गया है।
इस दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 हो गया। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 27 घटकर 6,454 रह गयी है तथा 1,080 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 39,29,477 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40,122 है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 110 घटकर 2,480 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 688 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,10,470 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,277 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18,930 नए मामलें मिलें है। जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई।बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार ज्यादा केस आए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले। बुधवार को यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है‌। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई।

तमिलनाडु का हाल...
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए।राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए।

दिल्ली में 600 केस...
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आयए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही। दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है। मंगलवार को संक्रमण के 615 मामले दर्ज किये गये थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,590 हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 420 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत थी जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी‌।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस...
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,244 हो गई है।चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। रायपुर से 36, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 13, बालोद से चार, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से सात, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 12, बिलासपुर से 20, रायगढ़ से चार, कोरबा से नौ, जांजगीर-चांपा से 14, मुंगेली से दो, सरगुजा से 15, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से दो, जशपुर से दो और बस्तर से तीन मामले सामने आए।

बुधवार, 6 जुलाई 2022

चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को अरब सागर में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। तटरक्षक बल ने चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है। ये पोत बाढ़ की वजह से समुद्र में फंस गया था। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने मोर्चा संभाला और सफल बचाव अभियान चलाया। आईसीजी के अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में पोरबंदर तट के पास अरब सागर में बचाव अभियान चलाया है। जहाज पर अनियंत्रित बाढ़ के कारण एमटी ग्लोबल किंग से संकट की चेतावनी मिली थी।
हेलीकॉप्टर के जरिए तेजी से बचाव अभियान चलाया और चालक दल के सभी 22 सदस्यों को बचा लिया गया। पोरबंदर से 93 एनएम तक जहाज और एएलएच को समुद्र में छोड़ा गया। सभी चालक दल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आईसीजी का कहना है कि आईसीजी ने बचाव कार्यों के लिए नए कमीशन किए गए एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को तैनात किया है।

भारत: विशेषज्ञों ने पहली कोरोना टैबलेट विकसित की

भारत: विशेषज्ञों ने पहली कोरोना टैबलेट विकसित की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/कसौली। कोरोना महामारी ने अब तक करोड़ों लोगों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में पहली कोरोना टैबलेट विकसित कर ली है। कोरोना टैबलेट सीडीएल पहले चरण के परीक्षण में खरी उतरी है। सेंट्रल ड्रग्स लैब (सीडीएल) कसौली ने परीक्षण में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांचा। इसमें वीएक्सए-जीओवी 2 एंटरिक कोटेड टैबलेट ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पार कर लिया है।
अब इसके क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। इस टैबलेट को बेंगलुरु की सिनजिन कंपनी ने अमेरिका से आयात किया है। कंपनी ने इस साल के अंत तक दवा को बाजार में उतारने का दावा किया है। बताया जा रहा है यदि सभी ट्रायल सफल हुए तो यह टैबलेट खाते ही कोरोना रोगी पर असर दिखना शुरू हो जाएगा और वह कुछ दिनों में स्वस्थ हो जाएगा।

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले महीने विशेषकर कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। जो मई में 7.30 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में स्थिति कुछ बेहतर रही और बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि मई में यह 7.12 प्रतिशत थी।
CMIE के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बिना लॉकडाउन वाले महीने में रोजगार में इतनी कमी सबसे बड़ी गिरावट है। यह मुख्य रूप से गांवों में और मौसमी है। गांवों में कृषि क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त हैं और जुलाई में बुवाई शुरू होने के साथ स्थिति पलटने की पूरी उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि आलोच्य महीने में 1.3 करोड़ रोजगार घटे लेकिन बेरोजगारी में केवल 30 लाख का इजाफा हुआ।
व्यास ने कहा कि अन्य कामगार श्रम बाजार से बाहर हुए। कार्यबल में एक करोड़ की कमी आई। उन्होंने कहा कि यह कमी मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में हुई है। यह संभवत: काफी हद तक श्रमिकों के पलायन का मामला है न कि आर्थिक नरमी का। व्यास ने कहा, ‘‘यह चिंताजनक है कि इतनी बड़ी संख्या में कामगारों पर मानसून का असर पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि दूसरा चिंताजनक आंकड़ा जून, 2022 में वेतनभोगी कर्मचारियों की 25 लाख नौकरियों घटने का है।

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप आईटीआई पास हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एम्स झज्जर में आईटीआई पास युवाओं के लिए लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती कॉन्टैक्ट बेसिस पर होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट बीईसीआईएल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेजों की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करना है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 है। और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा...
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल है।

शैक्षिणक योग्यता...
संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा। कम से कम दो से तीन साल का अनुभव। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया...
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

भारत: एक दिन में कोरोना के 13,086 नए मामलें

भारत: एक दिन में कोरोना के 13,086 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 13,086 नए मामलें सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई।
वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

सोमवार, 4 जुलाई 2022

बीएसएनएल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया

बीएसएनएल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने चुपचाप अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। महंगे किए गए प्लान 320 रुपये से कम की कीमत में आते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने प्लान्स की कीमत को न बढ़ाते हुए उनकी वैलिडिटी को कम कर दिया है। वैलिडिटी कम करने से प्लान के डेली यूसेज चार्ज में 65 पैसे से लेकर 1.60 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बीएसएनएल के प्लान इनडायरेक्टली पहले से महंगे हो गए हैं। जिन प्लान में कंपनी ने बदलाव किया है वे 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये के हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
99 रुपये वाले प्लान में कंपनी शुरुआत में 22 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती थी। अब इसमें बदलाव हो गया है। अगर अब आप इस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको 22 दिन की बजाय 18 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। राहत की बात यह है कि इसमें कंपनी पहले की तरह अभी भी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दे रही है।
बात अगर कंपनी के 118 रुपये वाले प्लान की करें तो यह अब 26 दिन की बजाय केवल 20 दिन तक ही चलेगा। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 0.5जीबी डेटा दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में पहले की तरह अभी भी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।
319 रुपये वाले प्लान की जहां तक बात है, तो इसकी वैलिडिटी को भी कम कर दिया गया है। प्लान शुरुआत में 75 दिन तक चलता था, लेकिन अब यह केवल 65 दिन ही चलेगा। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 10जीबी डेटा मिलेगा।

हाईवे: 15 अगस्त तक तैयार होगा, बाईपास

हाईवे: 15 अगस्त तक तैयार होगा, बाईपास

अकांशु उपाध्याय/भानु प्रताप उपाध्याय
नई दिल्ली/शामली/सहारनपुर। पानीपत-खटीमा हाईवे और दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जोड़ने वाला बाईपास 15 अगस्त तक तैयार हो जाएंगा। इसका निर्माण पूरा होने से हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों की राह आसान हो जाएगी।
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पानीपत-खटीमा हाईवे और शामली बाईपास का कार्य पानीपत से लेकर बलवा बाईपास तक 34 किमी लंबाई में 70 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। पानीपत-खटीमा हाईवे का कंडेला से लेकर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे तक फ्लाईओवर को छोड़कर ज्यादातर कार्य पूरा हो चुके है। 3.5 किमी लंबाई के बाईपास पर पूर्वी यमुना नहर पुल की एप्रोच रोड का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पुल पर लिंटर का कार्य पूरा हो चुका है। कंडेला गांव की ओर पुल की एप्रोच रोड पर मिट्टी व रोड़ी डालकर ज्यादातर कार्य पूरा कर दिया गया है। एप्रोच रोड पर काली परत डालने का काम बाकी है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की ओर एप्रोच रोड पर मिट्टी का कार्य चल रहा है। पुल और एप्रोच रोड को जोड़ना बाकी है। 
पानीपत-खटीमा हाईवे की निर्माण कंपनी के प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह और सर्वेयर सुभाष उपाध्याय ने बताया कि पूर्वी यमुना नहर के पुल की एप्रोच रोड पर अगले दस दिन में काली परत डाल दी जाएगी। बलवा और कंडेला फ्लाईओवर की एप्रोच रोड और हाईवे का कार्य 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद हाईवे और बाईपास की हैंडओवर प्रक्रिया पूरी कर वाहनों का आवागमन चालू कर दिया जाएगा।

एक बार फिर 52 हजार के पार पहुंचा, सोना

एक बार फिर 52 हजार के पार पहुंचा, सोना 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमत में फिर बड़ा उछाल आया है। सरकार ने जब से सोने पर आयात शुल्‍क में 5 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी की है, तब से सोने की कीमत बढ़ती ही जा रही है। महज दो कारोबारी सत्र में सोना करीब 1,700 रुपये महंगा हो चुका है और एक बार फिर 52 हजार के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि सोने का वायदा भाव आज दो महीने में सबसे ज्‍यादा है।
आज सुबह मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा मूल्‍य 323 रुपये बढ़कर 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि सुबह एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 58 रुपये चढ़कर 57,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं आज कारोबार की शुरुआत में सोना 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था। लेकिन सप्‍लाई पर असर पड़ने की वजह से जल्‍द ही इसमें उछाल दिखने लगा।
सोना अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.6 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा है, जबकि चांदी अपने पिछले बंद से 0.10 फीसदी ऊपर दिख रहा है। दरअसल, सरकार ने सोमवार को सोने पर आयात शुल्‍क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जिसका सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दिख रही है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य आज 1,812.40 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि चांदी की हाजिर कीमत 19.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गई‌। वहीं, प्‍लैटिनम की हाजिर कीमत 886 डॉलर है, जो पिछले बंद भाव से 0.56 फीसदी कम है। पैलेडियम की हाजिर कीमत 1,860 डॉलर पर आ गई। यानी ग्लोबल मार्केट में इस समय सुस्ती चल रही है‌।
भारत सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा रूस ने भी G7 देशों को सोना निर्यात करें पर बैन लगा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में सोने की कीमत में अभी और बढ़ोतरी होगी। एक्‍सपर्ट की मानें तो एमसीएक्‍स पर सोना 53 हजार से भी ऊपर जा सकता है।  या फिर सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 तक भी जा सकता है। फिजिकल सोने की कीमत में उछाल की वजह से गोल्‍ड ईटीएफ का निवेश शुक्रवार को 0.8 फीसदी घटकर 1,041.9 टन रह गया।

'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी

'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। एप्पल की अपकमिंग स्मार्ट वॉच 'एप्पल वॉच सीरीज 8' की जल्द लॉन्चिंग होगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की तरफ से नई स्मार्ट वॉच बॉडी टेम्पेरेचर सेंसर के साथ आएगी। इस फीचर की मदद से फीवर यानी बुखार का पता लगाया जा सकेगा। रिपोर्ट के मानें, तो वॉच शरीर के वास्तविक ताममान का बिल्कुल सटीक परीक्षण नहीं कर पाएगी। लेकिन इतना कंफर्म कर देगी कि आपको बुखार है या नही। इसके बाद स्मार्ट वॉच यूजर थर्मामीटर और डॉक्टर की मदद से बुखार की सटीक जां करा पाएंगे। साथ ही डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
सेंसर की हो ही इंटरनल टेस्टिंग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी एप्पल के बॉडी सेंसर को कंपनी के इंटरनल टेस्टिंग में पास होना है। अगर टेस्टिंग में बॉडी सेंसर टेंपरेचर पास होता है, तो ऐप्पल को वॉच सीरीज़ 8 में इस फीचर को शामिल किया जा सकता है। साथ ही ऐसी खबर है कि कंपनी की तरफ से स्ट्रीम स्पोर्ट एथलीट के लिए रफ स्मार्ट वॉच को पेश किया जा सकता है। हालांकि अपकमिंग एंट्री लेवल Apple Watch SE में इस सेंसर का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नए बॉडी टेंपरेचर सेंसर की बात उठी है। इससे पहले जून 2021 में बॉडी टेंपरेचर सेंसर का मुद्दा उठा था। हालांक इस वर्ष की शुरुआत में बॉडी टेंपरेचर सेंसर की जा सकती है।
इन प्रोडक्ट की हो सकती है लॉन्चिंग अगर अगर बदलाव की बात करें, तो अपकमिंग ऐपल वॉच में के हार्डवेयर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Apple iPhone 8 सीरीज में प्रोसेसर का प्रदर्शन पिछले S7 और ए6 चिपसेट के समान होगा। इसके अलावा स्मार्ट वॉच में हेल्थ-ट्रैकिंग सुविधाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। AirPods Pro का नया मॉडल लॉन्च हो सकता है। स्मार्ट वॉच इस साल तापमान या हृदय गति का पता लगाने में सक्षम होगी।

रविवार, 3 जुलाई 2022

हिंदू बुजुर्ग की अर्थी को कंधा देकर, संस्कार: मुस्लिम

हिंदू बुजुर्ग की अर्थी को कंधा देकर, संस्कार: मुस्लिम

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आज के समय में पूरे भारत में केवल धर्म की लड़ाई चल रही है। लेकिन धर्म से बड़ी इंसानियत होती है। इस बात का सबूत ये मामला है। दरअसल, राजा बाजार के सबनपुरा के एक मुस्लिम परिवार ने भाईचारे और सौहार्द्र की मिसाल पेश की।
यहाँ हिंदू बुजुर्ग की अर्थी सजाने के बाद उसे कंधा देकर, मुस्लिम लोगों ने अंतिम संस्कार किया। मिली जानकारी के तहत सबनपुरा के लोगों ने बताया कि मो. अरमान की दुकान पर 25 वर्ष पहले रामदेव भटकते हुए आये थे। उसके बाद रामदेव को अरमान ने काम पर रख लिया।
वहीं उसके बाद से अब तक रामदेव मो अरमान के यहां परिवार के सदस्य की तरह रहते थे। बीते रविवार को 75 वर्षीय रामदेव का निधन हो गया और अरमान के परिवार और आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सहयोग करते हुए रामदेव की अर्थी तैयार की और कंधा देकर श्मशान तक ले गए। वहीं इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। दूसरी तरफ रामदेव की मौत से अरमान का पूरा परिवार में सदमे है और बताया गया कि रामदेव के परिवार में कोई नहीं था और उसका सबकुछ अरमान और उनका परिवार ही था।
बताया जा रहा है, रामदेव साह (75) के निधन से रिजवान के पूरे परिवार में शोक की लहर है। मो. रिजवान ने कहा कि रामदेव साह को 25 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति लेकर आया था। इसके आलावा उसने कहा कि काम के लिए ये भटक रहे हैं। मेरी दुकान बुद्धा प्लाजा में मदीना होजियरी के नाम से है। मैंने बगैर कुछ पुछे काम पर रख लिया था। रामदेव पढ़े लिखे थे। मेरे यहां एकाउंट देखते थे।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

'स्वदेशी मानव रहित' विमान की सफल उड़ान, इतिहास

'स्वदेशी मानव रहित' विमान की सफल उड़ान, इतिहास

नई दिल्ली/बेंगलुरु। डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने शनिवार को अपने पहले 'स्वदेशी मानव रहित' विमान की सफल उड़ान से इतिहास रच दिया। कर्नाटक ने चित्रदुर्ग में पूरी तरह से ऑटोनॉमस प्लेन ने सटीकता के साथ उड़ान पूरी की और परफैक्ट तरीके से जमीन पर लैण्ड हुआ। डीआरडीओ के इस मिशन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत का एक अहम कदम बताया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह उड़ान भविष्य के मानवरहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण तकनीकियों को साबित करने के मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है।

यह सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्म निर्भरता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। बयान में कहा गया है कि इस मानवरहित प्लेन को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) बेंगलुरू की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है जो डीआरडीओ की एक प्रमुख रिसर्च लैब है। यह विमान एक छोटे टर्बोफैन इंजन द्वारा ऑपरेट होता है। विमान के लिए उपयोग किए जाने वाले एयरफ्रेम, अंडर कैरिज और फ्लाइट कंट्रोल स्वदेशी तौर पर विकसित है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह मानव रहित विमानों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है और इससे सेना में आत्मनिर्भर भारत का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

लॉक स्क्रीन में सबसे बड़ा बदलाव किया: एप्पल

लॉक स्क्रीन में सबसे बड़ा बदलाव किया: एप्पल
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एपल अपने यूजर के लिए एक नया बदलाव लेकर आया है, ये बदलाव ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ा है। दरअसल एपल ने WWDC 2022 इवेंट में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट iOS 16 पेश किया है। बता दें नए अपडेट में एपल ने सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन में किया है। लॉक स्क्रीन पर यूजर्स को मल्टी लेयर्ड कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। खबर है कि iOS 16 को आईफोन 14 के साथ सितंबर में रिलीज किया जाएगा। iOS 16 आईफोन 7 के बाद वाले वर्जन में अपडेट होगा। नए अपडेट में क्या कुछ नया होगा ये जानने से पहले हम एक्सपर्ट से समझते हैं iOS 16 कितना अलग है।
दरअसल WWDC 2022 इवेंट में पेश किए iOS 16 के फीचर को लेकर टेक गुरु अभिषेक तैलंग ने बताया कि यह एपल iOS 16 मच अवैटेड रिवैम्प है। iOS 16 के आने से अब कस्टमाइजेशन को लेकर होने वाली शिकायतें कुछ हद तक दूर हो जाएंगी। आईफोन पर यूजर्स लॉक स्क्रीन में ढ़ेरों बदलाव कर सकते हैं, जिससे फोन पहले से अलग दिखेगा। वहीं उन्होंने बताया फोकस फीचर को लेकर सवाल उठ रहे थे कि यह वर्क लाइफ बैलेंस पूरी तरह से बिगाड़ देते हैं।
इस बार एपल ने फोकस विजिट ऐप में सुधार किया है। कार प्ले में भी कुछ बदलाव किए हैं। इसे इलेक्ट्रिक कारों में यूज होने वाले गैजेट के हिसाब से बनाए गए हैं। इससे इलेक्ट्रिक कारों के फीचर्स को ज्यादा स्मार्ट तरीके से मैनेज कर पाएंगे। एंड्रॉयड के कस्टमाइजेशन फीचर पर प्राइवेसी से खिलवाड़ करने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन एपल ने कस्टमाइजेशन फीचर के साथ प्राइवेसी का भी ख्याल रखा है। एंड्रॉयड फोन में बहुत पहले से फॉन्ट और वॉलपेपर कस्टमाइजेशन के फीचर आने लगे थे, लेकिन जो आईफोन यूज करते थे उनके लिए इस तरह की सहूलियत अभी तक नहीं थी। iOS 16 में क्या नया अपडेट मिलेगा चलिए अब उसके बारे में जानते हैं।
सेंट टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर पाएंगे।
अब एपल ने अपने मैसेजिंग ऐप में तीन मेजर फीचर्स को ऐड किया है। जिससे यूजर्स आईमैसेज को एडिट या रीकॉल कर सकेंगे। इसके अलावा वो टेक्स्ट को स्नूज भी कर सकते हैं, ताकि उसे बाद में हैंडल किया जा सके।
बाय नाउ एंड पे लेटर फीचर भी मिलेगा
अब एपल पे में बाय नाउ पे लेटर का फीचर भी मिलेगा। इसमें शॉपिंग किए गए अमाउंट को 4 इंस्टॉलमेंट में बांट दिया जाएगा जिसे 6 हफ्ते के भीतर बिना किसी इंटरेस्ट रेट के पे कर सकते हैं।
अब वीडियो में भी काम करेगा लाइव टेक्स्ट
नए अपडेट में लाइव टेक्स्ट को भी अपडेट किया गया है। अब ये वीडियो में भी काम करेगा। इससे वीडियो को पॉज करके उससे टेक्स्ट को कॉपी भी कर पाएंगे। इसके अलावा फोटो से किसी आइटम को लिफ्ट आउट किया जा सकता है। कंपनी इसमें होटल रूम के डिजिटल डोर की शेयर करने का भी ऑप्शन दे रही है।
बता दें ऐपल मैप एपल मैप सपोर्ट को फ्रांस, न्यूजीलैंड समेत 11 देशों में बढ़ाया गया है। नए अपडेट में 15 स्टॉप को एक बार में ऐड किया जा सकेगा।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में ₹198 की गिरावट

कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में ₹198 की गिरावट

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) सिलेंडरों की कीमतों में 198 रुपये की भारी गिरावट की गई है। यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है। इससे उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी। कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी वे यथावत रहेंगी। नई दरें आज एक जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल सिलेंडरों के लिए पहले जहां 2,219 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए उन्हें 198 रुपये कम देने होंगे। 19 किग्रा के सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,021 रुपये देने होंगे। हर महीने के पहले दिन कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जो कि सीधे आम जनता की जेब पर असर डालते हैं। इन बदलावों से या तो बोझ बढ़ जाता है या फिर कुछ राहत मिलती है।
इससे पहले एक जून को भी गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। तब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये हो गई थी।

अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन: बीएसएनएल

अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन: बीएसएनएल

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीएसएनएल द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://portal.mhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ये भर्तियां एक साल के लिए की जा रही हैं। उम्मीदवार बीएसएनएल भर्ती 2022 के लिए 19 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 44

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 22 जून 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 19 जुलाई 2022
सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख : 30 जुलाई 2022

सिलेक्शन लिस्ट की घोषणाः अगस्त में
योग्यता
अप्रेंटिस उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा और ग्रेजुएशन डिग्री हो या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अप्रेंटिस ट्रेनिंग कर चुके या कर रहे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं करें।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
सैलरी
बीएसएनएल अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह मिलेगा।

मंगलवार, 28 जून 2022

जियो: अंबानी का इस्तीफा, आकाश को चेयरमैन बनाया

जियो: अंबानी का इस्तीफा, आकाश को चेयरमैन बनाया

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी। इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, रमिंदर सिंह गुजराल और के वी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

मुकेश अंबानी बने रहेंगे, जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन...

ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी के चेयरमैन पद से  इस्तीफे और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, मुकेश अंबानी अभी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे।

न्यायमूर्ति शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

न्यायमूर्ति शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति चंद्र शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराज्यपाल के सचिवालय राज निवास में एक समारोह में 60 वर्षीय न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ दिलाई। समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और मदन लाल शामिल हुए।समारोह में वरिष्ठ न्यायाधीश और अधिवक्ता भी मौजूद थे। 
न्यायमूर्ति शर्मा ने पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था। न्यायमूर्ति डी एन पटेल की सेवानिवृत्ति के बाद से दिल्ली उच्च न्यायालय नियमित मुख्य न्यायाधीश के बिना काम कर रहा था। न्यायमूर्ति विपिन सांघी 13 मार्च से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे। अब उन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...