रविवार, 3 अक्तूबर 2021

आयुष्मान कार्ड: हॉस्पिटल में मिलेगा निशुल्क इलाज

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। प्रदेश में 01 मार्च 2021 से आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) बनाना शुरू हुआ है। इस कार्ड को दिखाते ही राज्य के अनुबंधित सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में शतप्रतिशत निःशुल्क इलाज मिलेगा। 31 अक्टूबर 2021 तक प्रदेश के चॉइस सेंटर , सरकारी अस्पताल में निःशुल्क कार्ड बनाये जा रहे है। 25 फरवरी 2021 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की राज्य नोडल एजेंसी ने इससे सम्बंधित गाइडलाइन सभी सीएमएचओ को जारी कर दिए है। 
केंद्र सरकार के अभियान आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही सरकार ने राज्य में राशन कार्ड के जरिये निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी थी , जो अभी भी जारी है। मगर यह देखा गया कि कार्ड होने से लोग ज्यादा संतुष्ट होते है कि उन्हें जरुरत के वक्त सरकारी सहायता मिलेगी। पूर्व में स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनने जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में लगभग 6549159 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने निर्देश दिए है कि इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी करवाएं होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाल लेखन और शिविरों का आयोजन करें। ताकी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार उठा सके। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...