छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

आयुष्मान कार्ड: हॉस्पिटल में मिलेगा निशुल्क इलाज

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। प्रदेश में 01 मार्च 2021 से आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) बनाना शुरू हुआ है। इस कार्ड को दिखाते ही राज्य के अनुबंधित सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में शतप्रतिशत निःशुल्क इलाज मिलेगा। 31 अक्टूबर 2021 तक प्रदेश के चॉइस सेंटर , सरकारी अस्पताल में निःशुल्क कार्ड बनाये जा रहे है। 25 फरवरी 2021 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की राज्य नोडल एजेंसी ने इससे सम्बंधित गाइडलाइन सभी सीएमएचओ को जारी कर दिए है। 
केंद्र सरकार के अभियान आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही सरकार ने राज्य में राशन कार्ड के जरिये निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी थी , जो अभी भी जारी है। मगर यह देखा गया कि कार्ड होने से लोग ज्यादा संतुष्ट होते है कि उन्हें जरुरत के वक्त सरकारी सहायता मिलेगी। पूर्व में स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनने जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में लगभग 6549159 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने निर्देश दिए है कि इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी करवाएं होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाल लेखन और शिविरों का आयोजन करें। ताकी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार उठा सके। 


शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

छत्तीसगढ़: डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने को लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोसिएशन ने गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया।
रायपुर गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि सुरेश ठाकुर संभागीय सेनानी बिलासपुर को शासन द्वारा अतिरिक्त प्रधान सेनानी के पद पर पदोन्नत करते हुए संचालक अग्निशमन एवं एस डी आर एफ प्रशिक्षण केंद्र परसदा में आगामी आदेश पर्यंत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोशियेशन ने आज दिनांक 01-10-2021 को गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

प्रदेशभर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। लॉकडाउन के कारण लगातार 19 माह तक स्कूल बंद रहे पर तब भी बिना स्कूल जाएं बच्चों का बौद्धिक स्तर ईतना ऊँचा उठ गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने वाले 90 परसेंट से अधिक छात्रों ने बहुत अधिक नम्बरो से परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। ये हम नही कह रहे बल्कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बेस लाईन परीक्षा का परिणाम कह रहा हैं। जिसको विश्वसनीय न मानते हुए डीपीआई ने पूरे प्रदेश भर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश देकर दुबारा परीक्षा आयोजित करवाई हैं। खास बात यह हैं कि इस बार हुए परीक्षा में कोई भी स्कूल टीचर अपने स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम न जाँच कर संकुल में जा कर दूसरे स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम जाँचेंगे। पूरे प्रदेश में परीक्षा दिलाने वाले बच्चो को संख्या लाखों में हैं।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलीं

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं। छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है। समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही। दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही।
27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था।
आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ साथ पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा की अध्यक्ष हैं। साथ ही साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिबंध और प्रतितोष अधिनियम ) 2013 की धारा 4 के अंतर्गत  सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका यह तीसरा कार्यकाल है। शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में भी सदस्य नियुक्त किया गया है। 
सब मिला कर ये कहा जा सकता है कि स्मिता पांडे अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही समाज के लिए कुछ करने के लिए संघर्षरत हैं। समाज के लिए कुछ करने को लेकर बराबर संघर्ष करतीं आ रही हैं। स्मिता पांडे कई राजनीतिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी रहकर सामाजिक कार्यों को करना इनकी एक हॉबी है जो आज भी बरकरार हैं। एडवोकेट स्मिता पांडे की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

सीजी: केंद्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। तिल्दा विकासखंड जिला रायपुर के ग्राम पंचायत सरोरा के महिला स्व सहायता समूहों ने ग्रामिणो पर किये गये पुलिसिया कार्रवाई व लठचार्ज के खिलाफ सोमवार को आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 सितंबर को ग्राम पंचायत सरोरा में संचालित संभव स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के विस्तारीकरण एवं पर्यावरण के मामले को लेकर जनसुनवाई आहूत की गई थी। जिनमें सरपंच बीहारीराम द्वारा पूर्व मैं महेंद्रा सपन्ज प्लांट को मोटी रकम लेकर दिए गए एनओसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी शारत चंद्रा द्वारा लाठीचार्ज करने व ग्रामीणों के खिलाफ झूठा दर्ज एफआईआर को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लगाये गये आरोपो को महिला समूह ने मिथ्या बताते हुए ग्रामीणों पर दर्ज प्रकरण को निरस्त करने व पुलिसिया लाठीचार्ज की न्यायायिक जांच की मांग को लेकर थाना तिल्दा-नेवरा के सामने धरना प्रर्दशन करने व अपनी गिरफ्तारियां देने गए थे। जिसे पुलिस बल दवारा सासाहोली मे रोकने की कोशिश की गई व भारी दबाव के बिच उन्हें रेलवे स्टेशन तिल्दा तक जाने दिया गया व वही पर तहसीलदार तिल्दा को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया व सरकार व प्रशासन की बदनामी के डर से थाने तक नहीं जाने दिया गया।
विदित हो की संभव इस्पात  पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सूचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एन ओ सी दिया है जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर किये है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है इसलिर बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने की बात स्वीकार भी कर चुके है। प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा ने लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि सरपंच द्वारा 14 ग्रामीणों पर व थाना प्रभारी नेवरा द्वारा 24 ग्रामीणों पर नामजद व 150 अन्य पर गैर जमानतीय धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज किया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण भारी आक्रोशित है व महिला समूह द्वारा इस अन्याय के खिलाफ अब मोर्चा सम्हाला गया है। आज थाना का घेराव के बाद सरपंच व उपसरपंच व पंचो के घरों का भी घेराव किया जायेगा व केस वापस नहीं होने की दशा मे होने वाले आक्रोश व आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरपंच की होंगी. महेंद्र स्पंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को ग्रामसभा बुलाकर रद्द करने की मांग भी महिला समूह ने किया है।इस घटना से गांव मे भारी तनाव ह। 4 नवयुवकों की गिरफतारी से गांव मैं आग सुलग गया है व कभी भी इसका विस्फोट हो सकता है। अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है।सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हैं स्वयं बेजा कब्जा किये है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचायत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत किया जाता है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोषित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। महिलाओ ने बताया हैं कि ज़ब तक निर्दोस लोगों के ऊपर लगाये गए प्रकरण खत्म नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। गांव मे सरपंच व पंचो का बहिस्कार किया जायेगा व दिनोदिन गांव का माहौल और तनावपूर्ण होगा।
उपसरपंच राकेश ठाकुर पर महिलाओ का गुस्सा फूटा : पुलिस की मुखबिरी करने व प्लांट से दलाली खाने व लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए महिलाओ ने राकेश ठाकुर पर जमकर भड़ास निकाला व गांव के माहौल को ख़राब करने मे उसे जिम्मेदार मानकर शिवसेना प्रमुख संतोष यदु ने उपसरपंच को जमकर फटकारा। तिल्दा मे महिलाओ के प्रदरशन मे उपसरपंच का पोलिस कि ओर से फोटो खींचना उसके स्तर को दर्शाता हैं कि सरोरा मैं कैसे नपुंसक उपसरपंच बना हैं।

रविवार, 26 सितंबर 2021

27 सितंबर को भारत बंद करने का आह्वान किया

दुष्यंत टीकम               
रायपुर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद करने का आह्वान करते हुए सभी पार्टियों से अपील की है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने 27 सितंबर को देश बंद व्यापी आंदोलन में अपने पार्टी का समर्थन देते हुए सँयुक्त मोर्चा को पत्र सौपा है।
पत्र में प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने सुदेश टिक्कम सयोजक छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन को पत्र लिखा है कि किसानों के हित के लिए छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी 27 सितंबर को देशव्यापी बंद का पृरा समर्थन करती है।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50 हजार प्रदान किएं

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। धरसींवा,दिव्यांग जनों के सामाजिक पुनर्वास एवं आर्थिक विकास हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा विधायक अनीता शर्मा की विशेष आग्रह पर जनपद पंचायत धरसीवा के अंतर्गत के आसपास के गांव के दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक परिवार को 50 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसपास के सरपंच और ग्रामीण उपस्तिथ थे।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। राज्य की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। समाज में उन्हें बराबरी की हिस्सेदारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को साकरा स्थित विधायक कार्यालय में सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के तरफ से धरसींवा विधान सभा के दिव्यांगो को विभन्न प्रकार के यंत्र बाटे जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विवाह प्रोत्साहन राशि व श्रवण यंत्र बटे-- काफी लंबे समय के बाद धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में एक सेवा भाव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 9 लोगो को बैटरी चलित ट्रायसिकल, एक विकलांग नव दम्पति को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की चेक के साथ कुछ अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के भूपेंद्र पांडेय,सरपंच हेमन्त वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,कुरूद सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,आत्मा राम वर्मा,कुमारी तारिणी तिवारी,चंद्रकांत साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अधिकारियों को दीवाली का तोहफा देगी सरकार

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। इसके कारण सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। एक अप्रैल से लेकर 31 अगस्त 2021 तक वाणिज्यिक कर, पंजीयन और आबकारी से 24 हजार 971 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह राजस्व 17 हजार 139 करोड़ रुपये मिला था। राजस्व संग्रहण में और वृद्धि होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार पिछले सप्ताह महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुकी है। सातवें वेतनमान प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसद की वृद्धि की गई है। जबकि, जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान प्राप्त हो रहा है, उनका महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़ाया गया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से दी गई है। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मार्च 2020 में पांच फीसद बढ़ाए जाने के आदेश वित्त विभाग ने किए थे लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया

दुष्यंत टीकम    
रायपुर। गौरेल्ला पंचायत विभाग द्वारा सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, लेखापाल , समन्वयक तकनीकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर , कार्यक्रम अधिकारी , सहायक प्रोग्रामर , तकनीकी सहायक सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। कार्यालय जिला पंचायत जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) द्वारा जारी विज्ञापन एवं छ,ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2404 / आर – 1889 / 2020 /22 – 1 दिनांक 23.06.21 के तहत नवीन जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अंतर्गत महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन हेतु सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, लेखापाल , कंप्यूटर प्रोग्रामर , कार्यक्रम अधिकारी , सहायक प्रोग्रामर सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है 

हाईकोर्ट ने वर्ष 2013 में संशोधन का हवाला दिया

दुष्यंत टीकम        
बिलासपुर। बस्तर जिले की रहने वाली मुनिया मुखर्जी के पति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी थे, उनकी 30 अगस्त 2020 को मौत हो गई।अनुकंपा नियुक्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन विभाग ने राज्य शासन के वर्ष 2013 में नियम में संशोधन का हवाला देते हुए उनके आवेदन को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया, कि दिवंगत कर्मचारी की मां मीना मुखर्जी शासकीय शिक्षक हैं, इसलिए बहू को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है।
विभाग के इस आदेश को चुनौती देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा, कि परिवार में पति पत्नी व बच्चे शामिल होते हैं। सास को उनके परिवार का सदस्य नहीं माना जा सकता। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता महिला को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर एक अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है, कि अगर बेटे की मौत हो जाती है, और उसकी मां शासकीय सेवा में है तो पत्नी को नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को नौकरी देने का आदेश दिया है।

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

सक्रिय महिलाओ के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' अंतर्गत रायपुर जिले के विकासखंड धरसीवां में कल्पतरु मल्टी यूटिलिटी सेंटर सेरीखेड़ी में स्थापित किया गया है। जिसका भव्य शुभारंभ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय विधायक धरिसवा श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा एवं की कार्यक्रम की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान सितंबर अक्टूबर माह का ट्रेनिंग कैलेंडर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग किट का वितरण कर सक्रिय महिलाओ के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद अपने क्षेत्र वासियों की तरफ से ज्ञापित करते हुए कहा कि धन्यवाद है।जिन्होंने पूरे प्रदेश में पहले मेरे विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत शैरी खेड़ी को चुना है। इससे ना केवल महिलाएं प्रशिक्षित होगी बल्कि महिलाओं को एक रोजगार प्राप्त होगा और जो माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्देश है कि महिलाएं सशक्त हो। इससे पूर्ण रूप से महिलाएं सशक्त होंगी जिससे कि ना कि केवल घर में बल्कि उनका समाज में भी वर्चस्व बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में मॉडल क्लस्टर संगठन के ईसी सदस्य, सभी कम्युनिटी कैडर , ग्राम संगठन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बिहान के राज्य कार्यालय से निर्मल चंद्र प्रसाद एवं डी एम एम के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

अधिकतम संख्या से संबंधित संशोधित आदेश जारी

दुष्यंत टीकम                 
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने वैवाहिक कार्यक्रम एवं अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या से संबंधित संशोधित आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार इन आयोजनों व कार्यक्रमों अब अधिकतम 150 व्यक्ति तथा अंत्येष्टि व दशगात्र में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 प्रकरणों की संख्या में कमी को दृष्टिगत करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम (निवास-गृह, होटल अथवा मैरिज हॉल) में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई पालन करने की शर्त पर आयोजित करने की अनुमति होगी। विवाह एवं अन्य आयोजनों व कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 150 होगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र आदि मृत्यु संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की गई है। 
साथ ही आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि होटल/मैरिज हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा के अधीन अधिकतम 150 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे, जिनकी सूची मैरिज हॉल संचालक द्वारा संधारित की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को मास्क लगाना होगा तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

सीजी: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलें

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर अंचल में जहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं। वहां बच्चों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में बस्तर से आए सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। सीएम बघेल के आमंत्रण पर यह प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री निवास पहुंचा था।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि राज्य सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ कर गरीब और आदिवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए एक अच्छी पहल की है। इन स्कूलों में हॉस्टल खुलने से वहां बच्चों को रहने की भी अच्छी सुविधा हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं को जानने, राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी सीधे समाज के लोगों से प्राप्त करने के लिए आज प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल में गोंड, धुरवा, हल्बा, दोरला, मुरिया, माड़िया सहित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।
उन्होंने अपनी समस्याओं और उनके निदान, शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में भी अब शिक्षा, स्वास्थ्य, की अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।

भर्ती: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं

दुष्यंत टीकम                           
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 सितम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एकान्टेंट (टैली ई.आर.पी. के साथ), सेल्स एक्सीक्यूटीव, डिलीवरी ब्वाय, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलिंग के कुल 65 पदों पर 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति दे सकते है। इस प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़: जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद लगातार जिलों का दौरा करके प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में निम्न जिलों में नियुक्तियां की गई, जो इस प्रकार है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी पवनराम यादव को दी गई। जिलेवार सूची सूरजपुर के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुखलाल यादव को दी गई। 
वहीँ सूरजपुर जिले के रामलाल यादव को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। जगदीश कुर्रे को रायगढ़ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रमोद श्रीवास को जिला महासचिव रायगढ़ बनाया गया। राम विलास पन्डो को बलरामपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया। वही जिला महासचिव की जिम्मेदारी लल्लन यादव को दी गई। टीजराम यादव को कोरबा जिलाध्यक्ष बनाया गया,वहीं अजय धान्धी को कोरबा का जिला महासचिव बनाया गया। भरतलाल पाटले को जिलाध्यक्ष बेमेतरा बनाया गया। मोहित राम साहू को कबीरधाम कवर्धा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं गजेश साहू को जिला महासचिव कबीरधाम कवर्धा जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

रायपुर की शिक्षिका ने एचसी में याचिका दायर की

दुष्यंत टीकम           
बिलासपुर। मोबाइल फोन और ई मेल आईडी हैक कर अश्लील मेसैज भेजने व ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित रायपुर की एक शिक्षिका ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुरानी बस्ती और कबीर नगर के थाना प्रभारी को हाईकोर्ट तलब किया और मामले की जांच कर शपथ-पत्र सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
महिला ने शिकायत की थी कि उनका व उनकी बेटी का मोबाइल फोन व ई मेल हैक कर उनमें अश्लील मेसैज भेजे जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याचिका में उन्होंने बताया कि उनके कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी इसी तरह से फोन और ई मेल हैक कर परेशान किया जा रहा है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। आशंका है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिये परिवार का कोई सदस्य ही उसे तंग कर रहा है।
हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास के पुरानी बस्ती व कबीर नगर के थाना प्रभारियों को अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। पुलिस ने बताया कि अब तक मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

स्मेफी द्वारा सीजी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया

दुष्यंत टीकम        
अकलतरा। स्टील, मेटल व इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (स्मेफी) द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विश्वनाथ प्रसाद साहू, प्रदेश सचिव के पद पर बलराम गोस्वामी सह सचिव शेरसिंह राय, कोषाध्यक्ष लोभन साहू को बनाया गया।
स्मेफी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच एस मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर अकलतरा आये हुए थे। इस दौरान 16 सितम्बर 2021 को श्रमिको की उपस्थिति में कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रदेश पदाधिकारियों के गठन के बाद कार्यालय सचिव मुकेश दुबे ,कार्यकारिणी सदस्य के पद पर रामनाथ केवट, रामानंद साहू, गजेंद्र पुरी गोस्वामी, मूलचंद नोरगे, अविनाश महिपाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
एच एस मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केएसके महानदी पावर कम्पनी के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष कर मजदूर नेताओं ने भूविस्थापितो को नियमितीकरण, ग्रुप इंश्यूरेंस इंक्रीमेंट आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए इनके श्रमिको के हितों के प्रति समर्पण और निष्ठा को देखते स्मेफी के प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। मैं आशा करता हूँ नियुक्ति के पश्चात सभी पदाधिकारी श्रमिक हित में कार्य करेंगे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। कार्यक्रम में प्रदेश के श्रमिक नेता टीकाराम साहू, एच एन भारती, राजकुमार सिंह, हेमंत कुमार भी शामिल हुए थे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच एस मिश्रा ने केंद्र सरकार के मजदूर किसान विरोधी नीतियों पर जमकर हमला करते हुए आह्वान किया. आगामी 27 सितम्बर के भारत बन्द का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते है। सभी कारखानों में बन्द का आह्वान करते है। उक्त कानून मजदूर किसानों का अस्तित्व ही समाप्त कर देगा। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से उद्योगपतियों को मनमानी करने की छूट मिल जाएगी। जिसका सभी पुरजोर विरोध करेंगे।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

पिछड़ा वर्ग में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त हुईं उषा

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त हो गई हैं।
ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्राचार्य श्रीमती उषा श्रीवास ने मेरे न जानकारी में मेरे व बच्चों के अभिवाहको के साथ बड़ा धोखा की है।
उषा श्रीवास द्वारा अभिभावकों को गलत जानकारी देकर के स्कूल में बच्चों का एडमिशन करवाया और उनसे पैसे लिए यह बात मुझे कोरोना काल के बाद जब स्कूल खुला तब बच्चों के पैरंट से पता चली। उषा श्रीवास द्वारा ने इतना बड़ा घोटाला किया गया है कि कई ऐसे पैरंट है जिनकी पूरी फीस ले चुकी हैं। जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं दी। उषा श्रीवास इस तरह की चीजों को पिछले 3 सालों से करती आ रही हैं जो स्कूल संचालिका को पता नहीं था। क्योंकि स्कूल संचालिका यहां पर नहीं रहती थी। अब जब अभिभावकों ने बात करना शुरू किया तब उनको पता चला है। उषा श्रीवास ने बिना बताए स्कूल से नौकरी छोड़कर 370000 का गमन किया है। जिसका हिसाब स्कूल प्रबंधन के बार बार मांगने पर नहीं दे रही हैं और डॉली पतर ने अपने बच्चे की 2 साल की फीस जमा नहीं की है अब फीस ना देना पड़े इसलिए वो अब कहती है कि हम पैसा नहीं देंगे और उषा श्रीवास के साथ जा कर स्कूल बंद करा देंगे और उषा श्रीवास अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कहतीं हैं, मेरी सरकार है। ज़्यादा करोगी तो स्कूल बंद करवाने के साथ साथ एससीएसटी धारा लगवा कर अंदर करा देंगे। मोहन मरकाम और ताम्र धवज साहू से बात हो गई है। वो पिछड़े वर्गके राष्ट्रीय अध्यक्ष है और मैं सचिव तो तुम सोच समझ लो की क्या सही है तुम्हारे लिए।
अतः आप से  निवेदन है कि उषा श्रीवास द्वारा जो भी पैसा बच्चों के अभिवाहको से लिया गयाउसे दिलवाने कीकृपा करे है और गलत तरीके से जो दाखिला किया है। उसमे मुझे दोषी ना समझा जाए। साथ ही साथ उनके ऊपर धोखाधड़ी का अपराध भी दर्ज करने की कृपा करें। जिससे कोई भी राजनीतिक पार्टी का दबाव बना कर इस तरह की गलती भविष्य में न कर सके।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। समर्थ जन कल्याण समिति द्वारा,मोर मायका के तहत कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर ग्राम जाटम में सम्पन्न हुआ। आयोजन में गरीब निर्धन महिलाएं और जिनका मायका खत्म हो चुका है। उनके लिए तीजा पर्व का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनको मायके का सुख देना चाहती थी। इसके लिए सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया एंंव भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा फूलोदेवी नेताम विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अनिता नेताम, उपाध्यक्ष सुब्रतो सुलतान बागड़ी, सहदेव नाग बसंती, हरिराम मंडावी, जुग्धर नाग, नीता ठाकुर, जगन्नाथ नतंजी अमन बैस एवं सभी ग्राम पंचों गणमान्य का आभार समति की अध्यक्ष जया द्विवेदी द्वारा दिया गया। 

किसान महापंचायत का सीएम ने समर्थन किया

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम में 28 सितंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा- किसान नेता यहां आ रहे हैं, उनका स्वागत है। अगर वे लोग समर्थन मांगते हैं तो निश्चित रूप से समर्थन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दुर्ग के उतई रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा था, उसको सबसे पहले हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने शुरू किया। पंजाब और हरियाणा में उन्होंने ट्रैक्टर से यात्राएं की। प्रियंका गांधी ने भी लगातार उत्तर प्रदेश और राजस्थान में किसान महापंचायत की। किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया है। किसान नेता छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने भगत सिंह की 125वीं जयंती और मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर 28 सितम्बर को किसान महापंचायत का आयोजन किया है। इसमें दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं में से राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ. सुनीलम जैसे किसान नेताओं को बुलाया है। इसको लेकर प्रदेश की किसान राजनीति गर्म है।
जुटेंगे 10 हजार से ज्यादा किसान किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने बताया था, किसान महापंचायत के लिए सभी सहयोगी संगठन जोर लगा रहे हैं। उन लोगों ने अभी तक आसपास के 100 से अधिक गांवों में बैठक कर ली है। किसान नेताओं का कहना है, इस महापंचायत में 10 हजार से अधिक किसानों की भीड़ जुट सकती है।
आयोजकों ने बैठक कर तय की रणनीति
किसान महापंचायत के आयोजक मंडल में शामिल तेजराम विद्रोही, गौतम बंद्योपाध्याय, पारसनाथ चंद्राकर, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, शत्रुघ्न साहू जैसे नेताओं ने सोमवार को रायपुर में बैठक की।
इस दौरान पंचायत के आयोजन से जुड़ी रणनीति पर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने बताया, राजिम मंडी परिसर में तैयारी शुरू कर दिया गया है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...