खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा 'भारत'

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा 'भारत'   

मोमीन मलिक          नई दिल्ली/ सिडनी। मुकाबला तगड़ा है, क्योंकि भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाला है। ये मैच समझ लीजिए फाइनल से पहले का फाइनल है। भारत ने अगर आज इसे जीत लिया तो 5वीं बार खिताब जीतने की चाह को नए पंख लगना तय है। लेकिन, ये सब इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत की तरह दमखम रखती है। उसने भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर भारत की तरह ही अजेय रहते हुए किया है। 

ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी, टूर्नामेंट में ना सिर्फ उसकी पहली हार होगी। बल्कि इस हार के साथ उसके सफर का भी अंत होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के लिए अच्छी बात ये है कि वो अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा आंकड़ों में भी भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ा भारी है।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बीसीसीआई ने 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की

बीसीसीआई ने 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की   

मोमीन मलिक           नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को कुल 590 क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है। इस बार मेगा ऑक्शन होना है, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

इस बार के आईपीएल में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी खिलाड़ियों का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल है।

सोमवार, 31 जनवरी 2022

मैच: वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया

मैच: वेस्टइंडीज ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया 

मोमीन मलिक           सेंट जोन्स। वेस्टइंडीज ने भारत में 16 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिसने घरेलू धरती पर इंग्लैंड को हराया। तीनों टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इससे पहले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है। पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं।

रविवार, 30 जनवरी 2022

जापान ने थाईलैंड को 7-0 से हराया, क्वालीफाई

जापान ने थाईलैंड को 7-0 से हराया, क्वालीफाई 

मोमीन मलिक             टोक्यो/ बैंकॉक। जापान ने रविवार को थाईलैंड को 7-0 से हराकर मौजूदा एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। दो बार की गत चैंपियन टीम जापान की ओर से स्ट्राइकर युइका सुगासावा ने चार गोल दागे। वर्ष 1983 का चैंपियन थाईलैंड दो और चार फरवरी को होने वाले प्लेऑफ के जरिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले फीफा विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है। टीम में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण थाईलैंड की टीम में कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। जापान ने मैच की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में की और फुतोशी इकेदा की टीम ने जल्द ही मैच में दबदबा बना लिया। 

शुरुआती दो प्रयास के बाद माना इवाबुची को पेनल्टी पर जापान को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन गोलकीपर वारापोर्न बूनसिंग ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। बूनसिंग ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद अपनी टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाई। सुगासावा ने 27वें मिनट में गत चैंपियन टीम को बढ़त दिलाई जिसके बाद हिनाता मियाजावा ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में स्कोर 2-0 किया। 

थाईलैंड की वापसी की उम्मीद दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में टूट गइ्र जब सुमिदा ने जापान की ओर से तीसरा गोल दागा। तीन गोल से पिछड़ने का असर खिलाड़ियों पर दिखने लगा जो थकी हुईं लग रही थी। फोनफिरुन फिलावन ने 64वें मिनट में सुगासावा को गिराया जिसके बाद जापान को दूसरी पेनल्टी मिली जिसे उन्होंने खुद गोल में बदलकर स्कोर 4-0 किया। रिको उइकी ने 75वें मिनट में स्कोर 5-0 किया जबकि पांच मिनट बाद सुगासावा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। सुगासावा ने 80वें मिनट में अपना चौथा और थाईलैंड की ओर से सातवां गोल करके टीम की आसान जीत सुनिश्चित की। 

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

हार के बाद हार, मुख्य कोच रोनाल्ड बर्खास्त

अपने मुख्य कोच रोनाल्ड को बर्खास्त किया

मैड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन और एक और हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया। लियोनेल मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी।
बार्सिलोना ने बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रायो वालेकानो के हाथों 1-0 की हार के तुरंत बाद कोमैन को हटाने की घोषणा की। इससे पहले रविवार को रीयाल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ पर 2-1 से हराया था। कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने इस घोषणा से पहले कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थमा

वियना। एंडी मर्रे का एरस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान बुधवार को यहां स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से हार के साथ थम गया। आस्ट्रिया के इस इंडोर टूर्नामेंट में मर्रे ने इससे पहले 2014 और 2016 में भाग लिया था और दोनों अवसरों पर उन्होंने खिताब जीता था।

वह 2016 की जीत से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे। लेकिन इस बार उन्हें दूसरे दौर में ही अल्काराज से 6-3, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अल्काराज क्वार्टर फाइनल में मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेगे। इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके निकोलोज बेसिलशविली को 6-7 (5), 6-2, 6-3 से हराया। पहले दौर के के मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने अमेरिका के रेली ओपेल्का को 6-4, 6-2 से और आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन ने फैबियो फोगनिनी को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

पिछले साल फाइनल की अपनी राह में नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-1 से हराने वाले लोरेंजो सोनेगो ने पहले दौर के मैच में जर्मनी के डोमिनिक कोफ़र को 6-4, 6-3 से और गेल मोनफिल्स ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को 7-6 (2), 6-4 से हराया।


पाक महिला क्रिकेट टीम में 3 वायरस संक्रमित 

सुनील श्रीवास्तव    इस्लामाबाद। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पीसीबी ने यहां एक बयान में कहा कि महिला टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एकत्रित हुई थी।

टीम के बुधवार को किए गए नियमित कोरोना टेस्ट में तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है, हालांकि जल्द उनकी पहचान कर उन्हें 10 दिन के क्वारंटीन में भेजा जाएगा जो छह नवंबर को खत्म होगा। पीसीबी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के अन्य सदस्यों को भी दो नवंबर तक एक छोटे क्वारंटीन में भेज दिया गया है।शुक्रवार से हर दूसरे दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरी टीम ने दो बार नेगेटिव आने के बाद ही तैयारी शिविर के लिए बायो-बबल में प्रवेश किया था, जबकि सभी खिलाड़ियों को मई में वैक्सीन लगाई गई थी। पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। कराची राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच क्रमश: आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

स्वियातेक को ओस्टापेंको ने 6-4, 6-3 से हराया

वाशिंगटन डीसी। इगा स्वियातेक सहित कुछ शीर्ष खिलाड़ी मंगलवार को यहां उलटफेर का शिकार बनकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियातेक को 24वें नंबर की येलेना ओस्टापेंको ने 6-4, 6-3 से हराया। इससे एक दिन पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को बीट्रिज हद्दाद माइया ने 6-3, 7-5 से पराजित किया था।
अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को 6-1, 6-1 से पराजित करके पहली बार इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूएस ओपन की उप विजेता लीलाह फर्नाडिस को शेल्बी रोजर्स ने 2-6, 6-1, 7-6 (4) से हराया।
पुरुष वर्ग में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने पांचवी वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी को 6-4, 6-3 से जबकि कारेन खाचनोव ने 12वें वरीय पाब्लो कारेना बस्टा को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी। छठी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद लॉयड हैरिस पर 6-7 (4), 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की जबकि यानिक सिनर को अमेरिका जॉन इसनर के हटने से वॉकओवर मिला।

पोलार्ड को पांच टी-20 क्रिकेटरों में शामिल किया

काबुल। उन्होंने कहा कि ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिये मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।
दिये गये साक्षात्कार में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरेन पोलार्ड को भी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले विश्व कप से पहले अपने शीर्ष पांच टी-20 क्रिकेटरों में शामिल किया। विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 3159 रन बनाये हैं और उनका औसत 52.65 है जो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
राशिद ने कहा, ”वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा।” कोहली अपने चौथे टी20 विश्व कप में भाग लेंगे। उन्हें पिछले दो विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। वह विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। राशिद ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड और पंड्या की भूमिका अहम होगी।
उन्होंने कहा, ”ये दोनों मेरे लिये ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपके लिये आसानी से यह भूमिका निभा सकते हैं।” राशिद ने विलियमसन को अपने शांतचित व्यवहार के कारण चुना जो टीम पर से दबाव हटाते हैं और स्वीकार किया कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा।

खेल: थामस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ताहिती को 5-0 से करारी शिकस्त देकर 2010 के बाद पहली बार थामस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने दूसरे मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। इससे पहले उसने रविवार को नीदरलैंड को इसी अंतर से हराया था। ताहिती पर जीत से भारत का ग्रुप सी में शीर्ष दो में स्थान पक्का हो गया।
शुरूआती एकल में लुइस ब्यूबोइस पर केवल 23 मिनट में 21-5, 21-6 से जीत दर्ज की। इसके बाद समीर वर्मा ने रेमी रॉसी 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी। यह मैच 41 मिनट तक चला। किरण जॉर्ज ने तीसरे पुरुष एकल में इलायस मौब्लांक को केवल 15 मिनट में 21-4 21-2 से करारी शिकस्त देकर भारत को अजेय बढ़त दिलायी।
युगल मुकाबलों में कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन की जोड़ी ने 21 मिनट में 21-8, 21-7 से जीत हासिल की जबकि दिन के अंतिम मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मौब्लांक और हीवा यवोनेट को 21-5, 21-3 से हराया। भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले 2010 में थामस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे इंडोनेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम भी मंगलवार को स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी थी।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ के अंतिम चरण में जगह बनाईं

प्रिटोरिया। फामारा डीडियो की हैट्रिक से सेनेगल ने नामीबिया को 3-1 से हराकर अफ्रीका से विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्लेऑफ के अंतिम चरण में जगह बना ली है। इसके छह घंटे बाद मोरक्को भी अफ्रीका से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गयी। उसने गिनी को 4-1 से हराया। अयूब अल काबी ने मोरक्को की तरफ से पहला गोल किया जो उनका तीन मैचों में चौथा गोल है।
दक्षिण अफ्रीका के ओरलैंडो स्टेडियम में सैडियो माने ने डीडियो को पहला और तीसरा गोल करने में मदद की। ये सेनेगल की चार मैचों में चौथी जीत है जिससे उसने ग्रुप एच में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया।

प्लेऑफ मार्च में खेले जाएंगे जिससे कतर में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली पांच अफ्रीकी टीमों का निर्धारण होगा। जोहानिसबर्ग में खेले गये एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इथोपिया को 1-0 से हराया। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप जी में घाना से एक अंक पीछे है जिसने जिम्बाब्वे को 1-0 से पराजित किया।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया

ब्रासीलिया। ब्राजील की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अपने साथी नेमार से अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के बाद भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया है। नेमार ने इस सप्ताह के शुरू में दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि विश्व कप 2022 उनका ब्राजील की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि वह नहीं जानते कि इसके बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार हो पाएंगे या नहीं।
उनके साथियों ने कहा कि ब्राजील का सबसे बड़ा स्टार होने के कारण वह नेमार पर पड़ने वाले दबाव को समझते हैं। नेमार क्लब स्तर पर अभी पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हैं। मिडफील्डर फ्रेड ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वर्षों तक हमारे साथ बने रहे। लेकिन किसी और की मनस्थिति के बारे में बात करना मुश्किल है। कभी-कभी खिलाड़ियों को भारी दबाव का सामना करना पड़ता है। न केवल नेमार, बल्कि (लियोनेल) मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
हम उसे टीम में चाहते हैं, वह ब्राजील के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। नेमार के करीबी मित्र डिफेंडर थियगो सिल्वा ने कहा कि इस स्टार फुटबॉलर पर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दबाव अनुचित है। नेमार रविवार को कोलंबिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद चुपचाप मैदान से बाहर चले गये थे। सिल्वा ने गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ ब्राजील के विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से पहले कहा कि उसने मैदान पर जो कुछ किया हम उसे भूल जाते हैं और जो महत्वपूर्ण नहीं है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

वह खुद पर बहुत दबाव बनाता है। उम्मीद है कि वह खेल का आनंद उठाना जारी रखेगा। चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले स्ट्राइकर रिचार्लीसन ने मनौस में प्रशंसकों द्वारा उठाये गये एक बैनर की तस्वीर ट्वीट की जिस पर लिखा था। नेमार यदि तुम स्वर्ग में भी खेलोगे तो मैं तुम्हें देखने के लिये मौत को गले लगा दूंगा।

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

खेल: दबाव की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी

आबुधाबी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने से उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में दबाव की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी। मार्कराम ने पंजाब किंग्स के लिए इस लीग में छह पारियां खेली जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन का रहा।
एडेन दक्षिण अफ्रीका के लिए आम तौर पर पारी का आगाज करते हैं लेकिन आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप में इस अनुभव से फायदा होगा। मार्कराम ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह शानदार अनुभव था। यह क्रिकेट के उच्च स्तर पर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने और कुछ सीखने के मामले में अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के बाद कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से बातचीत करने का मौका मिला, ऐसे खिलाड़ी जो टी20 क्रिकेट के दिग्गज माने जाते है।
उनसे कुछ जानकारी प्राप्त करना और उसे अपने खेल में लागू करना शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के अनुभव पर कहा कि टी20 क्रिकेट में, चाहे विश्व कप या घरेलू या अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, आमतौर पर परिणाम अंतिम तीन ओवरों में ही आते है। मेरे लिए ऐसी परिस्थिति का अनुभव हासिल करना अच्छा रहा। मुझे यकीन है कि विश्व कप में मैच आखिरी ओवरों तक जायेंगे। यह उस समय उस दबाव से निपटने के बारे में है जहां दो से तीन गेंद का खेल मैच के परिणाम को बदल सकता है।

दबदबा कायम करते हुए बहरीन को 5-0 से हराया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में खुद से बेहतर रैंकिंग वाली चीनी ताइपे टीम का सामना करना है। जो हाल के दिनों में उसकी सबसे कठिन परीक्षा होगी। भारतीय टीम ने रविवार को अपने पिछले मुकाबले में दबदबा कायम करते हुए बहरीन को 5-0 से हराया है और विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
यूएई और बहरीन के खिलाफ दो जीत के साथ टीम ने नये मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अच्छी शुरुआत की है। भारतीय कोच हालांकि चीनी ताइपे की चुनौती से अवगत है जो फीफा रैंकिंग में भारत से काफी ऊपर है। मैच की पूर्व संध्या पर डेनेरबी ने कहा, ” अब तक के खेले मैचों में हमने महसूस किया है कि हमें आगे बढ़ने के लिए क्या काम करने की जरूरत है।
चीनी ताइपे के खिलाफ मैच इस दौरे पर हमारी अब तक की सबसे कठिन परीक्षा होगी। लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, ”मुझे चीनी ताइपे से आक्रामक खेल की उम्मीद है। जिसका अर्थ है कि हमारी रक्षापंक्ति पर अधिक दबाव होगा। इसका एक मतलब यह भी है कि हमारे पास उनकी रक्षापंक्ति के खिलाफ मौका बनाने का अधिक अवसर होगा। यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा।
मौजूदा विदेशी दौरे पर बहरीन के खिलाफ शानदार नतीजा हासिल करने वाली भारतीय टीम ने यूएई को 4-1 से हराया था जबकि ट्यूनीशिया के खिलाफ उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर मैत्री मैचों से भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप की तैयारी कर रही। एएफसी एशियाई कप की मेजबानी भारत जनवरी-फरवरी में करेगा।

'ऑनलाइन ट्रोल्स’ को बेहर घृणित करार दिया: खेल

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिस्टियन तथा उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। इस दुर्व्यवहार से गुस्साए मैक्सवेल ने ‘ऑनलाइन ट्रोल्स’ को ‘कचरा’ और ‘ बेहर घृणित’ करार दिया। जबकि क्रिस्टियन ने अनुरोध किया कि उनकी साथी को इससे बाहर रखा जाए। मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ” आरसीबी के लिए शानदार सत्र रहा, दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये जिसके बारे में हमने सोचा था। इससे इस अद्भुत सत्र की हमारी उपलब्धि कम नहीं होती।
सोशल मीडिया पर जो ‘कचरा’  आ रहा है वह बहुत घृणा से भरा हुआ है।” इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ” हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। किसी को गाली देने के बजाय एक सभ्य इंसान बनने की कोशिश करें।” मैक्सवेल का यह बयान तब आया है जब आरसीबी की टीम सोमवार रात यहां एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से चार विकेट से हारकर इस टी20 लीग से बाहर हो गयी।
इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सत्र के दौरान आरसीबी को प्यार और समर्थन के लिए ‘असली प्रशंसकों’ को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ” असली प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने खेल को अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और प्यार दिया। दुर्भाग्य से यहां (ऑनलाइन मंच पर) कुछ बुरे लोग हैं जो सोशल मीडिया को एक खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा न बनें।

खेल: आम सभा की ऑनलाइन बैठक में स्वीकृति दी

टोक्यो। राष्ट्रमंडल खेलों में 2026 से सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स ही दो अनिवार्य खेल होंगे। जिससे मेजबान शहरों को कोर सूची में जगह पाने वाले खेलों में से अपनी पसंद के खेलों को शामिल करने की स्वतंत्रता मिलेगी। कोर खेलों में टी20 क्रिकेट और तीन गुणा तीन बास्केटबॉल भी शामिल है।
इस खाके को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की आम सभा की आनलाइन बैठक में स्वीकृति दी गई। सीजीएफ के बयान के अनुसार, ”मेजबानी के फायदों को बढ़ाने और खेलों को लागत के लिहाज से अधिक प्रभावी बनाने, नए दर्शकों को जोड़ने के लिए राष्ट्रमंडल खेल 2026-2030 रणनीतिक खाका भविष्य के मेजबानों को नई धारणाओं को लागू करने के लिए आमंत्रित करता है जिसमें सह-मेजबानी और बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल हैं।
बयान में कहा गया, ”अंतरराष्ट्रीय महासंघों के साथ मौजूदा सलाह मशविरे के हिस्से के तौर पर संशोधित खेल कार्यक्रम की महत्वाकांक्षा है जो मेजबानों को कोर खेलों की विस्तृत सूची से चयन करने के लिए अधिक लचीलापन देगी। ” कोर खेलों में टी20 क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और तीन गुणा तीन बास्केटबॉल को शामिल किया गया है जो पहले वैकल्पिक खेल थे। पंद्रह खेलों की कोर सूची में बैडमिंटन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, कुश्ती (फ्रीस्टाइल) और हॉकी भी शामिल है।
सीजीएफ ने कहा, ”इससे मेजबानों को पूरी तरह से नए खेलों को प्रस्तावित करने की स्वीकृति मिलेगी जो उनके देश या संस्कृति से संबंधित है। इससे सांस्कृतिक प्रदर्शन और सामुदायिक जुड़ाव में इजाफा होगा।” सीजीएफ ने सिफारिश की है कि खेलों के दौरान लगभग 15 खेलों का आयोजन होगा। इन खेलों के 2026 के मेजबान की तलाश अभी जारी है। जबकि 2022 में इन खेलों का आयोजन बर्मिंघम में होगा।
बर्मिंघम खेलों से निशानेबाजी को हटाया गया है जबकि टी20 महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। अन्य स्वीकृत सिफारिशों के अनुसार खाके में कहा गया है कि पैरा खेल कार्यक्रम इन खेलों का अहम हिस्सा बना रहेगा। सीजीएफ ने कहा, ”भविष्य में संभावित मेजबानों को वैकल्पिक खेल गांव पर विचार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, खिलाड़ियों को नव निर्मित स्थान या एक ही स्थान पर रखने की जरूरत नहीं होगी।”

सीजीएफ अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने कहा कि प्रतियोगिताओं में नयापन लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम राष्ट्रमंडल में अपनी प्रासंगिकता और प्रतिष्ठा बनाए रखें, हमारे खेलों को अनुकूलित, विकसित और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है।”
लुईस मार्टिन ने कहा, ”हमारा अगला कदम हमारे अंतरराष्ट्रीय महासंघ साझेदारों के साथ मिलकर काम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे खेलों के भविष्य को रेखांकित करने के लिए खाके में योगदान दे सकें।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

रेस टू दुबई तालिका में शामिल हुएं खिलाड़ी शुभंकर

मैड्रिड। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से यहां एसियोना ओपन डि एस्पाना टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। जो इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन की बदौलत शुभंकर रेस टू दुबई तालिका में शीर्ष 60 में शामिल हो गए हैं।
शुभंकर ने 67, 64, 70 और 66 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया। स्पेन के राफा काबरेरा बेलो ने अपने हमवतन एड्रि आर्नास को प्ले आफ में पछाड़कर यूरोपीय टूर खिताब के चार साल के सूखे को खत्म किया। शुभंकर ने मौजूदा सत्र में चौथी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई।इससे पहले वह हिमरलैंड में संयुक्त आठवें, काजू क्लासिक में संयुक्त नौवें और बीएमडब्ल्यू पीजीए में भी संयुक्त नौवें स्थान पर रहे थे। इस प्रदर्शन से शुभंकर विश्व रैंकिंग में 255वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गोल्फर बन गए हैं। अनिर्बान लाहिड़ी 266वें स्थान पर हैं।

खिलाड़ी एंडी ने टेनिस टूर्नामेंट के दौर में प्रवेश किया

वाशिंगटन डीसी। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे ने 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया। स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं के वर्ग में इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीय वेरोनिका कुदेरमेतोवा को आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में जगह बनायी।
स्वियातेक ने इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक केवल पांच गेम गंवाये हैं। अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं वरीय और 2015 की चैंपियन सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी 32वीं वरीय सोराना क्रिस्टीया को 4-6, 6-4 7-6 (3) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी ने अलेक्सांद्रो टैबिल्बो को 7-5, 7-5 से हराया।
उनका अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अन्य मैचों में अल्बर्ट रामोस विनोलस ने सातवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी को 6-4, 6-2, पिछले सप्ताह सोफिया में खिताब जीतने वाले दसवें वरीय यानिक सिनर ने जॉन मिलमैन को 6-2, 6-2 से, 14वें वरीय गेल मोनफिल्स ने जियानलुका मागर को 6-4, 6-2 से और केविन एंडरसन ने 17वें वरीय लॉरेंजो सोनेगो को 7-6 (7), 7-6 (3) से हराया।

क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया

ब्रासीलिया। लियोनेल मेस्सी के शुरू में किये गये गोल से बढ़त बनाने वाले अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया। जबकि ब्राजील ने कोलंबिया से गोलरहित ड्रा खेला। जिससे उसका लगातार नौ जीत का अभियान भी थम गया।
ब्राजील क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में नौ जीत और एक ड्रा से 28 अंक लेकर शीर्ष पर है। वह अब भी दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे है। ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच केवल सात मिनट के खेल के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा को अभी इस मैच के बारे में फैसला करना है। इक्वेडोर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
उरूग्वे के भी इतने ही अंक हैं लेकिन कम जीत के कारण वह चौथे स्थान पर है। कोलंबिया 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों ने 11 मैच खेल लिये हैं। शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश करेंगी। पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ के जरिये क्वालीफाई कर सकती है।
उरूग्वे के खिलाफ मैच में मेस्सी ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर 38वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल किया। अर्जेंटीना का 44वें मिनट में भी भाग्य ने साथ दिया। दोनों टीमों की पासिंग में कई गलतियों के बाद लॉटैरो मार्टिनेज को बॉक्स के पास में गेंद मिली।
लॉटैरो इस पर सही तरह से शॉट नहीं जमा पाये लेकिन गेंद रोड्रिगो डि पॉल के पास चली गयी जिन्होंने उस पर गोल दाग दिया। उरूग्वे ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न एडिसन कवानी और डार्विन नुनेज को अग्रिम पंक्ति में रखा लेकिन वह अर्जेंटीना था जिसने गोल किया।
खेल के 62वें मिनट में मेस्सी ने दायें छोर पर डि पॉल को गेंद थमायी जिन्होंने उसे पेनल्टी बॉक्स में पहुंचाया जिस पर लॉटैरो ने गोल करने में गलती नहीं की। अर्जेंटीना का अगला मैच पेरू से जबकि उरूग्वे का ब्राजील से होगा। अन्य मैचों में चिली ने पराग्वे को 2-0 से, वेनेजुएला ने इक्वाडोर को 2-1 से और बोलिविया ने पेरू को 1-0 से पराजित किया।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

आईपीएल के पांच मुक़ाबले में प्रतिनिधित्व किया

आबुधाबी। आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पांच मुक़ाबले में प्रतिनिधित्व किया। लेकिन किसी में भी उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की जो आगामी टी20 विश्वकप में भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है। हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफ़ी आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा है कि पांड्या दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं।
आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो चुके पांच बार के चैंपियन मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, “फ़िज़ियो, ट्रेनर और पूरी मेडिकल टीम उनपर ध्यान दे रही है, फ़िलहाल तो उन्होंने इस लेग में एक भी गेंद नहीं डाली है। लेकिन वह दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं, मुझे लगता है कि अगले हफ़्ते से वह गेंदबाज़ी करने के लिए भी फ़िट हो जाएंगे। इसके ऊपर सिर्फ़ फ़िज़ियो या मेडिकल टीम ही कुछ बता सकती है।”
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने भी कह चुके हैं कि अगर उनपर गेंदबाज़ी के लिए दबाव डाला गया तो इसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर भी पड़ सकता है। हार्दिक के लिए आईपीएल का ये सीज़न बेहद निराशाजनक रहा, उन्होंने 14.11 के औसत से महज़ 117 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 113.39 ही रहा।
रोहित शर्मा ने उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर कहा, “जहां तक उनके बल्लेबाज़ी का सवाल है तो हम सभी उनकी प्रतिभा से वाक़िफ़ हैं। इससे पहले भी वह इन हालातों से वापसी कर चुके हैं और मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी विश्वास है कि वह दोबारा शानदार रंग में दिखेंगे।”
हार्दिक के अलावा भारतीय टी-20 विश्वकप में चार और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल हैं – जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर। बुमराह के अलावा और सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है। हालांकि इशान और सूर्यकुमार ने लीग चरण के अंतिम मुक़ाबलों में फ़ॉर्म में वापसी ज़रूर की है। जबकि चाहर यूएई लेग में खेले चार मैचों में सिर्फ़ दो विकेट ही ले पाए।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

फायर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

लीमा। भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू ने विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप के आखिरी दिन पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारत इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक 30 पदक लेकर शीर्ष पर रहा। भारतीय तिकड़ी ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के फैबियन ओट्टो, फेलिक्स लुका होलफोथ और टोबियास गसोल को हराया।
भारत की मान्वी सोनी (105) ने महिलाओं की जूनियर डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीता। वह हमवतन येशाया हफीज कांट्रैक्टर (90) और हिताशा (76) से आगे रही। इस स्पर्धा में केवल भारतीय निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। पुरुषों के डबल ट्रैप में विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 का स्कोर करके सोने का तमगा हासिल किया। सहजप्रीत सिंह (114) ने रजत और मयंक शौकीन (111) ने कांस्य पदक जीता।
आयुषी पोद्दार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में 17 अंक बनाये। जर्मनी के मैक्स ब्राउन और अन्ना जेनसन (31) ने स्वर्ण पदक जीता। आयुषी और ऐश्वर्य ने क्वालीफिकेशन दौर में 590 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की थी। निश्चल और सरताज सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 574 अंक बनाकर आठवें स्थान पर रही।
रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू ने इससे पहले 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। सांगवान और सिद्धू ने थाईलैंड के कान्याकोर्न हिरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराया। तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

अफगान की राष्ट्रीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया

काबुल। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को टी20 विश्व कप के लिये अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यह घोषणा की। फ्लवार ने 2010 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।
वह 2009 से 2014 तक इंग्लैंड के कोच रहे थे। एसीबी के अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली ने बयान में कहा कि हमें खुशी है कि एंडी एसीबी से जुड़ गये हैं। एंडी ने हमारे कई खिलाड़ियों के साथ विभिन्न फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में काम किया है और उनका व्यापक अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होगा। फ्लावर ने जिम्बाब्वे की तरफ से 63 टेस्ट और 213 वनडे खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के अलावा विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों में भी कोच की भूमिका निभायी है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...