छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में महसूस किएं गए भूकंप के झटकें

रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हकोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ और बैकुण्ठपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। ये भूकंप के झटके आज रविवार को 12 बजकर 52 मिनट पर आए हैं।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 12.54 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं। हालाकिं अभी इसकी तीव्रता के बारे में पता नही चल पाया और इसका केंद्र क्या था पता नहीं चल सका पर झटके इतने तेज थे कि घरों पर बैठे लोगों को साफ तौर पर महसूस हुए हैं। झटके लगभग 5 सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं। किसी भी प्रकार की जनधन की हानि की खबर नहीं है।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

सरायपाली/रायपुर। अवैध शराब बेचते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 25 लीटर शराब जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोड़ेसरा के सभापति साव (47) शराब की तस्करी कर रहा है। वह अवैध बिक्री के लिए काटामुड़ा तालाब की तरफ शराब लेकर जा रहा है। 

सूचना पर टीम काटामुड़ा तालाब से बोड़ेसरा आने वाले पगड़ंडी मार्ग में पुलिस ने घेराबंदी कर इतंजार कर रहे थे। उसी समय आरोपी उस मार्ग से अपने घर जा रहा था। उसके हाथ में बोरी था, जिसकी तलाशी लेने पर 5-5 पैकेट में महुआ शराब मिला। कुल 25 लीटर शराब था। जिसकी कीमत 5 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सीजी: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 घायल

धमतरी। रायपुर के धमतरी जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जारदार टक्कर मार दी। दो लोंगो की मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि अज्ञात पिकअप की ठोकर से दो युवकों की मौत हुई है। एक घायल हुआ है। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार बताया जा रहा है। घायल युवक को घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। एक घायल युवक का नाम भुवनेश्वर नेताम है जोकि मुहकोट सिहावा का रहने वाला है।

वहीं एक मृतक का नाम कैलाश पिता दशरथ मरकाम 35 वर्ष निवासी मुहकोट सिहावा है, जबकी एक अन्य युवक का नाम पता लगाया जा रहा है। घायल युवक का नगरी अस्पताल में ईलाज जारी है।
भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई बताया गया कि शनिवार की शाम बाइक क्रमांक सीजी 05 एजी 7203 मे सवार होकर तीन युवक नगरी से धमतरी की ओर आ रहे थे। इसी बीच ग्राम दलदली के समीप अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकी एक घायल है।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

गैंगरेप के 2 आरोपियों को कारावास की सजा सुनाईं

विप्लव गुप्ता        

पेंड्रा। गौरेला में नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को कोर्ट ने उनकी प्राकृतिक मौत तक कारावास की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग से बलात्कार के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को डंडे से चोट पहुंचाया था। दोनों आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने 10-10 हजार रुपे का अर्थदंड भी दिया है और अर्थदंड ना देने पर 4-4 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतनी पड़ेगी। पूरा मामला 1 दिसंबर 2019 को गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग जो गाय चराने के लिए जंगल गई थी। वहीं मौका देख कर दो आरोपी राय सिंह से और मनोज वाकरे आए और दोनों ने नाबालिग के साथ बल पूर्वक बलात्कार किया।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

भिलाई निगम की टीम ने दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

भिलाई। खाद्य पदार्थ अधिक दाम में और एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। एक दुकान में भारी मात्रा में टोस्ट, बिस्किुट और टमाटर साॅस जप्त भी किया गया। जिला खाद्य विभाग और भिलाई निगम की टीम ने सुपेला के हार्डवेयर लाइन में किराना दुकान और नमकीन दुकानों का औचक छापामार की कार्रवाई किए और 5 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इस दौरान टीम लाॅकडाउन के मददेनजर किराना सामानों के मूल्य के बारे में भी जानकारी और किसी प्रकार की मिलावटी, एक्सपायरी या अधिक दाम पर सामान बेचते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की समझाइश भी दिये। भिलाई निगम के कुछ क्षेत्रों में एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायत पर आज खाद्य विभाग और निगम की टीम ने सुपेला बाजार के हार्डवेयर लाइन तथा लिंक रोड के किराना और नमकीन दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम खाद्य पदार्थ के पैकेट पर पैकेजिंग तिथि, एक्सपायरी तिथि और सामान कहां से बनकर आया है इसका निरीक्षण किए और जहां गड़बड़ पाया गया उन दुकानदारों के खिलाफ अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही भी किए। जिला खाद्य विभाग से सुरेश कुमार साहू खाद्य निरीक्षक व नाप तौल निरीक्षक श्री टोप्पो ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के बाजार एवं मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें किराना दुकानों और नमकीन दुकानों में चिप्स, बिस्किट, साॅस, मिक्सचर, टोस्ट, मैग्गी सहित अन्य पैकेट वाले सामानों के पैकेजिंग व एक्सपायरी की जांच की गई, कई स्थानों पर अनियमितता पाई गई उन दुकानदारों से अर्थदण्ड वसूलते हुए दोबारा ऐसा करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही मंगलवार से लगने वाले लाॅकडाउन के मददेनजर किराना दुकानों राशन सामान के बिक्री के दाम की जानकारी ली गई, खाद्य विभाग के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि कहीं कोई दुकानदार लाॅकडाउन के आड़ में अधिक दाम पर सामान बेचते हुए पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। चूड़ीलाइन में निरीक्षण के दौरान टीम मे सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ अधिकारी अंकित सक्सेना, यात राम चन्द्राकर, मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

‘रक्तपात' बर्दाश्त नहीं, दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान जारी है। शाह ने कहा, ”जहां तक ​​संख्या का सवाल है, तो दोनों ओर नुकसान हुआ है और हताहत होने वालों की सटीक संख्या तुरंत पता नहीं लग सकती है। 

उन्होंने कहा, ”हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवायी है। हम इस रक्तपात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उचित समय पर यथोचित जवाब दिया जाएगा।” पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले। जिससे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत

रायपुर। बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 जवानों की शहादत होने की खबर है और 30 जवान घायल हैं।  इनमें 7 का इलाज राजधानी रायपुर में, जबकि 23 का इलाज बीजापुर में चल रहा है। यह नक्सल मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के जोन्नागुड़ा में हुई है। 

बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं कोबरा टीम के संयुक्त बल को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण बस्तर के इलाके में अभियान पर भेजा गया था।  3 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सुकमा-बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी जवानों के शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है।  

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में तापमान गिरकर 36.8 डिग्री पर पहुंचा

रायपुर। राजधानी में पिछले एक हफ्ते के दौरान औसतन 40 डिग्री के आसपास चल रहे दोपहर के तापमान में हल्की नमी की वजह से शुक्रवार को 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ गई। यहां दोपहर का तापमान गिरकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि यह भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। पूरे प्रदेश में दोपहर की गर्मी में पिछले 24 घंटे के दौरान मामूली कमी दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में हल्के बादल और प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़-बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ दिन से प्रदेश में अचानक गर्मी बढ़ी थी। इस वजह से यहां आसपास से नमी आ रही है। 

कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए मौसम में यह बदलाव अस्थायी है तथा अगले 24 घंटे तक ही नजर आएगा। इस दौरान दोपहर का तापमान कम रहेगा, लेकिन हल्के बादलों से रात में गर्मी और उमस भी महसूस होगी। राजधानी में भी इसी शुक्रवार को सुबह साढ़े 5 बजे न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के करीब पहुंच गया। यह भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। 

लेकिन नमी की वजह से दुर्ग में पिछली रात कुछ ठंडी हुई और तापमान घटकर 18 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। रात का तापमान अंबिकापुर में लगभग इतना ही रहा, जबकि वह ठंडा इलाका माना जाता है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में दोपहर का तापमान 36 डिग्री और रात का तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है।


अवैध शराब बेचते हुए 2 अरेस्ट, 63 पव्वे जब्त किएं

रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 पव्वे देशी शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसारी राखी थाना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर 1 अप्रैल को दोपहर ग्राम तर्रा नहर पूल के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी के पास से एक थैला में रखा 31 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2790 रुपये जब्त की है। 

पकड़े गए आरोपी से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धन्नू धृतलहरे 38 वर्ष पिता बुधारू घृतलहरे निवासी तर्रा नवागांव थाना राखी बताया। इसी तरह ग्राम पौता निवासी धनेश्वर रात्रे द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर सतनाम चौक के पास बिक्री करने की सूचना पर राखी पुलिस ने रेड की कार्रवाही कर घेराबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2880 रुपये एक प्लास्टिक के थैला में रखा मिला। 
आरोपी का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धनेश्वर रात्रे 23 वर्ष पिता जेठू राम रात्रे निवासी पौता थाना राखी बताया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत अपराध कायम कर हिरासत में ले लिया है।

प्रशासन ने दुर्ग में 6 से 14 तक लॉकडाउन लगाया

दुर्ग। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है। 

पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे।

उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है। 
यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे।

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन से पहले सब्जियों के दाम बढ़ें

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। सीएम ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले में हालात के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा करने की छूट दी है। लेकिन इसी बीच राजधानी रायपुर में लॉकडाउन से पहले ही व्यापारियों ने अनाज और सब्जियों के दाम दोगुने कर दिए हैं। सूत्रों की ​माने तो व्यापारियों ने पहले से ही लॉकडाउन होने की अफवाह उड़ाकर सामान दोगुने दाम में बेचना शुरू कर दिया। 

वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने शुरुआत में पान मसाला, जर्दा गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू,  सिगरेट को प्रतिबंधित कर रखा है। लेकिन थोक कारोबारी इन सबकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। बंद शटर के भीतर से सप्लाई दोगुनी कीमत पर की जा रही है। दुकानदार तीन से पांच गुना कीमत पर ग्राहकों को बेच रहे हैं। दुकानदार यह कहकर दो गुना दाम वसूल रहे हैं कि कंपनियों ने दाम बढ़ा दिया है।
 अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में सफल होता है या फिर इस महामारी के दौर में भी आम जनता को कालाबाजारी का शिकार होना पड़ेगा।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

लॉकडाउन लगाने का फैसला कलेक्टर खुद लें: सीएम

रायपुर। लॉकडाउन को लेकर छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा फैसला ल‍िया है। बघेल सरकार ने कलेक्टरों को अधिकार द‍िया है क‍ि लॉकडाउन लगाने का फैसला वह खुद लें और स्थानीय पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों के अनुरूप कलेक्टर निर्णय ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के परामर्श पर यह निर्देश जारी क‍िया गया है और मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से कलेक्टरों को यह निर्देश द‍िया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया हैं। उन्होंने यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के परामर्श पर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर लॉकडाउन करने का अनुरोध किया था, इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को निर्णय लेने हेतु अधिकृत करने का निर्देश दिया और मुख्य सचिव ने कलेक्टर वीसी में निर्देश दिए।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार जिला कलेक्टर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आवश्यक निर्णय लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सभी उपाय करने के साथ साथ टीकाकरण को एक जनांदोलन का रूप दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए।

मंगलवार, 30 मार्च 2021

छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा

रायपुर। दो दिनों से रायपुर में तापमान बढ़ा हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में अब लू के आसार बन रहे हैं। मार्च का महीना बीतते-बीतते छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म हो गया है। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मंगलवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह मार्च में शहर के औसत तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस से 2.2 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह लू जैसी स्थिति है।रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा इसे उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव से ताममान बढ़ रहा है। उन्होंने बताया, प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का आना लगातार जारी है। यह स्थिति 31 मार्च तक बने रहने की संभावना है। इसकी वजह से प्रदेश में लू (ग्रीष्म लहर) जैसी स्थिति बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में यह स्थिति थोड़ा और गंभीर होने की संभावना बन रही है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के मध्य क्षेत्र में लू की सम्भावना है।

बॉयलर भट्टी की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत

जांजगीर चांपा। प्रकाश इंडस्ट्रीज में हादसा, बॉयलर भट्टी की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत हुई। जांजगीर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रकाश इंडस्ट्रीज में कार्यरत एक व्यक्ति की बॉयलर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रकाश इंडस्ट्रीज जांजगीर-चांपा में 25 साल से कार्यरत सुपरवाइजर ग्रेट टू में पदस्थ युवक की करीब 11:30 बजे बॉयलर भट्टी फटने से आग में झुलस कर मौत हो गई। मृतक का नाम नारायण प्रसाद सूर्यवंशी निवासी चरण नगर वार्ड क्रमांक 15 चम्पा का रहने वाला बताया गया है। जोकि, प्रकाश इंडस्ट्रीज जांजगीर-चांपा में कार्यरत था।


औषधि प्रशासन ने बढ़ाया सब्जियों की जांच का दायरा

बलौदा। सब्जी बाजार में भी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की पहुंच बनने जा रही है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से पूरे जिले में जांच के दौरान फलों पर भी नजर रहेगी। साथ में शीतल पेय, बर्फ, पानी पाउच और जूस व सोडा कॉर्नर भी निशाने पर होंगे। हमेशा की तरह मिठाई कारोबार की जांच होली के पहले चालू किए जाने के आदेश जारी हो गए हैं। कौन सी सब्जी की उम्र, कितने दिन की है? इसकी जानकारी सामने आने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के राज्य मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में एक साथ जांच अभियान चलाए जाने की योजना बना ली है। इसके लिए जारी आदेश में जांच के दौरान फलों को भी नजर में रखने और सैंपल लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जूस, सोडा, बर्फ, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और पानी पाउच की जांच और सैंपल लिए जाएंगे। सब्जी वैज्ञानिकों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए जारी सलाह पर संज्ञान लेते हुए, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अपनी प्रारंभिक जांच में सेल्फ लाइफ पूरी कर चुकी सब्जियों की बिक्री का किया जाना पाया है। सेहत के लिए इसे खतरनाक मानते हुए इसकी भी जांच के लिए आदेश सभी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान फलों को भी नजर में रखें और खराब हो चुकी ऐसी सब्जी और फलों को बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें।

रविवार, 28 मार्च 2021

सीएम भूपेश ने मंत्री और अधिकारियों की बुलाई बैठक

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं। कोरोना में नाईट कर्फ्यू या फिर आंशिक लॉकडाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में ये बैठक लेंगे। बैठक में सभी मंत्री के अलावे आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार पर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बिगड़े हालात पर चिंता जतायी थी।

इंडियन एक्सप्रेस: ताकतवर हस्तियों की सूची जारी

रायपुर। इंडियन एक्सप्रेस ने देश की ताकतवर हस्तियों की सूची जारी की है। लोकप्रियता के पैमाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लंबी छलांग लगाई है। देश के 100 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में इस साल उन्हें 26 वां पायदान हासिल हुआ है। जबकि, बीते साल वह इस सूची में 54 वें स्थान पर थे। गोधन न्याय योजना के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आदिवासियों से वनोपज खरीदी को बढ़ावा देने की भूपेश बघेल की नीति को सराहा गया है। इस नीति ने ही उन्हें प्रभावशाली लोगों में ला खड़ा किया है।ताकतवर हस्तियों की सूची में भूपेश बघेल ने देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाय एस जगन मोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं। वहीं स्मृति ईरानी, डाक्टर हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से भी वह आगे निकल गए हैं।

सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, सस्ता हुआ

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रभाव के चलते सोने चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आने वाले दिनों और कमी आने की संभावना बानी हुई है। बीते 26 दिनों में सोना 1,100 रुपये सस्ता हुआ है और चांदी की कीमतों में 4,300 रुपये की कमी आई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए दोनों कीमती धातुओं में और गिरावट के संकेत बने हुए हैं।शनिवार 27 मार्च को सोना प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) 46,500 रुपये और चांदी प्रति किलो 66,300 रुपये रही। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इन दिनों गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां भी नई-नई पॉलिसी ला रही हैं। जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। ऐसी पालिसियां लाई जा रही हैं, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद ही साबित होंगी और आसानी से गोल्ड लोन आसानी से मिलेगा।

शनिवार, 27 मार्च 2021

बुनियाद पर सरकारें बनाने का खेल कर रही भाजपा

रायपुर। असम के विधानसभा चुनाव में छत्तीगसढ़ के नेताओं के बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं। असम चुनाव में सीनियर आब्जर्वर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। बघेल के निशाने का जवाब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने दिया। सीएम बघेल ने कहा, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की बुनियाद पर सरकारें बनाने का खेल खेलने वाले घिनौने खिलाड़ी और स्वघोषित चाणक्य सुन लें।
असम में कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा और वह धरती पुत्र ही होगा। इसके जवाब में डा. रमन ने कहा, सत्ता के लिए सांप्रदायिकता का घिनौना खेल कांग्रेस खेल रही है। बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन, असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन, केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन कांग्रेस ने किया। सेक्युलर होने का दावा करने वाली कांग्रेस सबसे बड़ी कम्युनल पार्टी हो गई है।
इससे पहले, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि देश में सिर्फ भाजपा के पक्ष में वोट नहीं पड़ रहा है। कई राज्यों में क्षेत्रीय दलों की सरकार है। बघेल से जब यह सवाल किया गया कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस कहीं भी पहले नंबर की पार्टी नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बात को जनता स्वीकार क्यों नहीं कर रही है।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कहीं भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती है। भाजपा हर चुनाव में भावनात्मक मुद्दे उठाती है। लोकसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक को मुद्दा बनाया, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता ने नोटबंदी और जीएसटी की चुनाव में चर्चा तक नहीं की। बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना पर कोई चर्चा नहीं की गई। हमेशा भावनात्मक मुद्दे उठाकर वोटर को बहलाने का काम भाजपा करती है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छत्तीगसढ़ माडल का आइना दिखाया है। प्रियंका ने ट्वीट किया-यूपी की गोशालाओं में ऐसे वीभत्स दृश्य अब आम हैं। जो हमें झकझोरते हैं। अब इसकी तुलना कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से करिए। पंचायत में गोठान की स्थापना, गोठान में दो स्र्पये में गोबर खरीद, इससे जैविक खाद, दियों का निर्माण, खाद की 10 स्र्पये किलो में सरकारी खरीद हो रही है।

असम में हार देखकर बंगाल भागे मोदी-शाह: कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने भाजपा, मोदी सरकार पर करारा तंज कसते हुये कहा है। कि असम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुझारू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा उनकी टीम और कांग्रेस महागठबंधन के तूफानी प्रचार से घबरा कर मोदी-शाह ने बंगाल का रूख किया। बंगाल की जनता ने ‘बाहरीÓ वाला मुद्दा समझ लिया और वहां भाजपा को समझ में आ गया कि यहां भी उनकी दाल गलने वाली नहीं है। तो बंगला के मतुआ समाज के वोट के लालच में बांगला देश की कूटनीति, कम वोट नीति के लिये विदेश यात्रा पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर मतुआ समाज को रिझाने कलकत्ता से 200 कि.मी. दूर ठाकुरवाड़ी स्थित उनके धर्मगुरू हरिशचंद ठाकुर के मंदिर में जाने की योजना बनाई लेकिन वहां भी मोदी असफल रहेंगे क्योंकि मतुआ समाज पहले से ही कांग्रेस समर्थित रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने आरोप लगाते हुये कहा है। कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है। जिन्होंने चुनाव जीतने के लिये प्रधानमंत्री के कुर्सी का सहारा लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव के समय अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘नमस्ते ट्रंपÓ वाला कार्यक्रम किया। अब बंगाल चुनाव को जीतने की प्रतिष्ठा बनाकर इतने विशाल लोकतांत्रिक देश के सर्वोच्च पद पर आसीन मोदी प्रधानमंत्री पद का सहारा लेकर बांगला देश का दौरा तक कर डाला। परंतु नरेन्द्र मोदी का बांगला देश के चिटगांव-ढाका आदि शहरों में वाहां की जनता द्वारा विरोध किया जाना यह दर्शाता है। कि मोदी की बांगला देश यात्रा फेल है। मोदी ने अपने आप को बांगला देश में स्थापित करने एवं लोकप्रिय साबित करने यहां तक कह दिया कि 1971 में बांगला देश की आजादी के लिये उन्होंने संघर्ष किया और जेल तक गये। यह प्रधानमंत्री के झूठ की पराकाष्ठा है। जबकि सारी दुनिया जानती है। कि बांगला देश की आजादी के लिये भारत देश की तात्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने कितनी मेहनत की थी। और अपनी विदेश नीति, कुशलता से बांगला देश की ‘मुक्ति वाहिनी सेनाÓ के साथ मिलकर 93 हजार पाकिस्तानियों सैनिकों को सरेंडर करा कर बांगला देश को आजाद कराया जिसके बाद बांगला देश के चहेते नेता शेख मुजबुर्र रहमान प्रधानमंत्री बने थे।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को लॉन्च करने की घोषणा

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को लॉन्च करने की घोषणा इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज अपनी प्रीमियम एज फ्रेंचाइजी...