शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

रायपुर की शिक्षिका ने एचसी में याचिका दायर की

दुष्यंत टीकम           
बिलासपुर। मोबाइल फोन और ई मेल आईडी हैक कर अश्लील मेसैज भेजने व ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित रायपुर की एक शिक्षिका ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुरानी बस्ती और कबीर नगर के थाना प्रभारी को हाईकोर्ट तलब किया और मामले की जांच कर शपथ-पत्र सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
महिला ने शिकायत की थी कि उनका व उनकी बेटी का मोबाइल फोन व ई मेल हैक कर उनमें अश्लील मेसैज भेजे जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याचिका में उन्होंने बताया कि उनके कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी इसी तरह से फोन और ई मेल हैक कर परेशान किया जा रहा है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। आशंका है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिये परिवार का कोई सदस्य ही उसे तंग कर रहा है।
हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास के पुरानी बस्ती व कबीर नगर के थाना प्रभारियों को अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। पुलिस ने बताया कि अब तक मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...